Naukri Vs Business in Hindi, आजकल एक नयी बहस चल पड़ी हैं कि व्यक्ति को नौकरी करनी चाहिए या बिज़नेस। आपके मन में भी यह प्रश्न रह रहकर उठता होगा कि आपके करियर के लिए क्या ज्यादा सही रहेगा। क्या आप नौकरी में सही कर पाएंगे (Job or business which is better in Hindi) या फिर बिज़नेस में। तो एक तरह से देखा जाए तो दोनों में बहुत सी चीज़े एक जैसी तो बहुत अलग भी होती हैं। बिज़नेस करना अपनी जगह हैं तो नौकरी करना अलग जगह।
तो यदि अप इस लेख में बिज़नेस या नौकरी में से (Business and job difference in Hindi)क्या बढ़िया हैं और क्या नही और आपके लिए क्या सही रहेगा, यह जानने आये हैं तो आज हम आपकी इसी समस्या का ही समाधान करेंगे। आज के इस लेख में आपको नौकरी करने के फायदे और नुकसान और साथ ही बिज़नेस करने के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा। इसे जानकारी ही आप यह (Job or business me difference in Hindi) निर्धारित कर पाएंगे कि आपके लिए क्या बेहतर विकल्प हो सकता हैं। आइए जाने नौकरी और बिज़नेस में से क्या बेहतर रहेगा।
नौकरी और बिज़नेस में से क्या अच्छा है और क्या बुरा (Naukri Vs Business in Hindi)
अब यदि आप दो चीजों के बीच में तुलना करते हैं तो आपको दोनों ही चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी भी होनी चाहिए। यदि आप एक के बारे में ही जानकारी ले लेंगे और दूसरे के बारे में नही तो उनकी तुलना करना गलत होगा। इसलिए आपका नौकरी और बिज़नेस (Business or job which is better in Hindi) दोनों के बारे में ही जानना बेहतर रहेगा।
ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको नौकरी और बिज़नेस दोनों के बारे में ही एक एक करके बताएँगे। यहाँ आपको यह जानने को मिलेगा कि यदि आप बिज़नेस करते हैं तो उससे आपको क्या क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं तो वही नौकरी में भी आपको किस तरह के फायदे और नुकसान देखने को मिलेंगे। आइये इन सभी बातो के बारे में एक एक करके जाने।
- डिजिटल गोल्ड क्या है? (Digital gold kya hai)
- एलआईसी फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान ब्याज दर, अवधि, रिटर्न | LIC FD Plan 2024
बिज़नेस क्या होता है (What is business in Hindi)
सबसे पहले बात की जाए बिज़नेस की। तो बिज़नेस से आपका क्या आशय है? आप बिज़नेस को किस रूप में लेते हैं? तो आज हम आपकी शंका पर विराम लगाते हुए यह बता दे कि जब कोई व्यक्ति ऐसा काम करता हैं जिसमें ऊपरी तौर पर उसी का ही लाभ हो अर्थात वह किसी के नीचे ना रहकर अपना ही काम कर रहा हो तो उसे बिज़नेस की संज्ञा दी जाती हैं।
बिज़नेस में आप किसी के नीचे रहकर काम नही करते हैं और आप जो भी काम कर रहे होते हैं उसके मालिक खुद ही होते हैं। ऐसे में सब उत्तरदायित्व आपका ही होता हैं फिर चाहे आपका फायदा हो रहा हो या नुकसान। तो बिज़नेस उसे ही कहा जाएगा जिसमें एक व्यक्ति खुद के लिए काम करे ना कि किसी और के लिए। अब शायद आपको बिज़नेस के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा कि यह क्या चीज़ होती हैं।
- एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी – रिव्यू, लाभ, सुविधाएँ और मैचुरिटी कैल्कुलेटर | LIC New Jeevan Anand Plan In Hindi
- #15 टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया | घर बैठे ऑनलाइन कमाई करें | Online Business Ideas in Hindi
बिज़नेस करने के फायदे (Business karne ke fayde)
अब जब आपने बिज़नेस की परिभाषा जान ली हैं तो उसके फायदे जानना भी बहुत आवश्यक हैं। यदि आप अपनी किस्मत बिज़नेस में चमकाएंगे या अपना भाग्य उसमे आजमाएंगे तो आपको उस काम को करने के फायदे भी पता होने चाहिए। ऐसे में बिज़नेस करने के क्या क्या फायदे आपको मिल सकते हैं, आइए उन पर एक एक नज़र डाल लेते हैं।
- बिज़नेस करने का सबे बड़ा फायदा यह होता हैं कि इसमें आपका कोई बॉस नही होता हैं अर्थात आपको किसी को रिपोर्ट नही करना होता हैं। इसमें आप ही अपने खुद के बॉस होते हैं। तो आप जो भी निर्णय करेंगे वह निर्धारित होगा, आप जो भी करने को कहेंगे वह फाइनल होगा। इसमें आपको कोई रोक नही सकता हैं और ना ही इसमें कोई हस्तक्षेप कर सकता हैं।
- बिज़नेस करने का एक फायदा यह भी होता हैं कि आपको किसी से छुट्टी लेने की आवश्यकता नही होती हैं। यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किस दिन अपनी दुकान खोलना चाहे तो किस दिन नही। आप किस समय अपनी दुकान खोलना चाहे और किस समय उसे मंगल करना चाहे। तो एक तरह से इसमें आपको समय की पाबंदी या छुट्टी की दिक्कत नही होती हैं।
- अब समय की बात हो रही हैं तो बिज़नेस में आपको यह भी नही देखना होता हैं कि आप एक निर्धारित समय पर ही अपनी दुकान पहुंचे। अब नौकरी में तो ऑफिस का एक टाइम होता हैं और यदि आप उस समय से देरी से पहुँचते हैं तो आलको 10 लोगों को इसके लिए उत्तर देना होगा जबकि बिज़नेस में समय की कोई पाबंदी नही होती हैं।
- बिज़नेस में आप किसी भी तरह का बिज़नेस कर सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह का बिज़नेस करना चाहते हैं और आपको किस चीज़ में ज्यादा फायदा हो रहा हैं। एक तरह से अपने बिज़नेस करने का क्षेत्र आप ही चुनेंगे। तो अब यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप किस तरह के बिज़नेस में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।
- बहुत से लोग जो बिज़नेस में जाते हैं अक्सर उनमे यह देखने को मिलता हैं कि वे अपने पिताजी का ही बिज़नेस करते हैं। तो ऐसे में उन्हें पहले से जमा जमाया बिज़नेस मिल जाता हैं। उन्हें बस अपने पिता के दिशा निर्देशों के अनुसार उस बिज़नेस को आगे ले जाना होता हैं। तो आपके घर में ही आपको एक अच्छा मार्गदर्शक मिल जाता हैं तो और क्या ही चाहिए।
- अब बिज़नेस करने के लिए आपको बड़े बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की भी जरुरत नही होती हैं। आप चाहे दसवीं पास हो या बारहवीं, आपने चाहे स्नातक की हुई हो या आपने कुछ भी पढ़ा लिखा नही हो, तो भी आप बिज़नेस कर सकते हैं। अब खुद का काम करने के लिए कोई डिग्री थोड़ी ना ली जाती हैं।
- अब कोई व्यक्ति नौकरी कर रहा होता हैं तो वह एक साथ दो नौकरी नही कर सकता हैं जबकि बिज़नेस में इस तरह की कोई पाबंदी नही होती हैं। आप अपनी क्षमता के अनुसार कितने भी बिज़नेस कर सकते हैं। आप पार्ट टाइम के रूप में भी कोई बिज़नेस कर सकते हैं या अपने खाली समय में कोई अन्य काम खोज सकते हैं। यह आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का ही काम करता हैं।
- बिज़नेस में आप अपनी पसंद के लोगों को काम पर रख सकते हैं जो आपके बिज़नेस को बढ़ावा देने का काम करते हैं। ऐसे में यदि आपको उनका काम पसंद नही आता हैं तो आप उन्हें किसी भी समय हटा सकते हैं और उनकी जगह किसी नए व्यक्ति को काम पर रख सकते हैं।
- बिज़नेस में आप अपने स्वयं के निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं। एक तरह से आप अपने बिज़नेस में किसी भी तरह की प्लानिंग और स्ट्रेटेजी को अपना सकते हैं। अपने बिज़नेस में आप अपने निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं।
- बिज़नेस में आपका जो भी लाभ हो रहा हैं वह शुद्ध रूप से आपका ही लाभ होता हैं। तो बिज़नेस में आप जितना मन लगाकर काम करेंगे उतना ही आपका लाभ बढ़ता चला जाएगा।
- अब नौकरी में तो यह होता हैं कि व्यक्ति अपने काम से ज्यादा कुछ नही करता हैं क्योंकि उसे पता होता हैं कि उसे सैलरी तो उतनी ही मिलने वाली हैं जबकि बिज़नेस में तो आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ही आपको लाभ भी मिलेगा।
- बिज़नेस में आप पार्टनरशिप के तौर पर भी उसे आगे बढ़ा सकते हैं। बहुत से बिज़नेस पार्टनरशिप में ज्यादा अच्छे चलते हैं। तो बिज़नेस में पार्टनरशिप का भी एक अच्छा फायदा मिल जाता हैं।
- पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें? | पात्रता, दस्तावेज व फायदे (PNB kiosk banking franchise in Hindi)
- Zara फ़्रेंचाइज़ी स्टोर कैसे खोले? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते (Zara Franchise Store in India in Hindi)
बिज़नेस करने के नुकसान (Business karne ke nuksan)
अब जब आपने बिज़नेस करने के इतने सारे फायदे जान लिए हैं तो अवश्य ही आपको बिज़नेस करने से होने वाले नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए। किसी भी चीज़ को बेहतर तरीके से जानना होता हैं तो उसके फायदे और नुकसान दोनों ही देखे जाने चाहिए। तो आइए जाने बिज़नेस में आपका क्या क्या नुकसान हो सकता हैं।
- जब आप बिज़नेस करते हैं तो आपके साथ स्वतंत्रता के साथ साथ खतरा भी उतना ही बड़ा आता हैं। अब नौकरी में तो वह कंपनी चाहे कैसा भी प्रदर्शन करे आपको अपनी निश्चित सैलरी समय पर आ जाएगी। जबकि बिज़नेस में होने वाला घाटा पूर्ण रूप से आपका ही घाटा होगा।
- बिज़नेस में आपने यह तो जान लिया कि आप अपने हिसाब से छुट्टी ले सकते हैं लेकिन यदि उस बिज़नेस को संभालने के लिए केवल आप ही हैं तो आपके लिए छुट्टी लेना आसान नही होगा।
- अब आप देखते होंगे कि कोई भी त्यौहार या कार्यक्रम आता हैं तो नौकरी करने वाले लोग तो अपनी छुट्टी का आनंद उठा रहे होते हैं जबकि बिज़नेस में तो आपका काम उस समय और बढ़ जाता हैं। हालाँकि उस समय आपकी आमदनी भी बढ़ जाती हैं लेकिन आप त्योहारों का आनंद नौकरी करने वालो की तुलना में उतना नही उठा पाएंगे।
- नौकरी करने वालो को सप्ताह में दो दिन की छुट्टी तो मिलती ही हैं। अब जहाँ पर एक दिन की भी छुट्टी मिलती थी तो वो कंपनियां भी सप्ताह में दो दिन की छुट्टी देने लगी हैं। जबकि बिज़नेस में तो क्या शनिवार और क्या रविवार। आपको हर समय बिज़नेस करना ही पड़ेगा।
- नौकरी में लोग एक साथ लंबी छुट्टी ले सकते हैं जबकि बिज़नेस में लंबी छुट्टी बहुत कम ही ली जा सकती हैं क्योंकि यह आपके बिज़नेस को बहुत ज्यादा प्रभावित कर देगा।
- बिज़नेस में आपको हमेशा अपने ग्राहकों का ध्यान रखना होगा। एक तरह से बिज़नेस में आपके ग्राहक ही आपके बॉस होते हैं। यदि वे आपसे नाराज़ हो जाएंगे तो आपका बिज़नेस करना भी बहुत मुश्किल हो जाएगा।
- बिज़नेस में एक बहुत बड़ा नुकसान होता हैं प्रतिस्पर्धा का। यदि आपका प्रतिस्पर्धी आपसे अच्छा करता हैं या आपके नए प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं तो अवश्य ही आपको इसमें घाटा देखने को मिलेगा।
- आजकल ऑनलाइन बिज़नेस बहुत तेजी से पाँव पसार रहा हैं तो ऐसे में आपको बिज़नेस करने के लिए ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आपको जमकर मेहनत करनी होगी तभी बिज़नेस चल पाएगा।
- बिज़नेस करते समय यदि कोई सामान ग्राहक को अच्छा नही लगता हैं या उसे उसका कुछ बुरा हो जाता हैं तो पूरी जिम्मेदारी आपको ही उठानी पड़ती हैं अन्यथा पूरे बाजार में आपका नाम ख़राब होने की संभावना रहती हैं।
नौकरी क्या होती है (What is job in Hindi)
अब जब आपने बिज़नेस के बारे में सब जानकारी ले ली हैं तो बात करते हैं नौकरी करने की। नौकरी भी एक तरह का बिज़नेस ही होता हैं लेकिन आपके लिए नही बल्कि आपके बॉस या यूँ कहे कि उस कंपनी के मालिक के लिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह तो कंपनी के रूप में अपना बिज़नेस ही चला रहा होता हैं जबकि आप उसके यहाँ नौकरी कर रहे होते हैं।
तो नौकरी वह चीज़ होती हैं जहाँ पर आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए काम करते हैं, उसका फायदा करके देते हैं और उसके बदले में वह आपको एक निश्चित वेतन देता हैं। तो एक तरह से नौकरी करने का तात्पर्य किसी अन्य व्यक्ति के नीचे रहकर काम करना होता हैं और उसके बताये सब काम को करना होता हैं। इसके बदले में वह व्यक्ति आपको उसका भुगतान करता हैं।
नौकरी करने के फायदे (Naukri karne ke fayde)
अब जब आपने नौकरी की परिभाषा जान ली हैं तो उसके फायदे जानने भी बहुत आवश्यक हैं। तो नौकरी करने से आपको किस किस तरह के फायदे मिल सकते हैं जो आपको बिज़नेस में नही मिल पाएंगे, उनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं:
- नौकरी में चाहे कुछ भी हो आपको आपका वेतन मिलता रहेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको जिस वेतन पर रखा गया हैं वह आपको हमेशा मिलेगा फिर चाहे कंपनी का नुकसान हुआ हो या लाभ। तो आप अपना वेतन हर महीने प्राप्त करेंगे।
- नौकरी में आप सप्ताह की दो छुट्टियाँ ले पाते हैं या यूँ कहे कि आपको हर सप्ताह शनिवार व रविवार काम नही करना होता हैं और आप उस दिन आराम कर सकते हैं। जबकि बिज़नेस में तो व्यक्ति को हर समय काम ही करना होता हैं।
- अब यदि आलको कही घूमने जाना हो या किसी कार्यक्रम में भाग लेना हो या ऐसा ही कुछ और उसके लिए आपको लंबी छुट्टियाँ चाहिए तो वह भी आप आसानी से ले सकते हैं। हालाँकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उस वर्ष के लिए आपकी कितनी छुट्टियाँ बची हुई हैं।
- नौकरी में आपको सैलरी के अलावा एक फायदा यह मिलता हैं कि आपको समय समय पर बोनस मिलने की संभावना होती हैं। यह बोनस दीपावली या होली के समय प्रमुखता के साथ मिलता हैं। इससे आप आर्थिक रूप से और सक्षम बनते जाते हैं।
- अब यदि आप अपनी नौकरी में अच्छा काम करते हैं तो आपको पदोन्नत भी किया जा सकता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप अभी जिस पद पर काम कर रहे हैं तो आपको उससे बड़ा पद देकर आपका प्रमोशन किया जाता हैं। ऐसे में पद भी बड़ा मिलता हैं और पैसा भी बढ़ जाता हैं।
- नौकरी करने वाले लोगों को अपनी कंपनी के द्वारा कई तरह के मेडिकल क्लेम भी मिलते हैं। साथ ही आपका तरह तरह का बीमा करवाया गया होता हैं। इससे आप स्वास्थ्य की दृष्टि से चिंतामुक्त हो सकते हैं।
- आज के समय में तो ज्यादातर कंपनियां घर से काम करने की सुविधा भी देती हैं जिसे वर्क फ्रॉम होम कहा जाता हैं। तो आपको नौकरी करने के लिए कही जाने की भी जरुरत नही होती हैं और आप अपने घर बैठे ही सब काम कर सकते हैं।
- अब यदि किसी कारणवश आपको अपनी अभी की नौकरी पसंद नही आ रही हैं या फिर आपको लगता हैं कि आप इस कंपनी में इतना बेहतर नही कर पा रहे हैं तो आपके पास अपनी नौकरी को बदलने का विकल्प भी रहता हैं।
- नौकरी में आपको अपनी उम्र के दोस्त भी मिलते हैं जिनके साथ आप आनंद के कुछ पल बिता पाते हैं। जबकि बिज़नेस में तो आपको हर उम्र के लोग मिल जाएंगे।
- नौकरी करने वालो को उनकी कंपनी साल में कहीं ना कहीं घुमाने लेकर जाती हैं या उनके लिए महँगी पार्टी का आयोजन करती रहती हैं। तो आप भी कंपनी के खर्चे पर यह सब आनंद उठा सकते हैं।
- बहुत कंपनियां अपने यहाँ नौकरी करने वालो को ऑफिस लाने ले जाने का खर्चा भी देती हैं या इसके लिए कैब की सुविधा देती हैं। तो एक तरह से नौकरी करने का यह भी प्रमुख फायदा होता हैं।
नौकरी करने के नुकसान (Naukri karne ke nuksan)
तो अभी तक आपने नौकरी करने के अनन्त फायदे जान लिए हैं और आप नौकरी करने का सपना भी देख रहे होंगे लेकिन आपको इसी के साथ साथ नौकरी करने से होने वाले नुकसान भी जानने चाहिए। तो आइए जाने नौकरी करने के क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।
- नौकरी करने का सबसे बड़ा नुकसान तो यह होता हैं कि आपको अपने घर से दूर रहना पड़ता हैं। यदि आपका घर किसी मेट्रो शहर में नही हैं और आपकी नौकरी लगती हैं तो आपको अपने शहर से दूर किसी अन्य शहर में जाकर नौकरी करनी होगी।
- अब किसी दूसरे शहर में नौकरी करने पर आपको रहने के लिए एक जगह देखनी होगी जिसका किराया लगेगा, खाना खाने का खर्चा, अन्य 10 तरह के खर्चे। तो एक तरह से आपकी आधी सैलरी तो इसी में ही चली जाएगी।
- आजकल टैलेंट को ही महत्ता दी जाती हैं। तो यदि आप नौकरी में मन लगाकर काम नही करेंगे या समय पर अपना काम नही करेंगे तो आपको नौकरी से किसी भी समय हटाया जा सकता हैं। तो ऐसे में नयी नौकरी पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता हैं।
- नौकरी में आपको हमेशा अपने बॉस की आज्ञा का पालन करना होगा। उनके द्वारा जो काम दिया गया हैं और उसके लिए जो समय सीमा निर्धारित की गयी हैं उसी को ध्यान में रखकर चलना होगा। यदि आप समय पर काम नही करते हैं तो आपको नौकरी से भी निकाला जा सकता हैं।
- नौकरी में यदि आपसे आपके काम में कुछ गलती हो जाती हैं तो उसकी डांट भी आपको सभी के सामने सुननी पड़ेगी। फिर चाहे आपको यह अच्छी लगे या नही।
- नौकरी में आपको कई बार ऑफिस पॉलिटिक्स का भी शिकार होना पड़ सकता हैं। आपके कई सहकर्मी होंगे जो आपको पसंद नही करते होंगे। तो उनके द्वारा आपके काम में बाधा पहुँचाने या आपकी छवि को नुकसान पहुँचाने का काम किया जा सकता हैं।
- नौकरी कर रहे व्यक्ति को अपने ऑफिस के घंटो के बाद भी काम करना पड़ सकता हैं। यदि किसी समय उसके ऑफिस में ज्यादा काम आया हैं तो फिर चाहे उसके काम करने के घंटे ख़त्म हो गए हैं लेकिन फिर भी उसे ज्यादा घंटे काम करना पड़ेगा।
- नौकरी में बने रहने के लिए आपको हमेशा नयी नयी चीज़े सीखते रहने पड़ेगी। यदि आप हमेशा पुरानी तकनीक से ही काम करते रहेंगे तो फिर आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
- आपने इस महीने जैसा भी काम किया हैं और उसका क्या परिणाम रहा हैं, यह इतना मायने नही रखेगा। आपके बॉस के द्वारा आपसे हर महीने आपसे यही एक्स्पेक्ट किया जाएगा कि आप अगले महीने उससे भी अच्छा परिणाम लाकर दे।
- नौकरी करते समय आप हमेशा मानसिक तनाव का अनुभव करेंगे। ऐसा कई कारणों से हो सकता हैं लेकिन आपका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर नही रहेगा।
नौकरी और बिज़नेस में क्या बेहतर है – Related FAQs
प्रश्न: इस जॉब इज बेटर या बिजनेस?
उत्तर: जॉब और बिज़नेस के अपने अलग अलग फायदे और नुकसान होते हैं। ऐसे में यह आप पर निर्भर करेगा कि आपके लिए क्या ज्यादा बेहतर रहेगा।
प्रश्न: कौन सा बिजनेस बेहतर है या सरकारी नौकरी?
उत्तर: रेस्टोरेंट का बिज़नेस करना सबसे बेहतर हैं और यदि सरकारी नौकरी मिल रही हैं तो आपको पैसा और आराम दोनों मिलेगा।
प्रश्न: नौकरी में क्या होता है?
उत्तर: नौकरी में आपको किसी के अंतर्गत रहकर उसके बताये दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करना होता हैं।
प्रश्न: बिजनेस करने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
उत्तर: बिजनेस करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोर्स नही करना पड़ताहै।
तो यह थे नौकरी और बिज़नेस करने के फायदे और नुकसान और यही चीज़े एक दूसरे को दोनों से अलग बनाती हैं। तो अब आप बिज़नेस और नौकरी दोनों के ही फायदे और नुकसान जान चुके हैं। तो अब यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप अपना करियर किस चीज़ में बनाना चाहेंगे। आपने अपने लिए जो भी निर्धारित किया हैं उसे नीचे कमेंट में हमारे साथ अवश्य शेयर करे।