|| नेट स्लो चल रहा है तो क्या करें? | Net slow chal raha hai to kya kare | Net bahut slow chal raha hai kya kare | Internet slow chal raha hai kya kare | Net slow chal raha ho to kya karna chahie | Internet speed Slow hone par kya kare ||
Net slow chal raha hai to kya kare :- इंटरनेट का इस्तेमाल आज के समय में आम बात है और कोई भी व्यक्ति बिना इसके अपना जीवनयापन नहीं कर सकता है। अब हर काम ही इंटरनेट की सहायता से होने लगा है तो कोई व्यक्ति भला कैसे ही इसके बिना रहने का सोच सकता है। साथ ही इंटरनेट पर मनोरंजन, सूचना, नेटवर्किंग इत्यादि के इतने सारे साधन उपलब्ध हैं कि यह व्यक्ति को अपने से अलग होने ही नहीं देता है। जहाँ देखो वहां हर व्यक्ति अपने मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है और यह एक ट्रेंड ही बन चुका (Net slow chal raha hai kya kare) है।
वहीं आज के समय में हमें सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब हमारा इंटरनेट स्लो चलने लग जाता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश हमारा नेट स्लो हो जाता है और हम सही से इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाने के कारण झुंझला जाते हैं या तनाव में आ जाते हैं। ऐसे में आप नेट की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, इसके बारे में उपाय ढूंढने लग जाते हैं लेकिन वह जल्दी से मिलते नहीं (Net slow chal raha hai to kya karen) है।
यदि आप भी अपने मोबाइल में नेट की स्लो स्पीड को लेकर परेशान है और इसका कोई उपाय नहीं निकल पा रहा है या आपको नेट की स्पीड बढ़ानी है तो आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी विषय के ऊपर ही चर्चा करने वाले है। आज का यह लेख पढ़ कर आपको यह भलीभांति समझ में आ जायेगा कि किस तरह से आप भी अपने मोबाइल में नेट की स्लो स्पीड को तेज कर सकते हैं और बेधड़क इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते (Net slow chal raha hai kyon) हैं।
नेट स्लो चल रहा है तो क्या करें? (Net slow chal raha hai to kya kare)
बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि कोई व्यक्ति केवल इसलिए ही परेशान हो जाता है कि उसके नेट की स्पीड स्लो आ रही होती है। अब यदि हम किसी से बात कर रहे हैं या किसी मीटिंग में है या अपनों से वीडियो चैट कर रहे हैं या फिर कुछ डाउनलोड ही कर रहे हैं लेकिन उसी समय नेट की स्पीड स्लो हो जाती है तो हम तनाव में आ जाते हैं और समझ नहीं आता है कि उस स्थिति में क्या किया जाए जिससे की नेट की स्पीड बढ़ (Net bahut slow chal raha hai kya kare) जाए।
यदि आपके साथ भी रह रह कर इस तरह की समस्या आती है और आपका नेट स्लो चलता है तो अवश्य ही आपको इसका जल्द से जल्द उपाय शुरू कर देना (Net slow kyu chal raha hai) चाहिए। आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ही चुनिन्दा उपायों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आपके नेट की स्पीड को स्लो से फ़ास्ट बना सकते हैं ताकि आप नेट का भरपूर आनंद उठा सके। आइये जाने नेट स्लो चल रहा है तो क्या करना चाहिए।
मोबाइल का एयरप्लेन मोड ऑन कर ऑफ करें
यदि किसी व्यक्ति के मोबाइल में नेट की स्पीड स्लो आ रही है तो जो काम वह सबसे पहले कर सकता है वह है अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड में डाल कर फिर उसे बंद कर देना। अब यह एयरप्लेन मोड क्या होता है, इसे भी समझने की जरुरत है। दरअसल मोबाइल जो होता है वह वायरलेस होता है। इसलिए वह इंटरनेट, नेटवर्क इत्यादि से तरंगों के माध्यम से जुड़ा होता है और इसी की वजह से ही उसके पास तमाम संदेश पहुँच पाते (Net slow chal raha ho to kya kare) हैं।
अब यदि कोई व्यक्ति एयरप्लेन मोड को ऑन कर देता है तो वह मोबाइल इन सभी संदेशो से कट जाता है और वह केवल एक डिब्बा बन जाता है। इसलिए यदि आप नेट की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल का एयरप्लेन मोड ऑन करें और उसे एक से दो मिनट तक यूँ ही रहने दें। इसके बाद एयरप्लेन मोड को ऑफ कर दें और फिर नेट की स्पीड चेक करें। हमें आशा है कि अवश्य ही इस उपाय से आपके नेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
मोबाइल को रीस्टार्ट करें
अब यदि मोबाइल का एयरप्लेन मोड ऑन करके और फिर ऑफ करने के पश्चात भी आपके नेट की स्पीड ज्यों की त्यों ही बनी हुई है और इस पर कोई सकारात्मक प्रभाव नजर नहीं आया है तो इसके बाद दूसरा उपाय है अपने मोबाइल को रीस्टार्ट किया जाना। यह कुछ वैसा ही है जैसा मोबाइल में एयरप्लेन मोड को ऑन करके ऑफ किया गया था। अब आपको अपना मोबाइल डिब्बा बनाने की बजाये इसे मृत बना देना है अर्थात इसे बंद कर देना है और फिर इसे पुनः शुरू करना (Net slow chal raha ho to kya karna chahie) है।
मोबाइल या तकनीक की भाषा में इसे रीस्टार्ट कहा जाता है। इसके तहत आप अपने मोबाइल का पॉवर बटन कुछ देर के लिए दबा कर रखते हैं और फिर आपके सामने रीस्टार्ट का विकल्प आ जायेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है और इसके पश्चात आपका मोबाइल रीस्टार्ट होने में एक से दो मिनट का समय लेगा। अब जब आपका मोबाइल पुनः शुरू हो जाए तब आप अपने मोबाइल में नेट की स्पीड चेक करें, अवश्य ही यह बढ़ चुकी होगी।
मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग रिसेट करें
अब यदि ऊपर बताये गए दोनों तरीकों के माध्यम से भी आपके मोबाइल में नेट की स्पीड स्लो ही बनी हुई है तो समय आ गया है मोबाइल के नेटवर्क की सेटिंग को रिसेट करने का। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग को किसी एक स्पेसिफिक नेटवर्क पर ही बनाये रखते हैं जबकि किसी किसी क्षेत्रफल में अलग नेटवर्क से स्पीड अच्छी आ रही होती (Internet slow chal raha hai kya kare) है।
उदाहरण के तौर पर आपने अपने मोबाइल में हमेशा के लोए 4 जी की सेवा चालू की हुई है लेकिन जिस क्षेत्र में आप अभी अपने नेट का इस्तेमाल कर रहे हैं वहां पर 3 जी की रेंज ज्यादा उत्तम है तो वहां आपका नेट स्लो ही चल पायेगा। इसलिए आप अपने मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग में जाकर ऑटोमाटिक रूप से नेटवर्क को चुनने की स्वतंत्रता प्रदान कर दें। आप चाहे तो मोबाइल नेटवर्क सेटिंग को रिसेट भी कर सकते हैं और उसके बाद नेट की स्पीड में हुए परिवर्तन को देख सकते हैं।
मोबाइल का cache साफ करें
कई बार हम अपने मोबाइल को इस्तेमाल ही करते रहते हैं जबकि उसके स्वास्थ्य पर ध्यान ही नहीं देते है। अब आप इसे एक उदाहरण से समझिये, यदि आपके घर पर हर जगह रूकावटे या कचरा पड़ा हुआ है तो क्या आप जल्दी जल्दी काम कर पाएंगे? अवश्य ही आपका काम अटक अटक कर ही हो पायेगा और आपका सही से काम करने का मन भी नहीं करेगा। तो वही स्थिति आपके मोबाइल के साथ भी होती है और आपके मोबाइल का कचरा होता है यही cache।
हम सब मोबाइल पर प्रतिदिन कई तरह की ऐप, वेबसाइट, ब्राउज़र इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं और उन पर तरह तरह की गतिविधियाँ करते हैं। इससे हर जगह से थोड़ा थोड़ा करके कचरा एकत्रित होता जाता है और यदि इसकी समय समय पर सफाई ना की जाए तो नेट भी स्लो हो जाता है और मोबाइल भी स्लो काम करने लगता (Network slow chal raha hai kya kare) है। इसलिए आप सप्ताह में एक से दो बार अपने मोबाइल की सफाई करते रहें और उसमे से cache को डिलीट करते रहें।
इंटरनेट ब्राउज़र की कूकीज डिलीट करें
अब जिस तरह से मोबाइल में जगह जगह से कचरा एकत्रित हो जाता है ठीक उसी तरह से मोबाइल में आप जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे होते हैं उसमें भी कई तरह की चीजें ऑटोमाटिक रूप से सेव होती रहती है। यह तरह तरह की वेबसाइट को खोले जाने पर उसकी कुछ जानकारी को सेव करना कहा जाता है जिसे हम कूकीज के नाम से जानते हैं। अब यदि आप इसे भी साफ नहीं करते हैं तो भी नेट की स्पीड स्लो हो जाती है।
हालाँकि हमेशा नेट की स्पीड बढ़ाने के लिए कूकीज को डिलीट किया जाना सही नहीं रहता है क्योंकि इससे आपको बहुत कुछ फिर से सर्च करना पड़ता है और उसमें भी काम बढ़ जाता है। यदि आपका नेट आवश्यकता से अधिक धीरे चल रहा है और कोई साईट ओपन होने का नाम ही नहीं ले रही है तब आप उस स्थिति में कूकीज को डिलीट कर नेट की स्पीड और साईट के ओपन होने का प्रभाव देख सकते (Net speed kaise badhaye) हैं।
दूसरे इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल करें
हम में से ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं जबकि यह मोबाइल के लिए बेस्ट ब्राउज़र नहीं माना जाता है। अब यदि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह उस स्थिति में बेस्ट है लेकिन मोबाइल की स्थिति में इसे बेस्ट नहीं कहा जा सकता है। साथ ही बहुत सारी वेबसाइट गूगल क्रोम में खुलती भी नहीं है जबकि यदि आप ओपेरा या अन्य किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो यह गति तेज हो सकती है।
ऐसे में आपके मोबाइल में नेट की स्पीड स्लो आ रही है और आपको ब्राउज़र में कोई समस्या आ रही है तो आप उस स्थिति में अपने मोबाइल में किसी अन्य ब्राउज़र को डाउनलोड करें और उसका इस्तेमाल करके देखें। ऐसे में अवश्य ही आपको स्पीड में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है और यह आपके लिए एक नया अनुभव भी लेकर आएगा।
बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को बंद करें
कई बार ऐसा देखने में आता है कि आपके मोबाइल में कई तरह की ऐप होती है और आप उनका समय समय पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसे पूरी तरह बंद नहीं करते हैं। बस बैक का बटन दबा कर छोड़ देते हैं और अन्य ऐप का इस्तेमाल करने लग जाते हैं। अब ऐसा करने से वह ऐप पूरी तरह बंद नहीं होती है और मोबाइल के बैकग्राउंड में चलती रहती है जिस कारण वह भी आपके नेट का थोड़ा बहुत इस्तेमाल कर रही होती है।
इसलिए यदि आपके नेट की स्पीड स्लो आ रही है तो आपको बैकग्राउंड में चल रही तमाम तरह की ऐप्स को बंद कर देना चाहिए और उसके बाद इंटरनेट का फिर से इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। इससे अवश्य ही आपके मोबाइल की नेट की स्पीड में अंतर देखने को मिलेगा और यह पहले की तुलना में ज्यादा तेज गति से काम करेगा।
मोबाइल को बदल कर या अपडेट करके देखें
ऊपर बताये गए सभी उपाय आप करके देख चुके हैं और अब भी नेट की स्पीड स्लो ही बनी हुई है तो क्या पता आपका मोबाइल ही पुराना हो गया हो या वह अपडेट ना हुआ हो। अब हर मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल के सॉफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट करती है और यदि आप उसे अपडेट नहीं करते है तो इसका प्रभाव मोबाइल सहित उसके इंटरनेट की स्पीड पर भी पड़ता है। तो सबसे पहले तो आप यह चेक करें कि आपके मोबाइल के सिस्टम में कोई नया अपडेट आया है या नहीं।
यदि मोबाइल अपडेट पेंडिंग है तो आप सबसे पहले उसे अपडेट कर लें और उसके बाद नेट की स्पीड चेक करें। अब यदि मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती है तो बहुत बढ़िया बात है लेकिन इसके बाद भी यदि स्पीड स्लो ही बनी हुई है तो आपके मोबाइल में भी दिक्कत हो सकती है। इसके लिए आप अपने मोबाइल की सिम को निकाल कर किसी अन्य मोबाइल में डाल कर फिर नेट की स्पीड को चेक करें। यदि उस मोबाइल में नेट की स्पीड अच्छी आ रही है तो अवश्य ही आपके पहले वाले मोबाइल में ही कोई समस्या है।
नेटवर्क कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करें
अब यदि मोबाइल की सिम को दूसरे मोबाइल में डालने पर भी उस मोबाइल में नेट की स्पीड स्लो हो बनी हुई है तो अवश्य ही आपकी सिम की नेटवर्क कंपनी में ही कोई समस्या है। साथ ही आपने ऊपर बताये गए सभी उपाय भी करके देख लिए हैं और फिर भी नेट की स्पीड पर कोई सकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिला है तो इसके बाद आपको बिना देर किये अपनी सिम के नेटवर्क कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करनी चाहिए।
इसके लिए आप उनकी हेल्पलाइन या ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें और ग्राहक सेवा अधिकारी को सारी स्थिति बताये। वे आपको इसके लिए कुछ उपाय बताएँगे या अपनी ओर से शिकायत दर्ज कर देंगे। इसके बाद वे आपसे कुछ दिनों की मोहलत मागेंगे। इसके पश्चात आपके नेट की स्पीड बढ़ जायेगी और आप उसका आनंद उठा सकते हैं।
नेटवर्क कंपनी को बदल डाले
अब यदि आपने अपनी नेटवर्क कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर उन्हें नेट की स्लो स्पीड के बारे में बता दिया है और उन्होंने भी अपनी ओर से सब उपाय कर लिए हैं लेकिन फिर भी नेट की स्पीड में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है। तो इसका सीधा सा अर्थ यह है कि आपके क्षेत्र में उस नेटवर्क कंपनी का टावर ही कमजोर है जिस कारण वहां प्रॉपर रूप से सिंगल नहीं पहुँच पा रहे हैं।
ऐसे में आपको बिना देर किये अपनी नेटवर्क कंपनी को ही बदल देना चाहिए। उदाहरण के रूप में यदि आप एयरटेल का नेट इस्तेमाल कर रहे थे तो अब आपको जिओ या अन्य किसी नेटवर्क कंपनी पर स्विच कर लेना चाहिए और यदि जिओ का इस्तेमाल कर रहे थे तो आपको एयरटेल या अन्य किसी नेटवर्क कंपनी में अपनी सिम को पोर्ट करवा लेना चाहिए।
नेट स्लो चल रहा है तो क्या करें – Related FAQs
प्रश्न: नेट धीमा चल रहा हो तो क्या करें?
उतर: नेट धीमा चल रहा हो तो आप अपने नेटवर्क कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं।
प्रश्न: नेट धीरे चलने का कारण क्या है?
उतर: नेट धीरे चलने का कारण हो सकता है कि आपका मोबाइल अपडेटेड ना हो।
प्रश्न: नेट धीरे चल रहा हो तो क्या करें?
उतर: नेट धीरे चल रहा हो तो आप एयरप्लेन मोड ऑन करके ऑफ करके देखें।
प्रश्न: नेट स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
उतर: नेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप मोबाइल का cache साफ रखें।
तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि अगर आपके मोबाइल में नेट स्लो चल रहा हो तो उस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। हमने आपको इस लेख में 10 उपाय बताए हैं जिन्हें अपना कर आप अपने नेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं और अगर उस स्थिति में आपके नेट की स्पीड नहीं बढ़ती है तो फिर आपको क्या करना चाहिए यह भी आपने जान लिया है। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।