आनलाइन बिजनेस से कमाई कैसे करें? 15 आनलाइन बिजनेस आइडियाज

|| आनलाइन बिजनेस से कमाई कैसे करें? 15 आनलाइन बिजनेस आइडियाज , लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, ऑनलाइन बिजनेस करने के तरीके, घर से बिजनेस कैसे शुरू करें, फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज, ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज ||

इन दिनों आनलाइन का जमाना है। बैंकिंग हो, कारोबार हो अथवा किसी अन्य क्षेत्र से जुड़ी सुविधाएं, इनका लाभ घर बैठे एक क्लिक के माध्यम से उठाया जा सकता हैं। बहुत से लोग अपनी आय बढ़ाने के लिए इस तरीके का बहुतायत में इस्तेमाल कर रहे हैं। वे आनलाइन बिजनेस से खासी इन्कम जनरेट कर रहे हैं। आनलाइन बिजनेस का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें निवेश यानी खर्च बहुत कम लगता है, जबकि लाभ आम तौर पर अच्छा खासा होता हैं।

दूसरी बात यह है कि आनलाइन बिजनेस के लिए आपको कोई आफिस नहीं खोलना होता या स्टाफ की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप घर बैठे केवल स्मार्ट फोन एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी भर से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्या आप भी कोई आनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं?

यदि हां तो आज इस पोस्ट में हम आपको उन आनलाइन बिजनेस आइडियाज (online business ideas) के बारे में बताएंगे, जो आगे चलकर आपके लिए कमाई का बेहतर जरिया साबित हो सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

आनलाइन बिजनेस क्या है? (What is online business?)

दोस्तों, इससे पूर्व कि हम आगे बढ़ें, आइए पहले जान लेते हैं कि आखिर आनलाइन बिजनेस क्या है (what is online business)? आपको बता दें कि इंटरनेट (internet) के जरिए किए जाने वाले कारोबार को आनलाइन बिजनेस कहा जाता है। इसे ई -बिजनेस (e-business) भी पुकारा जाता है।

इस बिजनेस के लिए व्यक्ति को कोई बहुत बड़े सेटअप (set-up) की आवश्यकता नहीं। वह महज अपने स्मार्ट फोन (smart phone) एवं अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी (internet connectivity) के सहारे अपना बिजनेस सेटअप (business set-up) कर सकता हैं।

आनलाइन बिजनेस से कमाई कैसे करें? 15 आनलाइन बिजनेस आइडियाज

आनलाइन बिजनेस के लाभ क्या हैं? (What are the benefits of online business?)

दोस्तों, आनलाइन बिजनेस आइडियाज आपसे शेयर करने से पहले आइए आनलाइन बिजनेस के लाभ जान लेते हैं, जो कि मुख्यतः इस प्रकार से हैं-

  • घर बैठे बिजनेस करने की सुविधा।
  • दुनिया भर के ग्राहकों तक पहुंच।
  • आफिस अथवा स्टाफ की कोई आवश्यकता नहीं।
  • आपको अपने पास से कुछ निवेश करने की आवश्यकता नहीं।
  • कम संसाधन में बहुत बड़ा ग्राहक नेटवर्क (customer network) तैयार करना संभव।
  • फ्लैक्सिबल वर्किंग (flexible working) यानी अपने पास उपलब्ध समय के हिसाब से कार्य।
  • किसी भी स्थान से कार्य करने की सुविधा।

15 बेस्ट आनलाइन बिजनेस आइडियाज क्या हैं? (15 best online business ideas?)

अब हम आपको 15 ऐसे आनलाइन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर वे घर बैठे बेहतर कमाई कर सकते हैं। ये इस प्रकार से हैं-

1. सोशल मीडिया मैनेजमेंट (social media management)

इन दिनों सोशल मीडिया (social media) की धूम है। हर कोई अपने दिन का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया पर बिताता है। अपने प्रचार प्रसार के लिए न केवल बड़े खिलाड़ी और राजनेता बल्कि छोटे नेता, कलाकार आदि भी अपने पेज तैयार कर सोशल मीडिया मैनेजमेंट कराते हैं।

अपने एकाउंट्स के लिए सोशल मीडिया मैनेजर (social media manager) रखते हैं। बहुत सी कंपनियां अपने उत्पादों एवं सेवाओं (products and services) की मार्केटिंग (marketing) व प्रचार प्रसार के साथ ही फीडबैक (feedback) के लिए ऐसे लोगों को नियुक्त करती हैं, जिन्हें सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन (search engine optimization) यानी एसईओ (SEO) आदि का अच्छा ज्ञान होता है।

यदि आप को सोशल मीडिया की बारीकियां पता हैं तो आप आराम से यह आनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं एवं इस क्षेत्र में कमाई के मामले में बहुत आगे जा सकते हैं।

2. यूट्यूब वीडियोज (YouTube videos) से कमाई

क्या आप अच्छा खाना बनाते हैं? आपके दिमाग में नई नई रेसिपीज आती हैं अथवा आपको घूमने, सैर-सपाटे का शौक है तो आप यूट्यूब (YouTube) पर अपना चैनल बनाकर वीडियो कंटेंट (video content) डालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यूट्यूब आपके चैनल को माॅनिटाइज (monitize) कर सकता है। कंटेंट (content) तैयार करने के दौरान आपको यह ध्यान रखना होगा-

  • आपको लगातार क्वालिटी एवं आरिजिनल कंटेंट (quality and original content) तैयार करना होगा।
  • कंटेंट काॅपी (copy) करने से बचें।
  • कंटेंट रोचक (interesting) एवं ज्ञानवर्धक हो सकता है।
  • आपके चैनल को मिले व्यूज एवं टाइम (views and time) के आधार पर आपको एडसेंस (adsense) के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके बाद आपके चैनल को माॅनिटाइज किया जाएगा।

आपको बता दें कि बहुत से लोग अपने यूट्यूब चैनल (YouTube channel) के जरिए लाखों की कमाई कर रहे हैं। यह आपके लिए भी कमाई (income) का एक बेहतरीन जरिया साबित हो सकता है। बस इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा।

3. ग्राफिक डिजाइनिंग (graphic designing) के जरिए कमाई

एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर (graphic designer) को काम की कभी कमी नहीं होती। उसका कार्य आकर्षक वेब पेज (web page), वेब टेंपलेट (web template), प्रिंटिंग सामग्री (printing matter) का डिजाइन आदि तैयार करना होता है। वह आनलाइन फ्री-लांस वर्क (online freelance work) के जरिए खूब कमाई कर सकता है।

वह चाहे तो अपवर्क (upwork), फ्री लांसर (freelancer) आदि फ्री लांसिंग वेबसाइट्स (freelancing websites) पर भी अपनी प्रोफाइल रजिस्टर (profile register) करके आनलाइन शानदार कमाई कर सकते हैं। ये वेबसाइट्स (websites) आनलाइन कार्य (online work) मुहैया कराती हैं।

4. एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) से आय

यह भी इन दिनों आनलाइन आय (online income) अर्जित करने का एक बेहतर तरीका है। बहुत सी ई-काॅमर्स कंपनियां, ई होस्टिंग कंपनियां, दवा कंपनियां आदि एफिलिएट सिस्टम (affiliate system) विकसित करती हैं। Amazon जैसी कंपनियां भी इसका अवसर देती हैं।

इसके लिए एक व्यक्ति को जिस कंपनी के लिए वह एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) करना चाहता है, अपना रजिस्ट्रेशन (registration) कराना होता है। उसे अपने नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ ही अपना वेब एड्रेस (web address) भी उपलब्ध कराना पड़ता है।

वह इसके माध्यम से कंपनी के उत्पादों (company products) को प्रमोट करेगा एवं बेचने का लिंक का भी प्रदान करेगा। यह तरीका इन दिनों कमाई के लिए बहुत लोकप्रिय है।

5. आनलाइन सर्वे (online survey) से कमाई

इन दिनों यह भी आनलाइन कमाई का एक अच्छा जरिया है। इंटरनेट पर बहुत सारी पेड टू क्लिक (paid to click) वेबसाइट्स हैं, जो क्लिक के बदले किसी व्यक्ति को भुगतान करती हैं।

नियोबक्स (Neobux) आदि इसी प्रकार की साइट्स हैं, जो पेड टू क्लिक (paid to click) हैं। यह थोड़ा टाइम एवं मेहनत वाला कार्य है। जो व्यक्ति रेफरल (refferal) तैयार कर सकते हैं, सर्वे पूरा कर सकते हैं, वह इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

6. आनलाइन कोचिंग (online coaching) से आय

यदि आप सब्जेक्ट एक्सपर्ट (subject expert) हैं तो आनलाइन कोचिंग से भी आय कर सकते हैं। जैसे-गणित अच्छा पढ़ा लेते हैं तो आप आनलाइन कोचिंग भी कर सकते हैं।

इन दिनों बाइजूस (byju’s), गुरुकुल (gurukul) जैसे कई प्लेटफाॅर्म (platform) हैं, जो विभिन्न विषय विशेषज्ञों को अपने साथ जुड़ने का मौका देते हैं, एवं बदले में उन्हें आकर्षक भुगतान करते हैं।

7. फ्रीलांसिंग (freelancing) के जरिए कमाई

फ्रीलांसिंग का आनलाइन बिजनेस भी आपको अच्छी आय दे सकता है। यदि आप एक अच्छे राइटर हैं, डिजाइनर हैं, मोबाइल एप डेवलपर हैं तो अपने स्किल के बूते फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स में अपना प्रोफाइल (profile) तैयार कर निरंतर काम पा सकते हैं और अपने बिजनेस को अपने बेहतर कार्य के जरिए एक ऊंचे मुकाम तक ले जा सकते हैं।

आपको काम मिलने में अलबत्ता कुछ समय लग सकता है, लेकिन यदि आपके काम में क्वालिटी हो तो आप इसमें आराम से टिके रह सकते हैं।

आप अपने संबंधों के बूते भी विभिन्न प्रकाशन संस्थानों, वेबसाइटों के लिए लेख लिखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं, वह भी बगैर एक भी रूपया लगाए बगैर।

8. ब्लागिंग (blogging) के जरिए कमाई

दोस्तों, यह कमाई करने का एक पुराना तरीका है। यदि आप खान-पान, मनोरंजन, साहित्य अथवा खेल आदि पर अच्छी पकड़ रखते हैं और आरिजिनल कंटेंट (original content) रचनात्मक शैली (creative style) में अपने पाठकों/दर्शकों को परोसते हैं तो निश्चित रूप से अपने ब्लाॅग (blog) को मानिटाइज (monitize) कराकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

लेकिन ब्लाॅग लिखना शुरू करते ही आपको आय नहीं होगी। इसके लिए आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा। जब ब्लाग पर अच्छा ट्रैफिक (traffic) आने लगेगा तो ब्लाॅगर (blogger) गूगल एडसेंस (Google Adsense) के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके अतिरिक्त वह अपने ब्लाॅग पर विज्ञापन (advertisement) लगाकर भी कमाई कर सकता है।

9. ई-बुक पब्लिशिंग (e-book publishing) से कमाई

ई-बुक पब्लिशिंग (e-book publishing) भी कमाई एक अच्छा स्रोत है। इसके लिए आवश्यक है कि व्यक्ति ने किसी लोकप्रिय विषय पर ई बुक लिखी हो एवं बुक प्रापर रिसर्च करके लिखी गई हो। इसे आप अमेजन (Amazon), किंडल (kindle), एपल आईबुक (apple iBook) पर बेचकर अपने लिए अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।

आप अमेजन, किंडल आदि की लिस्ट पर जाकर पहले यह भी चेक कर सकते हैं कि इन दिनों किस प्रकार की किताबें अधिक पसंद की जा रही हैं। इसके आधार पर भी आप अपना विषय चुन सकते हैं।

10. कंसल्टेंसी (consulancy) के माध्यम से आय

यदि आप वित्त (finance) के क्षेत्र से जुड़े हैं, अथवा एकाउंट्स (accounts) में आपकी विशेषज्ञता है अथवा वास्तुकार (architect) हैं तो आप कंसल्टेंसी (consultancy) के जरिए भी अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।

इन दिनों लोग शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए, अपनी आय को एडजस्ट करने के लिए एवं घर बनाने के टिप्स आदि के लिए इस प्रकार की सलाहों को बहुत महत्व देते हैं। बहुत से ऐसे कंसल्टेंट हैं, जो आनलाइन की दुनिया में नाम कमा चुके हैं एवं उनकी कमाई लाखों में है।

11. मोबाइल एप डेवलपर (mobile app developer) के रूप में कमाई

इन दिनों लोग तमाम तरह के एप अपने मोबाइल फोन (mobile phone) में इस्तेमाल करते हैं। फिटनेस से जुड़े, अखबारों से जुड़े, रेलवे की समय सारणी जानने वाले एप (app) बहुत डाउनलोड (download) किए जाते हैं।

यदि आप एप्लिकेशन डेवलपमेंट में रूचि है और आप मोबाइल एप डेवलप कर लेते हैं तो आप मोबाइल एप डेवलपर के रूप में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

12. आनलाइन फोटो (online photo) की बिक्री से आय

यदि आप फोटो खींचने का न सिर्फ शौक रखते हैं, बल्कि अच्छी फोटोज खींच भी लेते हैं तो आपके पास आनलाइन कमाई का बहुत स्कोप है।

इन दिनों ऐसी अनेक वेबसाइट्स हैं, जिन पर आप फोटो बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं, जैसे गेटी इमेजेज (Getty images), शटर स्टाक (shutter stock) आदि। शौक का शौक और कमाई की कमाई। इससे अच्छा और क्या बिजनेस आइडिया हो सकता है भला।

13. बुक रिव्यू (book review) से कमाई

इन दिनों किताबों के रिव्यू लिखकर भी कमाई की जा सकती है। अलबत्ता, भारत में इसका चलन अभी कम है, लेकिन यह आनलाइन बिजनेस के रूप में उभर रहा है। www goodread.com जैसी बहुत सी वेबसाइट हैं, जो रिव्यूअर (reviewer) को उसके रिव्यू पर पैसा कमाने का मौका देती हैं।

14. सवालों के जवाब देकर कमाई

आपने कोरा का नाम अवश्य सुना होगा। ये वह प्लेटफाॅर्म (platform) है, जिसमें लोग अपने मन में आ रहा कोई भी सवाल डाल देते हैं। बदले में कुछ लोग इसका जवाब देते हैं। ये जो जवाब देने वाले लोग होते हैं, इन्हें इसके लिए भुगतान (payment) मिलता है।

यदि आप भी पढ़ने में रूचि रखते हैं, एवं विभिन्न विशयों पर आपको जानकारी है तो आप इस वेबसाइट (website) पर अकाउंट (account) बनाकर लोगों के सवालों का जवाब देकर कमाई कर सकते हैं।

15. आनलाइन ट्रेडिंग (online trading) से कमाई

आप आनलाइन ट्रेडिंग (online trading) से भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपका डीमैट एकाउंट (demat account) होना आवश्यक है। यहां आप विभिन्न कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्ट (invest) करके कमाई कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको शेयर बाजार (share market) के बारे में अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है।

कोरोना काल में आनलाइन बिजनेस तेजी से बढ़े

कोरोना महामारी का काल लोगों को नई सीख देने वाला भी रहा। इस दौरान देश भर में लाॅकडाउन (lockdown) भी लगा। लोगों के जमे जमाए बिजनेस बैठ गए। हजारों लोगों का रोजगार छिन गया, लेकिन इन दिनों आनलाइन बिजनेस (online business) जमकर चला। खास तौर पर ग्राॅसरी एवं दवाओं के बिजनेस ने एक छलांग लगाईं।

लोगों ने अपने खाने-पीने एवं घूमने के पुराने वीडियो डाल इनके जरिए कमाई की। वहीं, कंसल्टेंसी, एजुकेशन, कोचिंग वगैरह के आनलाइन बिजनेस में भी इस काल में बूम रहा।

दरअसल, लोगों के घर से बाहर आने जाने पर प्रतिबंध था, लेकिन उन्होंने आॅलाइन मार्केट में अपनी स्किल के बूते अपनी खूब उपस्थिति दर्ज कराई। इस बीच ढेरों लोगों ने अपनी ई-बुक भी प्रकाशित कराई, जो उनके लिए कमाई का स्रोत बनी।

आनलाइन बिजनेस खड़ा करने के लिए धैर्य एवं स्किल जरूरी

बहुत से लोग यह मान लेते है कि आनलाइन बिजनेस खोलते ही वह चल निकलेगा। उन्हें काम मिल जाएगा एवं वह कुछ ही दिनों में लाखों कमाएंगे। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता। व्यक्ति को आनलाइन बिजनेस (online business) में भी आफलाइन बिजनेस (offline business) की तरह धैर्य से काम लेना पड़ता है।

मान लीजिए कि आप ब्लाॅगर (blogger) हैं तो आपको पहले दिन से ही कमाई नहीं होगी। आपको धैर्य के साथ अपने कंटेट (content) को गूगल की पाॅलिसी (Google’s policy) के अनुसार पोस्ट (post) करना पड़ेगा। ध्यान रखना पड़ेगा कि आपका कंटेंट किसी की नकल न हो। उसकी length अच्छी हो।

भाशा शैली ऐसी हो कि लोगों को उसे पढ़ने में रूचि आए। छह महीने, साल भर ट्रैफिक के लिए इंतजार करना होगा। इसके बाद गूगल एड सेंस (Google Adsense) की ओर कदम बढ़ाने होंगे।

कहने का मतलब यह कि आनलाइन बिजनेस से कमाई तो होगी, लेकिन उसके लिए पहले व्यक्ति को पर्याप्त मेहनत करनी होगी एवं धैर्य का दामन नहीं छोड़ना होगा।

आनलाइन बिजनेस क्या है?

इंटरनेट के जरिए किए जाने वाले कारोबार को आनलाइन बिजनेस कहा जाता है। इसे ई -बिजनेस भी पुकारा जाता है।

आनलाइन बिजनेस के लिए आपको किस सेटअप की आवश्यकता होती है?

आनलाइन बिजनेस के लिए आपको किसी बड़े सेटअप की आवश्यकता नहीं होती। आपको महज एक स्मार्ट फोन एवं अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है।

आनलाइन बिजनेस के क्या लाभ हैं?

इसका सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि आप घर बैठे बिजनेस कर सकते हैं। आपका एक पैसा नहीं लगता एवं दुनिया भर के ग्राहकों तक आपकी पहुंच हो सकती है।

आनलाइन कौन कौन से बिजनेस किए जा सकते हैं?

इसकी एक लंबी सूची है, जिसका ब्योरा हमने आपको ऊपर पोस्ट में उपलब्ध कराया है।

कोरोना काल के दौरान आनलाइन बिजनेस की क्या स्थिति रही है?

कोरोना काल के दौरान आनलाइन बिजनेस करने वालों की तादाद में आशातीत वृद्धि हुई है।

आनलाइन बिजनेस करते हुए किस बात का ध्यान रखें?

इस बिजनेस में सबसे जरूरी बात धैर्य है। कमाई पहले ही दिन से नहीं होगी। लिहाजा, संयम बरतना आवश्यक है।

दोस्तों, हमने आपको कई प्रकार के आनलाइन बिजनेस आइडियाज (online business ideas) के बारे में जानकारी दी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए खासी उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारी से भरी पोस्ट हमसे चाहते हैं तो विषय का नाम लिखकर हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें हमेशा की तरह इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

————————————

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment