एनसीबी में जॉब कैसे पाए? | शैक्षिक योग्यता, स्किल व सैलरी | NCB me job kaise paye

|| NCB में जॉब कैसे पाए? | NCB me job kaise paye | NCB me naukri kaise paye | NCB में जॉब पाने के लिए क्या करें? (NCB me job pane ke liye kya kare | NCB में जॉब के लिए एग्जाम देना (NCB job exam details in Hindi | NCB job interview details in Hindi ||

NCB me job kaise paye, आपने कुछ समय पहले शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का केस सुना ही होगा जो देश की राष्ट्रीय मीडिया से लेकर विदेश तक की मीडिया में छाया हुआ था। उस समय शाहरुख़ खान के बेटे एक क्रूज में अपने दोस्तों के साथ ड्रग पार्टी कर रहे थे और उसी समय वहां देश की जांच एजेंसी NCB ने छापा मार दिया था और कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। उस समय NCB की उस टीम की अगुवाई समीर वानखेड़े कर रहे थे जिनके उपर्बाद में कई तरह के राजनीतिक दखल दिए (NCB me naukri kaise paye) गए।

वर्तमान समय में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान जेल से बाहर है और ऐश मार रहे हैं और समीर वानखेड़े कई तरह के आरोपों का सामना कर रहे हैं। अब यह तो हमारे देश का महान कानून है जो इस तरह से चलता है लेकिन यहाँ बात NCB की हो रही है। उस समय आपने बहुत बार NCB का नाम सुना होगा और उसके अधिकारियों को कार्यवाही करते हुए देखा होगा। तो यहाँ हम आपको बता दें कि NCB केवल उसी समय ही कार्यवाही नहीं करती है बल्कि यह पूरे देश में ड्रग विरोधी अभियान चलाती रहती (NCB me naukri kaise kare) है।

ऐसे में यदि आप भी NCB में जॉब करने का सोच रहे हैं या आप NCB ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आज हम उसी के बारे में ही आपको जानकारी देने वाले हैं। आज का यह लेख पढ़ कर आप यह जान पाएंगे कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आप भी देश के एक जाने माने NCB ऑफिसर या अधिकारी बन सकते हैं। आइए जाने NCB में जॉब पाने की प्रक्रिया के बारे (NCB me job kaise kare) में।

Contents show

NCB में जॉब कैसे पाए? (NCB me job kaise paye)

NCB एक सरकारी विभाग है जो देश में ड्रग को कंट्रोल करने का काम करता है और जो भी लोग इसमें लिप्त पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही करता है। ऐसे में यदि आप वाकई में NCB में जॉब लेना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत किये जाने की जरुरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कोई छोटा मोटा विभाग नहीं होता है और ना ही इसमें यू ही भर्ती हो जाती है बल्कि इसके लिए कई तरह की प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ही जाया जा सकता (NCB me naukri kaise milegi) है।

NCB me job kaise paye

ऐसे में आपको हर एक उस बात को जानना चाहिए जिसके तहत आप NCB में अधिकारी बन सकते हैं या उसमे किसी पद पर नौकरी पा सकते हैं। अब इसमें ड्रग इंस्पेक्टर भी होते हैं तो डॉक्टर भी तो जांचकर्ता भी। एक तरह से NCB में हर तरह के अधिकारी होते हैं और उनमे से हर किसी का अपना अहम योगदान होता है। ऐसे में आप किन किन तरीकों के माध्यम से NCB में जॉब पा सकते हैं, आइए उसके बारे में जान लेते हैं।

NCB में जॉब पाने के लिए स्किल्स (NCB me job pane ke liye skills)

अब यदि आपको NCB में जॉब पानी है तो उसके लिए आपके अंदर पहले से ही कुछ कौशल होने जरुरी होते हैं और बिना इसके आपकी NCB में बहुत मुश्किल से ही नौकरी लग पायेगी। तो पहला कौशल तो यही होगा की आपकी नज़र बहुत ही पारखी होनी चाहिए और आपको चीज़ों की पहचान करनी आनी चाहिए। यदि आप इसमें मात खा गए तो आप NCB में जॉब लेकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। साथ ही आपको केस को अच्छे से समझना भी आना चाहिए क्योंकि आपका काम ही यही (NCB job eligibility in Hindi) होगा।

अब यदि आपको NCB में जॉब लेनी है तो उसके लिए आपकी गणित विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए और आपको केमिस्ट्री के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। मेडिकल का ज्ञान होना भी एक NCB ऑफिसर को होना जरुरी होता है क्योंकि उसका कई बार मेडिकल टीम से सामना होता है। तो ऊपर बताई गयी स्किल्स को पढ़ कर आपको यह आईडिया हो ही गया होगा कि NCB में जॉब करना इतना सरल नहीं होता है और उसके लिए कई तरह के गुण आपके अंदर होने जरुरी होते हैं।

NCB में जॉब पाने के लिए क्या करें? (NCB me job pane ke liye kya kare)

यदि आपको वाकई में NCB में जॉब लेनी है तो उसके लिए आपको पहले अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी करनी होगी। हालाँकि NCB में जॉब लेने के एक नहीं बल्कि तीन तरीके होते हैं लेकिन उसके लिए अलग अलग प्रक्रिया का पालन किया जाना जरुरी होता है। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आप सीधे ही NCB में जॉब लेना चाहते हैं तो उसके लिए एक अलग प्रक्रिया है जबकि बाकि दो की प्रक्रिया कुछ अलग (NCB job qualifications in Hindi) है।

ऐसे में यदि आपको सीधे ही NCB में नौकरी लेनी है तो आपको उससे संबंधित पढ़ाई करनी होगी और फिर NCB की परीक्षा में बैठना होगा। इसके लिए जो प्रक्रिया का पालन करना होता है, आइए उसके बारे में बात कर लेते हैं।

बारहवीं की पढ़ाई मेडिकल में करें

यदि आपको NCB में जॉब करनी है तो उसके लिए आपको अपनी बारहवीं की पढ़ाई मेडिकल स्ट्रीम से करनी होगी। इसके लिए आपको दसवीं कक्षा को पास करते ही 11 वीं कक्षा में मेडिकल स्ट्रीम का चुनाव कर लेना होगा। अब यदि आपको मेडिकल स्ट्रीम लेनी है तो उसके लिए दसवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे अन्यथा आपको मेडिकल स्ट्रीम में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

अब जब आप 11 वीं में मेडिकल में प्रवेश ले लें तो आप तभी से ही NCB की तैयारी करने लग जाएं और मेडिकल के सभी विषयों पर अच्छी पकड़ बनाएं। इसमें आपको मुख्य तौर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाएगा। इस तरह से आपको अपनी बारहवीं कक्षा को भी पास करना होगा और उसमे अच्छे अंक लाने होंगे। यदि आप बारहवीं में मेडिकल स्ट्रीम में अच्छे अंक ले आते हैं तो आगे NCB में जॉब पाने की राह सरल हो जाएगी।

फार्मेसी में डिग्री ले

अब जब आपने मेडिकल स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है तो बारी आती है फार्मेसी या मेडिकल से संबंधित किसी विषय में पढ़ाई किये जाने की। यदि आपको वाकई में NCB में जॉब लेनी है या उसके तहत ड्रग इंस्पेक्टर बनना है तो उसके तहत की जाने वाली पढ़ाई भी करनी होगी। इसके लिए आपको फार्मेसी या इसके समकक्ष पढ़ाई करनी होगी और उसके बाद ही आप NCB में नौकरी लग पाएंगे।

तो सबसे पहले तो बारहवीं को अच्छे अंकों के साथ पास करें और उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज में फार्मेसी में प्रवेश लें। फार्मेसी एक वैध डिग्री है जो 3 वर्षों से 4 वर्षों के अंतराल में होती है। इसमें आप उच्च डिग्री भी ले सकते हैं लेकिन NCB में जॉब लेने के लिए केवल इसकी ग्रेजुएशन डिग्री ही पर्याप्त होती है। तो आप पहले यह डिग्री ले लें और उसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ें।

NCB में जॉब के लिए फॉर्म भरें (NCB me job ke liye apply kaise kare)

अब जब आप फार्मेसी की डिग्री पूरी कर लेते हैं तो उसके बाद आप NCB में नौकरी करने के लिए निकलने वाली भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और उसके तहत फॉर्म को भर सकते हैं। यहाँ आप यह जान लें की NCB में हर समय जॉब नहीं निकलती है और यह भी जरुरी नहीं है कि हर वर्ष इसमें जॉब निकले क्योंकि यह भारत सरकार के अन्य विभागों के अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी अपने यहाँ काम पर रख लेती है।

इसलिए जब भी इसका फॉर्म निकले तो आप इसे भरने में देर ना करें। इसके लिए आप समाचार पत्र या NCB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और उनके लिए भर्ती की क्या अधिसूचना निकाली गयी है, इसके बारे में पता लगा सकते हैं। NCB की वेबसाइट पर ही उसके लिए आवेदन करने का लिंक दिया गया होगा जो आप भर सकते हैं।

NCB में जॉब के लिए एग्जाम देना (NCB job exam details in Hindi)

अब यदि आपने NCB में जॉब लेने के लिए निकली भर्ती प्रक्रिया के लिए उनका फॉर्म भर दिया है तो उसके कुछ समय बाद इसकी परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जिसमे आपको बैठना होगा। इसमें आपसे आपकी डिग्री से ही प्रश्न पूछे जाएंगे जो फार्मेसी से ही संबंधित होंगे। इसलिए यदि आप पहले से ही अपनी तैयारी को पक्का कर लेंगे तो इस पेपर को आप पहली बारी में ही पास कर सकते हैं।

अब NCB में जॉब पाने के लिए होने वाले इस पेपर की प्रक्रिया को हर बार बदला जा सकता है और यह केंद्र सरकार पर ही निर्भर करता है। कभी इसमें 100 प्रश्न आते हैं तो कभी 120 प्रश्न का सेट भी हो सकता है। हालाँकि यह सभी प्रश्न फार्मेसी, गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी व रीजनिंग से ही जुड़े हुए होते हैं। कभी कभार इसमें एक ही पेपर होता है तो कभी यह दो भी लिए जा सकते हैं।

अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि केंद्र सरकार के द्वारा NCB में किस तरह के अधिकारी की नियुक्ति के लिए यह पेपर लिया जा रहा है। क्या वह जूनियर ड्रग इंस्पेक्टर के लिए वह पेपर ले रही है या सीनियर या असिस्टेंट या कुछ और। तो उसी के हिसाब से ही पेपर का पैटर्न व समय सारणी बदल जाती है। इसलिए आपको NCB में जॉब के लिए आवेदन करते समय इसके बारे में सही से पढ़ लेना चाहिए और उसके अनुसार ही फॉर्म को भरना चाहिए।

NCB में जॉब पाने के लिए इंटरव्यू देना (NCB job interview details in Hindi)

अब जब आप NCB में जॉब लेने के लिए दिए गए पेपर को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। अब यह इंटरव्यू हर किसी का नहीं लिया जाता है बल्कि जिन छात्रों ने NCB की परीक्षा में निर्धारित अंकों की कट ऑफ को पार कर लिया है और जिन जिन को NCB के इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया है, केवल उन्हें ही NCB के इंटरव्यू में बैठने की अनुमति दी जाती है।

तो यदि आपको भी NCB की ओर से इंटरव्यू में बैठने के लिए बुलाया गया है तो आप वहां जाएं लेकिन उसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी करके रखें। अब जब आप इंटरव्यू दे रहे होंगे तो आपसे ड्रग्स व उससे जुड़े केस के बारे में कई तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे और यदि आप इनका सही उत्तर दे देते हैं और NCB के अधिकारी भी आपके उत्तर से संतुष्ट हो जाते हैं तो आपको NCB में जॉब पर रख लिया जाएगा। तो इस तरह से आप NCB में ड्रग इंस्पेक्टर की नौकरी पर लग सकते हैं।

आईपीएस बन कर NCB में जॉब करना (IPS banke NCB me job kaise kare)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया था कि यह जरुरी नहीं होता है कि आप NCB में मेडिकल या फार्मेसी की पढ़ाई करके और उसके बाद NCB का एग्जाम देकर ही वहां नौकरी लगे, आप चाहे तो अन्य माध्यम से भी वहां नौकरी लग सकते हैं। दरअसल NCB एक ड्रग जांच एजेंसी है जिसका उद्देश्य देश में ड्रग्स की रोकथाम करना है और देश को नशे की जड़ से निकालना है। इसलिए इसमें भारतीय पुलिस सेवा के उच्च अधिकारियों को भी लिया जाता है।

ऐसे में आप चाहे तो किसी भी क्षेत्र में अपनी स्नातक की पढ़ाई करके आईपीएस की परीक्षा में बैठें। आईपीएस की परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उसके बाद यदि आप आईपीएस का एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो आपको उसमे नौकरी मिल जाती है। अब यदि आप आईपीएस रह कर अच्छे से कार्य करते हैं तो आपको NCB में भी पोस्ट दी जा सकती है ताकि आप वहां भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

IRS बन कर NCB में जॉब करना (IRS banke NCB me job kaise kare)

केवल आईपीएस अधिकारी ही नहीं बल्कि भारतीय राजस्व सेवा अर्थात IRS के अधिकारियों को भी NCB में नौकरी पर रखा जाता है। इसलिए आप चाहें तो IRS बन कर भी NCB में जा सकते हैं। अब इसके लिए भी अलग से परीक्षा होती है लेकिन उसके लिए आपको किसी भी विषय में स्नातक की ही डिग्री लेनी होती है। अब यदि आप यह डिग्री ले लेते हैं तो उसके बाद आप IRS की परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसको क्लियर करने पर आप IRS बन जाएंगे और वहां अच्छा काम करने पर आपको NCB में जॉब दी जा सकती है।

NCB ऑफिसर के काम (NCB officer work in Hindi)

अब यदि आप NCB में जॉब पा लेते हैं तो वहां जाकर आपके क्या कुछ काम होते हैं, यह जानना भी आपके लिए जरुरी होता है। तो यहाँ पर आपका काम केवल ड्रग्स की रोकथाम का ही नहीं होता है बल्कि उन्हें नियंत्रित करना भी होता है। अब जो दवाइयां होती है, वह भी ड्रग ही तो होती है। तो सभी तरह की दवाइयों की जांच करना, उन्हें लाइसेंस देना या उन पर नियम बनाना इत्यादि सब काम NCB का ही होता है।

इसके अलावा यदि देश में अवैध ड्रग का व्यापार हो रहा है, तो उसकी रोकथाम करना, ऐसे लोगों को पकड़ना, उन पर कार्यवाही करना तथा उन्हें भारतीय दंड संहिता के अनुसार सजा दिलवाना भी NCB का ही कार्य होता है। एक तरह से कहा जाए तो देश में ड्रग से जुड़ा हुआ जो भी काम होता है, वह सब NCB का ही कार्य होता है और वही इसके लिए उत्तरदायी मानी जाती है।

NCB ऑफिसर की सैलरी (NCB officer salary in Hindi)

अब आपको यह भी जानना होगा कि NCB में जॉब करने पर आपकी कितनी तक सैलरी बन जाया करेगी। तो यहाँ हम आपको बात दें कि यदि आप NCB में जॉब करने लग जाते हैं तो आप महीने का ही 50 हज़ार से लेकर एक लाख रुपए तक कमा रहे होंगे। अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी NCB में किस पद पर नौकरी लगी है। यह तो आपने ऊपर ही जाना कि NCB में तरह तरह के पद होते हैं जो जूनियर, सीनियर, असिस्टेंट इत्यादि से जुड़े हुए होते हैं।

अब जो भी आपकी प्रोफाइल है और जितना भी आपका अनुभव है, उसी के अनुसार ही आपको सैलरी मिलेगी। इसके अलावा आपको भारत सरकार के द्वारा अन्य कई तरह की सुविधाएँ भी दी जाती है जैसे कि पेट्रोल, बिजली, पानी इत्यादि का खर्चा। साथ ही हर वर्ष आपकी सैलरी में 5 से 7 हज़ार की वृद्धि भी देखने को मिलती है।

NCB में जॉब करने के फायदे (NCB me job karne ke fayde)

अंत में आप यह भी जान ले कि यदि आपकी NCB में जॉब लग जाती है तो उससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं। अब NCB एक बहुत ही बड़ा सरकारी विभाग है और यहाँ पर जो भी जॉब कर रहा होता है वह भारत सरकार के लिए एक प्रमुख अधिकारी होता है। अब भारत सरकार के लिए उसके आईपीएस अधिकारी ही कितनी महत्ता रखते हैं तो यह तो आईपीएस में चुने गए अधिकारी होते हैं जिनके ऊपर देश में ड्रग को नियंत्रण में लाने का उत्तरदायित्व होता है।

साथ ही जो भी व्यक्ति NCB में जॉब कर रहा होता है, उसे भारत सरकार हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाती है। इसके साथ ही आपके देश के कई बड़े अधिकारियों के साथ भी संबंध बनते हैं जिस कारण आपका काम आसानी से हो जाता है। वहीं NCB से रिटायर होने के बाद भी तरह तरह की सुख सुविधाएँ आपको मिलती रहती है। ऐसे में यदि आपकी NCB में जॉब लग रही है तो यह तो आपका भाग्य ही कहा जाएगा।

NCB में जॉब कैसे पाए – Related FAQs

प्रश्न: NCB का क्या काम होता है?

उत्तर: NCB का काम होता है देश में ड्रग को नियंत्रित करना और जो भी अवैध ड्रग्स का व्यापार कर रहा है, उन पर कार्यवही करना।

प्रश्न: भारत में नारकोटिक्स विभाग में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: भारत में नारकोटिक्स विभाग में नौकरी लेने की पूरी जानकारी हमने एस लेख में दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: मैं भारत में एनसीबी अधिकारी कैसे बन सकता हूं?

उत्तर: यदि आपको भारत में NCB अधिकारी बनना है तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ना चाहिए जिसमे इसी के बारे में ही समूची जानकारी दी गयी है।

प्रश्न: नारकोटिक्स ऑफिसर बनने के लिए मुझे क्या पढ़ाई करनी चाहिए?

उत्तर: नारकोटिक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको फार्मेसी की पढ़ाई करनी चाहिए।

इस लेख की सहायता से आपने यह जान लिया है कि यदि आपको NCB में जॉब लेनी है तो उसके लिए किस प्रक्रिया का पालन करना होता है, उसमे किस किस तरह से नौकरी पायी जा सकती है तथा आपको उसके बाद कितना तक का वेतन व अन्य लाभ मिलते हैं इत्यादि।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment