आईएएस की तैयारी करने के लिए 10 सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी हैं? | Top 10 IAS coaching in India in Hindi

|| आईएएस की तैयारी करने के लिए 10 सबसे अच्छी कोचिंग | Top 10 IAS coaching in India in Hindi | प्रश्न: दिल्ली में आईएएस के लिए सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है? | भारत में नंबर 1 आईएएस कोचिंग कौन सी है? ||

Top 10 IAS coaching in India in Hindi :- भारत देश में जो परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है वह आईएएस की ही परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र देश के टॉप मोस्ट अधिकारी बनते हैं जैसे कि जिलाधिकारी या कलेक्टर। एक तरह से यह भारत देश में ग्रुप अ के कर्मचारी चयन के लिए भर्ती परीक्षा होती है। इसके लिए कई वर्षों तक जमकर परिश्रम करना होता है और तब जाकर हमारा आईएएस की परीक्षा में चयन हो पाता है। आईएएस में पास होने के लिए छात्र को अपना सर्वस्व त्याग कर देना होता है और केवल और केवल इसकी तैयारी में लग जाना होता (Best IAS coaching in Hindi) है।

आईएएस की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों पर तो आज के समय में कई फिल्में और सीरीज भी बन चुकी हैं जिनमें उनका संघर्ष दिखाया गया है। साथ ही समाचार पत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनके संघर्ष व सफलता की कहानियों को दिखाया जाता है। ऐसे में छात्र को यदि जल्द से जल्द आईएएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है तो उसे स्वयं के परिश्रम के साथ साथ एक सही कोचिंग सेंटर का चयन करना होता है क्योंकि वही उसे सही मार्गदर्शन दे सकता (Best IAS coaching in Delhi in Hindi) है।

बहुत बार यह देखने में आता है कि सही कोचिंग सेंटर व सही शिक्षक के मार्गदर्शन में एक परीक्षार्थी कम समय में ही आईएएस की परीक्षा को पास कर लेता है। उदाहरण के रूप में यदि उसे आईएएस की परीक्षा को पास करने में 5 वर्ष का समय लगने वाला था तो वह इसे 3 वर्ष में ही पास कर लेता है। ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ देश के टॉप 10 आईएएस कोचिंग सेंटर या अकैडमी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइये जाने भारत की टॉप आईएएस अकैडमी के बारे में विस्तार (IAS ke liye best coaching) से।

Contents show

आईएएस की तैयारी करने के लिए 10 सबसे अच्छी कोचिंग (Top 10 IAS coaching in India in Hindi)

अब वैसे तो देश के हर शहर और कसबे में आईएएस की तैयारी करवाने के लिए कई तरह के कोचिंग सेंटर, अकैडमी, संस्थान व अन्य माध्यम खुल चुके हैं। यहाँ तक कि अब तो लोग ऑनलाइन या वेबसाइट या ऐप के माध्यम से भी आईएएस की तैयारी करवाने का दावा कर रहे हैं और बहुत से शिक्षक निजी तौर पर भी आईएएस की कोचिंग देते हैं। अब इन सभी विकल्प में से अपने लिए किसी एक विकल्प को चुनना बहुत ही कठिन हो जाता (Famous IAS coaching in India in Hindi) है।

Top 10 IAS coaching in India in Hindi

ऐसे में यदि आप आईएएस की तैयारी शुरू करने का सोच रहे हैं और उसके लिए इसी कशमकश में हैं कि कौन सा इंस्टीट्यूट या कोचिंग सेंटर भारत के टॉप आईएएस कोचिंग सेंटर में से एक माना जाता है, तो उसके बारे में आज हम आपको सिलसिलेवार तरीके से जानकारी देने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको यह भलीभांति पता चल जाएगा कि देश की कौन कौन सी अकैडमी आईएएस की तैयारी करवाने में अन्य सभी आईएएस अकैडमी से अव्वल चल रही है। आइये जाने भारत की टॉप आईएएस अकैडमी की सूची के बारे (Which is best for IAS coaching in Hindi) में।

चाणक्य आईएएस अकैडमी (Chanakya IAS Academy)

चाणक्य आईएएस अकैडमी की स्थापना वर्ष 1993 में ए के मिश्रा सर के द्वारा की गयी थी। इसका मुख्य कोचिंग सेंटर तो नयी दिल्ली में स्थित है लेकिन वर्तमान समय में चाणक्य के कोचिंग सेंटर भारत के कई अन्य भागों में भी खुल चुके हैं। चाणक्य आईएएस अकैडमी में तब से लेकर आज तक हजारों छात्रों का आईएएस सहित देश की अन्य जानीमानी व प्रतिष्ठित परीक्षाओं में चयन हो चुका है और आज वे भारत के टॉप स्तर के अधिकारियों के रूप में कार्य कर रहे हैं।

चाणक्य आईएएस अकैडमी के द्वारा छात्रों को सभी तरह की मुलभुत सुविधाएँ प्रदान की जाती है और इसी कारण यह भारत देश की नंबर एक आईएएस अकैडमी है। हालाँकि कई बार कुछ अन्य आईएएस अकैडमी चाणक्य आईएएस अकैडमी को टक्कर देती रही है लेकिन वर्तमान समय में अपने परिणाम, छात्रों की सफलता तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के कारण ही यह देश की पहले नंबर की आईएएस अकादमी बनी हुई है।

चाणक्य आईएएस अकादमी के दारा छात्रों को इस तरह की सुविधाएँ दी जाती हैं:

  • अनुभवी शिक्षक
  • कोम्प्रेहेंसिवे स्टडी मैटेरियल 
  • लगातार क्लास टेस्ट
  • सामान्य तौर पर डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • टेस्ट सीरीज
  • एक्सटेंडेड लीरिंग LMS के साथ

अब यदि आप चाणक्य आईएएस अकैडमी से पढ़ना चाहते हैं या इसके बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इनकी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही हम इनका फोन नंबर व ईमेल आईडी भी सांझा कर देते हैं।

वेबसाइट लिंक: https://chanakyaiasacademy.com/

फोन नंबर: 1800 274 5005

ईमेल आईडी: enquiry@chanakyaiasacademy.com

वाजीराम और रवि आईएएस अकैडमी (Vajiram & Ravi IAS Academy)

यह देश की दूसरे नंबर की आईएएस अकैडमी मानी जाती है और कई बार यह देश की पहले नंबर की भी आईएएस अकैडमी बन चुकी है जिसके तहत हजारों छात्रों का आईएएस व अन्य परीक्षाओं में चयन हो चुका है। इसकी स्थापना वर्ष 1976 में वाजीराम व रवि के द्वारा की गयी थी और इसी कारण इसका नाम वाजीराम व रवि आईएएस अकैडमी रखा गया है।

तब से लेकर ही आज तक इसमें लाखों बच्चे आईएएस की तैयारी करने के लिए आ चुके हैं और उनमे से हजारों छात्र सफल भी हो चुके हैं। इसका मुख्यालय या प्रमुख कोचिंग संस्थान भी देश की राजधानी नयी दिल्ली में स्थित है। अब इसका एक और कोचिंग संस्थान खोला गया है जो भारत के दक्षिणी छोर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित है। नयी दिल्ली व चेन्नई के अलावा अन्य किसी भी जगह इनका कोचिंग संस्थान नहीं है।

नयी दिल्ली के राजेंद्र नगर में वाजीराम और रवि आईएएस अकैडमी का कोचिंग सेंटर है तो वहीं चेन्नई के नुन्गम्बक्कम में इसका कोचिंग सेंटर खुला हुआ है। यह संस्थान ऑनलाइन से ज्यादा ऑफलाइन कोचिंग को ज्यादा महत्व देता है ताकि बच्चे जल्द से जल्द आईएएस की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें। यहाँ पर भी छात्रों की सुविधा के लिए हर तरह की फैसिलिटी प्रदान की गयी है।

अब यदि आप वाजिराम व रवि आईएएस अकैडमी के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप इनकी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा इनकी ईमेल आईडी व फोन नंबर भी हम आपको दे देते हैं।

वेबसाइट लिंक: https://vajiramandravi.com/ 

फोन नंबर: 080-6220-6330 (नयी दिल्ली), 044-4330-2121 (चेन्नई)

शंकर आईएएस अकैडमी (Shankar IAS Academy)

शंकर आईएएस अकैडमी की स्थापना शंकर आचार्य के द्वारा वर्ष 2004 में की गयी थी और तब से ही यह देश के टॉप लेवल की आईएएस अकैडमी में से एक बन चुकी है। इसके द्वारा भी हर वर्ष बहुत अच्छा आईएएस परिणाम दिया जा रहा है जिसके तहत हजारों छात्रों का आईएएस व अन्य संबंधित परीक्षाओं में चयन हो चुका है।

इसका मुख्यालय अर्थात मुख्य कोचिंग सेंटर चेन्नई में स्थित है लेकिन देश के अन्य भागों में भी इसने अपने कोचिंग संस्थान खोले हुए हैं। इसी के साथ ही यहाँ पर आईएएस के साथ साथ अन्य प्रतिस्पर्धी सरकारी परीक्षाओं की भी तैयारी करवायी जाती है जैसे की तमिलनाडु सिविल सर्विस तथा एसएससी व बैंकिंग इत्यादि।

शंकर आईएएस अकैडमी का कहना है कि वर्ष 2004 से लेकर अभी तक इसके ही संस्थान के छात्र आईएएस की परीक्षा में टॉप कर रहे हैं। इसी के साथ ही यह अनुभवी शिक्षकों की टीम जिनका एवरेज अनुभव 10 वर्ष से ऊपर का है, उन्हें अपने यहाँ पढ़ाने के लिए रखती है। इसके साथ ही छात्रों की रेगुलर गाइडेंस व मोनिटरिंग की जाती है।

वेबसाइट लिंक: https://www.shankariasacademy.com/ 

फोन नंबर: 76677 66266

ईमेल आईडी: enquiry@shankarias.in 

राउज आईएएस स्टडी सर्कल (Rau’s IAS Study Circle)

यह देश की चौथी नंबर की आईएएस अकैडमी है जिसकी स्थापना वर्ष 1953 में सुदर्शन राऊ के द्वारा की गयी थी। यह कोचिंग संस्थान नयी दिल्ली में स्थित है और वहीं से छात्रों को आईएएस की कोचिंग दे रहा है। इनकी वेबसाइट पर भी कई तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं और यह छात्रों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उन्हें अपनी वेबसाइट पर स्टूडेंट आईडी के माध्यम से लॉग इन करने का विकल्प भी देता है।

इसी के साथ ही शिक्षकों के लिए भी अलग से लॉग इन करने का विकल्प है ताकि वेबसाइट को उनके अनुसार personalize बनाया जा सके। इससे स्टूडेंट व टीचर ऑफलाइन क्लास के साथ साथ ऑनलाइन रूप से भी एक दूसरे के साथ टच में बने रहते हैं और घर बैठे भी आईएएस की तैयारी कर सकते हैं।

इसी के साथ ही राउज आईएएस अकैडमी में कई तरह के आईएएस कोर्स को करवाया जाता है और उसके लिए अलग अलग बैच, टाइमिंग व सुविधाएँ प्रदान की जाती है। बहुत से छात्र इन बैच की वजह से आईएएस की परीक्षा में सफल हुए हैं और आज एक आईएएस अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। नयी दिल्ली के अलावा इनका एक और कोचिंग सेंटर है जो बेंगलोर में स्थित है।

वेबसाइट लिंक: https://www.rauias.com/ 

फोन नंबर: 011 – 4078 6050, 98101 84722, 88269 39973

ईमेल आईडी: contact@rauias.com 

एएलएस आईएएस अकैडमी (ALS IAS Academy)

टॉप आईएएस कोचिंग सेंटर की लिस्ट में जिस आईएएस अकैडमी का नाम पांचवें नंबर पर आता है वह ए एल एस आईएएस अकैडमी है। इसकी स्थापना वर्ष 1991 में श्रीमती शुक्ला जी के द्वारा की गयी थी। ए एल एस अकैडमी के अनुसार पिछले 22 वर्षों में यहाँ से 3400 से अधिक छात्रों का आईएएस की परीक्षा में चयन हो चुका है।

इसी के साथ ही चार बार यहाँ से आल इंडिया रैंक एक आया है जो अपने आप में एक उपलब्धि है। इसी के साथ ही यह आईएएस अकैडमी अपने यहाँ पढ़ रहे कुल छात्रों में से 20 प्रतिशत सफलता की दर बताती है जो कम नहीं है। इस हिसाब से यह आईएएस अकैडमी भी बहुत अच्छा काम कर रही है।

वेबसाइट लिंक: https://alsedunation.com/ 

फोन नंबर: +91 9891601133

ईमेल आईडी: info@alsias.net 

दृष्टि आईएएस अकैडमी (Drishti IAS Academy)

यह वेबसाइट आती तो टॉप आईएएस अकैडमी में छठे स्थान पर है लेकिन यह पहली वाली आईएएस अकैडमी से भी किसी मामले में कम नहीं है। कारण है इसके द्वारा अंग्रेजी व हिंदी दोनों में ही आईएएस की कोचिंग दिया जाना। साथ ही इसके द्वारा भारत के कई शहरों में अपने कोचिंग संस्थान खोले गए हैं और यह लाखों छात्रों को आईएएस की कोचिंग दे रही है और उसी के साथ ही अन्य सरकारी परीक्षाओं की भी तैयारी करवा रही है।

दृष्टि आईएएस अकैडमी का नाम आईएएस की तैयारी कर रहे या करने जा रहे छात्रों को अच्छे से पता होता है क्योंकि आईएएस की तैयारी करवाने में यह एक प्रसिद्ध नाम है। इसके द्वारा अपनी वेबसाइट, ऐप इत्यादि के माध्यम से भी पढ़ाया जाता है और इनकी वेबसाइट व ऐप भी अंग्रेजी व हिंदी दोनों ही भाषाओं में है।

दृष्टि आईएएस की स्थापना वर्ष 1999 में नेमी चंद जैन ने की थी और इसका मुख्य कोचिंग सेंटर नयी दिल्ली में स्थित है। इसके अलावा अन्य शहरों में भी इसके कई कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं जहाँ लाखों छात्र आईएएस व अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

वेबसाइट लिंक: https://www.drishtiias.com/hindi/ 

फोन नंबर: 1800-121-6260,  011-47532596

ईमेल आईडी: help@groupdrishti.in 

विजन आईएएस (Vision IAS)

विजन आईएएस अकैडमी की स्थापना वर्ष 2011 में अंसार शाह के द्वारा की गयी थी। तब से लेकर आज तक इसमें कई आईएएस के बैच लग चुके हैं और वो भी भारत के अलग अलग शहरों में। इसकी मुख्य शाखा तो नयी दिल्ली में स्थित है लेकिन इसी के साथ ही इसकी शाखाएं भारत के कई अन्य शहरों में भी स्थित है।

यहाँ भी हिंदी व अंग्रेजी दोनोही भाषाओं में आईएएस की तैयारी करवायी जाती है। इसी के साथ ही यहाँ अन्य परीक्षाओं की भी तैयारी करवायी जाती है। कभी कभी यह टॉप 10 से बाहर भी हो जाती है लेकिन सामान्य तौर पर इसका स्थान टॉप 10 में बना रहता है। आज के समय में यह आईएएस अकैडमी अच्छा काम कर रही है।

वेबसाइट लिंक: http://visionias.in/ 

फोन नंबर: +918468022022,+919019066066

ईमेल आईडी: enquiry@visionias.in 

खान स्टडी ग्रुप इंडिया (Khan Study Group India)

आईएएस की तैयारी करवाने में खान सर का नाम कौन नहीं जानता होगा और वे अपने पढ़ाने के तरीके के लिए अक्सर सोशल मीडिया या समाचार में छाये भी रहते हैं। इसकी स्थापना वर्ष 1992 में डॉक्टर खान के द्वारा की गयी थी जिसका मुख्य ऑफिस नयी दिल्ली में स्थित है। यहाँ भी हजारों छात्र पढ़ाई करते हैं और उनमे से बहुत आईएएस में चयनित भी होते हैं।

