Online Rural Area Certificate कैसे बनवायें? ग्रामीण क्षेत्र प्रमाणपत्र

Online Rural Area Certificate in Hindi : ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र जिसे हम Rural Area Certificate के नाम से जानते हैं। आज हम इस प्रमाण पत्र के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

Rural Area Certificate को Online कैसे बनवाया जाता है। यह आप आज की इस पोस्‍ट के जरिये सीखेंगें। हम सभी को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये कई प्रकार के Certificate की जरूरत पड़ती है।

Online Rural Area Certificate in Hindi फिर वह चाहे निवास प्रमाण पत्र हो, आय प्रमाण पत्र या फिर जाति प्रमाण पत्र। यह सभी प्रमाण पत्र गाहे बगाहे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौ‍करियों में आरक्षण के लाभ प्रदान करने के लिये सरकारी विभागों के द्धारा मांगें जाते हैं।

चूंकि यह प्रमाण पत्र अधिकृत सरकारी विभागों के राजपत्रित अधिकारियों के भौतिक सत्‍यापन के बाद बनाये जाते हैं। इसलिये इनकी बहुत Value होती है।

Rural Area Certificate Kya Hai | ग्रामीण क्षेत्र प्रमाणपत्र

Rural Area Certificate को हिंदी में ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र कहते हैं। यह एक बहुत ही उपयोगी Document होता है। इस प्रमाण पत्र के जरिये किसी व्‍यक्ति की यह पहचान होती है‍, कि वह ग्रामीण क्षेत्र का निवासी है अथवा शहरी क्षेत्र का।

इस प्रमाण पत्र के जरिये कोई भी व्‍यक्ति इस बात की घोषणा कर सकता है, कि वह अमुक राज्‍य, अमुक जिले के अमुक गांव का रहने वाला है।

Rural Area Certificate किस काम आता है?

रूरल एरिया सार्टि‍फिकेट की जरूरत किसी विश्‍वविद्धालय में प्रवेश लेने पर, ग्रामीण क्षेत्रों के लिये बनी विशेष प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिये तथा ग्राणीण क्षेत्रों के लिये लागू विशेष प्रकार की Scholarship योजनाओं का लाभ लेने के लिये सभी को Rural Area Certificate देना पड़ता है।

रूरल एरिया सार्टिफिकेट के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • अपने राज्‍य का मूल निवास पत्र
  • सरपंच एवं पटवारी के द्धारा हस्‍ताक्षर की गयी रिपोर्ट
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि में से कोई एक दस्‍तावेज
  • सरपंच, पटवारी के अलावा MC के द्धारा ह‍स्‍तारक्षर की हुई रिपोर्ट की भी जरूरत पड़ती है।

Also Read :

Online Rural Area Certificate Kaise Banaye | How to Apply For Online रूरल एरिया सार्टिफिकेट

How to Apply For Online Rural Area Certificate in Hindi : यदि आप अपने लिये रूरल एरिया सार्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं। तो आप यह अच्‍छी तरह से जान लें कि यह बनता कैसे है?

आज हम आपको हरियाणा राज्‍य में बनने वाले Online Rural Area Certificate के बारे में नीचे जानकारी दे रहे हैं। जिससे आपको समझ में आ जाएगा कि इस प्रमाण पत्र को बनवाने की वैध प्रक्रिया क्‍या होती है?

आप भले ही किसी भी राज्‍य में रहते हों। ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिये अपनाई जाने वाली प्रक्रिया सभी राज्‍यों में लगभग समान ही होती है। इसलिये आप इस प्रक्रिया को समझें और अपने राज्‍य में Online Rural Area Certificate के लिये Apply करें।

ऑनलाइन रूरल एरिया सार्टिफिकेट बनवाने के लिये आपको सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र के लिये जरूरी प्रार्थना पत्र की आवश्‍यक्‍ता पड़ेगी।

Certificate formetआपकी सुविधा के लिये रूरल एरिया सार्टिफिकेट के प्रार्थना पत्र की तस्‍वीर प्रस्‍तुत की जा रही है। कृप्‍या इसे ध्‍यान से देखें।

इसके अलावा दूसरी अहम चीज है, पटवारी/MC द्धारा ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में रिपोर्ट।

ऑनलाइन Rural एरिया सार्टिफिकेट बनवाने के लिये Step by Step कदम

  • सबसे पहले आप ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र के लिये प्रार्थना पत्र साफ साफ अक्षरों में भरें और फिर नीचे अपने हस्‍ताक्षर करें।
  • इसके बाद प्रार्थना पत्र के निचले हिस्‍से में दिये गये कॉलम में सरपंच/पटवारी/MC से रिपोर्ट लगवायें।
  • इसके बाद आप अपना प्रार्थना पत्र लेकर किसी जनसुविधा केंद्र, ईमित्र, लोकवाणी केंद्र अथवा साइबर कैफे में जायें।
  • यदि आप ईमित्र केंद्र पर जाते हैं, तो वहां मौजूद संचालक सबसे पहले आपका प्रार्थना पत्र चेक करेगा।
  • इसके बाद ईमित्र संचालक के द्धारा आपकी Details ऑनलाइन भरेगा। जिसके लिये आपको अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी देनी होगी।
  • जिसके बाद आपकी CRDI Id Generate हो जाएगी।
  • ईमित्र के द्धारा फार्म सबमिट करते ही आपका प्रार्थना पत्र सीधे राजस्‍व विभाग (तहसीलदार कार्यालय) में चला जाएगा।
  • तथा ईमित्र फार्म सबमिट होने के बाद आपको रसीद दे देगा।
  • इसके बाद राजस्‍व विभाग में आपके द्धारा प्रस्‍तुत दस्‍तावेजों के विवरण को चेक किया जाएगा। यदि कोई कमी पाई जाती है, तो विभाग के द्धारा फार्म गलत होने की सूचना ईमित्र ऑपरेटर के पास भेज दी जाएगी।
  • यदि जांच में आपका आवेदन ठीक पाया जाता है। तो तहसीलदार के इलेक्‍ट्रोनिक हस्‍ताक्षर युक्‍त ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा और इसकी सूचना आपके द्धारा रजिस्‍टर्ड किये गये मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये आ जाएगी।
  • जिसके बाद आप अपना Rural Area Certificate ईमित्र केंद्र से जाकर ले सकते हैं।

ध्‍यान रहे इस प्रक्रिया में आपको ईमित्र संचालक को निर्धारित शुल्‍क देना पड़ सकता है। इसलिये प्रमाण पत्र बनवाने से पहले संपूर्णं शुल्‍क की जानकारी अवश्‍य कर लें।

तो दोस्‍तों यह थी मेरी आज की पोस्‍ट Online Rural Area Certificate Kaise Banaye यदि आप Rural Area सार्टिफिकेट Haryana से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (3)

Leave a Comment