Online Bihar Caste Certificate – बिहार राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करा रही है। डिजिटल सेवा सेवाओं का उपयोग करके अब बिहार के नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अब घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप से उठा सकते हैं। पहले जहां छोटे छोटे कार्यों के लिए भी ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते थे। और लंबी लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। इसके साथ ही अपना काफी समय भी नष्ट करना पड़ता था। वहीं अब इन सभी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं।
ऐसे ही यदि आप Online Bihar Caste Certificate, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप घर बैठे अपने मोबाइल का उपयोग करके Online Bihar Caste Certificate, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल बनाई गई है। और कोई भी आम नागरिक बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
और कुछ ही समय पश्चात वह विभाग द्वारा जारी किया गया। Online Bihar Caste Certificate, आय और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। यदि आप भी जाति प्रमाण पत्र बिहार, आवासीय प्रमाण पत्र bihar, जाति आवासीय ऑनलाइन बिहार, बिहार आय जाति निवास ऑनलाइन फॉर्म Online Bihar Caste Certificate, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप यहां बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Online Bihar Caste Certificate, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Online Bihar Caste Certificate Apply Online –
Online Bihar Caste Certificate आज एक प्रमुख दस्तावेज बन चुके हैं। अक्सर इन दस्तावेजों की जरूरत आपको विभिन्न कार्यों में पडती रहती है। यदि आप स्कूल कॉलेज में स्टडी करने वाले छात्र हैं। तो आपको आय जाति और निवास प्रमाण की आवश्यकता सबसे ज्यादा पड़ती है। विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आपको आय जाति और निवास प्रमाण पत्र सबमिट करने होते हैं। इसके साथ ही यदि आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो भी आपको इन दस्तावेजों को सबमिट करना होता है।
इसके साथ ही अन्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी आय जाति और निवास प्रमाण निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती रहती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपना आय जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना पत्र बनवाना पड़ता है। आय जाति और निवास प्रमाण पत्र की जरूरत आपको निम्नलिखित कार्यों में पड़ती है –
- विद्यालय में एडमिशन प्राप्त करने में
- सरकारी नौकरी में आवेदन करने में
- विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने में
राज्य | बिहार |
फोकस | आय प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र |
विभाग | राजस्व विभाग |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल पोर्टल | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
आय जाति और निवास प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज –
यदि आप Online Bihar Caste Certificate आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको आवेदन करने से पहले कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जिन्हें आप को पहले से ही अपने पास एकत्र करके रख लेना है। ताकि आपको फार्म भरते समय कोई दिक्कत ना हो। यह महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं –
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Online Bihar Caste Certificate के लिए जरुरी निर्देश –
1. कृपया नोट करें कि प्रमाण पत्र लेने के लिए आप को अंचल या बिहार भवन के निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा।
2. ऑन लाईन आवेदन में आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र पर आवेदक का हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा है, अत: प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय अंचल के काउन्टर पर आवेदक को उपस्थित होकर इन दोनों कागजातों पर हस्ताक्षर करना होगा।
3. प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय आवेदक को अपने पहचान के साक्ष्य स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए निर्धारित विभिन्न फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को काउन्टर पर दिखाना होगा।
- [PDF] मोबाइल से Bihar Voter List में अपना नाम कैसे देखें? और वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
- [ आवेदन] Bihar Mukhyamantri SC ST Udyami Loan Yojana । मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना
- [रजिस्ट्रेशन] Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana क्या है? पूरी जानकारी
- New Vidhwa Pension Yojana Bihar ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
- सभी राज्यों की सभी Pension Yojana List में आपना नाम कैसे देखें?
How To Apply Online Bihar Caste Certificate? ऑनलाइन बिहार जाति प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें?
यदि आपको आय जाति और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। और आप घर बैठे आय जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप यहां पर बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आय जाति और निवास प्रमाण पत्र पत्र पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। और घर बैठे Online Bihar Caste Certificate बनवा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको नीचे दिखाए गए इमेज की तरह पेज ओपन होगा। यहां पर आपको यह सिलेक्ट करना है कि आप अपना आवेदन कहां से प्राप्त करना चाहते हैं। यहां पर आप ब्लॉक, बिहार भवन अथवा नई दिल्ली की में से एक को अपनी सुविधानुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।
- आवेदन कहां से प्राप्त करना है। को सेलेक्ट करने के करने के पश्चात आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा। यहां पर आपको अपना नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में टाइप करना होगा।
- यदि आपके मोबाइल / लैपटॉप में हिंदी लैंग्वेज इंस्टॉल नहीं है। तो आप इंग्लिश में नाम लिखने के पश्चात स्पेस बटन दबाएं। आपका नाम हिंदी में आ जाएगा। यदि आपका नाम सही लिख कर कर आ रहा है, तो आप बार-बार स्पेलिंग बदल-बदल कर प्रयास करें। और जब आप का का नाम एकदम सही हो जाए, तब आप आगे बढ़े।
- अगले स्टेप में आपको सेवा का चयन करना होगा। यहां पर आप एक बार में केवल एक ही प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आय प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करें।
RTPS Online Apply Caste –
- इसी तरह यदि आप जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आवासीय प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करें।
- इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर डालने के पश्चात आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा। उस पासवर्ड को यहां पर दिए गए बॉक्स में भरकर आप को अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के पश्चात आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। यहां फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको सही-सही भरना होगा।
- सभी जानकारी को सही-सही भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। और जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
- इसके साथ ही आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप भी प्रदान की जाएगी। इस स्लिप को आप स्क्रीन शॉट लेकर सेव कर सकते हैं। अथवा इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
- कुछ दिनों के बाद आपका आय जाति निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके अपने प्रमाण पत्र पत्र की स्थिति को ट्रैक कर सकते सकते हैं।
Bihar Online Caste Certificate Kaise Banaye के बारे में और अच्छी तरह समझने के लिए ये विडियो देखें –
तो दोस्तों इस तरह से आप बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही ऑनलाइन डिजिटल सेवा का उपयोग करके अपने आय जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और कुछ ही समय में अपना Online Bihar Caste Certificate, आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ
इस पोर्टल के माध्यम से आप आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण आदि जरुरी दस्तावेजों को बनवा सकते है।
पोर्टल का उपयोग कने के लिए किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?
जी नहीं! इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि विभाग द्वारा लोगों की सुविधा के लिए इसकी सभी प्रक्रियाओं को पूर्णतया निःशुल्क शुरू किया गया है।
इस पोर्टल का उपयोग कैसे करें?
अगर आप इस पोर्टल का उपयोग करके किसी भी दस्तावेज को बनना चाहते है तो बहुत आसानी से उसके लिए अप्लाई कर सकते है। जिससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप्स लेख में साझा की गयी है।
जी हाँ! इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी जरुरी दस्तावेज को बनवाने के लिए आवेदन करते है तो प्रूफ के तौर पर आपको कुछ दस्तवेजों की आवश्यकता होती है। जिनके बारे में ऊपर लेख में विस्तार से बतया गया है।
इस पोर्टल को लांच करने के पीछे बिहार सरकार का उद्देश्य क्या है?
इस पोर्टल के शुरू होने से प्रदेश को लोगों को जरुरी दस्तावेजों को बनवाने में आसानी होगी तथा विभाग में कार्यरत अधिकारियों पर भी काम का बोझ कम होगा।
यदि आपको बिहार जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन, बिहार आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई, बिहार आवासीय प्रमाण-पत्र निर्गत करना, बिहार जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र, की जानकारी अच्छी लगे। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ताकि उन्हें भी इसका लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
Jati praman patro
Aap bataye gaye tarike se apply kar skte hai
Mobile me jati select nahi ho rha hai क्या kare btaiye,….
Sever problem hoga aap fir se try kare. Aur aapka net bhi slow ho skta hai. Jiske karan pura data load nahi le pa rha hoga.
sir obc cefatfication ke liya online karna hai web ple
apko same tarike se hi apply karna hai.
Sir online awasiye praman Patra valid hoga
Ha valid hai. Kahi bhi laga skte hai.
Rajhddy
main bihar patna ka niwashi hu..mujhe apne 6 saal ki beti ke liye jaati pramaan patra banwani hai…isme
pahchan patra father ka lgega ya applicant ka??
मैं मयंक कुमार पाण्डेय बलिया उत्तरप्रदेश से हूं। और मुझे बिहार से निवास बनवाना है। मेरे पास केवल उत्तर प्रदेश का आधार है। क्या मेरा निवास प्रमाण पत्र बन सकता है।
Ydi aap bihar ke rhne vale hoge tabhi bihar ka banega.
I need very urgent caste certificates
It will be available in 2days
Office jakar samprk kijiye.
7500650602
mai anshu kumari apni aay bnana chahti hu
Aap bataye gaye tarike se income certificate banva skti hai.
Sir caste certificate ka status check ni ho pa rha hhh Bhut dino se try kr rhi hu
jati , aavisye aur aay online download nahi hoga kya bataye
Kya rtps Bihar ki site Sunday ko Kam nhi krti????? Tatkal k liye kaise apply kre
sabi din 24 hours site open rahti hai office band rhta hai.
मैं गाड़ी लेना चाहता हूं इनको पैसेंजर नंबर
प्रकाश कुमार राम जी आपकी बात समझ नहीं आई
apply jati ka nhi hota hai kya kare 2-3 din se
Obc certificate banane me kon sa documents chahiye.
upr aapko sari jankari di gai hai sath hi aap official website pr bhi check kar skte hai.
Prakhandh mein receive krte tym kya kya documnent leke jana hoga
Jin jin documents ki jankari aapne form me fill ki ho. Unko sath me le jaye
मै 20साल से दुसरे राज्य में हूँ ।अपने बच्चे के जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र के लिये क्या क्या पेपर एकदम जरूरी है?
Aapke address proof ki aavshyakta hogi.
Good information available here. we also listed your blog here. https://www.iblogger.prachidigital.in/top-indian-blogs/tech-tips-blogs/
धन्यवाद रोहन जी |
sadi sudha mahila ka jati aplay service pluse bihar se karne me kon sa dockument lage ga pita ka uska
KV me bachhe ka admission hetu awas aur caste certificate chahiye. Kya iskeliye adhar card mandatory hai
Adhar jaruri nahi hai.
Sir agar hum kiraye se rah rahe hai or hume sthayi niwashi praman patra manwana hai to hum apply kese kare
hama apma aay praman patr downlode karana hi kaise kare
सर 8 साल के बच्चे को अप्लाई करने के बाद ब्लॉक से पत्र लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए | आय/जाती/निवास प्रमाण पत्र के लिए बिहार में।
Aadhar card , school ka koi praman patra gram pradhan dvara banaya gaya nivas praman patra