एनडीए कैसे ज्वाइन करे? | पात्रता, परीक्षा व तैयारी कैसे करें? | NDA kaise join kare

|| एनडीए कैसे ज्वाइन करे? | NDA kaise join kare | NDA में सिलेक्शन कैसे होता है? | 12वीं के बाद एनडीए की तैयारी कैसे करें? | एनडीए की फुल फॉर्म क्या है? | NDA ka full form in Hindi | (10 ke baad NDA kaise join kare ||

NDA kaise join kare :- हर किसी का सपना होता है कि वह देश के किसी ना किसी रूप में काम आये। यहाँ पर हम देशद्रोही या आतंकवादी प्रेमियों की बात बिल्कुल नही कर रहे हैं। इनके अलावा हर कोई भारतवासी यही चाहेगा कि वह कुछ ऐसा करे जिससे देश की उन्नति व रक्षा दोनों हो (NDA kaise join kare in Hindi) सके। अब उनमे भी वे लोग धन्य होते हैं जो अपना चयन भारतीय रक्षा क्षेत्र में करवाते हैं अर्थात भारतीय सेना में जाते हैं।

अब यदि कोई युवा या छात्र भारतीय सेना में ऑफिसर लेवल के रैंक में जाना चाहता हैं तो उसे इसका चयन अपनी दसवीं कक्षा के बाद से ही कर लेना होता है क्योंकि उसका आधार तभी तय होता है। इसके लिए उसे आगे चल कर एनडीए की परीक्षा में बैठना (10th ke baad NDA kaise join kare) होता है। एनडीए की परीक्षा को पास करने के पश्चात ही वह भारतीय सेना का एक अंग बन पाता है और वो भी ऑफिसर लेवल का।

तो यदि आप भी एनडीए ज्वाइन करना चाहते हैं और इसके बारे में विस्तृत जानकारी पाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको एनडीए एग्जाम के बारे में हर एक जानकारी मिलने वाली (10 ke baad NDA kaise join kare) है। इसे पढ़ कर आपके मन में एनडीए एग्जाम को लेकर कोई भी शंका शेष नहीं रह जाएगी। तो आइए जाने एनडीए एग्जाम की तैयारी कैसे करे और इसके लिए क्या क्या पात्रता व मापदंड है।

Contents show

एनडीए क्या है? (NDA kya hai Hindi me)

एनडीए को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नाम से जाना जाता है जिसको अंग्रेजी में नेशनल डिफेन्स अकेडमी (National Defence Academy) कहा जाता है। इसमें भारत की सेना के तीनो अंग सम्मिलित होते हैं जिसे भारतीय थल सेना, वायु सेना व नौसेना के नाम से जाना जाता (NDA kya hai puri jankari) है। इसे हम अंग्रेजी में इंडियन आर्मी, एयर फोर्स व नेवी कह देते हैं। तो यह भारत की रक्षा अकादमी होने के नाते छात्रों को भारतीय सेना में भर्ती करवाने के लिए एनडीए का एक एग्जाम करवाती है।

एनडीए कैसे ज्वाइन करे पात्रता, परीक्षा व तैयारी कैसे करें NDA kaise join kare

इस एग्जाम का आयोजन करवाने का उत्तरदायित्व भारतीय संघ लोक सेवा आयोग का होता है जिसे हम शोर्ट फॉर्म में UPSC भी कह देते हैं। देश की सभी बड़ी सरकारी परीक्षा को यही आयोग आयोजित करवाता है जिसमे आईएस से लेकर आईएफएस इत्यादि तक की परीक्षाएं आती (NDA kya hai Hindi) है। तो एनडीए के तहत होने वाली परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी भी इसी आयोग के हवाले होती हैं।

हालाँकि इसमें आगे के राउंड भारतीय सेना के द्वारा ही लिए जाते हैं क्योंकि यह देश की सुरक्षा का मामला होता है। संघ लोक सेवा आयोग के पास केवल और केवल एनडीए के तहत होने वाली परीक्षा की ही जिम्मेदारी होती (NDA kya hai Hindi mein) है। उसके बाद का सब काम भारतीय सेना का होता है। तो यदि आपको एनडीए ज्वाइन करनी है तो आपको भारत की दो सबसे बड़ी और कठिन संस्थानों की परीक्षाओं से गुजरना होगा।

एनडीए की फुल फॉर्म क्या है? (NDA ka full form in Hindi)

एनडीए की फुल फॉर्म नेशनल डिफेन्स अकेडमी होती है जिसे अंग्रेजी में National Defence Academy के रूप में लिखा जाता (NDA full form in Hindi) है। इसमें अंग्रेजी के शब्दों के पहले अक्षर को लेकर ही एनडीए नाम दिया गया है और यही नाम प्रचलन में है। वही हिंदी में हम इसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नाम से जानते है।

एनडीए एग्जाम देने के लिए पात्रता (NDA ke liye eligibility in Hindi)

अब यदि आपको एनडीए ज्वाइन करनी है या उसमे अपना सिलेक्शन करवाना है तो उसके लिए आपको अपनी दसवीं कक्षा के बाद से ही तैयारी शुरू कर देनी (NDA ke liye qualifications in Hindi) होगी। भारतीय सेना में जाना और वो भी ऑफिसर रैंकिंग में तो वह कार्य इतना आसान नहीं रहने वाला है और उसके लिए आपकी पूरी क्षमता का आंकलन किया जाएगा। तो इसके लिए आपको जिन जिन बातों का ध्यान अभी से ही रखना शुरू कर देना चाहिए, वे हैं:

  • सबसे पहले तो आप अपनी दसवीं कक्षा में अच्छे अंक लेकर आये ताकि आगे चल कर आपका किसी अच्छे स्कूल में नॉन मेडिकल स्ट्रीम में चयन हो (NDA exam eligibility in Hindi) सके। बहुत से स्कूल नॉन मेडिकल में प्रवेश देने के लिए अच्छे अंकों को ही आधार बनाते हैं और यदि आपके अच्छे नंबर नहीं हैं तो फिर आपको किसी अन्य स्ट्रीम में एडमिशन लेना होगा।
  • तो अब आपके दसवीं में अच्छे अंक आ गए हैं तो आपको 11 वीं कक्षा में स्ट्रीम के तौर पर नॉन मेडिकल का चुनाव करना होगा। एनडीए ज्वाइन करने के लिए नॉन मेडिकल का होना बहुत ही जरुरी होता है।
  • अब जब आप बारहवीं कक्षा में आएंगे तो आपको अपनी पढ़ाई पर बहुत ध्यान देना होगा। वह इसलिए क्योंकि यदि आपके बारहवीं कक्षा में कम अंक आये तो आप एनडीए की परीक्षा में बैठ ही नहीं पाएंगे। इसलिए बारहवीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक लाने का प्रयास करेंगे तो बेहतर रहेगा।
  • आप शारीरिक तौर पर एकदम फिट होने चाहिए और आपको कोई गंभीर बीमारी तो क्या अन्य छोटी मोटी बीमारी भी नहीं होनी चाहिए। भारतीय सेना किसी भी डिफेक्ट पीस को अपने यहाँ नही लेती है क्योंकि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला होता है।
  • शारीरिक तौर पर फिट होने के साथ साथ आपको मानसिक तौर पर भी पूर्ण रूप से फिट होना होगा। भारतीय सेना में काम करने के दौरान आपको बहुत बार अनचाही और विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और ऐसे में आपका मानसिक रूप से फिट होना बहुत ही आवश्यक होता है।

इसके अलावा भी कई अन्य तरह के मापदंड होते हैं जिनका आपको पालन करना होगा। उदाहरण के तौर पर आपकी लंबाई एक निश्चित सीमा से कम नहीं होनी चाहिए, आपका वजन ज्यादा नहीं होना चाहिए, आपकी कैपेसिटी अच्छी होनी चाहिए, बॉडी परफेक्ट होनी चाहिए, आँखें बेहतर स्थिति में और मजबूत होनी चाहिए इत्यादि।

इन सभी के अलावा आपके अंदर देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई होनी चाहिए। यदि आप वामपंथी या टुकड़े टुकड़े के समर्थक है तो आपको एनडीए संस्थान से एक मिनट में बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए एनडीए ज्वाइन करने के लिए आपके अंदर देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई होनी चाहिए।

एनडीए कैसे ज्वाइन करे? (NDA kaise join kare)

अब करते है मुख्य मुद्दे की बात और वह है एनडीए ज्वाइन करना। तो ऊपर हमने आपको बताया कि एनडीए ज्वाइन करने के लिए आपको देश के दो सबसे शीर्ष संस्थानों की परीक्षाओं से गुजरना होगा। इसमें पहला संस्थान है संघ लोक सेवा आयोग जो आपकी लिखित परीक्षा (NDA kaise join kare in Hindi) लेगा। इनके द्वारा ली गयी परीक्षा और उसमे मिले अंकों के आधार पर ही आपको अगले संस्थान में भेजा जाएगा।

अब दूसरा संस्थान है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी अर्थात एनडीए खुद। उनके द्वारा आपका कठोर इंटरव्यू राउंड लिया जाएगा और शारीरिक व मानसिक परीक्षा ली (NDA kaise karen in Hindi) जाएगी। एनडीए ज्वाइन करने के लिए जितनी महत्ता संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की होती है, उससे भी अधिक महत्ता एनडीए द्वारा लिए जा रहे दूसरे राउंड अर्थात इंटरव्यू की है।

वह इसलिए क्योंकि 100 में से 50 प्रतिशत छात्र फिर भी इस परीक्षा को पास कर सकते हैं लेकिन इन 50 में से आगे के राउंड में पास होने वाले केवल 5 से 10 प्रतिशत ही होते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि एनडीए ज्वाइन करने के लिए लिखित परीक्षा में पास होने का स्तर 40 से 50 प्रतिशत के बीच का होता है जबकि उसके इंटरव्यू में पास होने का स्तर 5 से 10 प्रतिशत का होता है। तो आइए एक एक करके दोनों के बारे में जान लेते हैं।

एनडीए के तहत होने वाली लिखित परीक्षा (NDA written exam syllabus in Hindi)

यह लिखित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग अर्थात UPSC आयोजित करवाता है, यह जानने के बाद आपको यह तो ज्ञात हो ही गया होगा कि इस तरह की परीक्षा का स्तर क्या रहने वाला है। तो यह आप दिमाग में बैठा ले कि इसके लिए आपको पहले से ही कोचिंग लेनी होगी या अपनी बारहवीं कक्षा से ही पढ़ाई शुरू कर देनी होगी। साथ ही इसमें ज्यादातर जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे वे आपकी नॉन मेडिकल से ही संबंधित होंगे।

यह एग्जाम दो सेट में लिया जाएगा और वह भी एक ही दिन में। एनडीए के तहत होने वाला एग्जाम ऑफलाइन मोड में होता है और इसके लिए कंप्यूटर इत्यादि का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसमें आपसे MCQ सहित अन्य सभी तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे जो अलग अलग विषयों और प्रकार पर आधारित होंगे। अर्थात किसी का एक शब्द का उत्तर होगा तो किसी को आपको लिख कर समझाना होगा तो किसी में संख्या लिखनी होगी तो किसी में एक से अधिक विकल्प का चुनाव करना होगा।

इसमें जो दो विषय आपसे पूछे जाएंगे, वह होंगे:

  • गणित
  • GAT या जनरल एबिलिटी टेस्ट

तो इसमें गणित विषय में आपसे कई तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मिले अंकों का योग 300 होगा और उसके लिए आपको कुल 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इसी तरह जनरल एबिलिटी टेस्ट के एग्जाम को देने के लिए भी इतना ही समय दिया जाएगा लेकिन उसके अंक 600 होंगे। आइए दोनों के बारे में एक एक करके जाने।

एनडीए के तहत गणित का पेपर (NDA maths exam pattern in Hindi)

यह पेपर सुबह आयोजित करवाया जाता है जिसकी टाइमिंग 10 बजे से लेकर 12 बजकर 15 मिनट की रहती है। तो कुल मिलाकर इसे करने में 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमे प्रत्येक का अंक 2.5 होगा। वही यदि आप गलत उत्तर देते हैं तो आपके ⅓ अंक काट लिए जाएंगे। इस हिसाब से प्रत्येक सही उत्तर पर आपको +2.5 अंक और गलत उत्तर पर -0.83 अंक मिलेंगे।

एनडीए के तहत जनरल एबिलिटी टेस्ट (NDA exam general ability test in Hindi)

इस पेपर को भी दो भागो में विभाजित किया जाता है क्योंकि यह बहुत अधिक अंकों वाला पेपर होता है। हालाँकि इसको करने का समय उतना ही रहता है अर्थात 2 घंटे 15 मिनट। इसमें आपसे अलग अलग विषयों पर 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और उनमे प्रत्येक के अंक 4 होंगे। इस हिसाब से यह पेपर 600 अंकों का हो जाता है। इसमें भी गलत उत्तर देने पर ⅓ अंक काट लिए जाएंगे अर्थात हर गलत उत्तर पर आपके 1.33 अंक काट लिए जाएंगे।

तो इसमें जिन जिन विषयों से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे और उनके कुल कितने अंक और प्रश्न होंगे, वे हैं:

क्रम संख्याविषयप्रश्नअंक
1.अंग्रेजी50200
2. भौतिक विज्ञान25100
3. इतिहास2080
4.भूगोल2080
5.रसायन विज्ञान1560
6. सामान्य विज्ञान1040
7. करंट अफेयर्स1040
योग150600

तो इस तरह से एनडीए एग्जाम की लिखित परीक्षा के दूसरे सेट में आपसे इन इन विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका उत्तर आपको देना होगा। तो आप इन सभी की पहले से ही मजबूत तैयारी कर लेंगे तो आगे चलकर दिक्कत नहीं होगी।

एनडीए एग्जाम के तहत होने वाला SSB इंटरव्यू (NDA exam SSB interview in Hindi)

एक बार जब आप अपना लिखित एग्जाम पास कर लेते हैं तो उसके बाद संघ लोक सेवा आयोग पासिंग कैंडिडेट्स की सूची को भारतीय रक्षा अकादमी के साथ साँझा कर देगी। अब इस परीक्षा में पास होने वाले सभी छात्रों को एनडीए अपने सेंटर पर बुलाएगा जो कि महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में स्थित है। तो आप भारत के किसी भी राज्य के किसी भी कोने में रहते हो, यदि आपका एनडीए में लिखित परीक्षा में चयन हो गया है तो आपको उसके बाद निर्धारित समय पर SSB इंटरव्यू के लिए पुणे शहार में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पहुँच जाना होगा।

अब वहां पहुँचने के बाद आपका 4 से 5 दिनों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। अब आप यह मत सोचिये कि आपको वहां 4 से 5 दिनों तक ही रखा जाएगा। अधिकतर परीक्षार्थी पहले दिन ही बाहर कर दिए जाते हैं क्योंकि वे एनडीए के मापदंडों के अनुरूप खरे नहीं उतरते हैं। साथ ही जो बच जाते हैं उन्हें हर दिन के इंटरव्यू राउंड के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।

यह एक बहुत ही खतरनाक स्तर का इंटरव्यू होता है जिसे भारतीय रक्षा अकादमी के शीर्ष अधिकारियों के द्वारा लिया जाता है। इसमें हर दिन आपका कई तरह के अधिकारियों से सामना होता है और आपको कई तरह के इंटरव्यू राउंड देने होते हैं। यह राउंड आपकी शारीरिक, मानसिक क्षमता को पहचानने के साथ साथ देशभक्ति, देशप्रेम, बुद्धिमानी, तेज तर्रार इत्यादि कई चीज़ों को जांचने के उद्देश्य से किया जाता हैं।

इस इंटरव्यू राउंड को भी दो भागो में विभाजित किया गया है जिसमे पहला राउंड पहले दिन ही हो जाता है और लगभग ज्यादातर परीक्षार्थी इसी पहले राउंड के बाद ही बाहर हो जाते हैं। उसके बाद वाला राउंड 3 से 4 दिन तक चलता है जिसमे कई तरह के टेस्ट लिए जाते हैं। तो उनके बारे में जानकारी है:

SSB इंटरव्यू के तहत स्क्रीनिंग टेस्ट (SSB interview screening in Hindi)

जो भी परीक्षार्थी संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा एनडीए की परीक्षा को पास कर लेता है उसे SSB इंटरव्यू के पहले दिन स्क्रीनिंग राउंड से गुजरना होता है। अब यदि लिखित परीक्षा में एक हज़ार परीक्षार्थी पास होकर पुणे शहर में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में SSB इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे हैं तो इस पहले स्क्रीनिंग राउंड के तहत उसमे से आधे परीक्षार्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। कई बार यह संख्या आधे से भी ज्यादा पहुँच जाती है।

इस राउंड में दो तरह के टेस्ट लिए जाते हैं, जिनके नाम हैं:

  • वर्बल व नॉन वर्बल टेस्ट
  • PPDT

अब जो परीक्षार्थी इस राउंड को पास कर लेते हैं तो उन्हें SSB इंटरव्यू के तहत दूसरे राउंड में भेज दिया जाता है। इसको पास करना भी चुनौती भरा होता है। आइए उसके बारे में भी जान ले।

SSB इंटरव्यू का राउंड दो

इस तरह के राउंड को कुल चार भागो में विभाजित किया गया है और इसके लिए दिन भी 4 ही निर्धारित किये गए हैं। अर्थात हर दिन एक स्टेज को संपन्न किया जाता (Rounds in SSB interview in Hindi) है। यही कारण है कि एनडीए ज्वाइन करने के लिए जाने वाले SSB इंटरव्यू की कुल अवधि 5 दिनों की मानी जाती है और जो परीक्षार्थी इन पांचो दिन टिक जाता है वह समझिये भारतीय रक्षा अकादमी में चुन लिया जाता है। तो राउंड दो के तहत आने वाली 4 स्टेज होंगी:

  • मनोचिकित्सकीय परीक्षा या साइकोलॉजिकल टेस्ट (Psychological Test)
  • समूह जांच अधिकारी परीक्षा या ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर्स टेस्ट (Group Testing Officers Test)
  • निजी साक्षात्कार या पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview)
  • अधिवेशन या कांफ्रेंस (Conference)

अब इसमें भी साइकोलॉजिकल टेस्ट व ग्रुप टेस्टिंग को कई इंटरव्यू राउंड और परीक्षाओं में बांटा गया हैं। तो एक परीक्षार्थी को एक दिन में एक स्टेज के तहत कई तरह के इंटरव्यू राउंड से गुजरना होता हैं। ऐसे में साइकोलॉजिकल टेस्ट के तहत यह राउंड आते हैं:

  • Thematic Apperception Test (TAT)
  • Word Association Test (WAT)
  • Situation Reaction Test (SRT)
  • Self Description Test (SD)

तो वही ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर्स टेस्ट के तहत यह राउंड आएंगे:

  • GD
  • GPE
  • PGT
  • HGT
  • IOT
  • Command Task
  • Snake race/ Group Obstacle Race
  • Individual lecture
  • FGT

तो अब यदि आप SSB इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आपका एनडीए में सिलेक्शन हो जाएगा। इस बात का ध्यान रखे कि इसमें लिखित परीक्षा में मिले अंकों को आधार नहीं बनाया जाएगा और यह केवल SSB इंटरव्यू तक पहुँचने के लिए ही होगा। तो यदि आप सोचते हैं कि आपके एनडीए की लिखित परीक्षा में बेहतर अंक आये थे तो उसका लाभ आपको इंटरव्यू में मिलेगा तो ऐसा नहीं है। यदि भारतीय सेना को आप स्क्रीनिंग टेस्ट में ही सही नहीं लगते हैं तो आपको पहले दिन ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

साथ ही आप यह भी मत समझिए की आप SSB इंटरव्यू में पांचों दिन टिक गए तो आपका उसमे चयन हो गया। दरअसल इसमें भी हर इंटरव्यू राउंड के अलग अलग अंक निर्धारित होते हैं और पांचों दिन के इंटरव्यू राउंड को मिलाकर कुल 900 अंक दिए जाते हैं। अब अंत में उनको मिले अंकों के आधार पर ही उनका चयन किया जाता है और बाकियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।

एनडीए ज्वाइन करने के बाद ट्रेनिंग करना

तो अब जब आपका संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद SSB के इंटरव्यू में भी चयन हो जाता है तो आपका एनडीए में ज्वाइन करने का लेटर आ जाएगा। अब आपको एनडीए की कठिन ट्रेनिंग से गुजरना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि केवल एनडीए ज्वाइन कर लेना ही पर्याप्त नही होता है, उसके बाद उनकी कठोर ट्रेनिंग से गुजरना होता है। अब यदि आपको भारतीय रक्षा अकादमी में रहना हैं तो आपको जीवनभर या नौकरी में रहने तक कठिन परीक्षाओं से गुजरना होगा।

तभी आप भारतीय सेना में भर्ती हर एक अधिकारी को शारीरिक व मानसिक रूप से एकदम फिट पाते हैं और पुलिस वालो को मोटा पेट लिए हुए देखते हैं। यदि भारत सरकार पुलिस को भी राज्य सरकार के अधीन ना छोड़ कर केंद्र सरकार के अधीन कर ले और उनकी ट्रेनिंग भारतीय सेना के हवाले कर दे तो देश के अपराधो में शून्य देखने को मिलेगा।

एनडीए की तैयारी कैसे करे? (NDA ki taiyari kaise kare)

अब यदि आप एनडीए में चयन को लेकर आशंकित हैं तो आपको इसके लिए तैयारी दसवीं के बाद से ही शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ साथ अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ की एनडीए की तैयारी करने के लिए आपको तीन मोर्चों पर एक साथ तैयारी करनी होगी ताकि आपका जल्द से जल्द एनडीए में चयन हो सके।

  • सबसे पहले तो आप एनडीए में होने वाली लिखित परीक्षा और उसमे आने वाले विषयों पर ध्यान दे और प्रतिदिन उनकी तैयारी करे। इसमें पूछे जाने वाले हर तरह के प्रश्न और विषय के बारे में पढ़ें और उन्हें जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करे। इससे आपकी लिखित परीक्षा को पास करने की तैयारी मजबूत होगी।
  • अब आपने लिखित परीक्षा को पास करने की तैयारी शुरू कर दी हैं तो उसी के साथ साथ अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करे। इसके लिए आप जिम जाकर अपने शरीर को ख़राब करने की बजाए रनिंग, योग, व्यायाम, दंड लगाना, खेल खेलना, शारीरिक गतिविधियाँ करना इत्यादि करे। यह सब सेना में भर्ती करवाने में बहुत सहायक सिद्ध होगी।
  • एनडीए ज्वाइन करने के लिए तैयारी के रूप में आपको मानसिक रूप से भी मजबूत बनना होगा। इसके लिए आप साइकोलॉजिकल कोर्स करे, दिमागी खेल खेले, दिमागी व्यायाम करे, प्रश्नों को हल करे और दिमाग से जुड़ी हर गतिविधि में भाग ले ताकि आपका दिमाग मजबूत बन सके।

तो इस तरह से आप एनडीए ज्वाइन करने के लिए तैयारी को अंजाम दे सकते हैं। इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखे कि यदि आप इनमे से किसी एक में भी चूक गए या एक में भी आपने कम तैयारी की तो आपका एनडीए में चयन चाहकर भी नहीं हो पाएगा।

एनडीए कैसे ज्वाइन करे – Related FAQs

प्रश्न: एनडीए के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर: एनडीए के लिए योग्यता में बारहवीं कक्षा को नॉन मेडिकल से किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 60 प्रतिशत से अधिक अंकों में पास करना है।

प्रश्न: NDA में सिलेक्शन कैसे होता है?

उत्तर: NDA में सिलेक्शन करवाने की संपूर्ण प्रक्रिया को हमने सिलसिलेवार तरीके से आपको इस लेख के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है।

प्रश्न: 12वीं के बाद एनडीए की तैयारी कैसे करें?

उत्तर: 12वीं के बाद एनडीए की तैयारी करने के लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ साथ SSB इंटरव्यू की भी तैयारी करनी होगी।

तो आज के इस लेख में आपने जाना की एनडीए एग्जाम क्या होता है, उसकी चयन प्रक्रिया कैसी है, उसके लिए आपको किस तरह की प्रक्रिया का पालन करना होता है और साथ ही एनडीए ज्वाइन करने के लिए आपको किस तरह की तैयारी करनी होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment