दोस्तों हम अपने मोबाइल को डिजाइन करने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। मोबाइल में स्पेशल बैक कवर स्टीकर वगैरा सेट करते हैं। साथ ही अपने नाम के स्टीकर वगैरा भी मोबाइल पर लगाते हैं। ऐसे ही हम अपने नाम की Name Wallpaper रिंगटोन वगैरा भी अपने मोबाइल पर सेट करते हैं। ऐसे ही यदि आप अपने मोबाइल पर अपने नाम का एक अच्छा सा HD Name Wallpaper सेट करना चाहते हैं।
तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं। कि आप अपने नाम का एक HD Name Wallpaper कैसे बना सकते हैं। और अपने मोबाइल पर कैसे सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।
अपने नाम का HD Name Wallpaper कैसे बनाएं?
अपने नाम का सुंदर और आकर्षक वॉलपेपर जब आप अपने मोबाइल में लगाएंगे, तो आपके मोबाइल की खूबसूरत तो बढ़ती जाएगी। साथ ही आपको अपना मोबाइल चलाने में भी काफी अच्छा महसूस होगा। अपने नाम का अच्छा एचडी वॉलपेपर बनाने के लिए आपके पास दो आसान तरीके उपलब्ध है। यह तरीके नीचे बताए जा रहे हैं –
- मोबाइल एप्स के माध्यम से अपने नाम का वॉलपेपर बनाएं
- ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने नाम का वॉलपेपर बनाएं
1. मोबाइल ऐप के माध्यम से एच डी नाम वॉलपेपर कैसे बनाएं?
आजकल हर एक छोटे बड़े काम के लिए मोबाइल एप्प उपलब्ध है। जिन चीजों के लिए मोबाइल एप अभी उपलब्ध नहीं है, बहुत जल्दी उपलब्ध हो जाएंगे। अपने नाम का HD Name Wallpaper बनाने के लिए आपको एक ऐप्प की जरूरत पड़ेगी। यदि आप अपने नाम का HD वॉलपेपर बनाना चाहते हैं। और अपने मोबाइल पर सेट करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए इस टिप्स को फॉलो करें।
Total Time: 10 minutes
प्ले स्टोर पर जाएं –
सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। और Letter Wallpaper App नाम डालकर सर्च करें Letter Wallpaper App सर्च करके डाउनलोड कर ले। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐप ओपन करें –
इसके बाद डाउनलोड किए गए आपको ओपन करें। ओपन करने के बाद यहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन के ए लेटर दिखाई पड़ेगा।
अपना लेटर सेलेक्ट करें –
यहां पर आपको जो डिज़ाइन पसंद हो उस पर क्लिक करें। सेलेक्ट किये हुए डिजाइन में ए टू जेड नाम के पुरे Name Wallpaper ओपन हो जाएंगे। अब आप अपने नाम के हिसाब से कोई भी वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं।
वॉलपेपर कस्टमाइज करें –
अपने नाम को सेलेक्ट करने के पश्चात आप उसे अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं। नाम, थीम कलर आदि सभी चीजें आप यहां पर चेंज कर सकते हैं। Name Wallpaper सलेक्ट करने के बाद आपको यहां पर 2 ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। डाउनलोड और सेट वॉलपेपर।
नाम वॉलपेपर डाउनलोड करें –
आप चाहे तो इस Name Wallpaper को डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर डायरेक्ट अपने मोबाइल स्क्रीन पर वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं।
2. वेबसाइट के माध्यम से अपने नाम वाला वॉलपेपर डाउनलोड कैसे करें?
अपने नाम वाला वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए दूसरा ऑप्शन वेबसाइट है। ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट है जहां से आप अपने नाम का एचडी वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं। और अपने मोबाइल में उपयोग कर सकते हैं। ऐसी ही एक फ्री और सबसे अच्छी वेबसाइट के बारे में नीचे बताया जा रहा है, जहां से आप अपने नाम का वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं –
- अपने नाम का वाल पेपर बनाने के लिए सबसे पहले https://www.3dnames.co वेबसाइट पर जाएं। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात अपना 3D wallpaper बनाने और डाउनलोड करने के लिए आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे बॉक्स में अपना नाम enter / type करना है।
- अपना नाम भरने के पश्चात आगे आपको दिखाई दे रहे make 3 D बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके बहुत सी डिजाइन में कई सारे वॉलपेपर दिखाई देंगे। यहां पर आप को जो डिजाइन पसंद हो या आपको जो वॉलपेपर अच्छा लग रहा हो उस वॉलपेपर को डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपने पसंद के वॉलपेपर को सेलेक्ट करने के पश्चात आपको Get Image ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप गेट इमेज ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आगे एक नया पेज खुल जायेगा, यहां पर आपको Download Free Version बटन पर क्लिक करना है।
- डाउनलोड फ्री वर्जन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में आपके नाम का वॉलपेपर डाउनलोड होकर आ जाएगा। अब आप ही से कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं।
- PDF FILE मोबाइल में कैसे ओपन करे ? FULL INFORMATION
- अपने Naam Ringtone हिंदी में कैसे बनाये और डाउनलोड करे ?
- अपने मोबाइल से फ्री फीमेल Dj Voice Tag कैसे बनाये ?
- किसी भी Unknown Image के बारे में सब कुछ कैसे पता करे ?
किसी फोटो से अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये?
यदि आप किसी भी फोटो पर अपना नाम नाम लिखना चाहते हैं, या फिर किसी भी फोटो को अपने अनुसार एडिट करना चाहते हैं। तो आप नीचे होता जा रहे तरीके से किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और प्ले स्टोर से पिक्स आर्ट ऐप डाउनलोड करना है। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड करने के पश्चात आपको ऐप ओपन करना है।
- ऐप ओपन करने के पश्चात आप अपने File Manager कोई इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन उपलब्ध इमेज का उपयोग कर सकते हैं।
- अब आप इसको अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं। आप इमेज पर अपना नाम, शायरी या कुछ भी लिख सकते हैं। और इसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से Letter Wallpaper App के द्वारा ए से जेड तक सभी नाम के वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं। और अपने किसी भी मोबाइल पर अपने नाम का वॉलपेपर सेट कर सकते हैं। जिससे आपका मोबाइल होम स्क्रीन और भी अच्छी लगने लगी है। यह सभी Name Wallpaper 3D और HD क्वालिटी में होते हैं।
Ramkarn Kataria jaat
anand kumar A K
Dj aditya babu
Santosh Kumar Yadav
आप अपने नाम का वॉलपेपर बना सकते हैं और अपने मोबाइल में लगा सकते हैं ।