Train का सफ़र करना तो सभी को अच्छा लगता है | साथ ही यदि सफर ज्यादा दूर का हो तो ट्रेन के सफर करने में और भी आनंद आता है | Train का सफर करने में सबसे ज्यादा परेशानी का काम कोई है | तो वह है , Train का टिकट Book करने का | ट्रेन टिकट Book कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है | रेलवे स्टेशन पर कभी भी आप Train का टिकट लेने जाते हैं | तो लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है | जिससे आपका समय भी नष्ट होता है | लेकिन इंडियन रेलवे में नागरिकों को Online Train Ticket Book करने की भी सुविधा प्रदान कर रखी रखी है |
आप चाहे तो अपने मोबाइल , लैपटॉप और PC का उपयोग करके घर बैठे ही Online Train Ticket Book कर सकते हैं | जिससे आपको लंबी लंबी लाइनों में नही खड़ा होना पड़ेगा | साथ ही आपका समय भी नष्ट नहीं होगा | आप कहीं से भी 5 मिनट में Online ट्रेन टिकट की Booking कर सकते हैं | Online ट्रेन Booking करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होता है | यदि आपका IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट नहीं है | तो सबसे पहले आप पढ़कर IRCTC की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं |
इस आर्टिकल में आप को Online Train Ticket Book कराने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी | Online ट्रेन Booking के से संबंधित तो आप के सभी सवाल जैसे टिकट बुक करने का तरीका , रेल टिकट कैसे बुक करें , रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे , रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन , ट्रैन टिकट बुकिंग ऑनलाइन , तत्काल टिकट कैसे बुक करे , रेलवे टिकट बुकिंग फॉर्म के जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगे |
Online Train Ticket Book करने के लिए आवश्यक चीजें –
यदि आप तो Online Train Ticket Book करना चाहते हैं | तो ट्रेन टिकट Booking करने से पहले आपको नीचे बताई गई चीजों की आवश्यकता होगी | जिनका उपयोग करके भी आप Online Train Ticket Book कर सकते हैं –
IRCTC Account – Online Train Ticket Book करने के लिए आपके पास एक IRCTC का अकाउंट होना आवश्यक है | यदि आपका IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट नहीं है | तो आप सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपना एक नया अकाउंट बनाएं | अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें |
PC , लैपटॉप या स्मार्टफोन – Online Ticket Booking करने के लिए दूसरी सबसे आवश्यक वस्तु आपके पास PC , लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन होना चाहिए | इन उपकरण का उपयोग करके ही आप Online टिकट की Booking कर सकते हैं |
इंटरनेट कनेक्शन – Online Ticket Booking करने के लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना आवश्यक है | बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप Online वेबसाइट को एसेस नहीं कर पाएंगे |
Online Payment ऑप्शन –
Online Ticket Booking करने के लिए आपके पास Online Payment करने के लिए Payment ऑप्शन भी होना आवश्यक है | IRCTC की वेबसाइट पर आप को विभिन्न प्रकार के Payment ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं | जिनका उपयोग करके आप अपने ट्रेन टिकट को Book कर सकते हैं | ट्रेन टिकट Book करने के लिए निम्नलिखित ऑप्शन आपको उपलब्ध कराए गए हैं |
मोबाइल नंबर – Online Ticket Booking करने के लिए मोबाइल नंबर भी होना आवश्यक है | आपके मोबाइल नंबर पर आपके टिकेट का सारा विवरण मैसेज के माध्यम से भेजा जायेगा |
इन सभी वस्तुओं को एकत्र करने के पश्चात आप Online Ticket Booking कर सकते हैं |
- Aadhaar Card Virtual ID Kya Hai ? मोबाइल से आधार कार्ड वर्चुअल ID कैसे बनाये ?
- मोबाइल से ATM Card Block & Unblock Kaise Kare ? ATM Card Block Hone Par Kya Kare ?
- [5 लाख का लोन] MoneyTap App क्या है ? MoneyTap App Se Loan Kaise Le ?
- Savings Account पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं ? Savings Account Interest Rates In Hindi
- मिनी बैंक (CSP) Grahak Seva Kendra कैसे खोलें ? बैंक मित्र कैसे बने ? पूरी जानकारी
Online Train Ticket Book करने के फायदे –
ऑनलाइन Ticket Booking करने से आपको काफी कुछ फायदा होता है | इसलिए आपको Online ही ट्रेन टिकट Booking करना चाहिए | कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं –
- Online Train Ticket Booking करने से आपके टाइम और पैसे की बचत होती है |
- आपको ट्रेन टिकट Book करने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होती है |
- Online Train Ticket Booking करने से आपको कहीं पर भी लाइन में नहीं लगना पड़ता है | आप घर बैठे ही 5 मिनट में ट्रेन टिकट Book कर सकते हैं |
- Online Train Ticket Booking करने का कोई समय निर्धारित नहीं है | आप अपनी सुविधानुसार कभी भी Online Train Ticket Book कर सकते हैं |
- यदि आपको अचानक कहीं अर्जेंट जाना पड़ जाता है | तो Online Train Ticket Booking काफी हेल्प करता हैं | आप तुरंत अपने मोबाइल का उपयोग करके ट्रेन टिकट Book कर सकते हैं |
- यदि आप एजेंट के माध्यम से ट्रेन टिकट की Booking कराते हैं | तो आपका काफी पैसा बर्बाद हो जाता है | लेकिन यदि आपको स्वयं ही अपना टिकट Book करते हैं | आपके पैसे की बचत होती है |
IRCTC से Online Train Ticket Book कैसे करते हैं –
यदि आप Train का सफ़र करना चाहते हैं | और आप टिकट Booking अपने मोबाइल पर लैपटॉप अथवा PC का उपयोग करके Online Train Ticket Book करना चाहते हैं | तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Online ट्रेन टिकट की Booking कर सकते हैं |
- Online Ticket Booking करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा | आप जानते यहां Click करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं |
- जैसे ही आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे | आपको नीचे दिखाई गई इमेज की तरह एक पेज Open होगा |
- यहां पर आपको पहले उस ट्रेन और सीट एबिलिटी को चेक करना है | जिससे आप सफर करना चाहते हैं |
- ट्रेन सीट एबिलिटी को चेक करने के लिए आपको निम्न जानकारी भरना होगा –
From Station –
FROM वाले बॉक्स में उस स्टेशन का नाम लिखना है | जहां से आप को सफर करना चाहते हैं |
To Station – TO वाले बॉक्स में आपको उस स्टेशन का नाम लिखना स्टेशन का नाम लिखना है | जहां तक आप सफर करना चाहते हैं |
Journey Date – डेट में आपको उस डेट को सेलेक्ट करना है | जिस डेट में आपको सफर करना है |
All Classes – में यदि आप किसी स्पेशल क्लास की ही सीट एबिलिटी देखना चाहते हैं , तो उसे सेलेक्ट करें | अन्यथा आप All Classes से ही रहने दें |
Flexible With Date – यदि आप Flexible With Date ऑप्शन पर Click कर देते हैं | आपको उस डेट के आसपास की भी ट्रेनों की सीट एबिलिटी दिखाई जाएगी | जिस डेट में आप सफर करना चाहते हैं |
Divyaang –
यदि आप दिव्यांग ऑप्शन पर Click कर देते हैं | तो आपको दिव्यांग नागरिकों के लिए उपलब्ध स्पेशल कोटे की सीट भी दिखाई जाएंगी |
- सारी डिटेल्स भरने के पश्चात सारी डिटेल्स भरने के पश्चात Find Trains पर Click करें |
- जैसे ही आप Find Trains पर Click करेंगे | आपके सामने उस डेट में जाने वाली सभी ट्रेनों की डिटेल्स दिखाई देगी |
- आप इस पेज पर भी अपनी सर्च डिटेल्स को Modify कर सकते हैं | जैसे मुझे केवल स्लीपर क्लास की ट्रेन ही देखनी है | ड्राप डाउन मेनू पर क्लीक करके स्लीपर सेलेक्ट कर लेता हूँ | और Modify Search पर क्लीक कर देता हूँ |
- साथ ही यदि आप किसी स्पेशल कोटा जैसे लेडीस , दिव्यांग , तत्काल अथवा प्रीमियम तत्काल की टिकट Book करना चाहते हैं | तो कोटा ऑप्शन पर Click करके लेडीस , तत्काल , प्रीमियम तत्काल आदि को सेलेक्ट कर सकते हैं |
- अब आपके सामने आप के द्वारा चुने हुए क्लास की सभी ट्रेनें दिखाई देंगे | यहां पर आपको Train का नाम , उसका नंबर ट्रेन छूटने का समय , ट्रेन आने का समय और ट्रेन के सफर में लगने वाला समय की पूरी जानकारी दिखाई देगी |
- आप जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं | उस ट्रेन के सामने दिए गए Check Availability & Fare के ऑप्शन पर Click करें |
- जैसे ही आप Check Availability & Fare ऑप्शन पर Click करेंगे | आपके सामने कुछ डिटेल्स और दिखाई देंगी | यहां पर आपको ट्रेन की सीट एबिलिटी और किराए के बारे में जानकारी प्राप्त होगी |
- यदि आप के द्वारा सेलेक्ट की गई गई डेट में सीट अवेलेबल नहीं है | तो आप जिस डेट में सीट अवेलेबल है | उस डेट को सेलेक्ट करके टिकट Book कर सकते हैं | आप चाहे तो वेटिंग लिस्ट में भी टिकट Book कर सकते हैं |
Book Now Online Train Ticket Book –
- ट्रेन टिकट Book करने के लिए आप Book Now बटन पर Click करें |
- जैसे आप Book Now बटन पर Click करेंगे | आपके सामने एक Login पेज Open हो जाएगा | इस पेज पर आपको अपना यूजर नेम , पासवर्ड और दिया गया कैप्चा कोड डालकर Login बटन पर Click करना होगा |
- जैसे ही आप Login बटन पर Click करेंगे | आपके सामने एक फॉर्म Open होकर आ जाएगा |
- यहां पर आपको अपनी और अपने साथ में सफर करने वाले व्यक्ति की डिटेल्स भरनी होगी | फार्म में भरने वाली डिटेल्स कुछ इस प्रकार है |
Online Train Ticket Book करने के लिए Passenger Details भरें –
- Name – यहां पर आपको अपना नाम भरना होगा |
- Age – यहां पर आपको अपनी एज भरनी होगी | आप कितने साल के हैं | वह आपको यहां पर भरना होगा |
- Gender – यहां पर आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा | आप मेल है, तो मेल सेलेक्ट करें | और यदि आप फीमेल है , तो फीमेल सेलेक्ट करें |
- No Preference – यहाँ आपको सेलेक्ट करना होगा | कि आप कहां की सीट लेना चाहते हैं | Lower , Side Lower , Middle , Upper , Side Upper जहाँ की सीट चाहतें हैं , वो सेलेक्ट करें |
- लेकिन यहां पर आपको यह ध्यान रखना है | यदि आप सीट का को सेलेक्ट करते हैं | तो यदि आपके द्वारा सेलेक्ट की गई सीट उपलब्ध नहीं है | तो आपका टिकट कैंसिल हो सकता है | इसलिए आप No Preference को ही सेलेक्ट रहने दे | इससे आपको जो सीट खाली होगी , वो मिल जाएगी |
- इसके पश्चात आपको अगले बॉक्स में यह सेलेक्ट करना है कि आप कहां के नागरिक हैं | आप इंडिया के हैं , तो इंडिया सेलेक्ट करें |
- इसके साथ ही यदि आप सीनियर सिटीजन है | तो सीनियर सिटीजन के लिए ले मिलने वाली छूट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं |
Add More Passenger –
- यदि आपके साथ और भी कोई सफ़र करना चाहता है | तो आप नीचे दिए गए Add Passenger बटन पर Click करके और पैसेंजर को इसमें ऐड कर सकते हैं |
- साथ ही यदि आपके साथ कोई 5 साल से छोटा बच्चा भी सफर कर रहा है | तो नीचे दिए गए Travelling with a Child below 5 Years of age? Click Here to enter details. पर Click करके उसकी डिटेल्स भर सकते हैं |
- इसके पश्चात आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन भी दिखाई देगा | आप जिस मोबाइल पर SMS द्वारा टिकट Booking की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं | उस मोबाइल नंबर को यहाँ फिल करें |
- इसके पश्चात साइट पर दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Continue Booking पर Click करें |
Online Train Ticket Book करने के लिए Online Payment करें –
- जैसे ही आप Continue Booking पर Click करेंगे | आपके सामने आपके टिकट Booking की डिटेल्स दिखाई जाएगी | यदि सभी डिटेल्स सही है | तो आप फिर से Continue Booking पर Click करें | अन्यथा आप बैक बटन अथवा रिप्लान पर Click कर सकते हैं |
- Continue बटन पर Click करने के पश्चात आपके सामने Payment करने का पेज Open होगा | Payment करने के लिए यहां पर आपको कई ऑप्शन दिए गए हैं | आप भीम/यूपीआई ID/ यूएसएसडी के द्वारा Payment कर सकते हैं |
- आप Debit Card With PIN , Net Banking , Bharat QR / Scan & Pay , IRCTC Prepaid , Pay-On-Delivery/Pay Later , Payment Gateway /Credit /Debit Cards , Wallets / Cash Card , Wallets जैसे Paytm , मोबिक्विक आदि को भी Payment कर सकते हैं |
- इसके साथ ही आप चाहे तो Pay-On-Delivery को सेलेक्ट करके घर पर टिकट आने के पश्चात भी Payment कर सकते हैं |
- Payment करने के पश्चात आपका Train का टिकट Book हो जाएगा | आपके सामने आपके ट्रेन के टिकट की पूरी जानकारी Open होकर आ जाएगी |
- इसके साथ ही आपको मोबाइल पर sms के माध्यम से भी इसकी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी | साथ ही आपके रजिस्टर ईमेल ID पर भी मेल भेज दिया जाएगा | इसके साथ ही आप चाहे तो Online दिखाए जा रहे टिकट को भी प्रिंट कर सकते हैं | और आप चाहें तो इसे बाद में भी अपने अकाउंट में लॉगिन करके भी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |
- अब आपका टिकट Book हो चुका है | आपको Train का सफर कर सकते हैं |
Online Train Ticket Book करने के लिए विडियो देखें –
यदि आप चाहे तो विडियो देख कर भी ऑनलाइन टिकेट बुकिंग कर सकते हैं –
तो दोस्तों यह थी Online अपने मोबाइल का उपयोग करके Online Train Ticket Book करने के बारे में जानकारी | यदि आपको railway ticket booking kaise kare , confirm ticket kaise book kare , tatkal ticket kaise book kare जानकारी अच्छी लगी हो , तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें || धन्यवाद ||
Thanks for sharing this helpful & wonderful post. I really appreciate your hard work. This is very useful & informative for me.
Thanks for sharing with us. Thanks a lot.
Regards
acha hai ab hum online ticket book kar sakte hai. warna to line ami lag kar takke khane padte the.. thanks admin is post ko share karne ke liye
thanks sir
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
good he ye post
thanks
bahut badiya