|| News paper ka business kaise kare | न्यूज़ पेपर का बिज़नेस कैसे करें? | News paper ka business shuru karne ke liye kya kare | News paper business license | News paper name registration in Hindi | News paper ke business me kamai kaise hogi ||
News paper ka business kaise kare :- किसी भी देश के लिए वहां की मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वही जनता की आवाज होती है। कहां क्या चल रहा है और क्या होने वाला है, इत्यादि सभी की जानकारी हमारे पास मीडिया के माध्यम से ही पहुँचती (News paper ka business kaise shuru kare) है। तो इस मीडिया के दो प्रकार होते हैं जिसमे एक होता है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिसे हम टीवी या ऑनलाइन माध्यम से देखते हैं। वहीं दूसरा प्रकार होता है लिखित माध्यम या ऑफलाइन माध्यम जिसे हम न्यूज़ पेपर या अख़बार या समाचार पत्र कह देते हैं।
भारत देश में कुछ बहुत बड़े न्यूज़ पेपर संस्थान है जैसे कि दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, पंजाब केसरी, पांचजन्य इत्यादि। हर शहर के अपने अपने लोकल न्यूज़ पेपर भी होते हैं जहाँ पर उस शहर की प्रमुख न्यूज़ के साथ राज्य व देश की न्यूज़ भी छपी हुई होती (News paper ka business kaise kare in Hindi) है। हालाँकि यह लोकल न्यूज़ पेपर बहुत ही महत्ता रखते हैं क्योंकि इसे पढ़ कर कोई व्यक्ति यह जान पाता है कि उसके यहाँ क्या कुछ चल रहा है।
अब क्या कभी आपने सोचा है कि जो भी यह न्यूज़ पेपर का बिज़नेस कर रहा है उसने कहीं ना कहीं से तो इसकी शुरुआत की ही होगी। या फिर जो न्यूज़ पेपर को बेचने का काम कर रहे हैं उन्होंने भी तो कहीं ना कहीं से इसकी शुरुआत की ही (News paper ka business kaise chlega) होगी। ऐसे में यदि आप अपने शहर में न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह एक बहुत ही उत्तम विचार कहा जा सकता है। एक तरह से इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने से ना केवल आप समाज की आवाज बन रहे होंगे बल्कि एक शक्ति के रूप में भी उभर रहे होंगे।
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस कैसे करें? (News paper ka business kaise kare)
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करना बहुत ही महत्वपूर्ण काम हो जाता है और यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप इसे खुद संचालित करने का काम कर रहे होते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप अपने अधीन न्यूज़ पेपर की एक कंपनी खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए कई तरह की तैयारियां करनी होती (News paper ka business shuru karne ke liye kya kare) है। बिना इनके न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करना मुश्किल हो जाता है।
तो यदि आप वाकई में न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करने का सोच रहे हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरे ध्यान से पढ़ना चाहिए। इसके लिए आपको कई तरह के काम करने होंगे और उसके बाद ही आप अपना न्यूज़ पेपर सही से मार्केट में बेचने का काम कर पाएंगे। आइए जाने न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको क्या कुछ करने की जरूरत होगी।
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च (News paper business market research in Hindi)
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए तो मार्केट रिसर्च की जानी बहुत ही जरुरी हो जाती है। उदाहरण के तौर पर आपके शहर में लोग न्यूज़ पेपर पढ़ना पसंद करते हैं या नहीं, और यदि पसंद करते हैं तो उन्हें किस तरह के न्यूज़ पेपर ज्यादा पसंद आते (News paper business ke liye market research) हैं। आपके शहर में ज्यादातर लोग किस तरह के रहते हैं अर्थात उनका वहां घर है या वे वहां किराये पर रहते हैं या फिर उनमे नौकरी करने वाला ज्यादा है या बिज़नेस वाले।
इसी तरह की कई सारी बातों को आपको ध्यान में रखना होगा और उसके अनुसार एक रणनीति बनानी होगी। यदि आप बिना किसी रणनीति के तहत ही न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए उल्टा दाव सिद्ध हो सकता है। इसके लिए बहुत जरुरी है कि आप पूरी तैयारी के साथ उसकी मार्केट रिसर्च कर लें ताकि आपको अपने शहर की स्थिति का सही से आंकलन हो जाए।
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने की तैयारी करना
अब जब आपने न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने से पहले की जा सकने वाली मार्केट रिसर्च को पूरा कर लिया है तो उसके बाद बारी आती है उसके लिए तैयारी को शुरू किये जाने की। यह तैयारी एक दम बढ़िया तरीके से की हुई होनी चाहिए और इसमें किसी तरह की कोताही आपके ऊपर ही भारी पड़ सकती है। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आप वाकई में न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने को लेकर गंभीर है तो उसके लिए तैयारी भी उम्दा होनी चाहिए।
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने के लिए आप कहां से न्यूज़ का स्रोत जुटाएंगे, आपके यहाँ काम करने वाले लोग कौन कौन से होंगे, उनकी भर्ती किस तरह से की जाएगी, मशीन कौन कौन सी खरीदी जाएगी, उनमे कितना खर्चा आएगा इत्यादि। इसलिए सभी बातों को पहले ही ध्यान में रख कर न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ा जाए तो काम भी बढ़िया तरीके से होता है।
न्यूज़ पेपर की भाषा चुनना (News paper language)
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने से पहले जो एक चीज़ निर्धारित की जानी जरुरी होती है, वह होती है उसके लिए भाषा का चुनाव। भारत एक बहुत ही विशाल देश है और यहाँ लगभग हर राज्य की अपनी भाषाएँ हैं जिनमे से प्रमुख तौर पर हिंदी बोली जाती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि भारत की अन्य भाषाएँ केवल एक राज्य तक ही सीमित है जबकि हिंदी भाषा को लगभग हर जगह जाना या बोला जाता है। फिर भी इसका अर्थ यह नहीं कि आप बिना सोचे समझे ही किसी भी भाषा के न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरु कर दें।
हालाँकि इसके बारे में आपको मार्केट रिसर्च करने पर ही पता चल जाएगा कि आप अपने शहर या एक सीमित क्षेत्र तक किस भाषा के लोगों को लक्ष्य पर रख सकते हैं। मान लीजिए कि आप हैदराबाद में रहते हैं और वहां पर बाहर से आकर पढ़ने वाले या नौकरी करने वाले बहुत से बंगाली भाषी लोग है तो आप उनके लिए बांग्ला भाषा का न्यूज़ पेपर निकाल सकते हैं। ठीक उसी तरह यह बात विभिन्न राज्यों और वहां की स्थिति पर निर्भर करती है।
न्यूज़ पेपर के बिज़नेस का लाइसेंस लेना (News paper business license)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करना एक बहुत ही बड़ा काम होता है और यह काम अपने साथ उत्तरदायित्व भी लेकर आता है। भारत सरकार या राज्य सरकार के द्वारा हर किसी को न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है क्योंकि यह लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है। साथ ही लोगों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रिंट मीडिया पर अधिक विश्वास होता है क्योंकि वहां पर मेकअप थोप कर हर न्यूज़ पर चिल्लाने का काम नहीं हो सकता है।
इसलिए आपको यदि न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए उसका लाइसेंस लिया जाना जरुरी होता है। इसके लिए आपको भारत सरकार के सूचना व आईटी मंत्रालय से लाइसेंस लेना होता है। तो आप जब भी अपना न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले उसके लिए आवश्यक सभी तरह के लाइसेंस पहले ही ले लेंगे तो बेहतर रहेगा।
अपने न्यूज़ पेपर का एक नाम सोचना (News paper name)
जब आप न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने के लिए भारत सरकार से लाइसेंस लेने जा रहे होंगे तो उस समय उनके द्वारा आपसे आपके न्यूज़ पेपर का नाम माँगा जाएगा जिसके जरिये आपका न्यूज़ पेपर प्रकाशित किया जाएगा। अब आपने जो भी न्यूज़ पेपर देखे होंगे या पढ़े होंगे, उनका कुछ नाम होता होगा और लोग उन्हें उसी नाम से ही जानते होंगे। तो उसी तरह यदि आप भी अपना न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए पहले आपको एक अच्छा सा नाम सोच कर ही आगे बढ़ना होगा।
हालाँकि आप इस तरह के काम में जल्दबाजी ना करें क्योंकि यह आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण चरण होगा। यदि आप ऐसा वैसा नाम रख देंगे तो बाद में इसको लेकर पछतायेंगे और यह आपके न्यूज़ पेपर की बिक्री पर भी असर डालेगा। इसलिए यह बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है कि आप चाहे न्यूज़ पेपर का नाम सोचने में ज्यादा समय ले लें लेकिन यह अच्छा ही सोचें।
न्यूज़ पेपर के नाम को रजिस्टर करवाना (News paper name registration in Hindi)
अब जब आप अपने द्वारा शुरू किये जा रहे न्यूज़ पेपर का नाम सोच लेंगे तो उस नाम को रजिस्टर करवाया जाना भी उतना ही जरुरी होता है जितना उसके लिए लाइसेंस लिया जाना। अब यदि अपने न्यूज़ पेपर के नाम को बिना रजिस्टर करवाए ही आगे बढ़ जाएंगे तो कोई अन्य व्यक्ति इस नाम का इस्तेमाल कर आपका फायदा उठा सकता है। यदि किसी ने इसके अंतर्गत कोई गलत काम कर दिया तो इसकी आंच आप तक भी पहुंचेगी।
इसलिए यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि यदि आपको न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके नाम को सोचने और निर्धारित करने के साथ साथ उसे रजिस्टर भी करवा लिया जाये। इसके बाद आप आसानी के साथ काम करना शुरू कर सकते हैं।
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने के लिए कच्चा माल मंगवाना (News paper business raw material)
अब जब आप अपने अंतर्गत न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए कच्चे माल की भी तो जरुरत पड़ेगी ना। यह कच्चा माल मुख्य तौर पर पेपर, स्याही इत्यादि होंगे जिनके जरिये आपका न्यूज़ पेपर छपा करेगा। तो यह कच्चा माल आप कहां से खरीदने जा रहे हैं और किस दाम में खरीदेंगे, यह भी तो पहले से ही सोच कर आगे बढ़ना होगा।
यदि आप बड़े स्तर पर यह काम शुरू करने का सोच रहे हैं तो इन्हें सीधा फैक्ट्री से ही खरीद लेंगे तो बेहतर रहेगा। वहीं यदि आप सामान्य स्तर पर न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो अपने यहाँ के होलसेल विक्रेता से भी यह सामान ख़रीदा जा सकता है।
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने के लिए जगह (News paper business land required in Hindi)
अब जहाँ पर आपके द्वारा खोले गए न्यूज़ पेपर के बिज़नेस की छपाई शुरू होगी या न्यूज़ पेपर को छापने का काम किया जाएगा, उसके लिए भी तो कोई जगह देखनी होगी। अब यह जगह शहर के अंदर हो या बाहर या कहीं और, इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा। यह आप अपनी सुविधा के अनुसार शहर में कहीं भी बना सकते हैं जहाँ पर न्यूज़ पेपर की छपाई का काम हो सके।
किंतु इसमें इस बात का ध्यान रखें कि यह जगह आकार में छोटी ना हो। वह इसलिए क्योंकि यहाँ ना केवल न्यूज़ पेपर की छपाई का काम हो रहा होगा, बल्कि उसकी एडिटिंग, प्रूफ रीडिंग इत्यादि सब काम भी हो रहे होंगे। एक तरह से यह आपके लिए न्यूज़ पेपर का ऑफिस होगा जहाँ सब काम हो रहा होगा। इसी ऑफिस के अंदर ही आपके यहाँ काम करने वाले सभी कर्मचारी बैठा करेंगे।
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करने के लिए जरुरी मशीनरी (News paper business machine)
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आवश्यक सभी तरह की मशीन को भी खरीदना होगा। इस मशीन में मुख्य तौर पर न्यूज़ पेपर को प्रिंट करने वाली मशीन होती है जिसके जरिये न्यूज़ पेपर की छपाई का काम किया जाता है। इसी मशीन की सहायता से ही आप न्यूज़ पेपर को छापने का काम कर रहे होंगे। इसी के साथ साथ कई अन्य तरह की मशीन की खरीदी की जरुरत भी पड़ सकती है जो आपको चाहिए होगी।
न्यूज़ पेपर का काम करने के लिए स्टाफ व कर्मचारी (News paper business staff)
अब जब आप अपना न्यूज़ पेपर का बिज़नेस सफलता पूर्वक खोल लेंगे तो सब काम आप थोड़ी ना कर पाएंगे। इसके लिए आपको कर्मचारियों की एक पूरी टीम चाहिए होगी जो आपके यहाँ का स्टाफ कहलायेगा। अब इसमें से कोई न्यूज़ को लेकर आने का काम करेगा तो कोई उसे निर्धारित करेगा तो कोई उसे लिखेगा तो कोई उसे फाइनल रूप देगा। इसी के साथ कोई उसे छापने का काम करेगा तो कोई उसे लोगों के घरों या दुकानों तक पहुँचाने का काम करेगा।
इसलिए यदि आपको अपना न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखना होगा और हरेक काम के लिए उत्तम व्यक्तियों की खोज करनी होगी। सामान्य तौर पर न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करने के लिए 10 से 20 लोगों की जरुरत पड़ती है। अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस स्तर पर न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं।
- इफको खाद बाजार सेंटर कैसे खोले? लागत, मुनाफा, आवेदन प्रक्रिया | IFFCO Fertilizer Dealership in Hindi
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने में खर्चा (News paper business cost)
ऊपर का लेख पढ़ कर आपको यह थोड़ा बहुत आईडिया तो हो ही गया होगा कि न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करना कोई सस्ता काम नहीं होता है और इसके लिए अधिक निवेश किये जाने की जरुरत होती (News paper business investment in Hindi) है। तो यहाँ हम आपको पहले ही स्पष्ट कर दें कि इसके लिए कोई निर्धारित पैमाना तो नहीं है लेकिन यदि आप सच में न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो कम से कम 15 लाख रुपए अपने हाथ में रख कर चलिए।
अब आप चाहे तो आपका खर्चा इससे भी ज्यादा हो सकता है लेकिन यह पूर्ण रूप से आपके शहर की स्थिति, वहां के लोगों की मांग, स्टाफ का वेतन इत्यदि कई कारकों पर निर्भर करता है। न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने में आम तौर पर होने वाला शुरूआती खर्चा 15 से 20 लाख रुपए का होता है। तो आपको इतने पैसे तो मान कर चलने ही चाहिए, अब इससे ज्यादा बेशक लग जाए।
न्यूज़ पेपर के बिज़नेस की मार्केटिंग करना (News paper business marketing strategy in Hindi)
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस तो आप शुरू कर लेंगे और उसके लिए ऊपर बताई गयी सब बातों को ध्यान में रख कर उसकी तैयारी भी कर लेंगे। किंतु अब आती है मुख्य मुद्दे की बात जिसके तहत आप न्यूज़ पेपर को बेचने का काम कर रहे होंगे। तो इसके लिए सभी तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनानी होगी। आपको अपने शहर में न्यूज़ पेपर की पूरी पूरी मार्केटिंग करनी (News paper ke business ki marketing kaise kare) होगी। इसके लिए सबसे पहले तो आपके द्वारा न्यूज़ पेपर में छापी जा रही खबर पूरी तरह से सही व गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए।
इसी के साथ साथ आपको न्यूज़ पेपर की पब्लिश डेट को ध्यान में रख कर तैयारी करनी होगी। इसके लॉन्च वाले दिन आप लोगों के घरों में इसकी प्रति को फ्री में बांटने का काम करें और लोगों को दिखाएं कि इसमें किस किस तरह की न्यूज़ आती है। साथ ही आप शहर की मुख्य जगहों पर अपने न्यूज़ पेपर के बड़े बड़े पोस्टर व होर्डिंग लगवाएं ताकि लोगों को इसके बारे में पता चल सके।
इसी के साथ साथ अन्य कई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी होती हैं जिन्हें ध्यान में रख कर आप न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और उसे आगे बढ़ा सकते हैं। इसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना भी होता है। तो आपको जितने भी सोशल मीडिया मंच है और उनमे से जो प्रमुख है, वहां पर अपने न्यूज़ पेपर के नाम से एक पेज या चैनल बना लेना चाहिए। आपको वहां भी अपने न्यूज़ पेपर की advertisement करनी चाहिए। इससे आपका ही न्यूज़ पेपर का बिज़नेस आगे बढ़ेगा।
न्यूज़ पेपर के बिज़नेस में कमाई कैसे होगी? (News paper ke business me kamai kaise hogi)
अब यदि आप यह सोच कर चिंतित है कि किस तरह से आपके न्यूज़ पेपर के बिज़नेस में कमाई होने वाली है। तो इसके लिए सभी तरह की तैयारियों को पहले ही अमली जामा पहनाना होगा और उसके लिए सही लोगों को काम पर रखना (News paper business profit) होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसके लिए आपको एक ब्रांड टीम बनानी होगी जो तरह तरह के ब्रांड या बिज़नेस को अपनी ऐड देने के लिए प्रोत्साहित करे।
अब आप जो भी न्यूज़ पेपर पढ़ते होंगे तो वहां पर आपको कई तरह की ऐड दिखती होंगी जो किसी से भी संबंधित हो सकती है। न्यूज़ पेपर की मुख्य कमाई इन्हीं ऐड के माध्यम से ही होती है , ना कि अपने ग्राहकों से लिए जाने वाले पैसों के द्वारा। तो आपको भी अपने शहर के लोकल बिज़नेस सहित, बड़ी बड़ी कंपनियों से ऐड लेनी होगी और उसके तहत ही आगे बढ़ना होगा। सामान्य तौर पर न्यूज़ पेपर के बिज़नेस में होने वाली कमाई लाखों में होती है।
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs
प्रश्न: अखबार कैसे बनता है?
उत्तर: अख़बार बनाने के लिए पहले एक न्यूज़ पेपर की एजेंसी खोलनी होती है और उसमे पूरी टीम को लेना होता है। अब उसी टीम की सहायता से ही अख़बार को बनाया जाता है।
प्रश्न: अखबार कौन लिखता है?
उत्तर: अखबार को उस न्यूज़ पेपर टीम के लेखक लिखते हैं और उसे एडिट करने का काम वहां के संपादक का होता है।
प्रश्न: भारत में कितने अखबार हैं?
उत्तर: भारत में लगभग 10 हज़ार से भी ज्यादा छोटे व बड़े अखबार हैं।
प्रश्न: आप अखबार कैसे शुरू करते हैं?
उत्तर: अख़बार का व्यवसाय शुरू करने के बारे में पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने अपना खुद का न्यूज़ पेपर का बिज़नेस शुरू करने के बारे में समूची जानकारी ले ली है। तो क्या अब आप भारत के लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का एक हिस्सा बनने को तैयार है या फिर अभी आपको और सोचने की आवश्यकता है? नीचे कमेंट करके हमें अपने निर्णय के बारे में अवश्य बताइयेगा।