National Scholarship Portal in Hindi : भारत सरकार ने देश के सभी छात्र छात्राओं की सुविधा के लिये National Scholarship Portal को लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये देश के सभी छात्र एक ही स्थान पर केंद्रीय अथवा राज्य सरकार के द्धारा प्रदान की जाने वाली Scholarship के लिये Online आवेदन कर सकते हैं।
भारत सरकार के इस पोर्टल पर आप UGC, AICTE तथा केंद्र व राज्य सरकारों के द्धारा प्रदान की जाने वाली 50 से अधिक प्रकार की छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्र छात्राओं को देश भर की प्रमुख छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है। National Scholarship Portal का गठन NeGP यानि नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत किया गया है।
इस पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद छात्रवृत्ति मिलने की संभावनायें बढ़ जाती हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस पोर्टल पर अब तक 125 लाख से अधिक छात्रवृत्ति फार्म भरे जा चुके हैं।
National Scholarship Portal क्या है? नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की जानकारी हिंदी में
National Scholarship Portal को NeGP मिशन मोड के तहत प्रस्तुत किया गया है। यह पोर्टल देश भर के छात्रों को विश्वसनीय एवं पारदर्शी व्यवस्था प्रदान करता है।
यह पोर्टल एक ओर जहां छात्र छात्राओं को Online Scholarship Form भरने की सुविधा प्रदान करता है, तो वहीं दूसरी ओर भरे हुये आवेदन पत्रों की जांच कर उनके त्वरित निपटान की बेहतरीन व्यवस्था भी प्रदान करता है।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल का सिस्टम बहुत एडवांस है। इस पोर्टल के जरिये भरे गये फार्मों का निस्तरण त्वरित गति से होता है। जिसके बाद पात्र छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि पारदर्शी तरीके से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
National Scholarship Portal के लाभ
- National Scholarship Portal के जरिये देश भर की प्रमुख स्कॉलरशिप की जानकारी छात्र छात्राओं के पास बिना किसी रूकावट के सहजता से पहुंचती है।
- यह पोर्टल छात्र छात्राओं को व्यवहारिक, विश्वसनीय व पारदर्शी व्यवस्था प्रदान करता है। जिससे छात्रवृत्ति योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले कम हुये हैं।
- इस पोर्टल पर सभी छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन करने का प्रोसेस एक ही है, जिससे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान हो गयी है।
- यह पोर्टल छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र के बैंक खाते में DBT के माध्यम से धनराशि सुगमता से भेजता है।
National Scholarship Portal पर कितने प्रकार की छात्रवृत्ति योजनायें हैं?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर मुख्य रूप से 3 प्रकार छात्रवृत्ति योजनायें मौजूद होती हैं –
- 1 – केंद्रीय छात्रवृत्ति योजनायें
- 2 – यूजीसी छात्रवृत्ति योजनायें
- 3 – राज्यों की छात्रवृत्ति योजनायें
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनायें क्या हैं?
National Scholarship Schemes in India : जैसा कि हम सब जानते हैं कि केंद्रीय सरकार के अनेक विभागों के द्धारा भारतीय छात्रों के लिये विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। भारत में इस प्रकार की छात्रवृत्तियां MOMA, MLE, MTA, DEWWD, MSJE व DHE से संबंधित विभागों के द्धारा छात्रों को दी जाती हैं।
नेशनल स्कॉलरशिप का स्वरूप पूरी तरह राष्ट्रीय होता है, इसलिये इन छात्रवृत्तियों के लिये देश के किसी भी राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिये इन योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।
Also Read :
- बिहार स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- यूपी स्कॉलरशिप फार्म ऑनलाइन कैसे भरें?
- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का फार्म कैसे भरें?
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फार्म कैसे भरें?
- पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है?
UGC Scholarship Scheme क्या है?
UGC Scholarship Scheme विश्वविद्धालय अनुदान आयोग के द्धारा प्रदान की जाती हैं। विश्वविद्धालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के द्धारा संचालित स्वायत्त शासी संस्था है। इस संस्था का गठन देश में हायर एजूकेशन के लिये निर्धारित मानदंडों का समन्वयन तथा उनका क्रियान्वयन उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे विश्वविद्धालयों व उनसे संबंधित कॉलेजों से पालन कराने के लिये किया गया है।
यूजीसी के द्धारा देश भर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को विश्वविद्धालयों के स्तर पर तथा कॉलेज स्तर पर विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप योजनायें संचालित की जाती हैं। जिनका लाभ राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज स्तर के छात्रों को मिलता है।
राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति योजनायें क्या होती हैं?
भारत में प्रत्येक राज्य अपने यहां के मूल निवासी छात्र छात्राओं के लिये विशेष प्रकार की छात्रवृत्ति योजनायें संचालित करते हैं। यह छात्रवृत्तियों कक्षा एक के छात्र छात्राओं से लेकर उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को प्रदान की जाती हैं।
इस प्रकार की छात्रवृत्तियों का लाभ केवल उसी राज्य छात्रों को हासिल होता है, जो स्कॉलरशिप प्रदान कर रहे राज्य का मूल निवासी होता है। National Scholarship Portal के जरिये आप विभिन्न राज्यों के द्धारा संचालित की जा रहीं छात्रवृत्ति योजनाओं Online आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के लिये जरूरी पात्रता मानदंड क्या हैं?
- यदि आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति योजना का फार्म भरने जा रहे हैं, तो जरूरी है कि आप उस राज्य के मूल निवासी हों।
- यदि आप अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो आपका संबंध मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी अथवा जैन धर्म से होना आवश्यक है।
- यदि आप जनजातीय समुदाय के लिये प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपका संबंध किसी जनजाति से होना जरूरी है।
- विभिन्न छात्रवृत्तियों का लाभ अलग अलग आय वर्ग के छात्रों को प्राप्त होता है, इसलिये जरूरी है कि आपका परिवार निर्धारित आय वर्ग के अंतर्गत आना चाहिये।
National Scholarship Portal पर आवेदन करते समय किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?
- संस्थान के द्धारा सत्यापित प्रपत्र
- राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में सक्षम अधिकारी द्धारा निर्गत आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- छात्र द्धारा उत्तीर्णं की गयी पिछली परीक्षा के अंक पत्र की छाया प्रति
- स्कूल में अदा की गयी शिक्षण शुल्क की रसीद
- छात्र – छात्राओं के बैंक खाता पास बुक के विवरण सहित छाया प्रति
- छात्र द्धारा हस्ताक्षरित स्वघोषणा पत्र की कॉपी
- पते के प्रमाण हेतू आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 पर कौन कौन छात्रवृत्ति प्रदान करता है?
- देश की राज्य सरकारें
- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय
- विश्वविद्धाल अनुदान आयोग (UGC)
- HRD मंत्रालय
- ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन
- जनजातीय कार्य मंत्रालय आदि
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर कौन कौन सी छात्रवत्तियां मिलती हैं?
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर अनेक छात्रवृत्ति योजनायें मौजूद हैं। जिनमें से कुछ छात्रवृत्ति योजनाओं के नाम आपकी सुविधा के लिये नीचे दिये जा रहे हैं।
- Pre-Matric Scholarships for Students with Disabilities
- Post-Matric Scholarships for Students with Disabilities
- Scheme For Award Of Scholarships Under Cine/Mine/Lsdm/Beedi And IOMC Workers Welfare Fund
- Pre-Matric Scholarship Scheme for ST Students
- Central Sector Scheme of Scholarship for College and University Students
- National Means Cum Merit Scholarship Scheme
- Incentives to Girls for Secondary Education
- Central Sector Scholarship Scheme of Top Class Education for SC Students
- Post-Matric Scholarship Scheme
- Merit-Cum-Means Scholarship Scheme
- Pre-Matric Scholarship Scheme etc.
National Scholarship Portal Registration कैसे करें? क्या छात्रवृत्ति फार्म भरने से पूर्व नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है?
Registration Process for National Scholarship Portal : दोस्तों, यदि आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर फार्म भरना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा। यह एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसे पूरा किये बिना आप अपना छात्रवृत्ति फार्म नहीं भर पायेंगें।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप scholarships.gov.in के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
- यहां आपको ऊपर की ओर New Registration का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है। जिसमें पंजीकरण करने का पूरा तरीका बताया गया है। इस पेज मे ठीक नीचे छात्र द्धारा स्वघोषणा करने का प्रोसेस होता है। आपको इस पेज को अच्छी तरह पढ़ना है और स्वघोषणा करते हुये टिक के निशान लगाना है।
- अंत में आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।
- Continue पर क्लिक करते ही आप New Fresh Registration for Academic Year पेज पर पहुंचते हैं। यहां आपको एक फार्म नजर आएगा आपको यह फार्म बिल्कुल सही सही भरना है।
- 1 – सबसे पहले आप उस राज्य का चयन करें। जहां आप निवास करते हैं।
- 2 – छात्रवृत्ति की श्रेंणी चुनें।
- 3 – छात्र का नाम लिखें
- 4 – योजना का प्रकार चुनें
- 5 – अपनी जन्मतिथि डालें
- 6 – Gender का चयन करें
- 7 – अपना मोबाइल नंबर डालें
- 8 – ईमेल आईडी भरें
- 9 – बैंक IFSC Code डालें व उसे कन्फर्म करें
- 10 – बैंक खाता संख्या डालें व उसे कन्फर्म करें
- 11 – बैंक का नाम डालें
- 12 – अपना पहचान प्रपत्र चुनें (आधार कार्ड अथवा बैंक खाता नंबर में से कोई एक)
- 13 – कैप्चा कोड डालें
- 14 – यदि आप पहली बार इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे आपको भरना है।
- 15 – अंत में रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार आपका National Scholarship Portal Registration हो जाएगा। अब आप स्कॉलरशिप फार्म भरने के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्या करना होगा?
आप जैसे ही National Scholarship Portal पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगें। उसके बाद आपकी ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर आवेदन ID तथा पासवर्ड प्राप्त होगा।
- पहली बार लॉगिन करते समय आपको इसी आवेदन आईडी तथा पासवर्ड का प्रयोग करना होगा।
- अब आप पुन: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के होम पेज पर जाएं और ऊपर की ओर दिखाई पड़ रहे लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने लॉग इन फार्म होगा।
- यहां आप यहां Application ID भरें।
- अपना पासवर्ड डालें
- अंत में कैप्चा इमेज में दिखाई पड़ रहे अक्षरों को भरें और फिर Login बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
- आपको इसे सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्स में भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अब आप सफलतापूर्वक लॉगिन करने में सफल हो गये हैं।
- अब आप आप अपना पासवर्ड चेंज करें।
- नया स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें और Continue बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आप National Scholarship Portal के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगें।
National Scholarship Portal FAQ
National Scholarship Portal डैशबोर्ड पर छात्रवृत्ति फार्म कैसे भरें?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 के डैशबोर्ड पर पहुंचते ही आपको विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का विवरण नजर आने लगता है। अब आप जिस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करना चाहते हैं। आप उसका यहां चयन कर सकते हैं।
आप यहां संबंधित Scholarship Application Form भरें तथा बेसिक, पर्सनल तथा शिक्षा संबंधी जानकारी सही सही दर्ज करें और फिर फार्म को फाइनल रूप देने हुये सेव तथा सबमिट करें।
क्या राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर मोबाइल ऐप के जरिये आवेदन किया जा सकता है?
भारत सरकार ने मोबाइल के बढ़ते प्रभाव के चलते छात्र छात्राओं की सुविधा के लिये वर्ष 2018 में एक App भी लांच किया था। इस ऐप का नाम नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके आसानी से तलाश कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त भारत सरकार के ‘उमंग ऐप’ पर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की सुविधा भी मौजूद है। यदि आपके मोबाइल फोन में उमंग ऐप डाउनलोड है, तो आप NSP ऐप को बिना प्ले स्टोर में जाये भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको वेब पोर्टल की भांति राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी व Online Scholarship Form भरने की सुविधा प्राप्त होती है।
National Scholarship Portal पर Scholarship Application Form Status कैसे चेक करें?
National Scholarship Portal पर जब हम ऑनलाइन स्कॉलरशिप फार्म भर कर सबमिट कर देते हैं। तब हमारे मन में यह उत्सुकता होती है कि हमारा छात्रवृत्ति फार्म स्वीकृत हुआ है अथवा नहीं। ऐसे में हम इस बात की जानकारी NSP Scholarship Application Form Status को Check करते हासिल कर सकते हैं। यदि आप अपना Scholarship Application Form Status 2024 चेक करना चाहते हैं, तो आपको “Check Your Status” Tab पर क्लिक करना होगा। आपके द्धारा इतना करते ही आपके आवेदन पत्र संबंधी पूरी वर्तमान स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन कौन कर सकता है?
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर विभिन्न मंत्रालयों की गाइडलाइन के अनुसार देश भर के छात्र स्कॉलरशिप के लिये आवेदन करने के लिये स्वतंत्र हैं।
National Scholarship Portal Last Date for Submitting Application Online?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिये अलग अलग छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन करने की तिथियां अलग अलग होती हैं। किसी भी छात्रवृत्ति योजना की अंतिम तिथि का पता लगाने के लिये आपको राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना जरूरी होगा।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर Scholarship Application Form Renewal कैसे होता है?
ऐसे छात्र जो विगत वर्ष में National Scholarship Portal पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन फार्म भर कर छात्रवृत्ति हासिल कर चुके हैं और वह नये अकादमिक वर्ष में भी छात्रवृत्ति पाना चाहते हैं, तो इसके लिये उन्हें अपनी पुरानी Application ID के जरिये Renewal प्रोसेस पूरा करना होगा।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर Application Form को Edit किया जा सकता है? यदि Yes तो कब?
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर कोई भी छात्र तब तक अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म Edit कर सकता है, जब तक कि उसने अपने फार्म को Final रूप से Submit न किया हो। एक बार Final Submitting करने के बाद छात्र छात्रायें आवेदन पत्र Edit करने के योग्य नहीं मानें जाएंगें।
क्या नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने के लिये आधार कार्ड अनिवार्य है?
जी नहीं, यदि आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिये कि आवेदन करने के दौरान आपको अपना आधार नंबर अनिवार्य रूप से देना जरूरी नहीं है।
National Scholarship Portal ID Password भूल जाने की दशा में क्या करें?
यदि आप अपनी National Scholarship Portal ID Password भूल गये हैं तथा रिनुवल के समय आईडी पासवर्ड Error शो हो रहा है, तो आप बैंक खाता संख्या तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से उसे पुन: जैनरेट कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट National Scholarship Portal में आवेदन कैसे करें यदि आप NSP Scholarship Application Form Renewal Kaise Kare व National Scholarship Portal Last Date से संबंधित कोई अन्य जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
ESS YEAR ME POST METRIC SCHOOLERSHIP KI LAST DATE KITNI HAI 2022-23
I have filled nsp state scheme.i want to fill pragati scholarship (aicte) or central sector scholarship ( css) so please answer can I fill both scholarships.
Bihar mein hona aur class 10th ke baat karni hai aur college bhi karni hai na kaise Bharti maro
Form online karne ke baad kya kare
Sir muje apna form session 2019-20 se renew krwana h mtlb 2 year ka renew continue or iss baar ka regular kya mera form renew ho jayega ab
aap renew kar sakte hai.