|| SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें? | How to open PPF account in SBI in Hindi | Open PPF account online in SBI in Hindi | एसबीआई में पीपीएफ रेट क्या है? | एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए क्या चाहिए? ||
How to open PPF account in SBI in Hindi :- भारत देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI बैंक है जिसे हम सभी भारतीय स्टेट बैंक या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से भी जानते हैं। यह देश का सबसे बड़ा सरकरी बैंक ही नहीं अपितु सबसे बड़ा बैंक भी है अर्थात इसकी तुलना में कोई भी अन्य सरकारी, निजी या विदेशी बैंक नहीं है। भारत देश के लगभग आधे खाते इसी बैंक में ही खुले हुए हैं। हम में से बहुत जनों का इसी SBI बैंक में खाता (Open PPF account online in SBI in Hindi) है।
अब यदि आपका SBI बैंक में खाता है लेकिन अब आप उसी के साथ साथ SBI बैंक में अपना PPF अकाउंट भी खोलने का विचार कर रहे हैं तो यह बहुत ही सही निर्णय कहा जाएगा। वह इसलिए क्योंकि SBI की सहायता से ना केवल आप अपने आय कर में छूट प्राप्त कर सकते हैं बल्कि भविष्य के लिए एक सुरक्षित कोष संचित कर सकते हैं। ऊपर से आपको भारत सरकार हर वर्ष आपके SBI में जमा राशि पर ब्याज देगी वो (Open public provident fund account online in SBI in Hindi) अलग।
अब यदि आपको भी SBI में PPF अकाउंट खोलने से संबंधित जानकारी चाहिए तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। इसी के साथ ही SBI में PPF अकाउंट खोलने के लिए किन किन शर्तों का पालन करना होता है और उसके तहत आपको किन किन बातों का अलग से ध्यान रखना होता है, इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी। तो आइये जाने SBI बैंक में PPF अकाउंट खुलवाने से संबंधित पूरी (SBI bank me PPF account kaise khole) जानकारी।
SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें? (How to open PPF account in SBI in Hindi)
आप में से हर किसी का SBI बैंक में बचत या चालू खाता होगा ही होगा या फिर आपने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवा रखा होगा। अब यदि आप कहीं पर नौकरी करते हैं या कोई और काम भी करते हैं और उससे होने वाली आय पर कर छूट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका PPF अकाउंट खोलने का निर्णय बहुत ही सही निर्णय कहा जाएगा। हालाँकि SBI में PPF अकाउंट खोलने से संबंधित कुछ नियम और शर्तें होती है, जिनका पालन आपको करना होता (SBI me online PPF account kaise khole) है।
इसी के साथ ही SBI में PPF अकाउंट खुलवाने के एक नहीं बल्कि तीन तरीके होते हैं जो आप फॉलो कर सकते हैं। इसमें से एक तरीका सीधे SBI की शाखा में जाकर होता है तो दूसरे दो तरीके आधे ऑनलाइन हैं तो आधे ऑफलाइन अर्थात बैंक शाखा में जाकर। कुल मिलाकर यदि आपको SBI बैंक में अपना PPF अकाउंट खुलवाना है तो आपको अपने पास की किसी SBI बैंक की शाखा में जाना ही होगा। तो आइये जाने इसके लिए आपको क्या कुछ करना (SBI PPF account open in Hindi) होगा।
SBI में PPF अकाउंट खुलवाने के लिए नियम व शर्तें (SBI PPF account rules in Hindi)
यदि आप SBI बैंक में अपना PPF अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं तो उसके लिए कुछ नियम व शर्तें बनायी गयी है, जिनका पालन किया जाना जरुरी होता (SBI PPF account rules and regulations in Hindi) है। आइये जाने उनके बारे में।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए क्योंकि कोई भी विदेशी नागरिक SBI में PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकता है।
- यदि आप किसी बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं तो उसके अभिभावक का साथ होना जरुरी है और वे ही उस बच्चे की गारंटी ले सकते हैं।
- यदि उस बच्चे के माता पिता जीवित नहीं हैं या उसका त्याग कर चुके हैं या अन्य कोई कारण है तो उस बच्चे के दादा दादी उसके अभिभावक की भूमिका निभा सकते हैं या फिर जिन्होंने उस बच्चे को गोद लिया है या जो उसकी कानूनन देखभाल कर रहे हैं।
- SBI में PPF अकाउंट को शुरू करवाने के लिए आपको न्यूनतम 500 रुपये जमा करवाने होते हैं। इसके बिना PPF अकाउंट चालू नहीं होगा।
- इसी के साथ ही आपको अगले कम से कम 15 वर्षों के लिए हर वर्ष न्यूनतम 500 रुपये जमा करवाने ही होंगे अन्यथा यह PPF अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
- इसके लिए आपका SBI बैंक में पहले से ही खाता खुला हुआ होना चाहिए अर्थात आपका SBI बैंक में बचत या चालू या अन्य कोई खाता पहले से होना चाहिए।
- आपके पास अपना आधार कार्ड भी होना चाहिए और एक अधिकृत मोबाइल नंबर भी।
- आपका SBI बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और उसे आपके मोबाइल नंबर से भी लिंक होना जरुरी है।
- आपके SBI बैंक खाते पर ऑनलाइन बैंकिंग शुरू होनी चाहिए जिसे हम मोबाइल बैंकिंग भी कह सकते हैं।
तो SBI में PPF अकाउंट खुलवाने के लिए यह कुछ नियम व शर्तें थीं जिनमे से आपको हर किसी का पालन करना होगा। यदि आप इनमे से किसी एक का भी पालन करने में असमर्थ पाए जाते हैं तो आपका PPF अकाउंट नहीं खोला जाएगा।
SBI में PPF अकाउंट के लिए जरुरी दस्तावेज (SBI PPF account documents required in Hindi)
अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि SBI बैंक में PPF अकाउंट खुलवाने के लिए आपसे किस किस तरह के डाक्यूमेंट्स को दिखाने को कहा जाएगा। तो यह तो आप ऊपर बताये गए नियम व शर्तों में ही समझ गए होंगे लेकिन फिर भी हम आपको एक स्पष्ट सूची यहाँ दे देते हैं।
- SBI बैंक खाता
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इसके अलावा भी कुछ अन्य दस्तावेज को दिखाने की माँग की जा सकती है लेकिन सामान्य तौर पर इन्हीं डाक्यूमेंट्स की ही जरुरत पड़ती है। तो आप इन सभी को दुरुस्त करवा लीजिये और साथ ही उनकी एक एक फोटोकॉपी भी निकाल लीजिये।
SBI में PPF खाता कैसे खुलवाएं? (SBI me PPF account kaise khole)
अब जब आपने SBI बैंक में PPF अकाउंट खुलवाने से संबंधित इतनी सब जानकारी ले ली है तो अब बारी है उसकी प्रक्रिया के बारे में जानने की। तो यहाँ हम आपको SBI बैंक में PPF खाता खुलवाने के एक नहीं बल्कि कुल तीन तरह के तरीके बताने वाले हैं। इसमें से एक तरीका सीधे SBI बैंक की शाखा में जाकर PPF अकाउंट खुलवाने का है तो दूसरा SBI बैंक की वेबसाइट के माध्यम से तो तीसरा SBI बैंक की योनो ऐप के माध्यम से। आइये तीनो तरह के तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
SBI बैंक शाखा में जाकर PPF अकाउंट खुलवाना
यह सबसे सामान्य और लोगों के द्वारा मुख्य तौर पर अपनाया जाने वाला तरीका है। वह इसलिए क्योंकि आप चाहे ऑनलाइन अपने घर बैठे बाकि दोनों तरीकों का उपयोग कर भी लेंगे लेकिन अंत में आपको बैंक में तो जाना ही होगा। वहां जाकर ही आपका काम हो रहा है तो क्यों ना पहले ही बैंक में चले जाया जाए और वहां से ही अपना PPF अकाउंट खुलवा लिया जाए। ऐसे में आइये जाने SBI बैंक की ब्रांच में जाकर PPF खाता खुलवाने की जानकारी।
- सबसे पहले तो आप अपने घर के पास की किसी भी SBI बैंक की शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी या कर्मचारी से PPF अकाउंट खुलवाने का फॉर्म मांगिये। वह आपको PPF अकाउंट का फॉर्म A दे देंगे जिसे आपको भरना होगा।
- अब आपको इस PPF फॉर्म को भरना होगा और साथ ही उसमें अपने SBI बैंक के वर्तमान खाते की जानकारी भी देनी होगी।
- इसमें आपसे आपके आधार कार्ड का नंबर सहित अन्य महत्वपूर्ण व निजी जानकारी मांगी जाएगी। तो आप इसे सावधानीपूर्वक या बैंक अधिकारी की सहायता से भर दें।
- इसी के साथ ही आप अपने SBI बैंक खाते और आधार कार्ड की फोटोकॉपी को उसके साथ जोड़ दें और उस पर अपने हस्ताक्षर भी कर दें।
- आप अपने साथ SBI बैंक खाते की ओरिजिनल पासबुक और ओरिजिनल आधार कार्ड ले जाना ना भूलें क्योंकि बैंक अधिकारी आपके इन दोनों दस्तावेजों की जांच करेगा।
- अब आप उस फॉर्म A और साथ में दस्तावेजों की फोटोकॉपी को बैंक अधिकारी को जमा करवा दें।
- बैंक अधिकारी उस फॉर्म को चेक करेगा और साथ ही आपको असली दस्तावेज दिखाने को कहेगा।
- पूरी जांच हो जाने के बाद वह आपको एक स्लिप काट कर दे देगा।
- अब आपको उस स्लिप को लेकर कैश जमा करवाने वाले काउंटर पर जाना होगा और वहां न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करवाने होंगे।
- जैसे ही आप अपने PPF अकाउंट में 500 रुपये जमा करवा देंगे तो उसी समय आपका PPF अकाउंट एक्टिव हो जाएगा और खुल जाएगा।
- इसी के साथ ही बैंक अधिकारी आपको PPF अकाउंट की पासबुक और खाता संख्या दे देंगे।
तो इस तरह से आप SBI बैंक में अपना PPF अकाउंट ऑफलाइन माध्यम से या बैंक की शाखा में जाकर आसानी से खोल सकते हैं। अब यदि आपको यह प्रक्रिया पेचीदा लगती है तो आप इसे आधा ऑनलाइन कर सकते हैं। आइये उनके बारे में भी जान लेते हैं।
SBI बैंक की वेबसाइट से PPF अकाउंट खुलवाना (SBI PPF account online opening procedure in Hindi)
अब यदि आप SBI बैंक में अपना PPF अकाउंट खुलवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम के रूप में उनकी वेबसाइट का उपयोग करना चाहते हैं तो वह भी आप सरलता से कर सकते हैं। इसके लिए SBI बैंक ने ऑनलाइन अपनी वेबसाइट पर ही विकल्प दिया है जिसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत लोग करते भी हैं। आइये जाने उस तरीके के बारे में।
- इसके लिए सबसे पहले तो आपको SBI बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://retail.onlinesbi.sbi/hindi/sbi_home.html है।
- यहाँ जाकर आपको सबसे पहले तो लॉग इन करना होगा। ऑनलाइन बैंकिंग के लिए आपको SBI बैंक की ओर से एक यूजर नाम और पासवर्ड दिया गया होगा जिसमें आपने पासवर्ड को बदल दिया होगा।
- ऐसे में आपको स्क्रीन के बीच में बायीं ओर व्यक्तिगत बैंकिंग लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके नीचे नीले रंग में लॉग इन लिखा हुआ दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपसे यूजर नाम और पासवर्ड डालने को कहा जाएगा।
- अब जब आप लॉग इन कर लेते हैं तो आपको ऊपर दिए गए मेन्यु में से एक विकल्प Request & Enquiries का विकल्प मिलेगा।
- इस पर जब आप अपना कर्सर लेकर जाएंगे तो आपके सामने एक ड्राप डाउन सूची खुल जाएगी। इस सूची में एक विकल्प नया PPF अकाउंट खोलें या New PPF Account करके दिया गया होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Apply for PPF Account करके एक लम्बा चौड़ा फॉर्म खुल जाएगा जिसमें अधिकांश जानकरी पहले से भरी हुई होगी क्योंकि आपका पहले से ही SBI बैंक में खाता खुला हुआ है।
- इसमें जो जानकारी नहीं भरी गयी है या जो जानकारी आपको एडिट करनी है, वह आप कर सकते हैं।
- इसी के साथ ही यदि आप बच्चे के लिए PPF अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं तो उस वाल्व बॉक्स में टिक मार्क करें और अभिभावक की जानकारी भरें।
- इसी के साथ ही आपको SBI बैंक की जिस भी शाखा में अपना PPF अकाउंट खुलवाना है, उस बैंक शाखा का कोड वहां डालें। इसके बारे में आप ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर पता कर सकते हैं।
- फिर अगले पेज पर आपको नॉमिनी के नाम भरने होंगे जिसमें आपको अधिकतम पांच विकल्प मिलेंगे। साथ ही आप किस नॉमिनी के नाम PPF अकाउंट की कितनी राशि देना चाहते हैं और उनके साथ आपका संबंध इत्यादि भरने होंगे।
- अब जब आप इसे भर कर सबमिट कर देंगे तो आपको SBI बैंक के द्वारा एक रेफेरेंस नंबर दे दिया जाएगा।
- यह रेफेरेंस नंबर अक्षरों और अंकों का मिलाजुला रूप होगा जिसे आपको संभाल कर रख लेना है।
- इसी के साथ ही यह फॉर्म भरने के बाद आपको सफलतापूर्वक भरा गया या सक्सेस का एक मैसेज दिखाई देगा और उसी के साथ ही उस फॉर्म को प्रिंट करने का विकल्प भी आ जाएगा।
- अब आप उस फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा लीजिये और अपने आधार कार्ड व SBI बैंक के खाते की पासबुक की फोटोकॉपी लेकर उस बैंक शाखा में जाएं जो आपने इस फॉर्म में भरी है।
- वहां जाकर आप बैंक अधिकारी को यह तीनों चीज़ और साथ में अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो सबमिट कर दें।
- इसी के साथ ही आप अपने PPF अकाउंट में 500 रुपये जमा करवा दें। इसी के साथ ही आपका PPF अकाउंट चालू हो जयेगा और उसकी खाता संख्या आपको मिल जाएगी।
तो इस तरह से आप SBI बैंक की वेबसाइट के माध्यम से अपना PPF अकाउंट चालू करवा सकते हैं। इसमें बस आपको बैंक में जकर PPF अकाउंट का फॉर्म नहीं भरना होगा और वह काम आपका ऑनलाइन होगा। बाकि सब प्रक्रिया तो दोनों में एक जैसी ही है जिसमें आपको बैंक के अधिकारी को सब डाक्यूमेंट्स जमा करवाने होते हैं। फिर उनका सत्यापन करवाना होता है और उसके पश्चात PPF अकाउंट में 500 रुपये या उससे अधिक रुपये जमा करवाने होते हैं।
SBI योनो से PPF अकाउंट खुलवाना (Open PPF account online SBI YONO app in Hindi)
आज के समय में लोग वेबसाइट का कम उपयोग करते हैं जबकि बैंक की ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। हर वह व्यक्ति जिसका SBI बैंक में खाता खुला हुआ है, उसके मोबाइल में SBI बैंक की ऐप योनो भी होती (How to open PPF account in SBI YONO app in Hindi) है। ऐसे में यदि आप योनो ऐप के जरिये SBI बैंक में अपना PPF अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया भी हम आपको बता देते हैं।
- सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में योनो ऐप को खोलना है और उसमे लॉग इन पिन कोड डालकर प्रवेश करना है।
- अब आपको स्क्रीन पर ही नीचे सर्विसेज करके एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद आपको उसमें PPF अकाउंट का विकल्प भी मिल जायगा जो ज्यादातर टॉप पर ही होता है।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको Apply for a PPF account का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
- अब आपको वेबसाइट की तरह ही यहाँ पर भी लगभग सभी तरह की जानकारी भरी हुई मिलेगी।
- इसमें यदि आपको खुद के लिए PPF अकाउंट खोलना है तो जरुरी जानकरी भर कर आगे बढ़ जाइये और यदि नाबालिग के लिए या किसी बच्चे के लिए PPF अकाउंट को खोलना है तो Applicant is minor वाले बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अब आपको SBI बैंक की शाखा का कोड नंबर इसमें डालना होगा ताकि आप वहां जाकर अपने दस्तावेज व रेफेरेंस नंबर की स्लिप जमा करवा सकें।
- अब इसमें ऊपर की तरह ही नॉमिनी डिटेल इत्यादि भर दीजिये और उसी के साथ ही इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिये।
- आपको एक रेफेरेंस नंबर दे दिया जाएगा और साथ ही उस फॉर्म को प्रिंट करने या डाउनलोड करने का विकल्प भी मिल जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर और उसका प्रिंट निकलवा कर अपने बाकि के दस्तावेजों के साथ SBI बैंक की उस शाखा में जाएं जहाँ का आपने कोड डाला था।
- वहां के अधिकारी को सब दस्तावेज जमा करवा दें और उनसे PPF अकाउंट की खाता संख्या ले लें।
- अब आपको कैश काउंटर में जाकर न्यूनतम 500 रुपये अपने PPF अकाउंट में जमा करवा देने हैं और उसी के साथ ही आपका PPF अकाउंट खुल जाएगा और आपको बैंक कर्मचारियों के द्वारा PPF अकाउंट की पासबुक दे दी जाएगी।
तो इस तरह से आप SBI बैंक की योनो ऐप के माध्यम से भी अपना PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं और इसकी प्रक्रिया भी लगभग वैसी ही है जैसी आपने SBI बैंक की वेबसाइट से की थी। बस दोनों में अंतर केवल इतना है कि एक को कंप्यूटर से मैनेज करना पड़ता है तो दूसरे का काम मोबाइल की सहायता से हो जाता है।
SBI में PPF अकाउंट कैसे खोलें – Related FAQs
प्रश्न: एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर: एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के सभी नियम शर्तें और डॉक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी हमने ऊपर के लेख में विस्तार से दी है जो आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: एसबीआई में पीपीएफ रेट क्या है?
उत्तर: एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट पर जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है।
प्रश्न: पीपीएफ के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?
उत्तर: पीपीएफ के लिए एसबीआई बैंक सबसे अच्छा है जो कि 7.1 प्रतिशत ब्याज देता है।
प्रश्न: योनो एसबीआई में पीपीएफ कैसे खोलें?
उत्तर: योनो एसबीआई के माध्यम से पीपीएफ अकाउंट खोलने की जानकारी आपको ऊपर के लेख के माध्यम से जानने को मिलेगी।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप SBI बैंक में PPF अकाउंट खोल सकते हो। हमने इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए, नियम और शर्तें क्या हैं और पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए अलग अलग तरीकों के बारे में जानकारी दी है। आशा है कि आप जो जानकारी लेने के लिए इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।