|| Naya business kaise start kare, खुद का बिजनेस क्या करें, दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना, अपना नया बिज़नेस कैसे शुरू करे?, घर से बिजनेस कैसे शुरू करें, छोटा व्यापार कैसे शुरू करें, 12 महीने चलने वाला बिजनेस, अपना रोजगार कैसे शुरू करें, गांव में बिजनेस करने का तरीका ||
क्या आप अपना नया बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं? यदि ऐसा हैं तो बहुत सही निर्णय लिया हैं आपने। दरअसल एक समय था जब सभी लोग बिज़नेस ही किया करते थे लेकिन धीरे धीरे नौकरी करने का चलन बढ़ने लगा। फिर सभी लोग नौकरी के पीछे ही (New business kaise start kare) पागल होने लगे। लेकिन अब लोग फिर से बिज़नेस करने की महत्ता को समझने लगे हैं। तो ऐसे में आपका बिज़नेस करने का सोचना कोई गलत बात नही होगी।
किंतु इसमें बहुत बातो का ध्यान देना पड़ता है। अपना (How to start a new business in India in Hindi) खुद का बिज़नेस शुरू करना कोई आसान काम नही होता हैं और उसके लिए एक प्रॉपर प्लानिंग की आवश्यकता होती हैं। ऐसे में यदि आप अपना नया बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो आज हम आपको उसके बारे में (New business kaise shuru kare) हर वो चीज़ बताएँगे जो आपके लिए जाननी नितांत आवश्यक हैं। आइए जाने अपना नया बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता हैं।
अपना नया बिज़नेस कैसे शुरू करे (Naya business kaise start kare)
अब जब आप अपना नया बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उससे पहले ऐसी कई चीज़े होंगी जिन पर आपका ध्यान देना आवश्यक हैं। यदि आप बिना सोचे समझे और यूँ ही बिज़नेस शुरू कर देंगे तो फिर आगे चलकर बहुत नुकसान हो सकता हैं। तो यदि आप एक सफल बिज़नेस चलाना चाहते हैं या फिर यूँ कहे की एक सफल व्यापारी बनना चाहते हैं तो आपको यह लेख अंत (Business shuru karne ke tarike) तक पढ़ना चाहिए।
इसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि एक सफल व्यापारी (Naya business karne ka tarika) बनने के लिए आपको बिज़नेस को शुरू करने से पहले क्या क्या करना चाहिए और उसके लिए किस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए। तो आइए चरण दर चरण इन सभी चीज़ों के बारे में जाने।
नौकरी और बिज़नेस में से क्या अच्छा है और क्या बुरा | Naukri Vs Business in Hindi
#1. बिज़नेस की प्लानिंग करे
अब यदि आप किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो उसे आप यूँ ही तो शुरू कर नही देंगे। उसके लिए आपको एक प्रॉपर प्लानिंग करने की जरुरत होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी भी बिज़नेस को केवल कहने मात्र से ही नही शुरू किया जा सकता हैं। उसके लिए आपके पास एक उद्देश्य, एक लक्ष्य इत्यादि सब होना चाहिए। यदि आपके पास इनमे से किसी भी चीज़ की कमी होती हैं तो फिर आप यह काम नही कर पाएंगे।
इसलिए अपना नया बिज़नेस शुरू करने से पहले उसकी एक प्रॉपर प्लानिंग कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। इसमें आप उस हर चीज़ को लिखे या नोट करे जो आपको अपना बिज़नेस चलाने में सहयोग देगी। हर छोटी से बड़ी चीज़ को इसमें लिखे और सब चीज़े अच्छे से लिखे ताकि कोई भी चीज़ रह ना पाए। उदाहरण के तौर पर आप बिज़नेस कैसे शुरू करेंगे, उसके लिए आपको क्या क्या चाहिए होगा और उनसे आप क्या हासिल करना चाहते हैं इत्यादि। इसलिए शुरू से लेकर अंत तक अपने बिज़नेस की प्लानिंग कर ले।
#2. बाजार का आंकलन करे
अब यदि आप अपना नया बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको बाजार का आंकलन भी करना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किस चीज़ में बिज़नेस करने जा रहे हैं और वह कुछ समय बाद प्रासंगिक ही ना रहे या फिर उससे भी बेहतर कोई विकल्प आने वाला हैं तो फिर आपका इतना खर्चा करके नया बिज़नेस शुरू करने का क्या ही अर्थ होगा। यह तो बस मुर्खता की बात ही कही जाएगी।
इसे हम एक उदाहरण देकर समझाते हैं। जैसे कि यदि आप पहले के समय में होते और सीडी या डीवीडी का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे होते तो क्या वह बिज़नेस आज के समय में चलता? तो आपको हमेशा बाजार का आंकलन करके ही चलना होगा कि लोगों को क्या पसंद आ रहा हैं और आगे चलकर आपका उसमे कैसा भविष्य रहेगा। इन सब चीजों को पहले से ही ध्यान में रख लेंगे तो बेहतर रहेगा। यदि आपको लगता हैं कि समय की मांग के अनुसार आपको अलग बिज़नेस करने की जरुरत हैं तो इसमें देर ना करे।
#3. प्रतिस्पर्धी को भी पहचाने
अब आप जिस भी क्षेत्र में बिज़नेस करने जा रहे हैं आप उसमे पहले या अकेले तो होंगे नही। अवश्य ही आपसे पहले उस क्षेत्र में लोग काम कर रहे होंगे और आपके बाद भी करेंगे। तो ऐसे में यदि आप अपने प्रतिस्पर्धियों का ही आंकलन नही करेंगे या उनके बारे में जाने बिना ही अपना बिज़नेस शुरू कर लेंगे तो फिर कैसे ही चल पायेगा। उदाहरण के तौर पर आप टेंट हाउस का काम ले लीजिए। अब आपके शहर में टेंट हाउस वालो की सभी के साथ अच्छी सांठ गाँठ हैं तो फिर उस क्षेत्र में आप अपना बिज़नेस कैसे चला पाएंगे।
इसलिए समझदारी की बात उसी में होती हैं जिसमें आप कोई भी नया बिज़नेस करने से पहले यह पता कर ले कि आपके शहर या गाँव में कौन कौन आपके प्रतिस्पर्धी हैं, वे किस तरह से बिज़नेस कर रहे हैं, उनकी आमदनी कितनी हो सकती हैं और वे आपके लिए किस किस तरह की चुनौतियाँ पेश कर सकते हैं इत्यादि। यदि आप इन सब बातो को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेंगे तो अवश्य ही एक सफल बिज़नेस की नींव रखेंगे।
#4. अपने ग्राहकों को ध्यान में रखे
अब यदि आप अपने प्रतिस्पर्धी का आंकलन कर लेंगे और अपने होने वाले ग्राहकों को ही भूल जाएंगे तो ऐसा कैसे चल पाएगा। किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने में उसके ग्राहकों का ही सबसे बड़ा योगदान होता हैं। यदि ग्राहक ही आपसे खुश नही होगा तो आप कुछ भी कर ले लेकिन आपका बिज़नेस नही चल पाएगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस आगे बढ़ें तो उसके लिए आपको अपने ग्राहकों का आंकलन आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए।
उदाहरण के तौर यदि आप किराने की दुकान का बिज़नेस करने जा रहे हैं और आप अपनी दुकान पर कोलगेट का मंजन रखते हैं लेकिन उस क्षेत्र में लोग पतंजलि का मंजन करना ज्यादा पसंद करते हैं तो फिर क्या आपकी कोलगेट बिक पायेगी? क्या आपको उसकी जगह पतंजलि की कोलगेट नही रखनी चाहिए थी? तो इसी तरह आप जो भी बिज़नेस करने जा रहे हैं उसमे यह अवश्य देख ले कि आपके ग्राहक कैसे होंगे और उसके लिए आपको क्या कुछ करना होगा ताकि आपका आगे चलकर घाटा ना होने पाए।
#5. संभाविक ग्राहकों की पहचान
अब कुछ बिज़नेस ऐसे होते हैं जो हर तरह के ग्राहक को आकर्षित करते हैं तो ज्यादातर बिज़नेस ऐसे होते हैं जिनके एक संभावित ग्राहक होते हैं। वैसे एक तरह से देखा जाये तो ऐसा कोई बिज़नेस नही जिसके संभावित ग्राहक ना हो या इसे दूसरे शब्दों में कहा जाये तो ऐसी बहुत ही कम चीज़े होंगी जिन्हें दुनिया के सभी लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता होगा। तो अब यदि आप ग्राहकों का आंकलन कर ही रहे हैं तो उसमे अपने संभावित ग्राहकों को ध्यान में रखे।
यह संभावित ग्राहक ही आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। साथ ही यदि आप अपने संभावित ग्राहक पाने में सफल होते हैं या उनकी सही से पहचान कर लेते हैं तो आगे चलकर आपको अपना बिज़नेस चलाने में बहुत आसानी होगी। तो यदि इसकी तैयारी समय रहते ही कर ली जाए तो बेहतर होता हैं।
#6. बिज़नेस को चलाने के लिए पैसों का प्रबंध
अब आप चाहे कोई भी बिज़नेस शुरू करे उसके लिए पैसा तो चाहिए ही होगा ना। बिना पैसो के क्या काम हुआ है भला। अब यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना बड़ा और किस तरह का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं। उसी चीज़ पर ही आपका पैसा निर्भर करेगा। अब यदि हम इसे निवेश करना कह दे तो कोई बड़ी बात नही होगी क्योंकि आप अपना बिज़नेस चलाने के लिए निवेश ही तो कर रहे हैं। तो आपको इसी निवेश का आंकलन करना होगा।
यदि आप बिज़नेस में लगने वाले खर्चे का आंकलन किये बिना ही आगे बढ़ेंगे तो आगे चलकर गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता हैं। मान लीजिए कि तब क्या होगा जब आपके बिज़नेस को चलाने के लिए और पैसों की आवश्यकता होगी और आपके पास सब जमा पूँजी समोत हो चुकी होगी। तो उस स्थिति में आप क्या ही कर लेंगे। आपका तो सारा पैसा भी लग चुका होगा और अब आपके पास और पैसा भी नही होगा जिससे कि आप अपना बिज़नेस सफलतापूर्वक चला सके।
#7. बिज़नेस के लिए लोन लेना
अब यदि आपने पैसों का आंकलन कर लिया हैं और आपको लगता हैं कि यह आपके द्वारा बचाए गए पैसों से अधिक हैं या फिर आपको इसके लिए लोन लेने की आवश्यकता हैं तो आप वह भी पहले ही देख लेंगे तो बेहतर रहेगा। यहाँ हम यह बताना चाह रहे हैं कि बहुत से बिज़नेसमैन अपना बिज़नेस चलाने के लिए शुरूआती तौर पर लोन लेते हैं। यहाँ तक कि बड़े बड़े व्यापारी भी इसके लिए लोन लेते हैं तो फिर आप क्यों नही ले सकते हैं।
इसी के साथ वर्तमान भारत सरकार के द्वारा भारत में अपना बिज़नेस शुरू करने वाले लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से उन्हें सरकारी बैंक के द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। तो यदि आपको लगता हैं कि आपको अपना बिज़नेस चलाने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ेगी तो आप आज ही उसके लिए सब काम करना शुरू कर देंगे तो सही रहेगा।
#8. बिज़नेस के लिए सामान मंगवाना
अब जब आप बिज़नेस करने जा रहे हैं तो किसी चीज़ का बिज़नेस तो करेंगे ही ना फिर चाहे वह कपड़ो का हो या जूतों का या किसी अन्य उत्पाद का। तो आपको वह सामान कहां से मंगवाना हैं, किस तरह का मंगवाना है, किस रंग का मंगवाना है, कितनी संख्या या मात्रा में मंगवाना है इत्यादि कई तरह की चीज़े देखनी होगी और उसके हिसाब से लगने वाले खर्चों का आंकलन करना होगा। यही सामान ही तो आपकी आमदनी बढ़ाने में सहायता करेगा।
तो आपके बिज़नेस में जिस भी सामान की बिक्री आप करने वाले हैं या जो भी सामान आप बेचने जा रहे हैं तो उसकी व्यवस्था भी पहले से ही कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। आप पहले यह देखे कि आप कहां से अपने बिज़नेस के लिए सामान मंगवाएंगे ताकि आगे चलकर कोई समस्या ना हो। यदि जगह निर्धारित हो गयी तो आधी समस्या तो यही समाप्त हो जाएगी।
अब आप जो भी बिज़नेस करने जा रहे हैं तो वह कहां करेंगे। क्या आप यह बिज़नेस छोटे स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं जो आप अपने ही घर पर कर सकते हैं या फिर आपको इसके लिए कोई अन्य खाली जगह चाहिए? यदि अन्य जगह चाहिए तो वहां पर आप उस चीज़ को कैसे रखेंगे ताकि ग्राहक को बेच सके। उस दुकान का डिजाईन और इंटीरियर किस तरह का होगा। ऐसी ही कई चीज़े होंगी जो आपको पहले से ही सोचनी ही नही बल्कि करके रखनी होगी।
एक सफल व्यापारी की पहचान यह भी होती हैं कि वह अपने बिज़नेस के लिए कोई ऐसी जगह देखे जो उसका बिज़नेस बहुत अच्छे से चला सके। उदाहरण के तौर पर यदि आप फोटोकॉपी का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो उसे यदि आप किसी सरकारी कार्यालय या स्कूल कॉलेज के पास खोलेंगे तो बहुत ही लाभ में रहेंगे। तो बिज़नेस के लिए जगह का चुनाव करते समय ऐसी छोटी छोटी बातो का अवश्य ध्यान रखे ताकि बाद में चलकर किसी तरह का पछतावा ना हो।
#10. बिज़नेस को नाम देना
अब जब आपने अपना बिज़नेस करने के लिए जगह चुन ली हैं, उसके लिए सब सामान भी मंगवा लिया हैं तो आप यह काम किस नाम से शुरू करेंगे? क्या अपने इस बारे में विचार किया हैं। अब जो भी व्यक्ति बिज़नेस करता हैं फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा, उसके बिज़नेस का कोई ना कोई नाम अवश्य होता हैं। तो आपको अपने बिज़नेस का एक ऐसा नाम सोचना होगा जो आपके बिज़नेस से मेल खाता हो और उसको एक पहचान पहचान दे।
साथ ही केवल नाम सोच लेना ही काफी नही होता हैं। आपको अपने बिज़नेस के नाम को पंजीकृत भी करवाना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपकी दुकान या फर्म का नाम जो भी होगा उसका पंजीकरण करवाया जाना बहुत ही आवश्यक होता हैं। बिना इसके आप अपना बिज़नेस नही कर पाएंगे।
#11. बिज़नेस के लये सभी आवश्यक लाइसेंस लेना
अब जब आप बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए केवल उसके नाम का पंजीकरण करवा देना ही काफी नही होता हैं। उसको चलाने के लिए आपको अन्य कानूनी प्रमाण पत्र व लाइसेंस लेने होते हैं। यदि आप बिना लाइसेंस के बिज़नेस करते हैं तो फिर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही तक हो सकती हैं और इसमें आपको आर्थिक दंड या कारावास की सजा भी हो सकती हैं।
तो आप जिस भी तरह जा बिज़नेस करने जा राहे हैं, उसके लिए यह पहले से ही पता कर ले कि आपको किस किस तरह के लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती हैं। इसमें आपको सभी तरह के लाइसेंस की सूची मिल जाएगी। फिर आप एक एक करके इन सभी लाइसेंस को बनवा ले और उसके बाद ही अपना बिज़नेस शुरू करे। यह आपके बिज़नेस को बढ़ाने में बहुत ही मददगार रहेगा।
#12. बिज़नेस के लिए कर्मचारियों को रखना
अब आप जो भी बिज़नेस करने जा रहे हैं उसे केवल आप ही तो नही संभाल पाएंगे। एक छोटी सी दुकान में भी उसके मालिक को एक कर्मचारी को रखने की जरुरत पड़ जाती हैं। तो यदि आपका बिज़नेस भी ऐसा ही हैं तो आप पहले यह देख ले कि आपको अपने यहाँ कितने कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। साथ ही उन कर्मचारियों में किस किस तरह के गुण या कौशल होने चाहिए।
उदाहरण के लिए यदि आप कपड़ो की दुकान खोलने जा रहे हैं तो आपको ऐसे सेल्समैन रखने होंगे जो ग्राहकों से अच्छे से बात कर सके और उन्हें कपड़े दिखा सके। इसी तरह आपको अपने बिज़नेस के लिए ऐसे लोगों का चुनाव करना होगा जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में अपना पूरा पूरा योगदान दे।
#13. तकनीक का इस्तेमाल
अब यदि आप अपना नया बिज़नेस शुरू करेंगे और उसमे तकनीक का इस्तेमाल नही करेंगे तो फिर इसकी बहुत ही कम संभावना होगी कि आपका बिज़नेस चल पाए। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि कोई व्यक्ति आपकी दुकान पर सामान खरीदने आये और उसे पैसे देने के लिए केवल कैश का ही विकल्प मिले तो आगे से वह आपकी दुकान पर आना पसंद नही करेगा। वह आपके जैसी ही किसी ऐसी दुकान पर जाएगा जिसके यहाँ ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प होगा।
तो यदि आप चाहते हैं कि आपके बिज़नेस में भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आये और खरीदारी करे तो आप उसके लिए तकनीक का पूरा पूरा ध्यान रखे। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट के साथ साथ, आप दुकान में जगह जगह कैमरा भी लगवा लेंगे तो बहुत बेहतर रहेगा। इससे आपकी दुकान की सुरक्षा बनी रहेगी और कोई दुर्घटना होने पर उसका पता भी लगाया जा सकेगा।
#14. बिज़नेस की सही मार्केटिंग करना
अब आप नया बिज़नेस शुरू करेंगे तो उसकी मार्केटिंग ना की जाए तो यह कैसे चलेगा। आप जिस भी शहर में रहते होंगे तो अक्सर वहां देखते होंगे कि यदि कोई नया बिज़नेस करने जा रहे हैं तो पहले दिन वह उसका कितना जमकर प्रचार प्रसार करता हैं। सब लोग इसके लिए नए नए हथकंडे अपनाते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि कोई रेस्टोरेंट खोल रहा हैं तो वह शुरूआती दिन पर अपने यहाँ फ्री में खाना दे सकता हैं तो कोई जिम खोल रहा हैं तो वह शुरूआती 100 ग्राहकों को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे सकता हैं।
तो यह सब अपने नए बिज़नेस की मार्केटिंग करके के तरीके होते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता हैं ताकि शुरूआती तौर पर अपने साथ कुछ पक्के ग्राहक जोड़ लिए जाए। यदि कुछ ग्राहक जुड़ जाते हैं तो फिर उनके जरिये बाकि ग्राहक भी बनते चले जाते हैं। तो आपको भी यह तकनीक आनी चाहिए और इसका भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए।
#15. ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाए रखना
अब जब आपने अपना नया बिज़नेस शुरू करने की सब तरह की प्लानिंग कर ली हैं और उसे शुरू भी कर दिया हैं तो आपके पास ग्राहक भी आने लगे होंगे। अब आपका अगला लक्ष्य होना चाहिए अपने ग्राहकों का विश्वास जीतना और उन्हें अपने बिज़नेस के पक्के ग्राहक बना देना। यदि आपने यह काम अच्छे से कर लिया तो फिर आपको सफल होने से कोई भी नही रोक पाएगा। फिर से इस शब्द पर ध्यान दीजिए कि कोई भी आपको सफल होने से नही रोक पाएगा।
तो इसके लिए आपको अपनी वाणी हमेशा मधुर बनाए रखनी होगी, ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए सामान मंगवाना होगा, उनकी किसी भी बात को अनदेखा नही करना होगा, किसी भी स्थिति में उनके साथ बुरा व्यवहार नही करना होगा, उन्हें पूरा मान सम्मान देना होगा और उनके द्वारा मिली प्रतिक्रिया को सीरियस होकर मानना होगा ताकि आप आगे के लिए यह सुधार कर सके। फिर देखिये आपका एक एक ग्राहक आपके लिए 10 10 नए ग्राहक लेकर आएगा।
नया बिज़नेस कैसे शुरू करे – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला बिजनेस रेस्टोरेंट व होटल का बिज़नेस है।
प्रश्न: ₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
उत्तर: ₹ 1000 में आप ऑनलाइन कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
प्रश्न: बिना पैसे के भारत में स्टार्टअप कैसे शुरू करें?
उत्तर: बिना पैसे के भारत में स्टार्टअप शुरू करने के लिए आप बैंक से ऋण ले सकते हैं।
प्रश्न: 5000 रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
उत्तर: 5000 रुपये में टिफ़िन सर्विस का बिजनेस कर सकते है।
प्रश्न: सबसे ज्यादा पैसा कौन सा काम में है?
उत्तर: सबसे ज्यादा पैसा शेयर बाजार के काम में है।
तो यह थे कुछ तरीके जिनका पालन करते हुए आप भी अपना नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यहाँ हमने आपको चरण दर चरण नया बिज़नेस शुरू करने के हर एक चीज़ के बारे में बारीकी से बताया हैं। इसलिए अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप दिए गए चरणों का पालन कितना सीरियस होकर करते हैं और अपना नया बिज़नेस शुरू करते हैं।
Very Nice article
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद। हमारी कोशिश रहेगी की आपको इस तरह की जानकारी उपलब्ध कराते रहे.
I love to read your articles