भारत सरकार ने वृद्ध गरीब बुजुर्गों के लिए UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2020 (Old Age Pension Scheme) संचालित कर रही है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब बुजुर्ग लोगों को पेंशन प्रदान की जाती है। जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती है। इस योजना के अंतर्गत तो उन्हें प्रतिमाह पेंशन के रूप में कुछ धन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस धनराशि मे केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता होती है। आज डिजिटलीकरण का जमाना है। और सरकार भी हर काम आसानी से जनता तक पहुंचाने के लिए लगभग सारे कार्यों को ऑनलाइन कर रही है।
इसी तरह यदि आप UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 (Old Age Pension Scheme) में अपना नाम या अपने बुजुर्ग माता पिता का नाम देखना चाहते हैं। या पता करना चाहते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। तो आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं। कि आप अपने मोबाइल लेपटॉप से किस तरह ऑनलाइन UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 लिस्ट (Old Age Pension Scheme) देख सकते हैं।
UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 क्या है?
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के असहाय गरीब नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 का संचालन कर रही है। इस योजना का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वृद्ध नागरिकों की आर्थिक मदद करना है। बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। और उम्र के इस पड़ाव पर वह किसी काम को भी नहीं कर सकते जिससे उनकी आय हो सके।
ऐसे वृद्ध नागरिकों को अपना जीवन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोज़मर्रा के खर्चे चलाने के लिए धन की व्यवस्था न हो पाने के कारण इनकी स्थित और दयनीय होती जाती है। इसलिए ऐसे गरीब वृद्ध नागरिकों की आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 के माध्यम से की जाती है।
UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 डिटेल्स –
योजना का नाम | वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | वृद्ध नागरिक |
लाभ | 12 हज़ार प्रतिमाह |
लिस्ट प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट |
वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 में कितनी धनराशी मिलती है?
प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 में सरकार द्वारा पात्र नागरिकों को 1200 रुपये तिमाही की एक निश्चित धनराशी प्रदान की जाती है। एक बार आवेदन स्वीकार करने के बाद यह धनराशी हर तिमाही पर पात्र नागरिकों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट भेज दी जाति है।
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन भुगतान प्रक्रिया क्या है?
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 1 वर्ष में दो बार किश्त प्रदान करती है। क़िस्त डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र किया जाता है। पहली किस्त अप्रैल से सितंबर माह तक और दूसरी किस्त अक्टूबर से मार्च तक प्रदान भेजी जाती है।
UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 लिस्ट (Old Age Pension Scheme) ऑनलाइन कैसे देखें?
UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 लिस्ट (Old Age Pension Scheme) को ऑनलाइन ही अपने मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए आपको नीचे बताए गए साधारण से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल PC या लैपटॉप के किसी Browser को ओपन करना होगा। और सर्च बॉक्स में Old Age Pension Scheme UP डालकर सर्च करना होगा। इसके अतिरिक्त आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- अब आपके सामने उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। यहां पर आपको अपने जनपद का नाम सलेक्ट करना है। जैसे कि हमने उदाहरण के तौर पर Aligarh सेलेक्ट किया है।
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024-
- अगले स्टेप में आपको सेलेक्ट किए हुए जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंडो के नाम दिखाई पड़ेंगे। यहां आपको ग्रामीण और शहरी की तो अलग अलग सूचियां दिखाई पड़ेंगीं। इनमें से आपको अपने विकासखंड के नाम को सेलेक्ट करना है। और उस पर क्लिक कर देना है। जैसे कि हम यहां पर Akrabad विकासखंड पर क्लिक करते हैं।
- विकासखंड के नाम को पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने उस विकास खंड के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के नाम दिखाई पड़ेंगे। इनमें से आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम सलेक्ट करना है। जैसे की हम यहां पर Akrabad ही सेलेक्ट करते हैं।
- जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने अपनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर सूची और कुल धनराशि दिखाई पड़ेगी। आपको कुल पेंशनर की संख्या पर क्लिक करना है। जैसे की हम यहां 85 संख्या पर क्लिक करते हैं।
- जैसे ही आप कुल पेंशनरों की संख्या पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके ग्राम पंचायत में UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 (Old Age Pension Scheme) के अंतर्गत जितने भी व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हो रहा होगा। उनकी पूरी लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। इस लिस्ट के अंतर्गत आप अपना या अपने सगे-संबंधियों के नाम को चेक कर सकते हैं। और उनकी पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
पेंशन योजना लिस्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक –
नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लीक करके अन्य वित्तीय वर्ष की उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट डायरेक्ट देख सकते हैं –
- पेंशनर सूची (2021-22)
- पेंशनर सूची (2020-21)
- पेंशनर सूची (2019-20)
- पेंशनर सूची (2018-19)
- पेंशनर सूची (2017-18)
UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 में नाम न हो तो क्या करें?
यदि आपका नाम वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2024 लिस्ट में नही है और आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई करना होगा वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2024 में आप स्वंय नही अप्लाई कर सकते हैं या फिर किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश में अप्लाई करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लीक करें।
वृद्धा पेंशन योजना से जुड़े सवाल जबाब
यूपी वृद्धा पेंशन योजना क्या हैं?
यह उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना हैं। जिसके अंतर्गत राज्य के वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी आर्थिक सहायता दी जाएगी?
Old Age Pension Scheme के अंतर्गत प्रदेश सरकार राज्य के वृद्ध नागरिकों को प्रतिमाह 12000 रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत साल में कितनी बार आर्थिक सहायता दी जाएगी?
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत साल में 2 बार पात्र लाभार्थियो को पेंशन राशि दी जाएगी। योजना के अंतर्गत राशि साल के पहली किश्त अप्रैल से सितंबर माह और दूसरी किश्त अक्टूबर से मार्च तक प्रदान की जाएगी।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसें चेक करें?
अगर आपने यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन किया है। और अब आप Old Age Pension Scheme List के अपना नाम देखना चाहते है तो आप वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सूची में नाम देख सकते हैं।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?
अगर आप योजना के पात्र है तो वेबसाइट पर जाकर या जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरह से आप UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 (Old Age Pension Scheme) को ऑनलाइन अपने मोबाइल लेपटॉप या पीसी से देख सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों सगे-संबंधियों की सहायता करने के लिए इस पोस्ट को Facebook, WhatsApp पर शेयर करें। साथ ही किसी भी प्रकार के सहायता के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद ।।
Briddha pension up joint bank account no. Chalega ya nahi
Chal jayega . Lekin aapko ek alg account open krva lena chagiye
Meri dadi aur mataji VA pitaji San log 60 + hai pradhan sunta nahi hai pension Kaise banwaye.
sushiladevi311620238701 or. dowarika parshad 311620238101 pession kab milaga
Samaj kalyan vibhag se samprk kijiye
भईया जी हमे विरदा पेशन मे नये लाभारथी की सुची देखना है भईया जी किसी तरह हमेइतना बताने की किरपा करे कि सुची मे नाम दिखाई दे रहा या नही
Aap bataye gaye tarike se dekh skte hai. Ya to aap puri details bataye mai aapko send kar deta hu
I am rajinder kumar s/o sh Subramaniam villege lado chack Pathankot Punjab and my adhar card no 2461 0208 7809 my PLO No 2821 dated 07:01:2021
भईया मेरी माता जी का old AEG pension का फारम सुकुरीती कर जिले से pfms पर एकसेपट कर दिया गया है सर पेशन कब तक आयेगा मेरी माता जी का भईया बताने की किरपा करे कि पेशन कब तक आयेगा
Naye logo ko budget badhne ke bad paisa jari hoga.
भईया 42लाख लोगो की पेशन कब तक आयेगा विरदा पेशन की 2019
भईया आप 2019का लिसट कह रहे कि आ गया लेकिन अभी 2018 19 का लिसट दिखाई देरहा है भईया कैसे देखे 2019 की लिसट बताने की किरपा करे
Sabhi pention har 3 mahine me ek bar aati hai abhi december 2018 tk ka update hai. Agla update march me aayega.