Old Whatsapp को अपने मोबाइल में फिर से कैसे वापस पाए? FULL GUIDE

दोस्तों Whatsapp की पॉपुलैरिटी और इसके feature की टक्कर कोई भी अन्य Massaging app नहीं ले सकता। कितने ही Massaging app आये। लेकिन कोई भी टिक नहीं पाया। आज Whatsapp users की पहली पसंद बना हुआ है. Whatsapp में इतने सारे Feature जुड़े है। जिनका use करके हम अपने दोस्तों के साथ Chating का मज़ा लेते है।

लेकिन दोस्तों जब से Whatsapp का नया Version Update होकर आया है। जिसमे विडियो GIF और photos वैगरह को आप अपने status में ऐड कर सकते है। कुछ लोगो को ये update अच्छा नहीं लग रहा है. और वो अपने Old Whatsapp को बहुत miss कर रहे है। अगर आप भी उन्ही लोगो में से है जो Old Whatsapp को use करना चाहते है। तो आज मै आपको बताने जा रहा हू की आप अपने मोबाइल में पुराना Whatsapp कैसे पा  सकते है।

Whatsapp क्या है? | What is Whatsapp App

Whatsapp App एक social Media Platfo Messanger App है। जिसका इस्तेमाल आज video Call, audio Call कर सकते हैं। Text MSG, Dacuments file, photo आदि को किसी के साथ साझा कर सकते है। Whatsppp वर्तमान में हर android, IOS, Window मोबाइल में देखने को मिल जाता है।

OLD WHATSAPP NEW

दोस्तों whatsapp ने जब से अपना नया status feature ऐड किया है। जिसमे हम अपने status में विडिओ और photos वैगरह use कर सकते है। यह feature लोगो को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। जो बात whatsapp पर text status डालने में है , वह बात विडिओ और photos में कहा।

मैंने आपको अपने पिछले article में बताया था की आप अपने whatsapp में विडिओ status के साथ text status कैसे use कर सकते है। लेकिन फिर भी आप whatsapp के Old Whatsapp लुक को ज्यादा miss कर रहे है। तो मै आपको इसका सलूशन बताने जा रहा हू। आप अपने मोबाइल में whatsapp का पुराना version use कर सकते है।तो चलिए दोस्तों जान लेते है की आप अपने मोबाइल में whatsapp का पुराना version कैसे use कर सकते है।

अपने मोबाइल में Old Whatsapp कैसे INSTALL करे ?

दोस्तों whatsapp का पुराना लुक use करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को follow करना होगा

OLD WHATSAPP
  • सबसे पहले आपको apk mirror  वेबसाइट पर जाना है। आप यहाँ click करके डायरेक्ट apk mirror की वेबसाइट पर जा सकते है।
  • अब आपको यहाँ उपर उलब्ध search बार में whatsapp लिखकर search करना होगा।
  • जैसे ही आप search करेंगे आप को whatsapp के बहुत सारे version दिखाई देंगे। इनमे आपको अब तक whatsapp update के लगभग सभी version मिल जायेंगे।
  • अब आपको इन सभी version में से 1 february 2017 का version डाउनलोड करना है। ये आपको 6 पेज पर मिलेगा।
    WHATSAPP OLD PHOTO
  • अब आपको अपने whatsapp की सेटिंग में जाना है। और सेटिंग में chats पर click करना है।
  • chats पर click करने के बाद आप chat backup पर click करने के बाद इमेज में दिखाए गए तरीके से अपने whatsapp का backup लेले। इसमें इस process में 5-10 मिनट लग सकता है।
  • backup लेन के बाद आप अपने इस whatsapp को uninstall कर दे। और अपना डाउनलोड किया गया whatsapp को install करे।
  • अब आप whatsapp ओपन करके अपना मोबाइल नंबर डालकर install करने की process को पूरा करे।

यहा पर मै आपको बता दू की आप अपने restore backup को skip न करे। नहीं तो आपके पुराने सभी massage और chats वापस नहीं आएंगे।

इस पूरी process को करने के बाद आप अपने Old Whatsapp लुक को प् सकेंगे। और Old Whatsapp के  सभी पुराने feature का use कर पाएंगे।

दोस्तों इस तरह आप अपने मोबाइल में Old Whatsapp version को use कर पाएंगे। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी। तो आप इसे सोशल मिडिया पर share करे। ताकि और लोगो को पता चले।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (12)

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment