Is New Facebook Tricks Se Kare Kisi Bhi Political Post Ko Block

new facebook

इस New Facebook Tricks से करे Facebook पर किसी भी Political Post को Block:

Facebook के बारे में आपको कुछ भी बताने की जरुरत नहीं है । हम रोज़ाना Facebook use करते हैं। Facebook में हमारे होम स्क्रीन पर बहुत सारी post आती रहती है। उनमें कुछ अच्छी जानकारी वाली होती है और कुछ फालतू की होती है। लेकिन कभी कभी हमारे कुछ friends हर समय ऐसी पोस्ट share करते रहते है। जो हमें बिलकुल भी पसंद नहीं होती है।

इन्ही पोस्ट में आजकल Facebook पर scroll करते समय कई ऐसी पॉलिटिक्स की पोस्ट मिल जाती है, जिसमें केवल उनकी पॉलिटिक्स झलकती है। कुछ आपके मित्र केवल राजनीति से जुड़े पोस्ट ही शेयर कर रहे हैं। अगर आपको ये post पसंद नहीं है ।और अगर आप ऐसी खबरों या पोस्ट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी New Facebook Tricks बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप ऐसी पोस्ट को block /remove कर सकते हैं।

1- Remove All Politics From Facebook (Chrome Extension):

new facebook

यदि आप Facebook google chrome से use करते है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा एक्सटेंशन है। इसका use करके आप पॉलिटिकल पोस्ट को ऑन-ऑफ कर सकते है। जिसके बाद आपको कोई भी politics से related पोस्ट आपके होम पेज पर नहीं show होंगी।यहाँ पर आपको पोस्ट को फ़िल्टर करने का option आपको नहीं दिया गया है। आपके के पास केवल एक विकल्प होता है कि इसे on या off कर सकते हैं। इस तरह से आप पॉलिटिक्स को अपने Facebook wall से पूरी तरह से बाहर निकाल देंगे।

2- Social Fixer plugin:

facebook

अब अगर आप chrome browser के अलावा कोई दूसरा browser उसे करते है । तो Social Fixer एक ऐसा प्लगइन है, जो मल्टीपल ब्राउजर पर काम कर सकता है। इससे आप अपनी फेसबुक फीड को customize भी कर सकता है। Social Fixer में आपको फेसबुक फीड में से keyword द्वारा किसी भी न्यूज या पोस्ट को hide करने का option भी मिल जाता है। इससे केवल पॉलिटिकल पोस्ट ही नहीं, बल्कि स्पॉन्सर्ड पोस्ट, सेलिब्रिटी गॉसिप जैसी पोस्ट को भी हाइड कर सकते हैं।

3- Hide या Unfollow:

अब अगर आप किसी ऐसे friend से परेशान है जो बस फालतू की ही पोस्ट करता है। तो आप ऐसे post share करे वाले friends को unfollow कर दें। इससे आपका दोस्त आपकी आईडी में भी रहेगा और उसके फालतू पोस्ट आपसे दूर भी रहेंगे।

तो दोस्तों अगर आप भी इस तरह की post से परेशान है तो आप इनमें से किसी भी ट्रिक का use करके ऐसी post से निजात पा सकते है।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]