Online RTI File Kaise Kare ? RTI Ki Jankari Hindi Me | RTI Format

देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने 2015 एक अधिनियम लागू किया | जिसका नाम सूचना का अधिकार अर्थात RTI रखा गया | सूचना का अधिकार आरटीआई अधिनियम मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ लाया गया है | इसके अंतर्गत कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है | जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना के अधिकार के अंतर्गत पूछे जाने वाली सभी जानकारी तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए | सूचना के अधिकार के अंतर्गत कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र के विकास कार्य में खर्च हुए पैसे और स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है |

Online RTI File Kaise Kare ? RTI Ki Jankari Hindi Me | RTI Format

इसके साथ ही आपके क्षेत्र में राशन की दुकान में कब कितना राशन आया , स्कूल , कॉलेज , हॉस्पिटल में कितने पैसे खर्च हुए , ऐसे ही सार्वजनिक कार्यों में कितना कब कहां खर्चा हुआ , इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इस तरह के किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब का राइट टू इनफार्मेशन एक्ट के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं |

आरटीआई क्या है –

देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भारत सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम पारित किया है | यह अधिनियम भारत सरकार द्वारा ई गवर्नेंस योजना के अंतर्गत लाया गया | अब कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से केंद्रीय सूचना आयोग में शिकायत अथवा द्वितीय अपील कर सकते हैं | इसके साथ ही आवेदनकर्ता अपनी शिकायत अथवा अपील की वर्तमान स्थिति भी चेक कर सकते हैं | कि आप के आवेदन पर क्या कार्रवाई की गई है | पहले जहां केंद्रीय सूचना आयोग में शिकायत करने के लिए ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते  थे | वहीं अब कोई ब्यक्ति बिना किसी ऑफिस में जाए | ऑनलाइन ही घर बैठे अपनी शिकायत अथवा था अपील कर सकता है | और केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकता है |

RTI के क्या फायदे हैं –

भारत सरकार द्वारा सूचना का अधिकार अर्थात RTI अध्ययन लागू करने के पश्चात देश के नागरिकों को निंलिखित लाभ मिलते हैं –

  • अब कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकता है |
  • अब यह सभी अधिकार एक आम नागरिक के पास है | जो सरकार और  प्रशासन के काम में पारदर्शिता लाने में सहयोग करते हैं |
  • भारत सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया क्या एक बड़ा कदम है |

RTI के अंतर्गत किस प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं –

RTI के अंतर्गत कोई कोई भी नागरिक निंलिखित जानकारी के लिए अपील कर सकता है –

  • इस अधिकार का उपयोग करके कोई भी नागरिक केवल तक तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर सकता है | जैसे आते क्षेत्र में कितना कार्य हुआ , कार्य में  कितना खर्चा हुआ , पार्क में साफ-सफाई कर कितना खर्चा हुआ , किसी विभाग दफ्तर में कितनी नियुक्ति हुई ,  डिफेंस में कितनी दवाइयां आती हैं | सड़क बनाने में कितना खर्चा हुआ और खर्च किए गए पैसे कितने आए आदि |
  • इस अधिकार का उपयोग करके कोई सरकारी विभाग राय जाने के लिए नहीं कर सकता है |
  • RTI के अंतर्गत सभी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट , प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री , बिजली कंपनी , बैंक , स्कूल , कॉलेज , हॉस्पिटल , राष्ट्रपति पुलिस आते हैं | इनसे संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है |
  • सरकार , देश की सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी इस अधिकार के अंतर्गत नहीं प्राप्त की जा सकती है |

RTI के अंतर्गत अपील करने के लिए शुल्क –

भारत सरकार द्वारा RTI अधीन के अंतर्गत सूचना मांगने के लिए ₹10 की फीस निर्धारित की गई है | यदि आवेदन करता bpl परिवार से संबंधित है | तो उससे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा | लेकिन आवेदन के साथ उससे जुड़े दस्तावेजों की फोटो कॉपी सम्मिलित करने होगी |

आरटीआई फीस कैसे भरते हैं –

RTI फीस आवेदन कर्ता अपनी सुविधानुसार नगद , डिमांड ड्राफ्ट  अथवा पोस्टल आर्डर द्वारा भर सकता है |  डिमांड ड्राफ्ट  अथवा पोस्टल आर्डर संबंधित विभाग के अकाउंट ऑफिसर के नाम से होना चाहिए | पोस्टल आर्डर किसी भी पोस्ट ऑफिस से लिया जा सकता है |

RTI अंतर्गत सूचना प्राप्त करने का समय –

भारत सरकार द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी आवेदनकर्ता को तीस दिनों  के अंदर उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है | यदि  30 दिनों के अंदर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है | तो आपको कोर्ट में अपील सकते हैं |

नोट – भारत में सिर्फ जम्मू कश्मीर ही ऐसा राज्य है | जहां पर आप आरटीआई का उपयोग नहीं कर सकते

RTI एप्लीकेशन फोर्मेट –

वैसे भारत का दौरा RTI के अंतर्गत अपील करने के लिए कोई निशिट फोर्मेट नही जारी में किया गया है | आप एक सादे कागज पर भी अपनी अप्लीकेशन में वांछित जानकारी लिखकर अपील कर सकते हैं | अथवा आप किसी टाइपीस्ट के पास जाकर आवेदन टाइप करके एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं |

विभिन्न प्रकार के फोर्मेट आप यहाँ क्लीक करके देख सकतें हैं |

RTI ऑफलाइन फाइल कैसे करें  –

यदि आप RTI फाइल करना चाहते हैं तो नीचे बताए गये आसान से स्टेप्स का वालों करके आपने सूचना के अधिकार का उपयोग करके किसी भी विभाग से जानकारी प्राप्त करते हैं –

  • आप अपने आवेदन पत्र को निर्धारित फॉर्मेट में लिखकर अथवा सफेद सादे कागज पर वांछित जानकारी लिखकर जनसूचना अधिकारी पास जमा करके जानकारी प्राप्त करते हैं |
  • हर सरकारी विभाग में किचन सूचना अधिकारी होता है | आपको आवेदन पत्र उनके पास जमा करना है |
  • RTI एप्लीकेशन आप अपनी सुविधानुसार किसी भी भारतीय भाषा जैसे – हिंदी , इंग्लिश साथ में लिख सकते हैं |
  • जन सूचना अधिकारी के पास आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात आपको रिसीविंग जरूर प्राप्त कर लें
    | और अधिक जानकारी आपके यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं |

RTI के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप सूचना के अधिकार का उपयोग करके किसी भी विभाग से किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं | और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो नीचे बताए जा रहे आसान सेल्स टेक्स को फॉलो कर के आप आवेदन कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल साइट https://rtionline.gov.in/request/request.php पर जाना होगा | आप चाहें तो यहां किसके डायरेक्ट ही जा सकते हैं |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Submit Request पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप Submit Request पर क्लिक करेंगे | आपके सामने कुछ गाइडलाइंस ओपन होकर आएंगे |
  • यहां पर आपको इन सभी गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा | और उसके पश्चात नीचे चेक बॉक्स में टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
Online RTI File Kaise Kare ? RTI Ki Jankari Hindi Me | RTI Format
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक फार्म ओपन होकर आ जाएगा |
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही भरना होगा | इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की भी स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा |
  • पूरी तरह से कंप्लीट फार्म भरने के पश्चात सिक्योरिटी कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे | आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा | और आपको एक रिसिप्ट प्राप्त हो जाएगी |
  • आपको यह रिसीविंग प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा | क्योंकि आपको आगे अपने आवेदन पत्र की स्थिति चेक करने में  काम आएगी |

आवेदन पत्र की स्थिति कैसे चेक करें –

आवेदन पत्र की स्थिति चेक करने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

Online RTI File Kaise Kare ? RTI Ki Jankari Hindi Me | RTI Format
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , ईमेल ID और सिक्योरिटी कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति दिखाई देगी | इसके साथ ही आपके आवेदन में क्या कार्रवाई की गई है | उसका भी पूरा डाटा आप को प्रदान किया |

तो दोस्तों इस तरह से आप भारत सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ पारित किए गए अधिनियम सूचना का अधिकार का उपयोग करके किसी भी विभाग से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | और उसका लाभ उठा सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें | साथ ही किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (53)

  1. सर मुझे हमारे ग्राम सभा में पोल टूटे हुए 2 साल हो गए कई पत्र दिए पर कोई करवाही नहीं रही है और हमारे बगल ही पोल लगाया जा रहा है लेकिन अधिकारी बताते है पोल नहीं है हम आरटीआई लेना चाहते है ले सकते है

    प्रतिक्रिया
  2. सेवा में श्री मान महोदय,

    कृपया मुझे ये बतलाने की कृपा करें कि एमजीनरेगा के तहत क्या एक पदेन ग्राम प्रधान अपने जॉब कार्ड पर खुद मजदूरी कर सकता है? और अपने बूढ़े माँ बाप को भी साल में पिछतर से लेकर अस्सी दिनों का रोजगार देकर लाभन्वित कर सकता है? और एक व्यक्ति कितने जाब कार्ड बनवा सकता है?
    मैंने आरटीआई में भी पूछा लेकिन बिना उत्तर दिए बिना ही मेरी अर्जी को disposed off कर दिया है.

    धन्यवाद सहित
    गोपाल सिंह

    प्रतिक्रिया
  3. मैं अपने पंचायत के वार्ड में होने योजना के मद में खर्च के बारे में जानना चाहता हु।
    ऑनलाइन RTI करने पर मुझे 10.00 का शुल्क कैसे अदा करना होगा?

    प्रतिक्रिया
  4. मुझे पूरा मेरा मेहनताना नहीं दिया गया है जबकि मैं कई बार आवेदन पत्र भेज चूका हूँ ! अब अगर शायद RTI ONLINE उनको मिल जाता तो तुरंत कार्यवाही होता

    प्रतिक्रिया
  5. सर जी नमस्कार !मैं लगभग बीस दिन से लगातार online RTI form भर रहा हूँ पर पूरा फॉर्म को भरने के बाद कभी भी अपने प्रश्न को डिब्बे में भरने के बाद जो सेकूरिटी अंक आता है उसे भरता हूँ उसके बाद लास्ट में भुगतान का बटन आता है उसे क्लिक करने के बाद कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ता है फिर से फॉर्म शुरू से हो जाता है

    प्रतिक्रिया
  6. जिला फिरोजाबाद के ब्लाक हाथवन्त के गांव दुगना में पूरे पांच वर्ष सन 2015 से जिला 2020 तक कोई भी कार्य नहीं कराया गया है सिर्फ एक गली हुई हैं पूरे पांच वर्ष में न तो पानी की आपूर्ति हैं गलीओ मे किचड भरी हुई आदि समस्याएं है

    प्रतिक्रिया
  7. Sir Ji ham janna chate hai ki hamne ak private college me b.ed me counseling Ke madhyam se admition liya aur fees online 1-year ki 51250/- hamne pement kiya to hame janna tha ki hamne Jo fees Di hai vah kis liye thi kya usme teaching charge liberty charge…………. Etc include hai ya nahi college vale ak ak bahana bana Kr fees mangte rahte hai pls sujest me .

    प्रतिक्रिया
  8. श्रीमान
    मुझे अगर पंचायत के कार्यों अपुर्णता ओर लापरवाही साथ भ्रष्टाचार के आरटीआई लगानी है । साथ बहुत अधूरे कार्य को पूरा नहीं किया है । कृपया सुझाव दे किस प्रकार संभव है

    प्रतिक्रिया
  9. मुझे मेरे गांव का रेलवे मुझे मेरे गांव का रेलवे स्टेशन जो रेलवे ने बंद कर दिया है और नेता अधिकारी कह रहे हैं कि शुरू होगा वह कब शुरू होगा इससे संबंधित रेलवे से जानकारी प्राप्त करनी है तो आरटीआई ऑफलाइन कैसे करना है कृपया बताएं

    प्रतिक्रिया
  10. मेरा प्रश्न ये है —श्रीमान प्राचार्या महोदया, जवाहर नवोदय विद्यालय, झारसुगुडा, जिला- झारसुगुडा (ओडिशा) मैं आपके विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक (OS) महोदय जी से निम्न जानकारी चाहता हूँ, कृपया मुझे निम्न जानकारी प्रदान करने की महान कृपा करें— (1) श्रीमान मैं आपके जवाहर नवोदय विद्यालय झारसुगुडा में 2017-018 सत्र में किस तारीख से किस तारीख तक PGT GEOGRAPHY (CONTRACT) के पद पर कार्य किया हूँ I
    (2) श्रीमान मैं नियुक्ति दिनांक से लेकर आखरी कार्य दिवस तक कुल कितने दिन आपके विद्यालय में . कार्य किया हूँ I
    (3) आपके विद्यालय में कुल कितने रूपये का कार्य किया हूँ I (4) श्रीमान आपने मेरे किस बैंक के किस खाते नंबर में मेरा पारिश्रमिक रुपया जमा किया है I
    (5) आपने मेरे खाते नंबर में किस-किस तारीख को कितना-कितना पारिश्रमिक रुपया जमा किया है I

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment