ओमान में जॉब कैसे पाए? | योग्यता, सैलरी, वीजा व फीस | Oman me job kaise paye

|| ओमान में जॉब कैसे पाए? , Oman job opportunities for Indians in Hindi , Oman desh ki bhasha sikhe in Hindi , ओमान देश में नौकरी कैसे ढूंढे? , Oman ka visa kaise milega, Can i get a job in Oman in Hindi ||

Oman me job kaise paye :- ओमान गल्फ कन्ट्रीज का एक प्रमुख देश है जिसके पास पेट्रोल और गैस के अकूत भंडार भरे पड़े है। यही कारण हैं कि यहाँ के लोग इतने ज्यादा धनवान है। ओमान की मुद्रा की वैल्यू इतनी ज्यादा है कि पश्चिम के लगभग हर देश उसके आगे फीके पड़ जाते हैं। ऐसा केवल और केवल यहाँ उपलब्ध गैस और पेट्रोलियम उत्पादों के कारण देखने को मिलता है।

चूँकि यहाँ की अधिकांश जनता अमीर है और उनके पास पैसों की कोई कमी नही है तो उनके द्वारा ऐसे लोगों की तलाश रहती है जो उनके नीचे रहकर (Oman job opportunities for Indians in Hindi) काम करे। अब ओमान देश के लोगों की सबसे बड़ी समस्या यही है कि वहां की सारी जनता ही अमीर है। ऐसे में कौन किसके नीचे काम करेगा यह एक बहुत ही बड़ा प्रश्न है। इसके लिए ओमान देश में भारतीय सहित एशिया के बहुत से लोग काम करने जाते हैं और वहां जाकर बहुत सा पैसा कमाते हैं।

तो यदि आप भी ओमान देश में जॉब करने का सोच रहे हैं और वहां एक अच्छी सी नौकरी पाना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ इसी विषय पर ही चर्चा (Can i get a job in Oman in Hindi) करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आपको पता चलेगा कि आखिरकार किस तरीके से आप ओमान दश में नौकरी कर सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आइए जाने ओमान देश में जॉब करने के विकल्पों के बारे में विस्तार से।

ओमान में जॉब कैसे पाए? (Oman me job kaise paye)

ओमान देश में जॉब पाना कोई मुश्किल काम नही होता है। वह इसलिए क्योंकि यहाँ पर जो नौकरी मिलती है वह ज्यादातर निम्न स्तर की होती है लेकिन उनमे पैसा बहुत मिलता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि ओमान देश को मुख्यतया मजदूर वर्ग की या ऐसे ही काम करने वाले लोगों की तलाश रहती है जिसके लिए भारतीय उनकी एक प्रमुख पसंद होते है।

तो यदि आप ओमान देश में नौकरी करना ही चाहते हैं तो आपको ज्यादा पढ़ने लिखने की जरुरत नही है। आपको बस वहां की भाषा अच्छे से आनी चाहिए और वहां की संस्कृति का पालन करना आना चाहिए। अब यदि आप ओमान देश में कोई अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी कई विकल्प आपके पास होंगे लेकिन उनमे नौकरियां बहुत ही कम होंगी। हालाँकि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ आपको अच्छी नौकरी मिल सकती हैं।

ओमान में जॉब कैसे पाए योग्यता सैलरी वीजा व फीस Oman me job kaise paye

तो यहाँ हम एक एक करके ऐसे सभी क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ ही जानेंगे कि आखिरकार किस तरीके से आप ओमान देश में जल्द से जल्द नौकरी पा सके और बहुत सारा पैसा कमा सके। किंतु उससे पहले आपको ओमान देश के बारे में सामान्य जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि आपको वहां की स्थिति का अच्छे से अंदाजा हो सके।

ओमान देश की जानकारी (Oman desh ke bare mein jankari 

ओमान एशिया के पश्चिम छोर पर स्थित एक ऐसा देश है जिसकी गिनती अरब देशो में होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि दुनिया में जितने भी अरब देश है उनमे से ओमान भी एक आता है। यहाँ की ज्यादातर आबादी मुस्लिम है और उनके द्वारा अरब देश की संस्कृति का ही पालन किया (Oman ke bare mein jankari) जाता है। मुस्लिमो के बाद जिस धर्म की आबादी यहाँ पर सबसे अधिक है उनमे हिंदू आते हैं किंतु वे भी नगण्य ही है।

यहाँ की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पेट्रोल और गैस जैसे पदार्थों पर ही टिकी हुई है। यहाँ पर ज्यादातर जमीनी क्षेत्र ही है और पानी है ही नही। हालाँकि इस देश में इतना पैसा है कि यहाँ पानी की कभी कमी नही (Oman desh ke bare mein bataiye) रहती है। ओमान में किसी तरह के चुनाव नही होते हैं और यहाँ के राजा को सुल्तान कहा जाता है। यहाँ का राष्ट्रीय मजहब इस्लाम है और सब रीति रिवाज उसी के अनुसार ही माने जाते हैं।

ओमान देश की भाषा सीखना (Oman desh ki bhasha sikhe in Hindi)

अब यदि आप ओमान देश में नौकरी करने को इच्छुक हैं तो आपको ओमान देख की भाषा सीखनी होगी। चूँकि यह देश अरब देशों में आता है और यहाँ की ज्यादातर आबादी मुस्लिम है जिनका संबंध अरब (Oman ki bhasha kya hai) से है। तो इस कारण यहाँ की राष्ट्रीय भाषा अरबी है। ऐसे में यहाँ पर अरबी को ही मुख्य भाषा का दर्जा प्राप्त है और सब काम अरबी भाषा में ही किये जाते हैं।

तो यदि आपको ओमान में नौकरी चाहिए तो आपको मुख्य तौर पर अरबी भाषा को बोलना, लिखना और पढ़ना सीखना होगा। बिना अरबी सीखे आपकी वहां जॉब नही लग (Oman ki language kya hai) पायेगी। आप चाहे किसी भी क्षेत्र में वहां नौकरी करने के लिए आवेदन करे लेकिन उसके लिए आपका अरबी भाषा आना जरुरी है। तो यदि आपको अरबी नही आती है तो आप आज से ही उसकी क्लासेज लेना शुरू कर देंगे तो बेहतर रहेगा।

ओमान में किस तरह की जॉब्स होती है? (Types of jobs in Oman in Hindi)

अब यदि बात ओमान में मिलने वाली जॉब की की जाए तो वहां पर मुख्य रूप से पेट्रोल और गैस की खदानों में काम करने के लिए मजदूरों की ही जरुरत होती है। भारत के कई नागरिक वहां इसी का काम करते हैं और अपने परिवार के लिए पैसा कमाते हैं। इसके अलावा भी ओमान में कई अन्य क्षेत्रों में अलग अलग जॉब्स उपलब्ध होती है। तो यदि आप ओमान में मिलने वाली जॉब्स के क्षेत्रों के बारे में जानना चाहते हैं तो उनकी सूची है:

  • तेल
  • गैस
  • टूरिज्म
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • इंडस्ट्री
  • इनोवेशन
  • खेती
  • फिशिंग

तो मुख्य रूप से आपको इन आठ क्षेत्रों में ही ओमान में काम करने को मिलेगा। इसके अलावा कोई अन्य क्षेत्र शायद ही हो जहाँ पर आप ओमान देश में काम कर सके और पैसे (Which job is best in Oman in Hindi) कमा सके। तो या तो आप इन क्षत्रों में कोई प्रोफेशनल डिग्री लेकर वहां एक अच्छी जॉब कर सकते हैं या फिर आपको मजदूर वर्ग की नौकरी करनी होगी। हालाँकि ज्यादातर भारतीय ओमान देश में मजदूर वर्ग की नौकरी करने के लिए ही जाते हैं।

ओमान देश में नौकरी कैसे ढूंढे? (Oman job search site in Hindi)

ओमान देश में नौकरी पाने के लिए आपको भारत सरकार और ओमान सरकार से संपर्क करना होगा। मजदूर वर्ग के ऐसे बहुत से संघ व संस्थाएं हैं जो लोगों को विदेशों में नौकरी दिलवाने का काम करते हैं। इसके लिए आप निरंतर प्रयास करते रहेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इसी के साथ यदि वहां पर आपका कोई रिश्तेदार, दोस्त या जान पहचान वाला व्यक्ति काम करता है तो आप उससे भी संपर्क कर सकते हैं। वहां पर यदि कोई नौकरी उपलब्ध होगी या किसी मजदूर की जरुरत होगी तो उनके द्वारा आपको अवश्य ही सूचित किया जाएगा।

अब यदि आप ओमान देश में शिक्षित वर्ग में नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्पेसिफिक डिग्री हासिल करनी होगी और उसके बलबूते पर वहां नौकरी लेनी होगी। आपको वहां नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन कई तरह की वेबसाइट व ऐप्स दिख जाएगी जहाँ पर समय समय पर ओमान की विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। तो आप भी इस तरह की वेबसाइट और ऐप पर नज़र बनाए रखें और जैसे ही आपके लायक कोई नौकरी आये तो आप तुरंत उसके लिए आवेदन कर दे।

ओमान में जॉब करने के लिए कौन सी पढ़ाई करे? (Oman job requirements in Hindi)

ओमान में जॉब करनी है और वो भी शिक्षित वर्ग में तो आपको पढ़ाई करनी होगी और वो भी अच्छे कॉलेज से। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप किसी ऐसे वैसे कॉलेज से डिग्री लेकर ओमान में नौकरी करने का सोच रहे हैं तो आप (Oman job vacancies in Hindi) गलत है। आपको किसी अच्छे कॉलेज से पढ़ना होगा और उसमे बढ़िया अंक भी लाने होंगे। तभी जाकर आपकी ओमान देश में अच्छी नौकरी लग पायेगी।

अब यदि आपको यह जानना है कि आप ओमान देश में नौकरी करने के लिए किस तरह की पढ़ाई करे या डिग्री ले तो उसमे बहुत ही चुनिंदा डिग्री ऐसी है जो आप ले सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री का नाम आता है क्योंकि तेल और गैस की खदानों में उनका ही काम होता है। इसके अलावा आप सीए, एकाउंट्स, मैनेजमेंट, इत्यादि की डिग्री लेकर भी ओमान में जॉब कर सकते हैं।

ओमान में जॉब कैसे मिलेगी?

इसके लिए पहले तो आपको अपने लिंक्स बनाने होंगे क्योंकि ओमान में जॉब पाने के लिए आपके बनाए लिंक्स बहुत काम आएंगे। इसके लिए पहले आप यह पता लगाइए कि क्या आपके रिश्तेदार, परिवार, सगे संबंधो या दोस्तों में से कोई ओमान में पहले से जॉब करता है या उसका कोई जान पहचान वाला जॉब करता हो। यदि करता है तो आप उसके जरिये वहां नौकरी के लिए आवेदन करे। यदि आपने यह कर लिया तो फिर आपकी ओमान में जॉब लगने में कोई झंझट नही आएगा और कुछ ही महीनो में आपकी वहां नौकरी लग जाएगी।

यदि आपका कोई भी जानकार वहां नौकरी नही करता हैं तो आप तरह तरह की कंसल्टेंसी की मदद ले सकते हैं। आपको बहुत सारी कंसल्टेंसी ऐसी मिल जाएगी जो कुछ पैसों के बदले आपको ओमान में नौकरी लगवा देगी। हालाँकि वह कंसल्टेंसी सही है या नही, यह आपको पहले से ही देखना होगा। बहुत सारी कंसल्टेंसी फ्रॉड भी होती है। तो आप किसी जानी मानी कंसल्टेंसी के तहत ही ओमान देश में जॉब पाएंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

ओमान देश का वीजा लगवाए (Oman ka visa kaise milega)

अब जब आपकी ओमान देश में नौकरी लग जाती है तो आपको वहां का वीजा भी तो लगवाना होगा। इसके लिए पहले आपको अपना पासपोर्ट बनवाना होगा ताकि वीजा आसानी से लग जाए। बिना पासपोर्ट के तो किसी का भी वीजा नही (Oman ka visa kaise milta hai) लगता है। इसलिए सबसे पहले भारत सरकार के अंतर्गत अपना पासपोर्ट बनवा ले और उसके बाद ओमान देश के वीजा के लिए आवेदन दाखिल करे।

ओमान देश की सरकार के द्वारा आपसे वहां जाने का पूरा प्रयोजन पूछा जाएगा और यह परखा जाएगा कि आखिरकार क्यों आपको वहां भेजने की जरुरत है। साथ ही जहाँ आप नौकरी करने जाने वाले हैं, उनसे भी आपकी जांच पड़ताल की जाएगी। यदि सब कुछ सही रहता है तो आपका ओमान देश का वीजा लग जाएगा। अब आप चिंतामुक्त होकर ओमान देश में नौकरी कर सकते हैं।

ओमान देश में नौकरी करने के क्या फायदे होते है? (Oman employees benifits in Hindi)

अब यदि हम इसके बारे में आपको बताएँगे तो आप हैरान रह जाएंगे। वह इसलिए क्योंकि ओमान देश की मुद्रा की कीमत भारत तो क्या पश्चिम के सभी विकसित देशो से भी बहुत अधिक है। आप अभी तक सुनते होंगे कि भारत के 80 रुपए अमेरिका के 1 डॉलर के बराबर है तो वही आज हम आपको कहें कि अमेरिका के 3 डॉलर ओमान के एक रुपए के बराबर है तो आपको कैसा लगेगा।

जी हां, सही सुना आपने। ऐसा केवल और केवल ओमान में उपलब्ध प्राकृतिक गैस और तेल के भंडार के कारण ही संभव हो पाया है। वैसे ओमान की मुद्रा को ओमानी रियाल के नाम से जाना जाता है। अब अमेरिका के 3 डॉलर एक ओमानी रियाल के बराबर है तो जरा सोचिये कि भारतीय रुपयों की उसके सामने क्या ही कीमत रह जाएगी। तो 212 भारतीय रुपयों की कीमत एक ओमानी रियाल के बराबर होती है।

तो इसी से आप अनुमान लगा लीजिए कि यदि आप ओमान में जॉब कर रहे होंगे तो आप एक दिन में ही कितना पैसा कमा रहे होंगे। यही कारण हैं कि बहुत सारे भारतीय ओमान में नौकरी करने जाते हैं और वहां से मालामाल होकर भारत देश वापस आते हैं।

ओमान में नौकरी कैसे पाए – Related FAQs

प्रश्न: ओमान में कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?

उत्तर: ओमान में इंजीनियरिंग की नौकरी सबसे अच्छी है।

प्रश्न: क्या मुझे ओमान में काम मिल सकता है?

उत्तर: हां, आपको ओमान देश में आसानी से काम मिल सकता है।

प्रश्न: ओमान का वीजा कितने का है?

उत्तर: ओमान का वीजा 10 से 15 हज़ार रुपए का है।

प्रश्न: ओमान वर्क वीजा में कितना समय लगता है?

उत्तर: ओमान वर्क वीजा में एक से दो महीने का समय लगता है।

तो इस तरह से आज के इस लेख में आपने जान लिया कि यदि आपकी ओमान देश में नौकरी लगती है तो आप किस तरह से फायदे में रहने वाले हैं। साथ ही ओमान देश में जॉब पाने के लिए आपको किस किस तरह की तैयारी करके रखनी होगी और वहां आप किस किस क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं इत्यादि।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment