Noise Cancellation क्या है? इसके लाभ और नुक्सान | Noise cancellation kya hai

Noise cancellation kya hai :- समय के साथ साथ टेक्नोलॉजी भी बढ़ती चली जा रही है और इसमें हम हर दिन के साथ परिवर्तन होते हुए देख रहे हैं। मनुष्य के जीवन को सुगम और सरल बनाने और हमें तरह तरह की सुविधाएँ देने के उद्देश्य से कई तरह की तकनीक बनायी जा रही है और उन्हें हम तक पहुँचाया जा रहा है। आज के समय में लगभग हर किसी के पास अपना मोबाइल है और वह भी स्मार्ट फोन। अब जो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं वे अवश्य ही गाने सुनने या किसी से बात करने के लिए किसी सेट का इस्तेमाल तो करते ही (Noise cancellation meaning in Hindi) होंगे।

यह सेट कई तरह के होते हैं जिन्हें हम Earphone, Earbuds, Headphone इत्यादि के नाम से जानते हैं। अब किसी के पास कोई डिवाइस होता है तो किसी के पास कोई और वह इन्हें सुनने के लिए इन सेट्स का इस्तेमाल करता है। तो आपको इन पर गाने सुनते हुए या वीडियो देखते हुए या किसी से बात करते हुए एक चीज़ बहुत परेशान करती होगी और वह है बाहर से आ रही आवाज का भी इसमें आना। मान लीजिये कि आप किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और बाहर से कोई बस आ गयी तो उसका हॉर्न दूसरी ओर साफ साफ सुनायी (What is noise cancellation in Hindi) देगा।

तो इस दुविधा को दूर करने के लिए Noise Cancellation का फीचर इन सेट्स में दिया जा रहा है जिसका उपयोग आज के समय में बहुत बढ़ गया है। हालाँकि अभी भी Noise Cancellation की सुविधा बड़ी और महँगी डिवाइस में है लेकिन धीरे धीरे इसे आम नागरिकों तक पहुँचाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। तो ऐसे में यह Noise Cancellation क्या होती है और इसके क्या कुछ लाभ और हानि देखने को मिलते हैं, वह हम आपको इस लेख में (Noise cancellation kya hota hai) बतायेंगे।

Noise Cancellation क्या है? (Noise cancellation kya hai)

सबसे पहले तो आप यह समझने का प्रयास करें कि आखिरकार यह Noise Cancellation होती क्या है और किस तरह से इसका इस्तेमाल किया जाता है। तो Noise Cancellation दो शब्दों का मेल है जिसमे पहला शब्द नोइस है जिसे हिंदी में ध्वनि या आवाज कहा जाता है। वहीं दूसरा शब्द कैंसलेशन होता है अर्थात उसे रोकना, रद्द करना या समाप्त कर देना। तो इस तरह से Noise Cancellation का अर्थ हो गया किसी आवाज को बंद कर देना या उसे रोक (Noise cancellation kya hai in Hindi) देना।

Noise cancellation kya hai

अब यदि आप हैडफ़ोन में गाने सुन रहे हैं तो इसका अर्थ यह नहीं हुआ कि यह उस गाने की आवाज को रोक देगा बल्कि यह तो आपके अनुभव को और बेहतर बनाएगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि Noise Cancellation का अर्थ ना तो आपकी आवाज को रोकना होता है और ना ही फोन के अंदर से आ रही आवाज को रोकना होता है। यह केवल और केवल आपके आसपास आ रही आवाज को रोकने का कार्य करता (Noise cancellation ka matlab kya hai) है।

जैसे कि यदि आप किसी भीड़ भरी जगह में फोन पर हैडफ़ोन के जरिये बात कर रहे हैं तो अवश्य ही दूसरी ओर उस भीड़ में आ रही आवाजें भी जाएंगी। किन्तु यदि आपके पास Noise Cancellation वाला हैडफ़ोन है तो दूसरी ओर केवल आपकी ही आवाज जाएगी और उस भीड़ की बहुत ही कम आवाज वहां जाएगी या फिर जाएगी ही नहीं। अब यह उस पर निर्भर करता है कि उस भीड़ की आवाज कितनी तेज है या आपके Noise Cancellation वाला हैडफ़ोन कितना सही (Noise cancellation ke bare mein jankari) है।

कहने का अर्थ यह हुआ कि अब यदि आप किसी कॉन्सर्ट या भजन में जाकर सोचेंगे कि आप बाहर की आवाज को पुरी तरह गायब कर देंगे और Noise Cancellation वाला हैडफ़ोन लगाते ही सबकुछ सुनना बंद हो जाएगा तो ऐसा नहीं होगा। यह कुछ हद्द तक आवाज को कम करने या उसकी फ्रीक्वेंसी को मोड़ने में सहायक होता है। हालाँकि आज के समय में इस क्षेत्र में भी तरक्की देखने को मिल रही है और इस पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा (Noise cancellation kya hai) है।

Noise Cancellation कैसे काम करता है? (Noise cancellation works in Hindi)

अब आपका अगला प्रश्न यह होगा कि आखिरकार यह Noise Cancellation का फीचर कैसे काम करता है और यह किस पर निर्भर होता है। तो यह मुख्य रूप से ANC अर्थात Active Noise Cancellation पर काम करने वाला डिवाइस है। हम जब भी किसी हैडफ़ोन या अन्य किसी सेट पर बात करते हैं या कुछ सुनते हैं तो वह सब माइक्रोफोन की सहायता से होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि हम कुछ बोल रहे हैं तो वह उस सेट में से माइक्रोफोन ही पकड़ता है और दूसरी ओर उस आवाज को भेजता है।

तो अब यदि आप गाने सुन रहे हैं या किसी से बात कर रहे हैं और आपके आसपास शोर बहुत है तो आपको ठीक से बात करने या गाने सुनने में बहुत दिक्कत होती है क्योंकि आसपास की आवाजें भी आपके कानो में पहुँच रही होती है। तो पहले के समय में तो इस समस्या को दूर करने के लिए Passive Noise Cancellation तकनीक का इस्तेमाल किया जाता (Noise cancellation headphones kaise kaam karte hai) था। यह कोई तकनीक नहीं बल्कि एक तरीका होता था जिसमें हैडफ़ोन को ही इस तरह से बनाया गया होता था कि वह आपके कानो को पूरी तरह से ढक ले। इसके लिए उस पर रबड़ चढ़ाया जाता था जो आपके कानो को पूरी तरह कवर कर Noise Cancellation करने का कार्य करता था।

हालाँकि आज के समय में लोग हैडफ़ोन के साथ ही अन्य छोटे डिवाइस का भी उपयोग करने लगे हैं जिनमें ब्लूटूथ सेट, Earbuds, Earphone इत्यादि आते हैं तो उसमें यह सुविधा नहीं दी जा सकती है। इसी कारण इनमें Noise Cancellation को करने के लिए Active Noise Cancellation तकनीक का उपयोग किया जाता है। इसमें उस सेट में ही एक चिप लगा दी जाती है जो माइक्रोफोन के पास में ही सेट होती (How do noise cancelling headphones works in Hindi) है।

अब बाहर से जो भी शोर आ रहा है तो वह एक फ्रीक्वेंसी के माध्यम से उस Active Noise Cancellation तक पहुँचता है। यह चिप तुरंत ही उन फ्रीक्वेंसी वेव को पलट कर डाइवर्ट कर देती है और उन्हें आपके कानो से दूर भेज देती है। इस कारण वह बाहर का शोर आपके कानो तक नहीं पहुँच पता है और आप बिना किसी झंझट के अपने गानों का आनंद उठा पाते हैं। इस तरह से इस Active Noise Cancellation के माध्यम से Noise Cancellation का कार्य इन सेट्स में किया जाता (Noise cancellation headphones works in Hindi) है।

Noise Cancellation के फायदे (Noise cancellation benefits in Hindi)

अब आपको हम इस Noise Cancellation के फायदे भी बता देते हैं ताकि आपको इस नयी आयी टेक्नोलॉजी से क्या कुछ लाभ देखने को मिलते हैं, उनके बारे में जानकारी हो (Noise cancellation headphones benefits in Hindi) जाए। तो अभी तक का लेख पढ़कर आपको Noise Cancellation से मिलने वाले लाभ के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो हो ही गयी होगी लेकिन फिर भी हम विस्तृत रूप में इसे आपके सामने रख देते हैं। तो Noise Cancellation से मुख्य रूप से दो तरह के लाभ देखने को मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं:

  • यदि आप गाने सुन रहे हैं और बाहर बहुत शोर हो रहा है तो आपको ठीक से गाने सुनने का आनंद नहीं आता है। ऐसे में आपका गाने सुनने का अनुभव बेहतर बना रहे और आप बिना किसी शोर शराबे के गाना सुन सके, उसके लिए Noise Cancellation तकनीक बहुत ही अच्छा काम करती है। यह बाहर के शोर को बिल्कुल ही दबा देती है जिस कारण आप बिना किसी झंझट या रोकटोक के उन गानों को सुनते रह सकते हैं।
  • अब इसका दूसरा बड़ा लाभ यह है कि जब आप किसी से बात कर रहे हैं या कोई मीटिंग में हैं और दूसरी ओर से कुछ महत्वपूर्ण बात बताई जा रही है और उसी समय बस हॉर्न बजा देती है तो आपको वह बात वापस पूछनी पड़ती है क्योंकि आप उसे ठीक से सुन नहीं पाए होते हैं। जबकि Noise Cancellation में वह बात आपको ध्यान से समझ में आ जाएगी और बस का हॉर्न भी आपको इतना तेज नहीं सुनेगा।

यह तो Noise Cancellation के दो मुख्य लाभ हो गये लेकिन इसके कुछ और भी लाभ हैं जो बहुत कम लोगों को पता होते हैं। आइये उनके बारे में भी जान लेते हैं।

  • मान लीजिये कि आप हॉस्टल में रहते हैं और आपके कमरे में 3 लोग हैं। आपको जल्दी सोना है लेकिन बाकि के 3 लोग आपस में बात कर रहे हैं जिस कारण आपको नींद नहीं आ रही है। आपको गाने भी नहीं सुनने हैं तो आप इन Noise Cancellation वाली डिवाइस को अपने कानो में लगाकर सो जाएं। इससे आपको बाहर की आवाज भी नहीं आएगी और आप सही से नींद भी ले पाएंगे।
  • आप कहीं बाहर हैं या सफर कर रहे हैं और उस दौरान आपको पुस्तक या कोई नॉवेल पढ़नी है लेकिन शोर शराबे के कारण आप concertrate नहीं कर पा रहे हैं तो उसमें भी Noise Cancellation की यह डिवाइस आपकी सहायता करेगी।
  • आपको ध्यान लगाना है लेकिन चारों और हो रहे शोर के कारण आप ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं तो उस समय भी आप अपने कानो में Noise Cancellation वाली इन डिवाइस को लगा सकते हैं।

इस तरह से यह आपके लिए एक चमत्कारी डिवाइस हो सकती है जो अवांछनीय शोर को बहुत हद तक कम कर देता है और आपको बैकग्राउंड नोइस से बचाता है। यही कारण है कि आज के समय में इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है।

Noise Cancellation के नुकसान

वो कहते हैं ना कि टेक्नोलॉजी ने जितना हमारा जीवन सरल बनाने का काम किया है, उससे बहुत ज्यादा मानवता का जीवन दुर्गम बनाने का काम किया है। अब इस तकनीक का इस्तेमाल तो मनुष्य की सहायता के लिए हुआ था लेकिन इसका उपयोग कब दुरुपयोग में बदल जाए क्या पता, आइए हम आपको उदाहरण देकर समझा देते हैं।

अब मान लीजिये कि कोई व्यक्ति सड़क पर गाड़ी चला रहा है और उसने Noise Cancellation वाला यह डिवाइस लगाया हुआ है जिससे वह गाने सुन रहा है या किसी से बात कर रहा है। तो उसे आसपास आ रही किसी आवाज का ध्यान ही नहीं रहेगा और ना ही वह सुनायी देगी। इससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। ना केवल वह अपने जीवन को जोखिम में डालेगा बल्कि उसके कारण अन्य लोगों का जीवन भी जोखिम में आ जाएगा।

इसी तरह मान लीजिये कि आप अपने घर में Noise Cancellation वाली डिवाइस को लगाकर बैठे हैं और घर में केवल आप और आपकी बूढी माँ है। अब वह माँ काम करते हुए गिर जाती है तो ऐसे में वह चीखती रहेगी और आपको बुलाती रहेगी लेकिन जब तक आप उस ओर ध्यान नहीं देंगे या देखेंगे नहीं तब तक आपको उनकी आवाज नहीं सुनायी देगी। तो यह कुछ नुकसान हमने आपको बता दिए हैं, बाकि भविष्य में हो सकने वाले नुकसान तो ईश्वर ही जाने।

Noise Cancellation क्या है – Related FAQs 

प्रश्न: नॉइस कैंसिलेशन का मतलब क्या होता है?

उत्तर: Noise Cancellation का अर्थ है किसी आवाज को बंद कर देना या उसे रोक देना।

प्रश्न: नॉइज़ कैंसलेशन फीचर क्या है?

उत्तर: नॉइस कैंसलेशन फीचर के तहत आपके इयरफोन, हेडफोन इत्यादि से बाहर का शोर हटा दिया जाता है और आप आराम से गाने सुन पाते हो या कॉल पर बात कर पाते हो।

प्रश्न: ईयरबड्स में ANC क्या है?

उत्तर: इयरबड्स में ANC का मतलब एक्टिव नॉइस कैंसलेशन होता है।

प्रश्न: नॉइस कैंसलेशन के फायदे क्या हैं?

उत्तर: नॉइस कैंसलेशन के फायदे हमने ऊपर के लेख में विस्तार से बताए हैं जो आप पढ़ सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने Noise cancellation के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि Noise cancellation क्या है यह कैसे काम करता है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप नीचे कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment