केंद्र सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग एक प्रमुख विभाग है। इस विभाग द्वारा प्रदेश के नागरिकों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। वर्तमान समय में इस विभाग द्वारा देश के नागरिकों को उद्योग स्थापित करने के लिए कई तरह के लोन प्रदान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अभी हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा MSME Online Loan Portal पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। जिसके द्वारा कोई भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन करके मात्र 59 मिनट में ही लोन प्राप्त कर सकता है।
इस योजना को देश में वृहद स्तर पर लागू किया गया है। इस पोर्टल पर SIDBI (small industries development bank) और 5 अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 10000000 रुपए तक का लोन मात्र 59 मिनट में ही अप्रूव किया जाता है। अप्रूवल मिलने के पश्चात 7 से 8 दिनों के अंदर ही ऋण का वितरण भी कर दिया जाता है।
केंद्र सरकार द्वारा लांच किए गए MSME Online Loan Portal क्या है। इस पोर्टल के माध्यम से आप 59 मिनट में ही लघु , सूक्ष्म और मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए लोन आवेदन कैसे कर सकते हैं। लोन आवेदन करने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। और msme loan, msme loan for new business, how to apply for msme loan, udyami mitra loan, www.udyamimitra.in hindi, msme loan in 59 minutes, इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। यहां पर आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
एमएसएमई ऑनलाइन लोन पोर्टल के लाभ – Benefits of MSME Online Loan Portal
केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए इस पोर्टल के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं –
- स्पोर्टल के द्वारा कोई भी नागरिक 10000000 रुपए तक का लोन 59 मिनट में ही प्राप्त कर सकता है।
- लघु और मध्यम उद्योगों की स्थापना करने के लिए कोई भी नागरिक आसानी से लोन ले सकता है।
- MSME Online Loan Portal के लॉन्च होने से लघु और मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए कानून का अनुपालन आसान किया गया है।
- SBI Bike Loan कैसे ले? Kisto Par Bike Kaise Le? SBI Two Wheeler Loan पूरी जानकारी
- [1 का करोड़ लोन] Stand Up India Loan Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Pradhan Mantri Mudra Loan Helpline Complain Number हेल्प लाइन नंबर। टोल फ्री नंबर। कांटेक्ट डिटेल्स
- [20 हजार लोन] Paytm से Paytm Cash Loan कैसे ले सकते है? 0% पर Short-Term Digital Loan
- Online Mobile Recharge Kaise Kare In Hindi। Google Pay App Se Recharge Kaise Kare
एमएसएमई ऑनलाइन लोन पोर्टल पर कौन से बैंकों द्वारा लोन मिलेगा? Which banks will get loans on MSME Online Loan Portal?
आपको MSME Online Loan Portal पर निम्न 5 बैंकों द्वारा लोन प्रदान किया जाता है –
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- इंडियन बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- विजया बैंक
एमएसएमई ऑनलाइन लोन पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवश्यक जानकारी –
इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए अप्लाई करने के लिए निम्न जानकारी की आपको आवश्यकता होगी –
- आपके बिजिनेस का GST आइडेंटीफिकेशन नंबर (GSTIN), GST यूजर आईडी और पासवर्ड आदि ।
- इनकम टैक्स ई – फाइलिंग पासवर्ड, डेट आॅफ इनकॉर्पोरेशन या बर्थ या पिछले तीन सालों के आईटीआर XML फॉर्मेट में होना चाहिए।
- करंट अकाउंट – नेटबैंकिंग यूजरनेम, पासवर्ड या फिर आपके बैंक अकाउंट का पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट PDF फोर्मेट में हो।
- बिजिनेस के डायरेक्टर/पार्टनर/प्रोपराइटर की डिटेल्स – बेसिक, पर्सनल, KYC, एजुकेशनल डिटेल्स और फर्म की ओनरशिप आदि की पूरी डिटेल्स।
- ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार आवेदन मंजूर होने पर आवेदन फीस 1000 रुपये+GST
एमएसएमई ऑनलाइन लोन पोर्टल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for loan on MSME Online Loan Portal?
यदि आपको कोई सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्योग स्थापित करना चाहते हैं। या फिर पहले से चल रहे उद्योग को बढ़ाने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। और मात्र 59 मिनट में ही आपका लोन पास भी हो सकता है। जिसके पश्चात आप 7 दिन के अंदर ही धनराशि भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.psbloansin59minutes.com/home पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
- यह SIDBI की ऑफिशल वेबसाइट है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक साइन अप फॉर्म ओपन होकर आएगा। यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरकर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिससे आपको नीचे दिए गए बॉक्स में भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
- प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपका अकाउंट इस पोर्टल पर बन जाएगा। और आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज की तरह फॉर्म ओपन होगा।
59 मिनट में ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करें? How to get online loan in 59 minutes?
- फार्म आपका चार भागों में विभाजित किया गया है। जिसे आपको स्टेप बाय स्टेप भरना होगा।
- पहले भाग में पहले भाग में आपको अपनी इनकम टैक्स, जीएसटी आदि के बारे में जानकारी देनी होगी।
- दूसरे भाग में आपको बैंक का चुनाव करना होगा।
- तीसरे भाग में आपको संबंधित बैंक द्वारा अप्रूवल प्राप्त करना होगा।
- चौथे और लास्ट भाग में आपका लोन अप्रूव होने की प्रक्रिया पूरी करके लोन प्रदान किया जाएगा।
MSME Online Loan Portal FAQ
MSME Online Loan Portal क्या हैं?
केंद्र सरकार में भारत के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और देश में खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए MSME Online Loan Portal की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत देश के नागरिकों के लिए लघु और सूक्ष्म उद्योग शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
MSME Online Loan Portal की मदद से कितना लोन ले सकते हैं?
देश के जो नागरिक अपना खुद का कोई लघु या सूक्ष्म उद्योग शुरू करना चाहते हैं। वह इस पोर्टल की मदद से 10000000 रूपए तक का लोन ले सकते हैं।
MSME Online Loan Portal का लाभ किसे दिया जाएगा?
MSME Online Loan Portal के अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक लोन प्राप्त कर सकता है। लेकिन यह लोन उन नागरिको को दिया जाएगा जो अपना कोई लघु या सूक्ष्म उधोग स्थापित करना चाहते हैं।
MSME Online Loan Portal की मदद से कितने दिनों में लोन मिल जाएगा?
MSME Online Loan Portal पर लोन के लिए आवेदन करने के 59 मिनट बाद आपके लोन की राशि अप्रूव हो जाती है जो बैंक के द्वारा आप को 7 से 8 दिनों में दे दी जाएगी।
MSME Online Loan Portal के अंतर्गत किन बैंकों से लोन ले सकते हैं?
MSME Online Loan Portal की मदद से देश के इच्छुक नागरिक स्टेट ऑफ बैंक इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक आदि से इस पोर्टल के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
MSME Online Loan Portal पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
अगर आप इस पोर्टल की मदद से किसी बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं। तो www.psbloansin59minutes.com/home वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके बारे में ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। आप ऊपर दी गई इसके को कॉल करके आसानी से उस पोर्टल पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए मात्र 59 मिनट में ही लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और 7 दिनों के अंदर ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको [59 मिनट में लोन] MSME Online Loan Portal ऑनलाइन लोन, ऑनलाइन अप्लाई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी ही के सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
Education loan lena
Sir milega kitne din legeg
aap ye post padhe –Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal In Hindi | एप्लीकेशन फॉर्म
hamne hal me hi ek company ragisterd krayi hai 11 january ko jo hamne abhi tak gst file nahi ki hai mera gst number february me approve hua hai aur na hi itr file kiya hai kya mai loan ke liye apply kar sakta hun.
ha aap apply kar skte hai.
I want dairy project loan
aap kaha se hai e nhi bataya , aapko apne jila ke matsya aur pashupalan vibhag se sampark karna hoga.
Business loan
हा ये बिजिनेस लोन हैं | कोई भी अप्लाई कर सकता है |
Mujhe bhi loan chahia 1500000 rozgar karna ha kirana Dokan karna ha mera name arjun kumar vii, Patera buzurg post , balkudia distic kushingar (up )
aapko portal par jakar apply karna hoga.
konse chizo pe dhyan rakhna chaiye loan lene se pehle .
the lokmat paper is news
Murgi palan loun project