एक देश एक राशन कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई, योग्यता One Nation One Ration Card

One Nation One Ration Card Online, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम, एक देश एक राशन कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई, एक देश एक राशन कार्ड के लाभ, One Nation One Ration Card Yojana In Hindi, One Nation Ration Card Scheme Apply

ये तो आप सभी लोग जानते है कि भारत सरकार के द्वारा हर शहर, गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान उपलब्ध है। जहां से राशन कार्ड धारक कम दामों पर राशन जैसे गेहूं, चावल, चीनी आदि ख़रीद सकते है। अब इसे और सरल और आसान बनाने के लिए भारत सरकार खाद्य एंव रसद मंत्रालय ने एक और योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम है “एक देश एक राशन कार्ड योजना”। शायद आपने Ek Desh Ek Ration Card Yojana बारे में पहले न्यूज़ अख़बार में पढ़ा हो।

लेकिन अभी इसकी पूरी जानकारी लोगो को नही है, जैसे कि एक राशन कार्ड योजना क्या है, Ek Desh Ek Ration Card Yojana के अंतर्गत हम किस तरह से इसका लाभ ले सकते है, इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? इसी तरह की अन्य जानकारी भी है जो अभी सभी को पता नही है, इसलिए आज हम इस पोस्ट को लेकर आयें है जिसमे भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक देश एक राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी के बारे में जानेंगे पोस्ट सभी के लिए बेहद उपयोगी है इसलिए इसे अंत तक ज़रूर पड़े।

Contents show

एक देश एक राशन कार्ड योजना क्या है? What is a One Nation One Ration Card?

एक देश एक राशन कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई, योग्यता One Nation One Ration Card

भारत सरकार ने नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न चोरी को रोकने के लिए और अपने राज्य से दूर अन्य राज्य में कर रहे रोज़गार व्यक्ति की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक देश एक राशन कार्ड की योजना को शुरू किया है। Ek Desh Ek Ration Card Yojana का लाभ उन लोगो को सबसे ज्यादा मिलेगा जो अपने किसी रोज़गार, काम की वजह से बाहर अन्य किसी राज्य में रहते है।

योजना का नाम एक देश एक राशन कार्ड योजना
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब शुरू की गई जून 2020
उद्देश्यगरीब नागरिकों के लिए सस्ते दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.impds.nic.in/portal

एक देश एक राशन कार्ड योजना जून 2020 से पुरे देश में लागू हो जाएगी।

अब तक देश के लगभ सभी राशन कार्डों को आधार नंबर से जोड़ा जब चुका है। उसी के हिसाब से अब एक देश एक राशन योजना के अंतर्गत आधार नंबर की तरह एक राशन कार्ड नंबर दिया जाएगा, फिर राशन कार्ड लाभार्थी कही भी किसी भी दुकान से वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत बायोमैट्रिक के द्वारा राशन प्राप्त के कर सकता है।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य – Main purpose of One Nation One Ration Card

Ek Desh Ek Ration Card Yojana का मुख्य उद्देश्य जो लोग आने शहर से कही बाहर रोजगार तलासने निकले लोगो के लिए है जो बाहर रोजगार कर रहे है, और काम के चलते अपने शहर आने हिस्से का राशन लेने नहीं आ पाते है। इन्ही समस्याओं को देखतें हुए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। ताकि अपने शहर से बाहर निवास कर रहे लोग अपने हिस्से के राशन कही भी किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ले सके।

इस योजना की शुरुआत की चरणों मे की जाएगी वही भारत सरकार केंद्र मंत्री रामविलास पासवान ने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत 81 करोड़ राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। बता दे कि इससे पहले भी इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (आईएमपीएस इस नाम से इस तरह की व्यवस्था चल रही थी जो देश के 10 राज्यों में आंध्र प्रदेश, केरल, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, त्रिपुरा, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात तेलंगना, जैसे राज्यों में लाभार्थी अपने जिले के अलावा दूसरे जिले से भी राशन ले सकता था।

लेकिन Ek Desh Ek Ration Card Yojana के अंतर्गत दूसरे जिले से ही राशन लिया जा सकता है था, लेकिन अब इस व्यवस्था को और सुधारते हुए सरकार ने पूरे देश मे एक देश एक राशन कार्ड की योजना को लागू किया है।

Ek Desh Ek Ration Card Yojana के बारे में और अधिक जानकारी आप यहाँ क्लीक करके प्राप्त कर सकतें हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के फायदे – Benefits of One Nation One Ration Card

एक देश एक राशन कार्ड योजना से आपको क्या क्या फायदे हो सकतें हैं, इसे आप नीचे बताये पॉइंट से समझ सकतें हैं –

  • अगर लाभार्थी अपने काम के कारण किसी अन्य राज्य में रहते है तो वह अपने हिस्से का राशन उसी राज्य की किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ले सकते है।
  • इससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
  • आपको अपना पूरा राशन मिल सकेगा।
  • परिवार का कोई भी सदस्य जिसका नाम राशन कार्ड मे है और उसका आधार भी राशन ने जुड़ा है। वह भी राशन ले सकता है।
  • भ्रष्टाचार पर मदद लगाने में मदद मिलेगी।

यह योजना उन लोगो के लिए बेहद ऊपयोगी है जो नौकरी या किसी रोजगार की वजह से अपने परिवार के साथ किसी दूसरे राज्य या शहर में रहते है। लेकिन अगर आप इस योजना का लाभ नही ले पा रहे या फिर आपके राशन कार्ड नही है तो अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दे। अब मन मे सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन कैसे करे तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है।

एक देश एक राशन कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for One Nation One Ration Card?

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसकी मदद से आम नागरिक भारत सरकार की तरफ से दिए जाने वाले गल्ले को सस्ते दामों में खरीद जा सकता है। इसके अलावा राशन पहचान पत्र के रूप में और अन्य कई जगह के लिए काफी उपयोगी होता है। इसलिए राशन कार्ड होना जरूरी है तो चलिए जानते है कि आप इसे किस तरह से बनवा सकते है-

राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • पैनकार्ड
  • बिजली बिल
  • एड्रेस प्रूफ
  • वोटर आईडी
  • परिवार के मुखिया के दो फ़ोटो

राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्यता

  • भारत का निवासी हो
  • परिवार का मुखिया या परिवार का अन्य सदस्य जिसका पहले से राशन कार्ड न वही आवेदन कर सकता है।

यह भी जानें –

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में अप्लाई कैसे करें? How to apply for One Nation One Ration Card Yojana?

  • राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले को अपने राज्य की राशद विभाग की वेबसाइट पर जाना है। ध्यान रखें बहुत से राज्यों में अभी ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा नहीं है। साथ ही कई ऐसे राज्य है जहाँ केवल इ मित्र अथवा जनसेवा केंद्र के माध्यम से ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं।
  • इसलिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अपने सभी दस्तावेज के साथ नजदीकी किसी जनसेवा केंद्र विजिट करें।
  • यहां आप जिस भाषा को जानते है उसका चयन करना होगा।
  • भाषा का चयन के बाद यहां आपको ज़िला, गांव, ग्राम पंचायत, आदि की डिटेल देनी है।
  • यहां आप जिस काटेंगे का कार्ड बनवाने चाहते है APL, BPL का चयन करले।
  • आगे कुछ जानकारी मांगी जाएगी सभी जानकारी को भर लास्ट में सबमिट कर दे। और प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।

Congratulation आपका राशन कार्ड ऑनलाइन हो चुका है 15 से 20 दिन आपका राशन कार्ड आपके पते पर आ जायेगा। और अब आप भी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ ले सकते है। और अपने शहर से अन्य किसी दूसरे शहर में रहकर भी आप अपने हिस्से का आसानी से राशन ले सकेंगे।

कौन-कौन राज्य में एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू है –

एक देश एक राशन कार्ड लागू करने वाले राज्यों की सूची नीचे दी गई है। जिसे देख कर आप पता कर सकते हैं कौन-कौन से राज्यों में एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू की गई है –

  • आंध्र प्रदेश [Andra Pradesh]
  • अरुणाचल प्रदेश [Arunachal Pradesh]
  • बिहार [Bihar]
  • चंडीगढ़ [Chandigarh]
  • दमन एंड दिउ [Daman and Diu]
  • गोवा [Goa]
  • गुजरात [Gujarat]
  • हरियाणा [Haryana]
  • हिमाचल प्रदेश [Himachal Pradesh]
  • जम्मू एंड कश्मीर [Jammu and Kashmir]
  • झारखंड [Jharkhand]
  • कर्नाटका [Karnataka]
  • केरला [Kerala]
  • लक्षदीप [Lakshadeep]
  • लेह लद्दाख [Leh Ladakh]
  • मध्य प्रदेश [Madhya Pradesh]
  • महाराष्ट्र [Maharashtra]
  • मणिपुर [Manipur]
  • मिजोरम [Mizoram]
  • नागालैंड [Nagaland]
  • उड़ीसा [Orissa]
  • पुडुचेरी [Puducherry]
  • पंजाब [Punjab]
  • राजस्थान [Rajasthan]
  • सिक्किम [Sikkim]
  • तमिल नाडु [Tamil Nadu]
  • तेलंगाना [Telangana]
  • त्रिपुरा [Tripura]
  • उत्तर प्रदेश [Uttar Pradesh]
  • उत्तराखंड [Uttarakhand]

मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया [Procedure to download Mera Ration Mobile App]

एक देश एक राशन कार्ड योजना को प्रभावी ढंग से पूरे देश में लागू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मेरा राशन कार्ड एप्प ही लांच किया गया है। इस ऐप को लांच करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि देश के सभी नागरिक बड़ी आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में कर सकें। और इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके –

  • मेरा राशन कार्ड ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी प्ले स्टोर पर जा सकते हैं ।
  • प्ले स्टोर पर पहुंचने के पश्चात आपको मेरा राशन कार्ड एप लिखकर सर्च करना है। जैसे ही आप हो मेरा राशन कार्ड एप लिखकर सर्च करेंगे आपके सामने कई सारे रिजल्ट ओपन होकर आएंगे।
मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया [Procedure to download Mera Ration Mobile App]

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत वितरण किया गया राशन –

राज्य15
राशन कार्ड2,599
लाभार्थी18,053
टोटल ट्रांजैक्शन2,656
AAY ट्रांजैक्शन166
PHH ट्रांजैक्शन2,490
गेहूं वितरण25,352.75 किलोग्राम
चावल वितरण27,769.24 किलोग्राम

एक देश एक राशन कार्ड योजना से जुड़े सवाल जबाब

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना क्या है?

एक देश एक राशन कार्ड योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत अब देश के सभी राज्य के नागरिकों के लिए एक राशन कार्ड जारी किया जाएगा। जिसका उपयोग करके वह किसी अन्य दूसरे राज्य में भी भारत सरकार खाद्य एंव रसद मंत्रालय की सरकारी दुकान से सस्ते मूल्य पर राशन प्राप्त कर सकेंगे

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत क्यों की गई है?

देश में काफी ऐसे नागरिक हैं जो अपने प्रदेश से व्यवसाय या किसी कार्य के उद्देश्य से दूसरे राज्य में रहते हैं। जिस कारण वह अपने राशन कार्ड का उपयोग करके सस्ते मूल्य पर राशन नही खरीद पाते है, क्योकि राशन कार्ड सस्ते मूल्यों पर राशन खरीदने के लिए सिर्फ अपने ही राज्य में मान्य होता है। लेकिन अब अपने राज्य से दूसरे राज्य में रहने वाले भी नागरिक सस्ते मूल्य पर खाद आपूर्ति विभाग की सरकारी दुकान से राशन खरीद सके। इसलिए केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत की है।

एक देश एक राशन कार्ड योजना को कब और किसने लागू किया है?

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 30 जून 2020 को थी। अब तक इस योजना को कई राज्यों में लागू किया जा चुका हैं। लेकिन अभी कुछ ऐसे राज्य भी हैं। जहां इस योजना को अभी लागू नहीं किया गया है।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या खाद रसद विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

क्या सभी राज्य के नागरिक एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं?

जी नही One Nation One Ration Card को भारत सरकार ने सभी राज्य में लागू नहीं किया है। इस कार्ड को अभी कुछ ही राज्यों में लागू किया गया है। इसलिए सभी राज्य के नागरिक इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

One Nation One Ration Card आवेदन करने के कितने दिन बाद मिल जाएगा?

One Nation One Ration Card आवेदन करने के बाद आपके पते पर 15 से 20 दिन में पहुंच जाएगा।

तो ये थी हमारी आज की पोस्टएक देश एक राशन कार्ड योजना क्या है? One Nation One Ration Card Yojana का लाभ कैसे मिलेगा? के बारे में हमने डिटेल में जाना। आशा है कि आपको हमारी आज की इस पोस्ट में एक देश एक राशन कार्ड योजना के बारे में उचित जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ी किसी अन्य जानकारी के बारे में पूछना है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकतें हैं।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

Leave a Comment