पैसा निकाल एप क्या है? | पैसा निकाल एप का उपयोग व डाउनलोड प्रक्रिया | What is Paisa Nikal app in Hindi

|| पैसा निकाल एप क्या है? | What is Paisa Nikal app in Hindi | Services provided by Paisa Nikal App | Which Finger Print Device Is Required To Use Paisa Nikal App | पैसा निकाल एप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं | Key features of paisa nikal application in Hindi | पैसा निकाल का ऑनलाइन एजेंट पंजीकरण कैसे करें ||

What is Paisa Nikal app in Hindi :- भारत का एक मात्र बाजार भुगतान एप है पैसा निकाल, जो सभी प्रकार के पेमेंट्स को करने के लिए एक-स्टॉप सलूशन आपको प्रदान करता है। पैसा निकाल एप का लक्ष्य है कि देश में मौजूद रिटेल व्यापारियों को सशक्त बनाना और इस एप का इस्तेमाल करके भारतीयों के छोटे व्यवसायों को नई पीढ़ी की तकनीकों का लाभ उठाने में सक्षम बनाना है।

पैसा निकाल एप का मिशन है कि मोबाइल और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके देश के रिटेल स्टोर को डिजिटल मार्ट में बदलना (Services provided by Paisa Nikal App) है। क्योंकि हामारे देश के रिटेल स्टोर ही भविष्य का ‘डिजिटल सेवक’ है और घरेलू मनी ट्रांसफर (डीएमटी), आधार सक्षम भुगतान सेवा (एईपीएस), रिचार्ज और बिल भुगतान जैसी सेवाओं की पेशकश करके नकदी को डिजिटाइज़ करने के आंदोलन का नेतृत्व करना है।

पैसा निकाल एप एक एंड्रॉइड मोबाइल पर यूज़ की जाने वाली एप्लीकेशन है जो आपको बड़ी आसानी के साथ गूगल के प्लेस्टोर पर मिल जाएगा लेकिन यह कोई साधारण एप्लीकेशन नहीं है, इस एप की मदद से आप दुकान में एक छोटा सा एटीएम भी खोल सकते (How to do online agent registration of Paisa Nikal) हैं। अब एटीएम खोलना एटीएम मशीन लगाने के बारे में नहीं है, लेकिन आप लोगों को एटीएम की तरह पैसे निकालने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

पैसा निकाल एप आपको एक ख़ास सुविधा का उपयोग प्रदान करती है जिसको आधार सक्षम भुगतान सेवा (एईपीएस) कहा जाता है। इस सुविधा के द्वारा किसी भी ग्राहक के अंगूठे के बायोमेट्रिक निशान का उपयोग करके उसके बैंक खाते से पैसा निकाल कर ग्राहक को दे सकते (Which Finger Print Device Is Required To Use Paisa Nikal App) हैं और यह सब काम करने पर आप कमीशन भी कमा सकते हैं।

Contents show

पैसा निकाल की एजेंट आईडी प्राप्त करने के लिए क्या एबिलिटी होनी चाहिए (What should be the ability to get the agent ID of Paisa Nikal in Hindi)

पैसा निकाल की फ्रेंचाइजी को हासिल करने के लिए आपको कंपनी द्वारा जारी कुछ नियमों का पालन करना जरुरी होता है। पैसा निकाल एप की फ्रेंचाइजी भारत का कोई भी नागरिक हासिल कर सकते हैं, बस उसको कंपनी की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

  • आपको पैसा निकाल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए भारत का निवासी होना बहुत जरुरी है।
  • पैसा निकाल फ्रेंचाइजी हासिल करने के लिए आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • आपको बैंक से संबधित लगभग सभी जानकारियों का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति का 10th, 12th पास होना आवश्यक होता है।
  • आपके पास अपनी स्वयं की दुकान होनी चाहिए।

और ऐसा कोई भी व्यक्ति इसकी फ्रेंचाइजी को लेने का हकदार नहीं होता है जिसके ऊपर कोई पुलिस केस चल रहा हो या उसने पूर्व में कोई अवराध किया हो।

पैसा निकाल का ऑनलाइन एजेंट पंजीकरण कैसे करें (How to do online agent registration of Paisa Nikal in Hindi)

अगर आप पैसा निकाल एप से जुड़कर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा। किसी के बायोमेट्रिक के द्वारा आपको अगर पैसे निकलने हैं तो उसके लिए आपको एईपीसी लेना होगा, जिसके लिए आपको पैसा निकाल एप को नाममात्र का ही शुल्क देने की आवश्यकता होगी।

What is Paisa Nikal app in Hindi

जिसको लेने के बाद कंपनी द्वारा आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। कंपनी के द्वारा डियर गए इस यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप पैसे निकाल सकते हैं, पैसा निकाल की वेबसाइट पर जाकर आप इसमें लॉग इन कर सकते हैं, जिसके बाद आप पैसा निकाल के द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ बड़ी आसानी के साथ उठा सकते हैं।

फ्रेंचाइजी का पैसा निकालने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको इसके सेल्स मैनेजर से संपर्क करना होगा उनका सिम जो भी हो वह आपको आईडी दिलाने में मदद करेगा और आपको उसका एजेंट आईडी देगा।

पैसा निकाल एप में ईकेवायसी के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents required for eKYC in Paisa Nikal app in Hindi)

अगर आप पैसा निकाल फ्रेंचाइजी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना बहुत जरुरी है। इन दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फ़िंगरप्रिंट डिवाइस
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पैसा निकाल ऐप को इस्तेमाल करने के लिए किस फिंगर प्रिंट डिवाइस की जरूरत होती है? (Which Finger Print Device Is Required To Use Paisa Nikal App in Hindi)

अगर आप भी पैसा निकाल एप की सहायता से लोगों के पैसे को ट्रान्सफर करना चाहते हैं या उसको पैसा निकाल कर देना चाहते हैं तो इन सेवाओं को प्रदान करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट डिवाइस की आवश्यकता पड़ेगी। इस काम को करने के लिए आप अलग अलग कंपनियों के डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं। इन डिवाइसों के नाम निम्न हैं।

  • मोर्फो
  • मंत्रा
  • स्टारटेक
  • तात्विक

पैसा निकाल एप के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं (Services provided by Paisa Nikal App in Hindi)

पैसा निकाल एप एक बैंकिंगसे जुड़ा हुआ एप है, जिसकी सहायता से लोग बैंक से जुडी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस एप के द्वारा आपको कई सेवाएं प्रदान की जाती हैं जी कि निम्न प्रकार से हैं।

  • इसकी सहायता से आप पैसों की नकद निकासी कर सकते हैं
  • इसकी मदद से आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करवा सकते हैं।
  • इसके द्वारा आप अपने अकाउंट में मौजूद राशि का पता लगा सकते हैं।
  • आप अपने बैंक के अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं।
  • आप इसकी मदद से सभी प्रकार के बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • इससे आप अपने या अपने किसी भी करीबी का मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।
  • इसके द्वारा आप किसी होटल की और फ्लाइट की टिकट्स की बुकिंग भी कर सकते हैं।
  • इससे आप बस बुकिंग कर सकते हैं।
  • अपने वॉलेट में टॉप अप करवा सकते हैं।
  • इसमें आधार सक्षम भुगतान प्रणाली की सेवाएं भी दी जाती हैं।

पैसा निकाल एप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं (How to download Paisa Nika app in Hindi)

आपको पैसा निकाल एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • पैसा निकाल एप को डाउनलोड करने के लिए पहले तो आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में पैसा निकाल को सर्च कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने पैसा निकाल एप आ जाएगा, अब आपको यहाँ से उस एप के पास दिए हुए इनस्टॉल आप्शन पर क्लिक करके उस एप को डाउनलोड कर लेना है।
पैसा निकाल एप क्या है What is Paisa Nikal app in Hindi
  • पैसा निकाल एप के डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

पैसा निकाल एप पर ईकेवायसी कैसे करें (How to do eKYC on Paisa Nikal App in Hindi)

आपको पैसा निकाल एप में ईकेवायसी करने के लिए नीचे बताए गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • ईकेवायसी करने के लिए आपको सबसे पहले तो पैसा निकाल एप को डाउनलोड करना होगा।
पैसा निकाल एप क्या है What is Paisa Nikal app in Hindi 1
  • एप के डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है और उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को उसमें दाल देना है।
  • मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के बाद आपको उसमें केवायसी के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। अब आपको अपने मोबाइल में अपने फिंगरप्रिंट डिवाइस को कनेक्ट कर लेना है और अपने मैनुअल केवाईसी पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप ईकेवाईसी विकल्प का चयन करते हैं और बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मशीन मोबाइल से जुड़ जाती है, वैसे आपकी फिंगरप्रिंट मशीन की लाइट जल जाती है।
  • पैसा निकाल एप में केवाईसी करते समय आपसे आपके आधार की जानकारी मागी जाती है, जिसे आपको उसमें भरना होता है।
  • उसके बाद आपको यहाँ आवश्यक जानकारी भरनी है जैसे नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पैन कार्ड नंबर दुकान का नाम आदि। अब आपको अपनी दुकान का पूरा पता दर्ज करना है पता दर्ज करने के बाद अब आपका ओटीपी सत्यापन हो जाएगा।
  • सफल ओटीपी सत्यापन के बाद, आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा।
  • जैसे ही आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा, आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा और वेरिफिकेशन के बाद आपको इसकी आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

पैसा निकाल एप्लीकेशन की मुख्य विशेषताएं (Key features of paisa nikal application in Hindi)

पैसा निकाल अप्प्लिकत्रिओन की कई विशेषताएं हैं, जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से हैं।

  • पैसा निकाल एप एक वर्ग, विश्वसनीयता, गुणवत्ता और व्यावसायिकता प्रदर्शित करने के लिए एक स्कीमा का पालन करता है और इसका डिज़ाइन सरल और आकर्षक है।
  • पैसा निकाल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के माध्यम से ब्राउज़ करने के लिए ग्राहाकों के लिए इसमें एक आसान नेविगेशन सिस्टम उपलब्ध है।
  • इसमें ग्रहाको के लिए कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं जैसे फ्लाइट, होटल और हॉलिडे पैकेज आदि को सर्च कर सकते हैं व बुकिंग भी कर सकते हैं।
  • सभी रिचार्ज/बस/एयरलाइन/उड़ानों/होटल बुकिंग इंजनों के साथ एकीकरण उपलब्ध उड़ानों की खोज करने और ऑनलाइन बुकिंग करने और ऑनलाइन भुगतान करने की अनुमति देता है।
  • वेबसाइट के द्वारा की गई सभी बुकिंग को देखने के लिए इसके बैकएंड में कंट्रोल पैनल मौजूद है।
  • प्रत्येक मॉड्यूल के लिए अलग अलग सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • ऑनलाइन बिक्री/बुकिंग के लिए पसंद के पेमेंट गेटवे का एकीकरण।
  • ऑनलाइन रद्दीकरण और पुनः जारी करने का अनुरोध।

पैसा निकाल पार्टनर के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for Paisa Nickel partner in Hindi)

यदि आप पैसे निकाल का पार्टनर बनना चाहते हैं और उससे जुड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पैसे निकाल एप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां जाकर आपको इसकी सेल्स टीम का कॉन्टैक्ट नंबर हासिल करना होगा। आपको इसका पार्टनर बनने के लिए आपको इसमें कुछ पैसे का निवेश करने होंगा। उसके बाद ही आपको डिस्ट्रीब्यूटर आईडी दी जाती है और डिस्ट्रीब्यूटर आईडी लेकर आप अपने ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में एजेंट बना सकते हैं।

जब आप अपने पैसे का काम शुरू करते है तो आपको प्रत्येक एजेंट पर अच्छा कमीशन दिया जाता है तो आप इसके लिए जितने अधिक एजेंट को जोड़ेंगे तो आपको उसके हिसाब से उतना ही अधिक मुनाफा दिया जायेगा।

पैसा निकाल एप क्या है – Related FAQs

प्रश्न: क्या पैसा निकाल ऐप लीगल है?

उत्तर: हाँ, यह एप कानूनी तौर पर लीगल है।

प्रश्न: पैसा निकाल एप क्या क्या सुविधा देता हैं?

उत्तर: पैसा निकाल एप आपको निम्न सुविधाएँ प्रदान कर है: नकद निकासी
मनी ट्रान्सफर
बैंक मिनी स्टेटमेंट 
बैलेंस चेक
मोबाइल रिचार्ज

प्रश्न: पैसे निकाल एप में उपयोग किये जाने वाले बायोमेट्रिक देवीचे कोंसे हैं?

उत्तर: पैसे निकाल एप में आप निम्न मशीनों का उपयोग कर सकते हैं:
मोर्फो
मंत्रा
स्टारटेक
तात्विक

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment