नेशनल करियर सर्विस पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | NCS Portal Online | नेशनल करियर सर्विस जॉब्स

भारत सरकार ने देश के युवाओं के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। इस नए पोर्टल का नाम नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in ) रखा गया है। यह पोर्टल आईसीटी पर आधारित पोर्टल है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। भारत सरकार ने देश के युवाओं के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर नौकरी चाहने वाले, नौकरी प्रदान करने वाले, कौशल प्रदाताओं, कैरियर सलाहकारों आदि के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

इसके साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिकों को बेहद पारदर्शी तरीके से नौकरियां प्राप्त होगी। यहां पर कैरियर परामर्श की सामग्री भी उपलब्ध है। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे – कैरियर केंद्रों, मोबाइल उपकरणों सीएससी आदि भी कई चीजे पोर्टल के माध्यम से वितरित की जाएगी। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को बेहतर नौकरी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

Contents show

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल क्या है? What is National Career Service Portal?

भारत सरकार ने भारत के युवाओं के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिकों को रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल का उद्देश्य देश के प्रमुख विभिन्न रोजगार एक्सचेंज में रजिस्टर्ड करीब 2 करोड़ लोगों को लाना है। इसके साथ ही पोर्टल पर रोजगार उपलब्ध कराने वाली करीब 9 लाख कंपनियों को भी जोड़ा जाएगा। इस पोर्टल को देश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का एक मंच बनाया जाएगा। जिससे देश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में काफी सहायता प्राप्त होगी।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल online apply

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर कोई भी नागरिक फ्री में रजिस्ट्रेशन करा सकता है। नौकरी तलाश करने वाला कोई भी युवा इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। देश में नौकरी को लेकर ठगी का शिकार हो रहे बेरोजगारों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस पोर्टल का गलत तरीके से इस्तेमाल होने से रोकने के लिए यहां पर रजिस्टर करने वाले सभी व्यक्तियों को आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। ताकि कोई व्यक्ति नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का गलत तरीके से उपयोग ना कर सके। इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए सभी संगठनों कंपनियों और सोसायटियों को भी अपने सर्टिफिकेट की कॉपी जमा कराई जाएगी।

NCS Portal Details In Hindi

इस पोर्टल के माध्यम से अपना बेहतर करियर बनाने के लिए युवाओं को काफी सहायता प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल पर युवाओं को कैरियर काउंसलिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र की और निजी क्षेत्र की सभी कंपनियां डायरेक्ट जुड़ेंगे। इसके अलावा कौशल निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग और ट्रेनर भी इस पोर्टल का हिस्सा बनेंगे। जिससे छात्रों को काफी लाभ प्राप्त होगा।

Organization Name
National Career Services
Post Name
Young Professional
Category
Online Job Registration notification
Mode to apply
Online
Official Site

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की प्रमुख विशेषताएं – Salient features of National Career Service Portal

नेशनल कैरियर सेवा पोर्टल देश के बेरोजगार युवाओं के लिए काफी लाभकारी पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान की जाएगी। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को उनके करियर के लिए मार्गदर्शन भी किया जाएगा इस पोर्टल की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं।

  • पोर्टल पर कोई भी बेरोजगार युवा निशुल्क पंजीकरण करा सकता है।
  • इस पोर्टल पर सभी रोजगार उपलब्ध रहेंगे इसलिए अब बेरोजगार युवाओं को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
  • होटल को दुरुपयोग से बचाने के लिए सरकार ने पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है।
  • कंपनियों के लिए भी सरकार ने रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना भी अनिवार्य किया है।
  • पोर्टल के माध्यम से छात्रों को कैरियर काउंसलिंग की भी सुविधा प्रदान की जाती है। जिससे छात्रों को अपने कैरियर के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध रहेगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से 3000 से अधिक क्षेत्र के रोजगार अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराई। जाएगी जिसमें आईटी से लेकर टेक्सटाइल और निर्माण से लेकर ऑटोमोबाइल तक शामिल है।
  • पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार के काफी अवसर प्राप्त होंगे इसके साथ ही कंपनियों को भी काफी प्रतिभाशाली की सर्विसेज प्राप्त होंगी।

यह भी जानिए –

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? How to register online on National Career Service Portal?

राष्ट्रीय नेशनल करियर सेवा पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, तो नीचे बताएं कि आप हमसे स्टेप्स को फॉलो करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। और नेशनल करियर सर्विस पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल online apply
  • अब आपको यहां रजिस्टर करने के लिए नया उपयोगकर्ता साइनअप बटन पर क्लिक करें। इसके पश्चात पंजीकरण का चुनाव करें। अब आपके सामने एक पंजीकरण पत्र खुलकर आएगा। जिस में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल online apply
  • सभी जानकारी को खोलने के पश्चात आपको पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल फ्री हेल्पलाइन नंबर – National Career Service Portal free helpline number

1800 425 1514

आप एक रोजगार कार्यालय में पहले से ही पंजीकृत हैं। क्या आपको दोबारा से रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता है?

जी हां आपको दोबारा से रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता है। लेकिन आप अपना प्रोफाइल फिर से चालू करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय आप अपनी रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन संख्या का प्रयोग कर सकते हैं।

एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु क्या मापदंड है?

कोई भी व्यक्ति एक सरल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से एनसीएस पोर्टल में प्रदान की गई सेवाएँ ले सकता है –

  1. कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 14 वर्ष तथा उससे अधिक
  2. साथ ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु कोई न्यूनतम अर्हता नहीं है।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक क्या है?

किसी व्यक्ति को मुख्य रूप से नाम, दूरभाष नंबर,ईमेल आईडी, जन्म तिथि,अर्हताएं, तथा विशिष्ट पहचान दस्तावेज संख्या जैसे आधार कार्ड संख्या पैन कार्ड संख्या ड्राईवर लाईसेंस संख्या पासपोर्ट नरेगा कार्ड संख्या वोटर आईडी कार्ड संख्या आदि भरने होगें।

आपको इस बात की पुष्टि कैसे प्राप्त होगी कि आप एनसीएस से पंजीकृत हैं –

आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर आपको अपने पंजीकृत मोबाइल संख्या पर 19 कैरेक्टरों वाली एनसीएस आईडी प्राप्त होगी। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर वही एनसीएस आईडी वेबपेज पर भी आएगी। यह एनसीएस पर आपके प्रोफाइल से जुड़ी विशिष्ट आईडी होगी।

आपके पास कोई व्यक्तिगत मोबाइल नंबर नहीं है, आप रजिस्ट्रेशन कैसे पूर्ण कर सकता हैं?

आप अपने परिवार में किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रति मोबाइल नंबर 5  पंजीकरण किये जा सकतें हैं।

रोजगार हेतु तलाश कैसे करें?

एनसीएस पोर्टल पर रोजगार चाहने वाले के रूप में अपने को पंजीकृत करें। रोजगार खोजें (सर्च जॉब्स) बटन पर क्लिक करके तथा आवश्यक रोजगार हेतु अपनी वरीयताओं के ब्यौरे भरकर रोजगार की तलाश करें।

क्या आप रोजगार मेलों में जा सकता हैं?

जी हां,पोर्टल के पंजीकृत प्रयोगकर्ता के रूप में,आप रोजगार मेलों में जा सकते हैं। आपको रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रोजगार मेले हेतु रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता है।

तो दोस्तों यह थी नेशनल करियर सर्विस पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | NCS Portal Online | नेशनल करियर सर्विस जॉब्स के बारे में थोड़ी सी जानकारी। जिसका उपयोग करके आप को बेहतर रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी। यदि आपको या जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।।धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (41)

  1. Sir mere pass aaj call aaya tha national carrier se ur Bola Gaya aapko banking sector me job Diya jaaega aapko ek mail jaaega uske bad aap apna documents bhaejana hoga ur uske ek cll jaaega uske bad ek mere pass Karna hoga ,uske bad boli k interview se pahle aapko amount pay Karna hoga wo 2500 rs uske bad interview me bulaya jaaega yeh Karna shi hoga k nhi ,plz sir suggestions for me please sir

    प्रतिक्रिया
  2. Sir.. mujhe ek call aaya aur bola k ncs se he …aur reference id v diya he form ka chalan v Liya he 2350.(AAI) se aur document verification 6500 v ho geya he. dress, laptop, unique I’d , security charge 15000 joining letter12500 ka aur salary account21500 open krne ka charge demand kr rhe hain. Sabka alag alag charge Bata rhe hain. Bol rhe hain k refund ho jayega. Joining letter tak ka process complete ho geya he Lekin mujhe joining latter Nehi Mila he avi tak. Har bar process complete ho geya bol k phir Naya process start krte hain Naya demand k sath…to mein aage ka process kese Karu bataye mujhe

    प्रतिक्रिया
  3. Ranjita Yadav
    Sir Maine bhi online private job ke liye apply kiya tha aur mujhe bhi Delhi se call ayi thi ki apka selection axis bank me back office ki post pe hua hai phir 2,000/- ka registration bhi jama kiya Maine National career service
    Account no-38488100003780
    Ifsc code-BARB0IPEDEL
    Account holder name-Raj kumar
    bank of baroda isi account me aur mujhe ek reference id bhi mili hai DCS8036 Kal k liye online interview k liye bola gya hai kahi mere sath froud to nahi ho raha hai please answer me

    प्रतिक्रिया
  4. Helo sir aaj mere pass call aaya tha manish gupta ke naam se Axis bank job ke liye aur registration 1500 chrg liye h to main vo kiya fir 2nd call aata hai ashish Sharma ke naam se vo bolte h ki 4000 security chrg h… pymt kro kr to maine unko mna kr diya ki mai nhi krugi to vo bolte ki aapko future mai kbhi bhi gov nd pvt job ni milega department aapko 5yr ke liya block kr dega to sir btya ye sach hai ky plz……..sir

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment