Online SBI Savings Bank Account Open Kaise kare – आजकल लगभग सभी काम इंटरनेट द्वारा किए जाने लगे हैं | सचमुच में इंटरनेट ने आज हमारे बहुत से काम को आसान कर दिया है | आज हम इंटरनेट का उपयोग करके अपना काफी समय बचा सकते हैं | पहले जहां छोटे से काम करने के लिए भी ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते थे | लाइनों में समय बर्बाद करना पड़ता था | वही आज हम घर बैठे बड़ी आसानी से कुछ समय में ही वह सब काम कर सकते हैं | सरकार के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों ने भी लगभग सभी कार्य को ऑनलाइन कर दिया है |
ऐसे ही यदि आपको किसी बैंक अकाउंट की जरूरत है | और आप अपना बचत खाता खोलना चाहते हैं | तो आप बिना किसी बैंक में विजिट किए | आप घर बैठे अपने मोबाइल , लैपटॉप , डेस्कटॉप का उपयोग करके कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं |
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं | कि आप ऑनलाइन घर बैठे अपने लैपटॉप , PC अथवा मोबाइल का उपयोग करके किस तरह से किसी बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं | इसके लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी | और कौन-कौन से स्टेप्स को फॉलो करना होगा | इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होगी |
Online SBI Savings Bank Account Open कैसे करें –
जब भी बात किसी बैंक अकाउंट की चलती है | तो हमारे और आपके दिमाग में सबसे पहले जिस बैंक का नाम आता है | वह बैंक है भारतीय स्टेट बैंक अर्थात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | वास्तव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की सबसे मशहूर और पुरानी बैंक है | इसकी शाखाएं देश के कोने-कोने में मौजूद हैं | इसकी यही सबसे बड़ी खासियत है | कि इसकी शाखाएं आपको छोटे-छोटे गाँव और शहरों में भी मिल जाती है | इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत के बाहर भी अपना बिजनेस करती है | जिसके कारण आपको इस बैंक से काफी कुछ सुविधाएं भी प्राप्त होती है | यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते हैं | तो यहां बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ओपन कर सकते हैं |
- Pradhan Mantri Mudra Loan Helpline Complain Number हेल्प लाइन नंबर | टोल फ्री नंबर | कांटेक्ट डिटेल्स
- [Plan 815 ] LIC New Jeevan Anand Policy Kya Hai ? पूरी जानकारी |
- Online PF Kaise Nikale ? PF Ka Paisa Online Kaise Nikale ? EPF Online Kaise Nikalte Hai ?
- LIC पालिसी को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें ? How To Link Aadhar To LIC Policy In Hindi
- [मोबाइल से 15 लाख तक लोन] Dhani App Se Loan Kaise Le ? Android App से Loan लेने की पूरी जानकारी
Online SBI Savings Bank Account Open करने के लिए पात्रता मापदंड –
Online SBI Savings Bank Account Open करने के लिए किसी विशेष पात्रता की आवश्यकता नहीं पड़ती है | आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा –
- आवेदनकर्ता के पास आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए |
- और आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए |
Online SBI Savings Bank Account Open करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
किसी भी बैंक या Online SBI Savings Bank Account Open करने के लिए आपको निम्नलिखित बताए जा रहे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी –
1 – मोबाइल नंबर – फार्म भरने के लिए आपको आपके पास मोबाइल नंबर होना बेहद आवश्यक है | मोबाइल नंबर पर ही आपको आपके अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी sms के माध्यम से प्रदान की जाएंगी | इसके साथ ही वन टाइम पासवर्ड आदि भी मोबाइल पर ही भेजा जाएगा |
2 – पैन कार्ड – आजकल किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है | इसलिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी | यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है | तो पहले आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करें |
3 – पहचान एवं एड्रेस प्रूफ – अन्य दस्तावेजों के रूप में आपके पास पहचान का प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड , वोटर ID कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट राशन कार्ड आदि एवं एड्रेस प्रूफ जैसे – आधार कार्ड , राशन कार्ड , बिजली का बिल , पानी का बिल आदि होना आवश्यक है | इन सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपने सिस्टम में सेव करके रखें |
सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र करके आगे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें |
Online SBI Savings Bank Account Open करने के स्टेप्स –
State Bank of India अथवा किसी अन्य बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
स्टेप 1 – ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करना |
स्टेप 2 – फिल्म फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेना |
स्टेप 3 – अपने आइडेंटी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और डाउनलोड किए हुए फॉर्म को बैंक में सबमिट करना | अथवा बैंक कर्मचारी जो आपके घर विजिट करें उसके पास जमा करना |
Online SBI Savings Bank Account Open कैसे ओपन करें –
Online SBI Savings Bank Account Open करने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | आप चाहें तो यहां पर क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं |
- इस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | यहां आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप Apply Now पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | यहां आपको कस्टमर इंफॉर्मेशन सेक्शन में से स्टार्ट न्यू पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होगा | यहां पर आपको पूँछी गयी सभी जानकारी भरना होगा |
- इसके पश्चात आपको दूसरे पेज पर जाना होगा | यहां पर आपको अपने धर्म , एजुकेशन , पैन कार्ड आदि के बारे में जानकारी भरना होगा | यदि आपके पास अभी पैन कार्ड नहीं है | तो आप फार्म 60/61 को भरें | और फिर सेव एंड प्रोसेस बटन पर क्लिक करें |
- अब आपको अपने एप्लीकेशन 3 पेज पर जाना होगा | यहां पर आपको अपने Id प्रूफ और एड्रेस प्रूफ से संबंधित सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा | Proceed बटन पर क्लिक करना होगा |
- अगले स्टेप में आपको टीसीआरए नंबर भरना होगा | और उस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा का ब्रांच कोड भरना होगा | जिस ब्रांच में आप अपना खाता खोलना चाहते हैं | इसके पश्चात आप Save &Proceed पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपको TARN नंबर प्राप्त होगा |
- फार्म के अगले स्टेप में आप को अपने नॉमिनी से संबंधित जानकारी भरनी होगी | यहां पर आपको जिसे नॉमिनी बनाना है | उसके बारे में सभी जानकारी भरने के पश्चात सेव एंड प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा | आप वापस फिर से वेबसाइट के स्टार्ट सेक्शन में पहुंच जाएंगे जहां पर आपको Download Completed Application पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपना TARN नंबर डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकरअपना फार्म डाउनलोड करना होगा | फार्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकालना होगा |
- अब आपको फॉर्म के साथ में आवश्यक सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करना होगा | पूरी तरह से कंप्लीट फॉर्म आपको State Bank of India कि संबंधित शाखा में जमा करना होगा |
- जिसके बाद आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी द्वारा ओपन कर दिया जाएगा | और आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट , जैसे ATM कार्ड , पासबुक , अकाउंट नंबर आदि प्रदान कर दिया जायेगा |
SBI Savings Bank Account Releted FAQ
सेविंग एकाउंट क्या है?
सेविंग एकाउंट एक बचत खाता होता है। जिसमे आप अपने बचाये गए पैसे को जमा कर सकते हैं। इस एकाउंट को आप किसी भी सरकारी गैर सरकारी बैंक में खुलवा सकते है।
SBI saving Account पर कितना intrest मिलता है?
सेविंग आएकाउंट पर बैंक 4% से 5% का ब्याक प्रदान करती है।
क्या मैं SBI Savings Bank Account ओपन करा सकता हूँ?
जी हां अगर के पास ऊपर बताया जाए सभी पत्रकार दस्तावेज है तो आप आसानी से अपना एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
क्या online SBI Savings Bank Account ओपन कर सकते है?
अगर अगर आप घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट ओपन करना चाहते हैं। तो आप इसकी वेबसाइट पर जाकर आसानी से इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं जिसके बारे में स्टेप बाय स्टेप हमने आपको बताया है।
क्या सेविंग एकाउंट केखुलवाने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी?
जी हां जब आप एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन कर आएंगे तो आपको उसमें अपना पैन कार्ड लगाने की जरूरत होगी। यह आपके पास होना जरूरी हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने मोबाइल , लैपटॉप और PC की मदद से घर बैठे कुछ ही समय में अपना अकाउंट State Bank of India की किसी भी शाखा में खोल सकते हैं | और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी | तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे || धन्यवाद ||
wow nice good jobs
Thanks sir
Hello Anoop,
Aapne SBI Bank Me Online Saving Account Open Karne Ke Bare Me Kafi Aasan Bhasa Me Bataya hai
thanks
बहुत ही अच्छी और उपयोगी विषय पर लेख लिख कर प्रस्तुत किया है। आपका धन्यवाद।
Thanks sir
Mobile number ko link keshay
karey bank accounts say
Online link nahi kiya ja skta aapko bank jakr form bharna hoga. Ydi aapka pahle se number link hai to change kar skte hai.