इसके लिए हर वर्ष खान अकादमी में बैच लगाये जाते हैं। खान स्टडी ग्रुप को ज्यादातर इसकी शोर्ट फॉर्म KSG के नाम से जाना जाता है और लोगों के बीच में यह इसी नाम से ही प्रसिद्ध है। ऐसे में आपको खान अकैडमी से पढ़ना है तो आपको इसकी बेसिक जानकारी ले लेनी चाहिए जो नीचे दी गयी है।

वेबसाइट लिंक: https://www.ksgindia.com/ 

फोन नंबर: 9990999707 | 8826002521

ईमेल आईडी: khanstudygroup@gmail.com 

एकेएस आईएएस अकैडमी (AKS IAS Academy)

इससे पहले भी आपने AKS का नाम सुना होगा लेकिन वह IIT या नीट की तैयारी करवाने के लिए प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट थे जिसका कोचिंग सेंटर कोटा शहर में खुला हुआ है। किन्तु वर्तमान समय में इसने आईएएस की तैयारी करवानी भी शुरू कर दी है और उसी नाम से ही अपनी आईएएस अकैडमी भी शुरू कर दी है।

इसे शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन अपनी प्रबल तैयारी के बलबूते यह भारत की टॉप 10 आईएएस अकैडमी में सम्मिलित हो चुकी है। इसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है जो तेलंगाना राज्य की राजधानी है। यहाँ भी हर वर्ष सैकड़ों छात्रों का चयन आईएएस की परीक्षा में हो रहा है जिसकी समय के साथ साथ और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

वेबसाइट लिंक: https://aksias.com/ 

फोन नंबर: +91 8448449709

ईमेल आईडी: info@aksias.com 

संकल्प आईएएस (Samkalp IAS)

आईएएस परीक्षा की तैयारी करवाने में जिन टॉप 10 अकैडमी का नाम आता है उसमे आखिरी नंबर पर संकल्प इंस्टीट्यूट का नाम प्रसिद्ध है क्योंकि इसके द्वारा भी हर वर्ष सैकड़ों छात्रों का चयन आईएएस की परीक्षा में हो रहा है। इसी के साथ ही जो छात्र आईएएस की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें संकल्प आईएएस अकैडमी का नाम अवश्य पता होगा।

वह इसलिए क्योंकि संकल्प आईएएस अकैडमी ने अपने संस्थान भारत के बहुत से शहरों में खोले हुए हैं जहाँ बहुत से छात्र आईएएस व अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे हुए हैं। ऐसे में यदि आप भी संकल्प में प्रवेश लेना चाहते हैं और आईएएस की तैयारी करने को इच्छुक हैं तो आइये इसकी बेसिक जानकारी ले लेते हैं।

वेबसाइट लिंक: https://www.samkalp.org/ 

फोन नंबर: 9811279643, 9716017787, 011-35598368

ईमेल आईडी: samkalporg1@gmail.com 

आईएएस की तैयारी करने के लिए 10 सबसे अच्छी कोचिंग – Related FAQs 

प्रश्न: आईएएस की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट कोचिंग कौन सी है?

उत्तर: आईएएस की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट कोचिंग वजीराम और रवि आईएएस एकेडमी द्वारा दी जाती है।

प्रश्न: दिल्ली में आईएएस के लिए सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है?

उत्तर: दिल्ली में आईएएस के लिए चाणक्य आईएएस अकैडमी सबसे अच्छी कोचिंग देती है।

प्रश्न: भारत में नंबर 1 आईएएस कोचिंग कौन सी है?

उत्तर: इसके लिए आप ऊपर का लेख पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

प्रश्न: भारत में नंबर 1 आईएएस कोचिंग सेंटर कौन सा है?

उत्तर: भारत में नंबर वन आईएएस कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस सेंटर है।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने भारत में IAS की कोचिंग दे रहे टॉप 10 कोचिंग सेंटर के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आशा है कि आप जो जानकारी लेने के लिए इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया तो नीचे कॉमेंट करके अवश्य बताइएगा।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment