पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? | निवेश, प्रॉफिट, मशीने व विधि | Paper Bag banane ka business kaise shuru kare

|| पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? | Paper Bag banane ka business kaise shuru kare | How to make paper bags for business in Hindi | Paper bag ka business kyu karna chahiye | पेपर बैग बनाने के लिए मशीन | पेपर बैग बनाने के बाद क्या करे? | पेपर बैग किससे बनते हैं? ||

Paper Bag Making Business in Hindi : – यदि आप किसी बिजनेस में अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस सुझाना चाह रहे हैं जो सबसे अनोखा और अलग (Paper bag banane ka business) है। यह बिज़नेस है पेपर बैग बनाने का बिज़नेस। चूँकि आज के समय में सभी अलग अलग तरह के बिज़नेस में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और उसमे कोई सफल हो रहा हैं तो बहुत सारे असफल। तो हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस लेकर आये हैं जो भविष्य की दृष्टि से बहुत ही सफल बिज़नेस माना जाएगा।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आगे का जमाना पेपर बैग का ही हैं और हर कोई इसी में ही काम करेगा। अब वह समय गया जब लोग प्लास्टिक के बैग इस्तेमाल किया करते थे। इसकी जगह दूसरे बैग्स ने ले ली हैं जिनमे से पेपर बैग प्रमुख है। तो आज का विषय पेपर बैग बनाने के बिज़नेस के ऊपर ही रहने (Paper bag banane ka business kaise karen) वाला है। यह लेख पढ़कर आपको आईडिया हो जाएगा कि किस तरह से आप अपना पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

पेपर बैग बनाने का व्यापार बहुत ही बड़ा व्यापार है। भविष्य में इसी का ही बोलबाला रहने (How to make paper bags for business in Hindi) वाला है। हर कोई इसी की मांग करेगा और आपको भी इसमें बहुत ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। इसलिए यदि आप पेपर बैग के व्यापार में अपनी किस्मत आजमाएंगे तो इसे बहुत ही सही निर्णय कहा जाएगा। तो आइए जाने पेपर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे किया जाए।

Contents show

पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? (Paper Bag banane ka business kaise shuru kare)

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत ही बढ़िया और उत्तम किस्म का बिज़नेस कहा जाएगा। इसके अंतर्गत आपकी लागत कम आएगी और आपको फायदा ज्यादा होगा। कहने का मतलब यह हुआ कि इस तरह के बिज़नेस में पैसा कम और लाभ ज्यादा देखने को (Paper bag ka business kaise kare) मिलता है। यही कारण हैं कि हम आपको बार बार इस तरह के बिज़नेस में हाथ आजमाने को कह रहे हैं।

पेपर बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें निवेश, प्रॉफिट, मशीने व विधि Paper Bag banane ka business kaise shuru kare

तो क्या आप पेपर बैग बनाने का बिज़नेस करने को तैयार हैं लेकिन इसके बारे में इतना अभी कुछ जानते नहीं हैं? यदि ऐसा है और आप पेपर बैग बनाने का बिज़नेस करने को लेकर उलझन की स्थिति में हैं या इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज हम आपको उसी के बारे में ही बताने जा (Paper bag ka business kaise start kare) रहे हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आपको यह पता चल जाएगा कि किस तरह से पेपर बैग बनाने का बिज़नेस आपके लिए सही निवेश रहने वाला हैं।

पेपर बैग क्या होते हैं? (Paper bag kya hota hai)

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस करने से पहले यह तो जान ले कि आखिरकार यह होते क्या है। अब यदि आप पेपर बैग को सब्जी रेहड़ी की दुकान पर मिलने वाले कागज के बैग से ले लेते हैं तो आप गलत है। दरअसल इन्हें भी पेपर बैग ही कहा जाता है लेकिन यह उसका सबसे निचला वाला स्तर होता है। इसमें आपको बढ़िया से बढ़िया वैराइटी भी मिल जाएगी। वो जो बैग होते हैं उन्हें तो अख़बार से बनने वाले कागज के बैग कहा जाता है।

अब जिन पेपर बैग की बात हम कर रहे हैं वे आपको बड़े बड़े शॉपिंग माल से लेकर कपड़ों कि दुकानो तक आराम से मिल जाएंगे। ये बहुत ही अच्छी गुणवत्ता वाले और मजबूत होते हैं। इनको पकड़ने मात्र से ही पता चल जाता हैं कि इनकी गुणवत्ता कितनी अच्छी है। यह बने तो कागज के ही होते हैं लेकिन इनमे उच्च गुणवत्ता वाला कागज इस्तेमाल किया जाता है। हालाँकि कुछ पेपर बैग कम गुणवत्ता वाले भी होते हैं।

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस क्यों करना चाहिए? (Paper bag ka business kyu karna chahiye)

आपको पेपर बैग बनाने का व्यापार इसलिए करना चाहिए क्योंकि आगे इन्ही का ही जमाना है। या फिर हम यूँ कहे कि इनका जमाना आ चुका है। अब तो यह हालत हो गयी हैं कि लोग अलग से पेपर बैग खरीदने लगे हैं ताकि वे इसे किसी को लेने देने में इस्तेमाल कर सके। एक एक पेपर बैग की कीमत 50 से लेकर 200 रुपए तक की हैं। साथ ही लोग इन्हें खरीदने में कोई भी कोताही नहीं बरतते।

यही कारण हैं कि वर्तमान समय में पेपर बैग बनाने का बिज़नेस बहुत ही तेजी के साथ फल फूल रहा हैं। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से दूसरों को उपहार लेने और देने के लिए किया जाता है। तो ऐसे में आपका भी इसी क्षेत्र में व्यापार करना बहुत ही लाभदायक माना जाएगा। इसलिए आपको बिना कुछ ज्यादा सोचे समझे पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर देना चाहिए।

पेपर बैग का क्या भविष्य है? (Paper bag business future in Hindi)

अब हम इसके भविष्य की बात करे तो इसमें भी बहुत तरक्की देखने को मिलेगी। वह इसलिए क्योंकि भारत सरकार के द्वारा पर्यावरण के सरंक्षण के उद्देश्य से लगातार प्लास्टिक के बैग और थैलों पर नियंत्रण किया जा रहा है। उनके द्वारा ऐसे सभी व्यवसाय को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे प्लास्टिक के बैग का निर्माण कम कर दे या बंद कर दे। तो अब प्लास्टिक बैन होने जा रहा हैं तो स्वाभाविक सी बात है कि पेपर बैग की संभावना कही अधिक बढ़ जाएगी।

इस कारण इसे भविष्य का बिज़नेस भी कहा जाता है। आज के समय में ही पेपर बैग इतने ज्यादा प्रसिद्ध हो गए हैं की पूछिए मत। फिर तो भविष्य में तो यह और भी ऊपर जाने वाला है। तो यदि आप पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसमें आपका भी भविष्य बहुत ही सुनहरा रहने वाला है।

पेपर बैग का इस्तेमाल (Paper bag uses in Hindi)

पेपर बैग का इस्तेमाल बहुत से कामों में किया जाता है। एक तरह से इसको सभी क्षेत्रों में इस्तेमाल करने के साथ साथ इसे किसी को उपहार देने में भी इस्तेमाल में लाया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार भी इसका कही और भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि अपनी उपयोगिता के कारण भी पेपर बैग का प्रचलन बढ़ता जा रहा हैं। तो जिन जिन क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं, वे हैं:

  • इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल कपड़ो की दुकानों पर किया जाता है। वह इसलिए क्योंकि वे देने में अच्छे तो लगते ही हैं, साथ के साथ वे इस पर अपनी दुकान का नाम और अन्य जरुरी जानकारी प्रिंट भी करवा सकते हैं।
  • मॉल, मल्टीप्लेक्स, हॉल, बड़े अस्पताल, मेट्रो इत्यादि में भी यदि आप खरीदारी करने जाएंगे तो वहां भी आपको पेपर बैग ही दिया जाएगा।
  • अब यदि आप किसी को कोई उपहार देना चाहते हैं तो वह किस मे डालकर देंगे। अब वह समय गया जब लोग सामान्य बैग में इसे डालकर दे दिया करते थे। आज के समय में लोग इसके लिए अच्छी गुणवत्ता और डिजाईन वाले पेपर बैग ही चुनते हैं।
  • बड़े पेपर बैग का इस्तेमाल कार्टून जैसे भी किया जा सकता है। यदि आप कही दूर जा रहे हैं और आपको एक मजबूत बैग चाहिए तो उसके लिए भी इसी तरह के बैग का इस्तेमाल किया जाता है।
  • इस तरह अन्य शॉपिंग में भी पेपर बैग का इस्तेमाल प्रमुखता से किया जाने लगा है।

तो जिन क्षेत्रों में पेपर बैग का इस्तेमाल अभी तक नही किया जा रहा है, वहां भी इसका चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। अब लोग पेपर बैग की महत्ता को समझने लगे हैं और इसका इस्तेमाल भी करने लगे हैं।

पेपर बैग बनाने का व्यापार शुरू करने की तैयारियां (Paper bag making process in Hindi)

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करना हैं तो उसके लिए सभी तैयारियां भी तो करके रखनी होगी। कहने का मतलब यह हुआ कि इस तरह के बिज़नेस में यह मत सोचिये कि आपको कुछ करना ही नही होगा। व्यापार चाहे कैसा भी हो, उसमे शुरूआती तौर पर हमें ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है। वह इसलिए क्योंकि आगे चलकर यह अपने आप ही सेट हो जाता है और लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुका होता है।

तो यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा शुरू किया पेपर बैग बनाने का बिज़नेस अच्छे से चले तो आप पहले से ही सब तैयारी करके रखेंगे तो बेहतर रहेगा। तो इनमे जो जो चीज़े आएँगी, वे हैं:

पेपर बैग बनाने के लिए जगह का चुनाव

अब यदि आप पेपर बैग बनाने की फैक्ट्री खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए एक जगह भी तो चाहिए होगी जहाँ पर इसका निर्माण कार्य हुआ करेगा। यह जगह कहां होगी और इसका आकार क्या होगा, यह सब आपको पहले से ही देखना (Paper bag business location in Hindi) होगा। कहने का मतलब यह हुआ कि यदि आप चाहते हैं कि आपका पेपर बैग बनाने का बिज़नेस सही से चले तो उसके लिए आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जो साफ सुथरी हो और आकार में भी बड़ी हो। उसके बाद ही आप वहां पर पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करें।

पेपर बैग का डिजाईन तय करना

पेपर बैग में कई तरह के डिजाईन देखने को मिलते हैं। अब जब आप किसी भी पेपर बैग की दुकान पर जाकर पेपर बैग दिखाने को कहेंगे तो वह आपको अलग अलग डिजाईन के कई सारे पेपर बैग दिखा देगा। इसमें से कोई कैसा होगा तो कोई (Paper bag design ideas in Hindi) कैसा। साथ ही सभी की विशेषता भी अलग अलग होगी। तो आपको अपना काम करने के लिए किस तरह का पेपर बैग सबसे सही रहेगा या फिर आप शुरुआत किस तरह के डिजाईन के साथ करना चाहते हैं, यह आप पर ही निर्भर करेगा।

पेपर बैग की क्वालिटी को देखना

जैसा कि हमने आपको उपर ही बताया कि पेपर बैग में आपको कई तरह की क्वालिटी देखने को मिलेगी। इसमें कोई अच्छी गुणवत्ता का होगा तो कोई कम गुणवत्ता वाला तो कोई बिल्कुल ही हल्का और किसी की गुणवत्ता इतनी अधिक होगी कि उसको देखते ही मन आकर्षित हो (Papar bag product quality in Hindi) जाए। अब आप यह मत सोचिये कि आपको केवल अच्छी या बहुत अच्छी गुणवत्ता वाला ही पेपर बैग बनाना होगा।

दरअसल अलग अलग तरह की गुणवत्ता वाले पेपर बैग अलग अलग जगह पर इस्तेमाल किये जाते हैं और इनकी मांग भी वैसी ही रहती हैं। तो आपको सभी तरह की गुणवत्ता वाले पेपर बैग बनाने चाहिए किंतु उनकी मांग के अनुसार।

पेपर बैग बनाने के लिए मशीन

पेपर बैग बनाने के लिए आपको कई तरह की मशीन खरीदनी होगी। तभी आपका काम बन पाएगा अन्यथा यह बिज़नेस धरा का धरा रह (Paper bag making machine in Hindi) जाएगा। इसलिए आपको शुरू में ही अच्छा निवेश करने की जरुरत होगी ताकि आगे चलकर आपको यह बिज़नेस अच्छा लाभ कमाकर दे सके।

तो पेपर बैग बनाने की कई तरह की मशीन आती हैं जिनमे से आपको लगभग सारी या कुछ मशीन खरीदनी होगी जो आपके बिज़नेस के लिए सही रहेगी। इसमें आपको बैग कटाई मशीन, रोलर मशीन, प्रिंटिंग मशीन, पंचिंग मशीन, कलर मशीनफ्लैट फोर्मिंग डाई मशीन इत्यादि होंगी।

पेपर बैग बनाने के लिए कच्चा माल

पेपर बैग बनाने की मशीन को खरीदने के बाद बारी आती है उसके लिए कच्चा माल खरीदने की। तो इसके लिए आपको मुख्य तौर पर पेपर तो खरीदने ही होंगे क्योंकि यही पेपर बैग बनाने के बिज़नेस का मुख्य कच्चा माल होगा और आपको सब सामान इसी में ही रखना (Paper bag making raw material in Hindi) होगा। इसके अलावा आपको कई तरह के कच्चे माल की जरुरत होगी जिसमे पकड़ने के लिए हैंडल या रस्सी, सुराख़ के लिए सामान, कलर इत्यादि। तो जो जो कच्चा माल चाहिए उनकी व्यवस्था आप पहले ही कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

सभी आवश्यक लाइसेंस

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसका लाइसेंस लिया जाना जरुरी होता है। बिना लाइसेंस के तो आप किसी भी चीज़ का निर्माण नहीं कर (Paper bag business license in Hindi) सकते हैं। तो इसके लिए आपको भारत सरकार की उद्योग वाली ईकाई से संपर्क करना होगा और वहां से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। लाइसेंस के मिल जाने के बाद ही आप पेपर बैग बनाने का बिज़नेस कर पाएंगे।

कंपनी के नाम का रजिस्ट्रेशन

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करना है तो उसके लिए आपको कंपनी का नाम भी रखना होगा। अब यह नाम क्या होगा यह आपको बहुत ही सोच समझ कर निर्धारित करना चाहिए क्योंकि यही आपके बिजनेस की पहचान होगा। साथ ही जब आप नाम सोच रहे हो तो यह भी ध्यान रखे कि उस नाम से किसी और ने रजिस्ट्रेशन ना करवा रखा हो। अब जब आप नाम रख ले तो उसका साथ के साथ रजिस्ट्रेशन भी करवा लेंगे तो बेहतर रहेगा। इससे आपका पेपर बैग बनाने का बिज़नेस करना आसान हो जाएगा।

काम करने के लिए लोगों को रखना

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो वहां काम करने के लिए कारीगरों को रखा जाना भी बहुत जरुरी होता है। बिना उनके तो कोई काम ही नहीं हो पाएगा। इसमें आपको 4 से 5 कारीगर रखने होंगे और हर किसी को अलग अलग काम पकड़ाना होगा। इसी के साथ आपको उन्हें हर दिन का हर सप्ताह का कोई ना कोई टारगेट देना होगा ताकि पेपर बैग बनाने का बिज़नेस तेज गति के साथ आगे बढ़ सके।

पेपर बैग बनाने की विधि (Paper se bag banane ka tarika)

अब जब सब सामान तैयार हो चुका है और सब व्यवस्था हो चुकी है तो बारी आती है पेपर बैग को बनाने की। तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नही होती है क्योंकि इसको बनाने की विधि एकदम सरल होती है। हालाँकि आप किस किस तरह के पेपर बैग बनाने जा रहे हैं उनके अनुसार इनकी विधि में अंतर देखने को मिल जाता है।

तो ऐसे में पेपर बैग बनाने की विधि में सबसे पहले तो आपको पेपर को एक निश्चित आकार में काटना होगा। अब आपको जिस आकार का पेपर बैग बनाना है उतने आकार के पेपर को कट कर ले। इसका ध्यान रखे कि इसका आकार डबल हो क्योंकि इसे मोड़कर आप इसे जोड़ने का काम करेंगे। अब इसे मशीन की सहायता से या हाथ से मोड़कर इसे एक सही आकार में फोल्ड करके आपस में जोड़ दे।

इसके लिए आप ग्लू या ऐसी ही किसी चीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का प्रमुखता के साथ ध्यान रखे कि यह जोड़ एकदम मजबूत होना चाहिए और बाद में खुलना नहीं चाहिए। इसलिए जब आप इसे जोड़े तब इसे अच्छे से सुखा ले ताकि जोड़ एकदम मजबूत बन जाए। अब इस पर आप पंचिंग मशीन की सहायता से सूराख करे और उस पर हैंडल या रस्सी डाले जो इसको पकड़ने के काम आएगी।

इस तरह से आपके द्वारा पेपर बैग तैयार हो जाएगा। अब यह पेपर बैग अलग अलग आकर, डिजाईन और गुणवत्ता के हो सकते हैं। तो आप भी उस तरह के पेपर बैग डिजाईन कर सकते हैं। इन पेपर बैग्स पर आप प्रिंट भी कर सकते हैं या कोई स्पेशल डिजाईन भी बना सकते हैं जो इसे एकदम अलग रूप देगा। साथ ही यह आपके बिज़नेस को भी आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

पेपर बैग बनाने के बाद क्या करे?

अब जब आप पेपर बैग बना लेंगे तो उसके बाद भी आपको बहुत कुछ करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको कई कार्यों पर ध्यान देना होगा है ताकि आपका बिज़नेस तेज गति के साथ आगे बढ़े। तो इसमें आपको जो जो चीज़े करनी होगी, वे हैं:

माल की डिलीवरी

इसके लिए आपको अपने आसपास के सभी दुकानदारो और अन्य लोगों से संपर्क करना होगा जो इस तरह का बिज़नेस कर रहे हैं। उन्हें आपको अपने बनाए पेपर बैग दिखाने होंगे और उनका मूल्य बताना होगा। इसी के साथ उन्हें आपको अच्छा खासा मार्जिन भी बताना होगा ताकि वे आपके बनाए पेपर बैग को बिकवाने में मदद कर सके। तो इस तरह आपको अपनी पहुँच अपने शहर में हर जगह तक पहुंचानी होगी।

मार्केटिंग व प्रोमोशन

अब यह जरुरी नही कि आप हर जगह खुद पहुँच जाए या सभी से खुद ही संपर्क करें। बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको खुद से भी संपर्क करने के चैनल बढ़ाने (Paper bag business marketing in Hindi) होंगे। तो लोग आपसे संपर्क तभी कर पायेंगे ना जब उन्हें आपके बिज़नेस के बारे में पता होगा। तो उन्हें आपके बिज़नेस के बारे में पता चलवाने के लिए आपको अपने पेपर बैग की मार्केटिंग व प्रोमोशन करनी होगी। इसलिए आप जिन जिन माध्यमो से इसका प्रोमोशन कर सकते हैं वह करे।

ग्राहकों से फीडबैक

अब कोई व्यापारी किसी बिज़नेस को तभी लंबे समय तक चला पता है जब वह अपने ग्राहकों को हर पर खुश रख सके। इसके लिए जरुरी होता है अपने ग्राहकों से समय समय पर फीडबैक या उनके रिव्यु लेते रहना। ऐसे में आपके ग्राहक आपके दुकानदार होंगे। तो आप उनसे समय समय पर यह पूछते रहे कि क्या आपको कुछ बदलाव या सुधार करने की जरुरत हैं या ऐसे ही आपका बिज़नेस चल सकता हैं।

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करे – Related FAQs

प्रश्न: क्या पेपर बैग का बिज़नेस करना सही रहेगा?

उत्तर: हां, आज के समय में पेपर बैग का बिज़नेस करना बहुत ही बुद्धिमानी भरा निर्णय कहा जाएगा।

प्रश्न: पेपर बैग किससे बनते हैं?

उत्तर: पेपर बैग को कागज के साथ ही बनाया जाता है लेकिन उनकी गुणवत्ता अच्छी होती है।

प्रश्न: पेपर बैग को कैसे बनाया जाता है?

उत्तर: पेपर बैग को बनाने की विधि जानने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: क्या पेपर बैग बनाने का बिज़नेस फायदेमंद होता है?

उत्तर: बिल्कुल, पेपर बैग बनाने का बिज़नेस बहुत ही ज्यादा फायदे का सौदा कहा जा सकता है।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि किस तरह से आप अपना पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा पैसा बना सकते हैं। आशा हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से सब जानकारी मिल गयी होगी और अब आप अपना खुद का बिज़नेस करने को तैयार हो चुके होंगे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment