#15 टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया | घर बैठे ऑनलाइन कमाई करें | Online Business Ideas in Hindi

|| Online Business Ideas in Hindi, डिजिटल बिज़नेस आइडियाज, फ्री बिज़नेस आइडियाज, कमीशन बिज़नेस आइडियाज, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, साइड बिज़नेस आइडियाज, ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, ऑनलाइन बिज़नेस ट्रेनिंग ||

आजकल जमाना ऐसा आ गया हैं कि हम अपने घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से हर काम कर सकते हैं। बस इसके लिए हमारे पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और उसके माध्यम से हम ऐसा कोई काम नही जो हम (Online vyapar kaise karen) अपने घर बैठे ना कर सकते हैं। अब जब सब काम ऑनलाइन होने लगे हैं तो फिर वहां काम करने की संभावनाएं भी तो बढ़ चुकी होंगी ना।

तो यदि आप ऑनलाइन काम करने के बिज़नेस आइडियाज के बारे में ढूँढ रहे हैं तो आज के लेख में हम आपको वही तो बताएँगे। आज के इस लेख में आपको (Online business ideas in India in Hindi) ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बारे में पता चलेगा। वह भी सबसे बेस्ट।

इसकी सहायता से आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन कई तरह के बिज़नेस कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और अपने (Online business karne ka tarika) जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। आइए जाने ऑनलाइन बिज़नेस करने के विभिन्न आइडियाज के बारे में।

Contents show

#15 टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया | घर बैठे ऑनलाइन कमाई करें | Online Business Ideas in Hindi

अब जब हर तरह का काम ऑनलाइन होने लगा हैं तो वहां पर बिज़नेस करने की भी तो अपार संभावनाएं खुल गयी हैं। ऐसे में यदि आप अपने घर बैठे ही और (Online business ke tarike) ऑनलाइन काम करने या बिज़नेस करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह कोई गलत बात नही हैं। आज के इस लेख में आपको उसी के बारे में ही जानने को मिलेगा।

इसमें आपको एक या दो नही बल्कि कुल 15 ऐसे आइडियाज मिलेंगे (Online business karne ke liye kya karen) जिनकी सहायता से आप अपने घर बैठे केवल कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन बिज़नेस चला सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। आइए एक एक करके इन सभी बिज़नेस आइडियाज के बारे में जाने ताकि आप आज से ही वह काम शुरू कर सके।

#15 टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया | घर बैठे ऑनलाइन कमाई करें | Online Business Ideas in Hindi

#1. शेयर बाजार में पैसे निवेश करना

शेयर बाजार का नाम आज से नही बल्कि कई दशकों से चलता आ रहा हैं और आज के समय में तो बहुत लोग इसमें पैसा लगाने लगे हैं। यदि वर्तमान समय की बात की जाए तो भारतीयों का करोड़ो करोड़ रूपया शेयर बाजार में लगा हुआ हैं लेकिन लोग उसे बस पार्ट टाइम ही करते हैं और कभी कभार ही उस पर ध्यान देते हैं। कुछ लोग इसकी सहायता से महीने का 2 से 3 हज़ार तो कुछ 20 से 30 हज़ार तक कमा लेते हैं।

किंतु जो लोग केवल शेयर मार्किट पर ही अपना ध्यान देते हैं, प्रतिदिन शेयर मार्किट का विश्लेषण करते हैं, कई तरह के शेयर पर अपनी नज़र बनाए रखते हैं, ट्रेडिंग करते हैं और हर दिन उसी पर ही ध्यान रखते हैं वे महीने का लाखों भी कमाते हैं। फिर उन्हें किसी और जगह काम करने की आवश्यकता नही होती हैं। इसलिये यदि आप चाहते हैं कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन लाखों रुपए कमाने लग जाए तो फिर इसमें शेयर बाजार में सही तरीके से पैसे निवेश करने से बढ़िया विकल्प शायद ही कोई और होगा।

#2. क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाना

अब शेयर बाजार के बाद जो दूसरा नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया हैं वह हैं विभिन्न तरह की क्रिप्टो करेंसी पर निवेश करना। अब तो बहुत से देश की सरकारे भी अपनी खुद की क्रिप्टो करेंसी चालू करने जा रही हैं जिसमें भारत सरकार भी एक हैं। क्या आपने कभी सोचा हैं कि ऐसा क्यों हो रहा हैं? यह सब इसलिए हो रहा हैं क्योंकि बहुत से लोग अपना अरबो खरबों रूपया इसी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने लगे हैं और सके जरिये पैसे कमाने लगे हैं।

अब क्रिप्टो करेंसी में केवल बिटकॉइन ही नही आता हैं, यह तो बस सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हो गयी हैं जो अपने दाम के कारण इतनी लोकप्रिय हैं। किंतु आज के समय में आपको हजारों तरह की क्रिप्टो करेंसी मिल जाएगी जिनके दाम प्रतिदिन शेयर की ही भांति घटते व बढ़ते रहते हैं। तो क्यों ना आप उसमे भी निवेश करके हर महीने लाखों रुपए कमाना शुरू कर दे। क्यों हैं ना कमाल की चीज़।

#3. रीसेलिंग का बिज़नेस करना

आजकल लोग जो काम ऑनलाइन सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं वह हैं पुरानी चीजों को बेचकर या किसी की नयी चीज़ को बेचकर उसके जरिये पैसे कमाना। इस बिज़नेस में आप किसी को उसके उत्पाद बेचने में मदद करते हैं और बदले में एक अच्छा खासा कमीशन कमाते हैं। इसे रीसेलिंग का बिज़नेस कहा जाता हैं। इसे आप एक उदाहरण से समझिये। आपके आसपास जो भी दुकानदार हैं वह जो भी चीज़े आपको बेचता हैं वह उसे किसी से लेकर ही आपको बेच रहा हैं और उसके जरिये कमीशन कमा रहा हैं।

तो ठीक वही काम ऑनलाइन करना रीसेलिंग का बिज़नेस कहलाता हैं। इसमें बस आपको ऑनलाइन दुकान खोलनी हैं और वहां पर लोगों के बनाए उत्पाद को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमाना हैं। फिर जैसे ही वह सामान बिकेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा। क्यों हैं ना आसान। तो आज से ही यह काम शुरू कर दे और बहुत सारा पैसा कमाएं।

#4. एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस करना

क्या अपने कभी एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुना हैं? या सुना भी हैं तो क्या आपने इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश की हैं? यदि नही तो आज हम आपको उसके बारे में बता देते हैं। आजकल आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे और आपके जानने वाले भी ऑनलाइन बहुत सा सामान मंगवाते होंगे। अब हम जो भी ऑनलाइन सामान मंगवाते हैं वह मुख्यतया कुछ ही गिनी चुनी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट की सहायता से मंगवाते हैं जैसे कि मीशो, फ्लिपकार्ट या अमेज़न इत्यादि।

तो अब आप केवल इस वेबसाइट के जरिये खरीदारी ही ना करे बल्कि इनके जरिये पैसे भी कमाएं। यदि आप इनकी वेबसाइट का सामान बिकवाने में मदद करेंगे तो उसका कमीशन आपको मिलेगा। इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग के नाम से जाना जाता हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आपको इन वेबसाइट पर अपना एक एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा और फिर उसके जरिये इनकी वेबसाइट पर उपलब्ध उत्पादों को बेचना होगा जिसका कमीशन आपको मिलता रहेगा।

#5. ऑनलाइन पढ़ाने का बिज़नेस

जब से कोरोना नामक महामारी आई हैं तब से ही सभी की जीवनशैली पूर्ण रूप से बदल चुकी हैं। जो शिक्षक विद्यालय में बच्चों के मोबाइल फोन लाने पर उन्हें दंड दिया करते थे अब वही शिक्षक बच्चों को मोबाइल पर पढ़ाने लगे हैं और उनकी कक्षाएं लेने लगे हैं। तो आज के समय में ऑनलाइन ट्यूशन का बिज़नेस बहुत बड़ा बिज़नेस बन गया हैं। अब हर तरह के कोर्स और डिग्री के लिए ऑनलाइन पढ़ाई उपलब्ध हैं। अब वह सब ऑनलाइन उपलब्ध हैं तो वह किसी के द्वारा पढ़ाई भी जाएगी।

तो क्यों ना आप इसी क्षेत्र में अपना बिज़नेस करें और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाकर अपना काम आगे बढ़ाएं। इसके लिए आपको कही जाने की भी आवश्यकता नही पड़ेगी और आप आसानी से इसकी सहायता से बहुत पैसा कमा सकते हैं। यहाँ पर बस आपको बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना होगा और उनकी रेगुलर कक्षाएं लेनी होगी। देखते ही देखते आपके साथ बच्चें जुड़ते चले जाएंगे और आपकी कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

#6. ऑनलाइन आवाज रिकॉर्ड करके

क्या आप जानते हैं कि आप बिना सामने आये और केवल अपनी आवाज रिकॉर्ड काके भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और वो भी बिना कही जाकर। आज के समय में लोग ना कुछ देखना पसंद करते हैं और ना पढ़ना। उन्हें बस अपने कान में हेड फोन लगाकर सुनना होता हैं ताकि वे अपनी बाकि काम भी साथ के साथ कर सके। यही कारण हैं कि आजकल हर बड़ी वेबसाइट अपने लिए ऐसे लोगों को खोज रही हैं जो उनके लिए सही और स्पष्ट आवाज में रिकॉर्डिंग करके दे सके।

तो यदि आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ हैं और आपकी आवाज भी साफ हैं और आप शब्दों का सही से उच्च्चारण कर पाने में सक्षम हैं तो क्यों ना आप ऑनलाइन इसी बिज़नेस में अपना हाथ आजमायें। देखते ही देखते आपका यह काम बढ़ने लग जाएगा और आपको कई जगह से काम आने लगेगा।

#7. ऑनलाइन कंसल्टिंग का बिज़नेस करना

आज के समय में करियर बनाने के इतने सारे विकल्प हैं कि पूछिए मत। अब यह करियर विकल्प इतने ज्यादा होने के कारण व्यक्ति ज्यादा खुश नही हुआ हैं बल्कि वह झंझट में पड़ गया हैं कि उसे आगे क्या करना चाहिए और क्या नही। कहने का अर्थ यह हुआ कि चाहे कोई स्कूल का छात्र हो कॉलेज का स्टूडेंट या फिर काम करने वाला व्यक्ति, हर किसी को अपने जीवन के किसी मोड़ पर किसी करियर काउंसलर की आवश्यकता होती हैं जो उन्हें सही से गाइड कर सके।

तो यदि आपके अंदर वह क्षमता हैं और आप सभी तरह के करियर विकल्प के बारे में जानते हैं तो क्यों ना आप इसी क्षेत्र में पैसा कमाना शुरू कर दे। आपको अपना बस एक चैनल बनाना होगा या वेबसाइट बनानी होगी जहाँ पर आप लोगों को करियर से जुड़ा परामर्श दे सके। यदि आपका दिया गया परामर्श उनके काम आया तो वे अवश्य ही आपके बारे में और लोगों को बताएँगे और इससे आपका कम देखते ही देखते बहुत बढ़ जाएगा।

#8. वेबसाइट कोडिंग और मैनेजिंग का काम

अब यदि आपको अच्छे से कोडिंग करनी आती हैं फिर चाहे आपने उस क्षेत्र में डिग्री ली हुई हो या नही, या फिर आप कितना ही पढ़े क्यों ना हो लेकिन आप अच्छे से कोडिंग जानते हैं और उसे कर सकते हैं तो आप इस क्षेत्र में ऑनलाइन बिज़नेस करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। एक अच्छे कोडर को केवल देश से ही नही बल्कि विदेश से भी काम मिलता हैं और उसके लिए पैसा भी उसी अनुसार मिलता हैं। जो देखते ही देखते आपको कुछ ही वर्षों में करोड़पति बना सकता हैं।

तो यदि आप चाहते हैं कि आप भी अपनी कोडिंग स्किल का इस्तेमाल करते हुए बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दे तो यह बहुत ही सरल काम होगा। इसके लिए बस आपको विभिन्न तरह की ऐप्स पर रजिस्टर करना होगा और वहां अपनी स्किल्स के बारे में बताना होगा। इसके बाद आपको अपने आप ही काम मिलना शुरू हो जाएगा और उसी के अनुसार आपको भुगतान भी किया जाएगा।

#9. ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का बिज़नेस करना

ऑनलाइन जो एक और बिज़नेस सबसे ज्यादा फल फूल रहा हैं वह है ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का। ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में आपको किसी कंपनी या व्यक्ति के लिए विभिन्न तरह के चित्र बनाने होते हैं या उन्हें एडिट या डिजाईन करना होता हैं। आजकल हर व्यक्ति या कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने या उसका प्रचार करने के लिए फोटोज या वीडियोस का आश्रय लेता हैं। तो क्यों ना आप उनके लिए वही काम करके अपने एक बिज़नेस चलाये और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दे।

इस तरह के बिज़नेस में आपका पैसा भी बहुत बनेगा और आनंद भी बहुत आएगा। एक कंपनी अपने लिए काम कर रहे ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर को बहुत सारा पैसा देती हैं और इसके लिए दिल खोलकर खर्चा करती हैं। तो यदि आप चाहते हैं कि आप भी इसके जरिये अपना भविष्य बनाए और बिज़नेस चलाये तो आप बिना कुछ सोचे समझे आज ही ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का कोर्स कर डाले और इसमें काम करना शुरू कर दे।

#10. बॉडी फिटनेस एडवाइजर बनकर

क्या आप जानते हैं कि आजकल लोग जिम जाकर मेहनत करना कम पसंद करते हैं या फिर बॉडी बनाने के लिए वहां नही जाकर ऑनलाइन ही कुछ देखते हैं। पहले के समय में आपको जिम में ट्रेनर दिखते होंगे लेकिन आजकल बहुत से ट्रेनर या एक्सपर्ट ऑनलाइन भी पैसा कमाने लगे हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जो टिप्स लोगों से मिलकर या जिम में दिया करते थे अब वही टिप्स या गाइडेंस आपको ऑनलाइन देनी होगी और वो भी अपने क्लाइंट्स को।

सुनकर चौंक गए ना आप लेकिन यह सही हैं और आजकल इसमें बहुत लोग काम भी कर रहे हैं। इन्हें बॉडी फिटनेस एडवाइजर के रूप में जाना जाता हैं। बहुत से अमीर लोग या ऐसे लोग जिनके पास समय की कमी हैं वे अपना एडवाइजर ऑनलाइन ही ढूंढते हैं जो उन्हें समय समय पर गाइड कर सके। तो क्यों ना आप भी इसी बिज़नेस में अपना भविष्य बनाए और लोगों के लिए काम करके अपना पैसा कमाएं। एक बार आपके सही क्लाइंट बन गए तो फिर आपको कही ओर नही जाना पड़ेगा।

#11. ऑनलाइन डाटा मैनेजिंग का काम करके

भविष्य में सब काम डाटा के आधार पर ही हुआ करेगा और आप इसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना अभी से ही शुरू कर सकते हैं। यहाँ हम आपको यह कहना चाह रहे हैं कि आप डाटा एंट्री या मैनेजिंग का काम करके बहुत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। अब ऑनलाइन जो भी काम होता हैं उसमे से प्रतिदिन कितना ही डाटा इकठ्ठा होता होगा और उस पर कितनी ही जानकारी निकल कर आती होगी। कुछ लोगों को कुछ पसंद हैं तो कुछ को कुछ।

ऐसे में आप डाटा मैनेजमेंट का कोर्स करके उसमे बहुत कुछ सीख सकते हैं। यदि आप आंकड़ों के साथ अच्छे से खेल सकते हैं और उसका प्रबंधन कर सकते हैं तो फिर आपको मुहं माँगा पैसा मिलेगा या फिर इसे दूसरे शब्दों में कहे तो आप मुहं माँगा पैसा कमा सकते हैं और एक बहुत बड़ा बिज़नेस कर सकते हैं। तो आज से ही इस बारे में सोचना शुरू कर दे और आगे बढ़ जाएँ।

#12. यात्रा प्लानर बनकर

कोरोना महामारी के बाद से लोगों की एक इच्छा होती हैं कि वही कही ना कहीं घूमकर आये। खासकर उन लोगों में जो घर बैठकर अपना काम कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि साल में 2 से 3 बार तो कही ना कही घूमकर आना ही चाहिए ताकि वे अपने जीवन का भरपुर आनंद उठा सके। तो क्यों ना आप लोगों की ट्रिप प्लान करें और उनका सब काम करके दे। अब लोग किसी नयी जगह जाते हैं तो उस बारे में उनके कई प्रश्न होते हैं।

ऐसे में यदि आप उनकी पूरी ट्रैप प्लान करके देंगे तो फिर उन्हें क्या ही चाहिए। आपको उनके लिए बेस्ट प्लान, बेस्ट यात्रा, बेस्ट होटल, बेस्ट लोकेशन इत्यादि की प्लानिंग करनी होगी और बदले में वे इसके लिए आपको कमीशन देंगे। क्यों हैं ना आसान काम। इसके जरिये आप कुछ ही दिनों में मालामाल हो सकते हैं और बहुत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

#13. विडियो मेकिंग का बिज़नेस करना

ऊपर हमने आपको बताया कि आप ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का कोर्स करके अपना ऑनलाइन फ्रीलांसिंग का बिज़नेस चला सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उससे भी ज्यादा पैसा विडियो मेकिंग और एडिटिंग के बिज़नेस में हैं। तो अब तो आप यह जानते हैं कि फोटो की तुलना में विडियो किसी व्यक्ति पर अपना अलग प्रभाव छोटी हैं और उसे ही ज्यादा पसंद किया जाता हैं। तो ऐसे में जो व्यक्ति उस विडियो को बना रहा हैं तो उसे पैसा भी ज्यादा ही मिलेगा।

तो यदि आप चाहते हैं कि आप ऑनलाइन काम करके बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दे तो इसके लिए आपको विडियो एडिटिंग के बिज़नेस में जाना चाहिए। इसके जरिये आप कुछ ही दिनों में पाएंगे कि आपके पास कई जगह से काम आने लगा हैं और आपको चुनना पड़ेगा कि आप किसका काम करे और किसका नही। तो सोचना किस चीज़ के लिए, बस आज से विडियो एडिटिंग और मेकिंग में एक कोर्स करे और शुरू कर दीजिए इसके जरिये पैसे कमाना।

#14. मार्केटिंग का काम करके

अब जब भी कोई नया बिज़नेस या दुकान खोलता हैं फिर चाहे वह रेस्टोरेंट हो या किसी उत्पाद को बेचने वाली दुकान या कोई सर्विस वाली दुकान या कुछ और, हर किसी को अपनी मार्केटिंग और प्रमोशन करने की आवश्यकता होती हैं। अब इसके लिए उन्हें एक प्रॉपर प्लानिंग और स्ट्रेटेजी की आवश्यकता होती हैं। इसके लिए वे किसी ऐसी व्यक्ति को ढूंढते हैं जो उनके लिए यह काम कर सके और बदले में वे उसे मुहं मांगी रकम देने को तैयार रहते हैं।

तो क्यों ना आप इसी बिज़नेस में हाथ आजमाए और लोगों के बिज़नेस की मार्केटिंग करके अपना बिज़नेस चमकाएं। यकीन मानिये, कुछ ही दिनों में आप इसके जरिये महीने में लाखों रुपए कमाने लगेंगे। आपको बस उनके लिए एक प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी और प्रमोशन में उनकी सहायता करनी होगी। तो देर किस बात की, आज से ही इस बिज़नेस को रूप देना शुरू कर दीजिए।

#15. ऑनलाइन कुकिंग का बिज़नेस करके

क्या आपके घर में आपकी माँ या पत्नी किसी नयी चीज़ को बनाने के लिए उसकी विडियो को ऑनलाइन देखना पसंद करती हैं और उसे देखकर ही वह उस चीज़ को बनाती हैं? यदि हां तो क्या कभी आपने सोचा हैं कि आप भी तो इस बिज़नेस को ऑनलाइन करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आप चाहे महिला हो या पुरुष, इससे अंतर नही पड़ता हैं, बस आपका खाना बनाने में हाथ साफ होना चाहिए और आपको यह अच्छे से समझाना भी आना चाहिए।

बस फिर आपको इसके लिए एक कुकिंग चैनल शुरू करना होगा। यह आप किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर या अपनी खुद की ऐप या वेबसाइट बनाकर शुरू कर सकते हैं। वहां पर आपको रेगुलर बेसिस पर किसी ना किसी कुकिंग की विडियो बनाकर डालनी होगी और लोगों को उसके बारे में सूचित करना होगा। फिर देखिएगा कैसे आपका यह बिज़नेस आगे बढ़ता हैं और आपको प्रसिद्धि मिलेगी वह अलग।

#15 टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया – Related FAQs

प्रश्न: घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू करें?

उत्तर: आप घर बैठे कई तरह के बिज़नेस में हाथ आजमा सकते हैं जैसे कि शेयर मार्किट हो गया या फिर ऑनलाइन ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग करना या अपनी रुचि के अनुसार कोई अन्य काम करना।

प्रश्न: 10000 में कौन सा बिजनेस करें?

उत्तर: 10000 में आप विडियो एडिटिंग का कोर्स करके उसमे ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

प्रश्न: सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा होता है?

उत्तर: सबसे अच्छा बिजनेस शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करना होता हैं जिसमें आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

प्रश्न: 50000 इनकम के लिए कौन सा बिजनेस किया जाए?

उत्तर: 50000 इनकम के लिए आप क्रिप्टो करेंसी में बिज़नेस करना शुरू करें और रोजाना ही उस पर निवेश करते जाइये।

तो यह थे कुछ #15 टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इसमें से कौन सा आईडिया आपको पसंद आया? नीचे कमेंट करके अवश्य हमें सूचित करें या फिर यदि आपके दिमाग में कोई अन्य ऑनलाइन बिज़नेस का आईडिया हैं तो वह भी हमें बताएं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment