MRF Tyres Dealership in Hindi:- क्या आप किसी ऐसे बिज़नेस में काम करना चाहते हैं जहाँ घाटे की संभावना ना के बराबर हो और लाभ बहुत ही अधिक। तो इसके लिए आपको टायर के बिज़नेस में जाना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि आप हर दिन यह देखेंगे कि सडकों पर वाहन बढ़ते ही जा रहे हैं और सरपट दौड़ भी रहे हैं। हर कोई अपना वाहन दौड़ा रहा हैं और इधर उधर की यात्रा (MRF Tyres ki dealership kaise le) कर रहा हैं। एक समय पहले जहाँ सड़के खाली हुआ करती थी अब वही पर वाहनों की भीड़ लगी रहती हैं।
अब इतने वाहन बिकेंगे और चलेंगे तो अवश्य ही उनके टायर घिसेंगे और उन्हें नए टायर की भी जरुरत पड़ेगी। तो इसके लिए वे किसके पास जाएंगे? तो आपका उत्तर होगा एक प्रसिद्ध टायर कंपनी के पास। तो इसमें सबसे प्रसिद्ध कंपनी का नाम है MRF टायर्स का। आपने भी अवश्य ही इसका नाम सुना (MRF Tyres dealership in India in Hindi) होगा और अलग अलग माध्यमों के इसके बहुत सारे विज्ञापन और ऐड भी देख ली होंगी। आपके घर में भी जो वाहन हैं उन पर भी शायद MRF कंपनी के टायर ही लगे होंगे।
इसलिए ही हमने आपसे कहा कि यदि आप टायर के बिज़नेस में जाएंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे और उसमे भी यदि आप MRF टायर्स की डीलरशिप लेंगे तो बहुत ही ज्यादा फायदे में रहने वाले (MRF Tyres dealership enquiry in Hindi) हैं। इसमें आपको ब्रांड नाम का भी बहुत लाभ उठाने को मिलेगा। इसलिए आपको बिना देर किये ही इसके लिए आवेदन कर देना चाहिए। आइए जाने MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा।
MRF टायर्स की डीलरशिप कैसे ले? (MRF Tyres Dealership in Hindi)
MRF टायर्स के साथ काम करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि ही कही जाएगी क्योंकि इसमें आपका नाम भी अपने शहर में प्रसिद्ध हो जाएगा। वह इसलिए क्योंकि कोई भी अन्य कंपनी MRF टायर्स के बराबरी तक नही कर सकती हैं और इसका नाम सर्वोच्च स्थान पर हैं। इसके बनाए टायर सालों साल तक ख़राब नही होते हैं और अच्छी गुणवत्ता के होते हैं। यही कारण हैं कि हर कोई अपने वाहन में MRF टायर्स ही लगवाना चाहता हैं।
ऐसे में यदि आप MRF टायर्स की डीलरशिप लेंगे तो आपको पहले से ही सब चीज़ों को ध्यान में रखकर चलना होगा अन्यथा आपकी जगह कोई और इसका काम ले जाएगा और आप देखते रह जाएंगे। इसलिए आज हम आपको यह बात पहले से ही स्पष्ट कर दे कि MRF टायर्स की डीलरशिप लेना कोई सरल काम नही हैं और इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या कुछ तैयारियां पहले से ही करके रखनी होगी ताकि बाद में चलकर किसी तरह की समस्या आड़े ना आने पाए।
MRF टायर्स की बाजार में मांग (MRF Tyres market demand)
यदि हम MRF टायर्स की बाजार में मांग या स्थिति का आंकलन करेंगे तो पाएंगे कि टायर की दुनिया में आधा कब्ज़ा तो इसी का ही हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि टायर बनाने वाली जितनी भी अन्य कंपनियां हैं, उनके द्वारा कुल मिलाकर जितने टायर एक वर्ष में बेचे जाते हैं, लगभग उतने ही टायर MRF टायर्स कंपनी अकेले बेच देती हैं। तो आप इसी से ही अनुमान लगा लीजिए कि बाजार में MRF टायर्स का नाम कितना बड़ा और ऊँचा हैं।
यदि आप MRF टायर्स की डीलरशिप लेकर काम शुरू करने जा रहे हैं तो आपके पास कभी भी काम की कमी नही रहने वाली हैं क्योंकि बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहेगी। यहाँ तक कि अलकों अन्य छोटे मोटे डीलर और दुकानदार अपने आप ही बनाए बनाए ग्राहक के रूप में मिलेंगे और वे समय समय पर आपसे MRF टायर्स के सामान की मांग करेंगे। आपको तो बस निश्चित समय पर उनके द्वारा मांगे गए सामान को सही स्थिति में उन तक पहुँचाना होगा और अपना लाभ कमाना होगा।
MRF टायर्स की विशेषता (MRF Tyres speciality)
MRF टायर्स की डीलरशिप लेने से पहले आपको MRF टायर्स कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले टायर्स की विशेषता भी जान लेनी चाहिए कि आखिरकार क्यों इनके बनाए टायर्स सबसे ज्यादा प्रसिद्ध व लोकप्रिय हैं। तो यहाँ हम आपको बता दे कि MRF टायर्स कंपनी के द्वारा अपने बनाए गए किसी भी टायर में उसकी गुणवता से हल्की सी भी छेड़छाड़ की जाती हैं। MRF टायर्स कंपनी चाहे अपने टायर्स के दाम कुछ ज्यादा रख लेगी लेकिन वह ग्राहकों को कम गुणवत्ता माल कभी नही देगी।
यही कारण हैं कि सभी के द्वारा MRF टायर्स कंपनी के द्वारा बनाए गए टायर्स पर पूरा विश्वास होता हैं। यह विश्वास आज से ही नही बल्कि हमेशा से हैं क्योंकि आज तक उनके टायर में किसी प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज नही की गयी हैं। इसी के साथ आपको MRF टायर्स के शोरूम में हर तरह के वाहन के हर तरह के मॉडल के टायर मिल जाएंगे। तो यदि दो कारण हैं जो MRF टायर्स को सभी से अलग और विशेष बनाते हैं।
MRF टायर्स की डीलरशिप क्यों ले? (MRF Tyres dealership kyu le)
MRF टायर्स की डीलरशिप क्यों लेनी चाहिए और उससे आपको क्या ही लाभ मिलेगा, क्या इसमें किसी तरह का घाटा भी हो सकता हैं या आप हमेशा लाभ का ही बिज़नेस करेंगे, क्या किसी अन्य कंपनी की भी डीलरशिप ली जा सकती हैं जो MRF टायर्स से ज्यादा बढ़िया हो और अच्छा मार्जिन देती हो इत्यादि इत्यादि कई तरह के प्रश्न आपके दिमाग में दौड़ रहे होंगे। तो यदि आप भी इन सभी बातों को लेकर चिंतित हैं और यह निर्णय नही ले पा रहे हैं कि आपको MRF टायर्स की डीलरशिप लेनी चाहिए या नही, तो आइए हम इसे भी दूर कर देते हैं।
MRF टायर्स कंपनी ना केवल अन्य टायर कंपनियों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं बल्कि इनके द्वारा अपने डीलर को हर तरह की सुविधा दी जाती हैं। उनके द्वारा अपने डीलर्स को समय समय पर उनके काम के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं और इसी के साथ ऑफर व स्कीम भी निकाली जाती रहती हैं। इसी के साथ आपको अपना काम का सेटअप करने और उसकी मार्केटिंग करने में भी पूरी सहायता की जाएगी। तो इस तरह से यदि आप MRF टायर्स की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो यह आपके लिए हर तरह से फायदेमंद ही रहने वाला हैं।
MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए जमीन का प्रबंध करना (MRF Tyres dealership land)
जब आपको MRF टायर्स की डीलरशिप मिल जाएगी या आप उसके लिए आवेदन कर रहे होंगे तब आपको उन्हें अपनी जमीन के कागजात दिखाने होंगे जहाँ पर आप MRF टायर्स का शोरूम और गोदाम खोलेंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास पर्याप्त जमीन का होना आवश्यक होता हैं अन्यथा आपके फॉर्म को अस्वीकृत कर दिया जाएगा। इसमें आपको ऑफिस और गोदाम दोनों के लिए ही जमीन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी और उसके अनुसार सब प्रबंध करके रखना होगा।
तो इसके लिए आपके पास कम से कम 2500 वर्ग फुट की जगह तो होनी ही चाहिए जहाँ पर आप ऑफिस और गोदाम दोनों खोल सके। इसमें आप 75 प्रतिशत जगह पर गोदाम खोल सकते हैं क्योंकि MRF टायर्स कंपनी के द्वारा आपके पास बल्क में सामान आया करेगा ताकि आप अपने शहर में सभी जगह MRF टायर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर सके। इसी के साथ आपको बाकि बची हुई जगह पर ऑफिस खोलना होगा और वहां सब व्यवस्था करनी होगी।
MRF टायर्स के ऑफिस का सेटअप करना (MRF Tyres office setup)
आपको अपने MRF टायर्स के ऑफिस को पूरी तरह से सेटअप करना होगा। वह इसलिए क्योंकि आपकी सेल्स को बढ़ाने के लिए MRF टायर्स कंपनी के द्वारा आपके यहाँ काम करने के लिए कुछ प्रोफेशनल लोगों को भेजा जाएगा जो आपके शहर में लोगों से डील करने का काम करेंगे। तो उनके लिए काम करने की समुचित व्यवस्था करना आपका ही उत्तरदायित्व होगा। जैसे कि लैपटॉप, कंप्यूटर, इंटरनेट, टेबल, चेयर, लाइट्स, फाइल्स, कापियां, पेन इत्यादि सभी चीज़ों की व्यवस्था करना।
इसी के साथ आपको ऑफिस में अन्य चीज़ों की व्यवस्था भी करनी होगी। जैसे कि आपके यहाँ जो भी ग्राहक या दुकानदार आ रहा हैं तो उनसे डील करने के लिए व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था इत्यादि। तो आप अपने ऑफिस को पूरा सेटअप करने के बाद ही MRF टायर्स की डीलरशिप का काम शुरू करे।
MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए पैसों का प्रबंध करना (MRF Tyres dealership investment cost)
इतने बड़े ब्रांड के साथ काम करना हैं तो उसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी ही होगी। हालाँकि इसमें आपका बहुत लाभ होगा लेकिन शुरुआत में तो आपको बड़ा निवेश करना होगा। MRF टायर्स कंपनी भी आपको अपनी डीलरशिप देने से पहले आपसे ब्रांड व सिक्यूरिटी फीस के रूप में कुछ रुपए लेगी। इसी के साथ आपको उनके द्वारा भेजे गए सभी तरह के सामान के लिए भी उन्हें भुगतान करना होगा। बाकि खर्चा आपको अपना ऑफिस और गोदाम सेटअप करने में भी तो आएगा।
तो यदि MRF टायर्स की डीलरशिप लेने में होने वाले खर्चे की बात की जाए तो वह 30 से 50 लाख रुपए के बीच में होगा। हालाँकि यह आपके शहर की स्थिति और काम के अनुसार थोड़ा बहुत ऊपर नीचे भी हो सकता हैं लेकिन इतना पैसा तो आपका लग ही जाएगा। इसलिए आप इतने पैसों की व्यवस्था करके चलेंगे तो बेहतर रहेगा।
MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आवश्यक लाइसेंस (MRF Tyres dealership required licence)
MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ जरुरी लाइसेंस भी लेने होंगे। बिना इसके आप MRF टायर्स का काम नही कर सकते हैं। इनमे बिज़नेस लाइसेंस सहित अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना इत्यादि आते हैं। आपको GST नंबर भी लेना होगा क्योंकि सब जानकारी और बिज़नेस की डेटल भी उसी के तहत ही सेव हुआ करेगी। तो आप समय रहते सभी तरह के लाइसेंस बनवा लेंगे तो बेहतर रहेगा।
इसके अलावा जिन जिन चीज़ों में आपको पंजीकरण करवाने की आवश्यकता हैं, वह भी आप समय रहते करवा लेंगे तो आपके बिज़नेस को चलाने में बहुत आसानी हो जाएगी। यदि आपके पास यह सब पहले से ही तैयार होगा तो आपको MRF टायर्स की डीलरशिप भी जल्द से जल्द मिल जाएगी।
MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए क्या करना होगा? (MRF Tyres dealership kaise le)
अब आप सोच रहे होंगे कि यदि आपको MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करना होगा तो क्या आपको इनके हेड ऑफिस या रजिस्टर्ड ऑफिस में तो नही जाना होगा। तो यहाँ हम आपको पहले ही क्लियर कर दे कि आज के समय में सब काम ऑनलाइन हो चला हैं। तो यदि आप MRF टायर्स की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और आपको यहाँ वहां कही के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही।
तो इसके लिए आपको सबसे पहले MRF टायर्स की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां चरण दर चरण तरीके से आगे बढ़ना होगा। आइए हम इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
- तो सबसे पहले तो आप https://www.mrftyres.com/ लिंक पर क्लिक कर MRF टायर्स की वेबसाइट पर पहुंचे।
- अब आपको इसमें स्क्रॉल डाउन करके सबसे अंत में जाना होगा जहाँ आपको नीचे दाए कोने में कांटेक्ट का विकल्प मिलेगा। आप इसी विकल्प पर क्लिक करे और आगे बढ़ें।
- कांटेक्ट पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपके सामने कांटेक्ट करने के दो तरह के विकल्प दिए होंगे।
- इसमें एक विकल्प होगा “Customer Care” और दूसरा होगा “Partner With Us” जिसमे से आपको दूसरे वाले विकल्प अर्थात पार्टनर वाले पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करते ही उसके नीचे एक ड्रापडाउन सूची जा जाएगी जिसमे आपके पास फिर से तीन विकल्प आ जाएंगे जिसमे से आपको पहले वाले विकल्प जिस पर रिटेल पार्टनर्स लिखा होगा, उसे चुनना होगा।
- इसको चुनते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा।
- इसमें आपसे आपकी निजी जानकारी सहित अन्य आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और फॉर्म जमा करवा देना होगा।
- इसमें आपसे आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, फैक्स नंबर, राज्य, कंपनी, शहर, पिन कोड, बिज़नेस, पता व संदेश इत्यादि भरने को कहा जाएगा।
- पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भर दे और उसके बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दे। इस तरह से आप MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
MRF टायर्स का माल मंगवाना
अब जब आपको MRF टायर्स की डीलरशिप मिल जाएगी तो आपको उनके यहाँ से कच्चा माल मंगवाना होगा जिसे बेचकर आप लाभ कमा पाएंगे। इसमें MRF टायर्स के द्वारा जो जो टायर बनाए जाते हैं और जो जो अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं, उन सभी को आपको मंगवाना होगा। हालाँकि आपको यह भी देखना होगा कि आपके शहरे में किस तरह के टायर ज्यादा बिकते हैं और किसके कम। आप उसी के अनुसार ही टायर मंगवाएंगे तो ज्यादा सही रहेगा।
इसके लिए आप अपने शहर के दुकानदरों और डीलर जो टायर की बिक्री का बिज़नेस करते हैं, उनसे संपर्क करें और जानिए कि उनके यहाँ से किस तरह के टायर की ज्यादा मांग रहती हैं और किसके ऑर्डर कम आते हैं। बाजार की मांग के अनुसार ही आप कंपनी से माल मंगवाएंगे तो ज्यादा सही रहेगा। यह एक सफल बिज़नेस की पहचान भी होती हैं।
MRF टायर्स का काम करने के लिए लोगों को रखना (MRF Tyres dealership worker requirement)
अब आप अकेले तो यह काम कर नही पाएंगे और ना ही केवल प्रोफेशनल लोगों की सहायता से यह काम कर पाएंगे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपका मुख्य काम तो अपने ऑफिस और गोदाम का प्रबंधन देखना होगा और जो जो लोग आपके नीचे काम कर रहे हैं, उन्हें मैनेज करने का होगा। प्रोफेशनल लोग जो कंपनी के द्वारा भेजे जाएंगे वे आपके शहर में लोगों से डील किया करेंगे किंतु इसके अलावा जो अन्य काम होते हैं, उसके लिए तो आपको लोगों को रखना ही होगा।
इसमें पेपर वर्क, सामान्य एंट्री करना, सामान को इधर से उधर पहुँचाना, माल को लोड अनलोड करना, ऑफिस की साफ सफाई करना इत्यादि कई तरह के काम आ जाते हैं। साथ ही जो प्रोफेशनल लोग काम कर रहे हैं उन्हें एक सहायक उपलब्ध करवाना भी आपका ही उत्तरदायित्व होगा। तो आप अपने यहाँ काम करने के लिए कम से कम 8 से 10 लोगों को तो रख ही लीजिए जिन्हें अलग अलग काम दिए जाएंगे।
MRF टायर्स का काम कैसे करे? (MRF Tyres dealership ka kam kaise kare)
अब आपको यह भी जानना होगा कि MRF टायर्स की डीलरशिप मिल जाने के बाद आप उसके तहत काम कैसे कर पाएंगे। तो इसके लिए आपको अपने नीचे काम कर रहे सभी लोगों को प्रतिदिन या महीने के हिसाब से टास्क बांटने होंगे और कुछ लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। MRF टायर्स कंपनी के द्वारा आपकी सेल्स को बढ़ाने के लिए MBA किये हुए कुछ प्रोफेशनल लोगों को आपके यहाँ काम करने के लिए भेजा जाएगा। उनके आपके यहाँ आने के बाद आप ही उन्हें सभी तरह के आदेश दिया करेंगे।
तो ऐसे में उन्हें महीने के अनुसार कुछ लक्ष्य देने होंगे ताकि वे अपना काम कर सके। साथ ही बीच बीचे में उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आप उन्हें सहायता राशि भी दीजिए या कुछ ना कुछ उपहार देते रहिये। तो इस तरह से आप अपने बिज़नेस को नयी ऊँचाइयों तक लेकर जा सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
MRF टायर्स की मार्केटिंग करना (MRF Tyres dealership marketing)
अब आप कंपनी की ओर से मार्केटिंग तो देखते ही होंगे और वह करेगी भी लेकिन आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या क्या उपाय करते हैं, यह भी बहुत मायने रखता हैं। आप बिना मार्केटिंग किये भी MRF टायर्स कंपनी के ब्रांड नाम के अंतर्गत बहुत पैसा कमा लेंगे लेकिन यदि आप एक सही मार्केटिंग योजना पर काम करेंगे तो आपकी कमाई दुगुनी गति से होगी। तो यह बहुत ही आवश्यक हैं कि आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करने में कोई ढील ना बरते।
इसके लिए आप यह देखे कि आप किन किन माध्यमों से अपने बिज़नेस की मार्केटिंग व प्रोमोशन करने का कार्य कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने पक्के ग्राहकों को समय समय पर कोई ना कोई डील या ऑफर दे सकते हैं ताकि वे आपके पास डटे रहे और कही और ना जाए। साथ ही आप पोस्टर, बैनर, समाचार पत्र, सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग इत्यादि के जरिये अपने विज्ञापन दे सकते हैं और MRF टायर्स का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
MRF टायर्स की डीलरशिप में मिलने वाला मार्जिन (MRF Tyres dealership profit margin)
अब सबसे अंतिम और मुख्य बात जो हैं MRF टायर्स के बिज़नेस में मिलने वाले मार्जिन की। तो MRF टायर्स एक बहुत ही बड़ी कंपनी हैं और इनके द्वारा कई तरह के टायर्स व अन्य प्रोडक्ट्स का निर्माण कार्य किया जाता हैं। ऐसे में हर तरह के प्रोडक्ट पर मिलने वाला मार्जिन भी अलग अलग ही होता हैं जिसे एक ही तराजू में नही तोला जा सकता हैं। किसी में आपको ज्यादा मार्जिन मिलेगा तो किसी में कम मार्जिन भी देखने को मिल सकता हैं।
तो यदि आप MRF टायर्स की डीलरशिप लेकर उसमे मिलने वाले मार्जिन को लेकर चिंतित हैं तो यह 6 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक हो सकता हैं। अब किसी टायर में आपको केवल 6 प्रतिशत तक का मार्जिन मिल सकता हैं तो अन्य टायर पर आप 25 प्रतिशत तक का कमीशन पा सकते हैं। अब यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप किस तरह से कौन सा टायर बेचते हैं और लाभ कमाते हैं।
MRF टायर्स की डीलरशिप कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: कौन सा टायर बढ़िया है MRF का या ceat का और कैसे?
उत्तर: दोनों टायर कंपनियों की अपनी अपनी विशेषता होती हैं और दोनों ही अलग अलग दावे करती हैं। हालाँकि MRF टायर्स कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले टायर ज्यादा प्रसिद्ध हैं।
प्रश्न: एमआरएफ का टायर कितने का मिलेगा?
उत्तर: अन्य टायर कंपनियों की तुलना में एमआरएफ का टायर थोड़ा महंगा मिलता हैं जिसके दाम 1500 रुपए से शुरू होते हैं।
प्रश्न: एमआरएफ टायर के मालिक कौन है?
उत्तर: एमआरएफ टायर के मालिक के एम मम्मेन मप्पिलेल्लाई जी हैं जो इसके चेयरमैन भी हैं।
प्रश्न: भारत का नंबर वन टायर कौन सा है?
उत्तर: भारत का नंबर वन टायर MRF है।
प्रश्न: इंडिया का नंबर वन टायर कौन सा है?
उत्तर: इंडिया का नंबर वन टायर MRF कंपनी के टायर्स हैं।
प्रश्न: is mrf टायर बाइक के लिए अच्छा है
उत्तर: हां, mrf टायर बाइक के लिए बहुत अच्छा है।
प्रश्न: सबसे अच्छा कौन सा टायर होता है?
उत्तर: सबसे अच्छा टायर MRF टायर्स कंपनी का होता है।
तो इस तरह से आज आपने MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के ऊपर पूरी जानकारी ले ली हैं और जो जो आपको जानना चाहिए था, वह सब जान लिया हैं। तो क्या अब आप MRF टायर्स की डीलरशिप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं या अभी भी आपके मन में किसी तरह की शंका शेष रह गयी हैं। यदि हां तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
Dileeship ta purna Di parbhani milel ka pin 431511