MP Online Marriage Certificate in Hindi : दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों में मौजूद शादी शुदा जोड़ों के लिये Marriage Certificate बनवाना अनिवार्य कर दिया है।
Marriage Certificate बनवाना सभी के लिये अनिवार्य है। फिर वह चाहे किसी भी धर्म अथवा जाति का क्यों न हो। मैरिज सार्टिफिकेट यानि शादी प्रमाण पत्र को लेकर उच्चतम न्यायालय ने सरकारों को अपने आदेश में कुछ दिशा निर्देश जारी किये थे।
जिसके बाद केंद्र व राज्य सरकारों ने अपने अपने स्तर पर Marriage Certificate बनवाने के लिये ऑनलाइन सुविधायें देना शुरू कर दिया है़।
आज हम आपको मध्यप्रदेश में MP Online Marriage Certificate Kaise Banwaye के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं। इस पोस्ट में आप जानेंगें कि MP Online Marriage Certificate बनवाने का तरीका क्या है और इसे बनवाने में कौन कौन से Documents लगाने जरूरी होते हैं।
Marriage Certificate क्या है? विवाह प्रमाण पत्र क्या है? शादी प्रमाणपत्र मध्यप्रदेश
Marriage Certificate एक आधिकारिक स्टेटमेंट है। जिसका कानूनी महत्व भी होता है। इसी विवाह प्रमाण पत्र के जरिये स्त्री व पुरूष शादी शुदा मानें जाते हैं।
भारत में शादी को Hindu Marriage Act 1955 तथा Special Marriage Act 1954 के तहत शादियों को रजिस्टर किया जाता है। जिसके तहत विवाह प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं। यही मैरिज प्रमाण पत्र सिद्ध करता है, कि आप शादी शुदा हैं अथवा नहीं।
नाम | मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | विवाहित वर-वधू |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार |
कब शुरू की गयी | वर्ष 1954-1955 |
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में शादी शुदा जोड़ों को शादी के 6 माह के भीतर अपना Marriage Certificate बनवाना अनिवार्य है।
एमपी में जिन लोगों का विवाह 23 जनवरी 2008 से पूर्व संपन्न हुआ है। वह ऑनलाइन मैरिज सार्टिफिकेट के लिये अप्लाई नहीं कर पायेंगें। ऐसे लोगों को अपने अपने जिले के District Head Office for Marriage Certificate में जाकर संपर्क करना होगा।
Also Read :
- यूपी परिवार रजिस्टर की नकल के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- यूपी में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?
- एंटी करप्शन पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?
- भामाशाह कार्ड कैसे बनवायें?
- हिमांचल खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें?
- दूल्हे का फोटो
- वधु का फोटो
- वर तथा वधु के विवाह के दौरान लिये गये 3 फोटोग्राफ
- वधु का पहचान प्रमाण पत्र
- वर का पहचान प्रमाण पत्र
- पूरे पते के साथ विवाह का निमंत्रण पत्र
- दूल्हे के माता पिता का पहचान प्रमाण पत्र
- वधु के माता पिता का पहचान पत्र
- यदि Marriage Certificate के लिये Apply करते समय शादी हुये 20 दिन से अधिक हो गये हैं, तो वर वधु का शपथ पत्र
- मंदिर अथवा आर्यसमाज में शादी होने पर संस्थान अथवा पुजारी के द्धारा जारी प्रमाण पत्र
- शादी हॉल की रसीद अथवा पार्षद द्धारा जारी पंचनामा
- दूल्हे की जन्मतिथि के प्रमाण के लिये जन्म प्रमाण पत्र / हाईस्कूल अंकपत्र की कॉपी / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज
- दुल्हन की जन्मतिथि के प्रमाण के लिये जन्म प्रमाण पत्र / अंक पत्र की कॉपी/ आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र की स्कैन कॉपी
- वर तथा वधु दोनों का अंडरटेकिंग शपथ पत्र
- पहले तथा दूसरे गवाह के पते के प्रमाण पत्र
- यदि कोई प्रमाण पत्र आपके पास उपलब्ध नहीं है, तो गैर उपलब्धता प्रमाण पत्र
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन Marriage Certificate बनवाना चाहते हैं। तो आप इसे बहुत ही आसानी से बनवा सकते हैं।
इसके लिये आपको मध्यप्रदेश निकाय की ई नगर पालिका, मध्यप्रदेश शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां मौजूद MP Online Marriage Certificate Form को भर कर सबमिट करना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप ई नगर पालिका की वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको Select Your City को चुनने को बोला जाएगा। आप बॉक्स में अपने शहर का नाम लिखें और फिर उसे Select करके Continue पर क्लिक करें।
1 – पहला चरण
- इस चरण में आपको अपनी Marriage Details भरनी है।
- सबसे पहले विवाह की तारीख भरें
- जहां विवाह पंजीकरण हो रहा है, उस वार्ड का चुनाव करें
- पिनकोड भरें
- शादी का प्रकार चुनें
- विवाह का पूरा पता भरें
- विवाह संपन्न होने वाले शहर का चुनाव करें
- पुजारी / काजी का मोबाइल नंबर भरें
2 – दूसरा चरण
- इस चरण में वर की Detail भरी जाएगी।
- सबसे पहले दूल्हे की जन्म तिथि भरें
- वर की मां का नाम भरें
- दूल्हे के पिता का नाम भरें
- वर का समग्र आईडी भरें
- वर का यूआईडी क्रम भरें
- इसके बाद मोबाइल नंबर आदि भरें।
3 – तीसरा चरण
- इस चरण में वधु की Detail भरी जाएगी।
- सबसे पहले वधु की जन्म तिथि भरें
- वधु की मां का नाम भरें
- वधु के पिता का नाम भरें
- वधु का समग्र आईडी भरें
- वधु का यूआईडी क्रम भरें
- इसके बाद मोबाइल नंबर आदि भरें।
4 – चौथा चरण
- इस चरण में आपको Witness की जानकारी भरी जाती है।
- यहां आप पहले तथा दूसरे गवाह का नाम तथा पता ठीक ठीक भरें।
5 – पांचवा चरण
- इस चरण में आवेदक को अपनी कुछ सूचनायें देनी होती हैं।
- यहां आवेदक के द्धारा अपना नाम भरा जाएगा
- आवेदक अपनी वोटर आई कार्ड का नंबर भरे।
- अपनी आयु भरे।
- आवेदक के द्धारा अपना ईमेल एड्रेस भरा जाएगा।
- आवेदक का मोबाइल नंबर भरा जाएगा।
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भरा जाएगा।
- आधार नंबर भरा जाएगा।
- पैन कार्ड तथा पासपोर्ट नंबर आदि भरा जाएगा।
- ध्यान रहे आपको वही जानकारी भरनी है, जो आपके पास उपलब्ध है। जो दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें भरना जरूरी नहीं हैं।
6 – छठा चरण
- यह एक महत्वपूर्णं चरण है। इस चरण में आपको अपने सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को ई पालिका पोर्टल पर Upload करना है।
- आप क्रम से सभी उपलब्ध दस्तावेजों और फोटो को अपलोड करें।
7 – सातवां चरण
इस चरण में आपको संलग्न किये जा रहे सभी दस्तावेजों को Checklist में टिक करना है। आप जो भी दस्तावेज अपलोड करें। उन्हें इस सेक्शन में टिक मार्क करना न भूलें।
इसके बाद आपको MP Online Marriage Certificate Form के सबसे निचले हिस्से में इस बात की घोषणा करनी है कि आपने जो सूचना दी है, वह सही है। इसके लिये आप बॉक्स में टिक लगायें और फिर फार्म Continue पर क्लिक कर दें।
Next Page में आपसे कुछ सूचना और मांगी जाएगी। इसके बाद आप फार्म सबमिट करेंगें। फार्म सबमिट होने के कुछ दिन बाद आपको Marriage Certificate बना कर दे दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र बनाने के बाद अगले स्टेप में आपको अपना मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता है. मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mpenagarpalika.gov.in/ पर जाना होगा आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं.
- वेबसाइट पर पहुचने के पश्चात् आपको नीचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट जैसा पेज ओपन होगा. यहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा. और सबमिट बटन पर क्लीक करना होगा.
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लीक करेगें अगले पेज पर आपको आपका मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र दिखाई देगा. जिसे आप अपनी सुविधा के लिए पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड या प्रिंट आउट निकाल सकतें हैं.
- यह मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र आप किसी भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में यूज़ कर सकतें हैं. यह प्रमाण पत्र सब जगह मान्य है.
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र से सम्बन्धित सवाल जवाब
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र क्या है?
MP Marriage Certificate एक बहुत ही जरुरी क़ानूनी दस्तावेज है. जिसके द्वारा क़ानूनी तौर पर यह प्रमाणित किया स्त्री व पुरूष शादी शुदा हैं। मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र को मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा जारी किया जाता है जिसे हर शादी शुदा जोड़े को बनवाना अनिवार्य हो गया है.
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र के द्वारा राज्य सरकार यह निर्धारित करती है की राज्य के कितने लोग विवाहित है अथवा नहीं इसके आलावा मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र के द्वारा आप सरकार द्वारा चलाई जा रही कई तरह की योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन भी कर सकते है.
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र किन नागरिको के लिए जारी नहीं किया जाएगा?
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र एमपी राज्य में निवास करने वाले उन नागरिको के लिए जारी नहीं किया जायेगा। जिन लोगों का विवाह 23 जनवरी 2008 से पहले हुआ है।
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र किसके द्वारा जारी किया जाता है?
मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र मध्य्प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा जारी किया जाता है जिसके तहत राज्य का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है.
मध्यप्रदेश राज्य के जो भी नागरिक अपना विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
तो दोस्तो यह थी हमारी आज की पोस्ट MP Online Marriage Certificate Kaise Banwaye यदि आप Online Marriage Certificate Madhyapradesh के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।