|| पैरामेडिकल क्या होता है? | Paramedical kya hota hai | पैरामेडिकल कोर्स के प्रकार | Paramedical courses types in Hindi | पैरामेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स | Paramedical Msc courses list in Hindi | पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद नौकरी | Paramedical career options in Hindi ||
Paramedical kya hota hai :- मनुष्य चाहे कितनी ही उन्नति कर ले लेकिन उसे हर कदम पर या हर युग में डॉक्टर या स्वास्थ्य सेवाओं की जरुरत पड़ेगी ही पड़ेगी। अब स्वास्थ्य सेवा में केवल डॉक्टर ही काम नहीं करते हैं बल्कि डॉक्टर के साथ अस्पताल, लैब इत्यादि का जो स्टाफ होता है, वह भी काम करता है। एक तरह से कहा जाए तो हमारी और आपकी मदद इतनी डॉक्टर नहीं करते हैं जितनी यह स्टाफ करता है। तो इसी स्टाफ को ही पैरामेडिकल स्टाफ की संज्ञा दी गयी है।
अब यदि आप इस पैरामेडिकल स्टाफ को नर्स ही समझ लेते हैं तो आप गलत है क्योंकि इसमें केवल नर्स ही नहीं आती है बल्कि अस्पताल का सारा स्टाफ व लैब जैसे अन्य क्षेत्रों में काम करने वाला स्टाफ भी आ जाता है। तो इसके लिए आपका (Paramedical courses list in Hindi) पैरामेडिकल के बारे में पूर्ण रूप से जानना जरुरी हो जाता है। इसे समझ कर ही आप पैरामेडिकल के बारे में विस्तार से समझ पाएंगे। तो आइए जाने पैरामेडिकल क्या होता है और इसके अंतर्गत कौन कौन से कोर्स किये जा सकते हैं।
पैरामेडिकल क्या होता है? (Paramedical kya hota hai)
सबसे पहले बात करते है इस पैरामेडिकल के बारे में। हेल्थ सेक्टर का या अस्पताल का जब भी नाम आता है तो इसमें सबसे पहले जो नाम आता है वह होता है डॉक्टर का। एक डॉक्टर ही किसी रोगी का उपचार कर सकता है, उसका ऑपरेशन या सर्जरी कर सकता है और उसको ठीक कर सकता है। किंतु इसी में डॉक्टर की मदद करने के लिए बहुत सारा स्टाफ होता है जिनकी अलग अलग (Paramedical kya hota h) जिम्मेदारी होती है।
इसमें कोई नर्स का काम कर रहा होता है तो कोई तकनीशियन का तो कोई असिस्टेंट का तो कोई अन्य काम। तो अब यह सब स्टाफ चाहे वह मेडिकल के किसी भी क्षेत्र में हो, बस फार्मा वालो को छोड़कर पैरामेडिकल स्टाफ कहा जाता है। फार्मा वाले वे होते हैं जिनका काम मेडिकल लाइन में ही होता (Paramedical ka Hindi arth) है लेकिन वे दवाई से संबंधित हो जाता है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि जो दवाई की दुकान पर बैठते हैं या मेडिकल फार्मासिस्ट का काम करते हैं, वे पैरामेडिकल स्टाफ के अंतर्गत नहीं आते हैं।
तो मेडिकल या स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे ऐसे हर व्यक्ति जो ना तो डॉक्टर होते हैं और ना ही फार्मा के सेक्टर में, तो वे पैरामेडिकल स्टाफ कहे जाते हैं। इन्हीं के ऊपर ही स्वास्थ्य सेवाएं निर्भर करती है और डॉक्टर भी इन्हीं के भरोसे ही होता है। तो अब आपको पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका मेडिकल के क्षेत्र में समझ आ गयी होगी। आइए अब इसके बारे में और चर्चा करे।
पैरामेडिकल कोर्स के प्रकार (Paramedical courses types in Hindi)
अब यदि आप पैरामेडिकल कोर्स करने को इच्छुक है और मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो इसके लिए पैरामेडिकल कोर्स का कोर्स किया जाता है। यह कोर्स भी तीन प्रकार का होता है और उसी के तहत ही आपकी पैरामेडिकल स्टाफ में भूमिका तय होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप पैरामेडिकल स्टाफ के अंतर्गत किस पद पर और किस भूमिका में काम कर रहे होंगे, यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा किये गए कोर्स पर ही निर्भर करता है। तो यह कोर्सेज है:
पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स (Paramedical Diploma courses list in Hindi)
पैरामेडिकल के क्षेत्र में जो कोर्स सबसे पहले आता है वह होता है डिप्लोमा कोर्स। यह पैरामेडिकल कोर्स में सबसे छोटा कोर्स माना जाता है अर्थात जिसे करने में सबसे कम समय लगता है और इसके लिए मापदंड भी कम होते हैं। तो यदि आप पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत डिप्लोमा करने को इच्छुक है तो उसके लिए आप दसवीं कक्षा के बाद ही इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।
इसके तहत आपको एक से लेकर दो वर्ष की अवधि (Paramedical diploma courses duration) तक पैरामेडिकल में डिप्लोमा करना होगा। इसमें लगने वाला खर्चा 40 से 60 हज़ार के बीच (Paramedical diploma courses fee structure) में होता है।
पैरामेडिकल में सर्टिफिकेट आधारित कोर्स (Paramedical certificate courses list in Hindi)
पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत जो दूसरा कोर्स आता है वह है पैरामेडिकल में सर्टिफिकेट लेना। यह बहुत हद्द तक डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स के बराबर ही होता है किंतु यह आप दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षा करके भी कर सकते हैं या केवल दसवीं के बाद भी इसे किया जा सकता है। इसे करने में भी एक से लेकर दो वर्ष का समय लगता है और लगने वाली फीस 50 हज़ार के आसपास होती है। इसको करके भी नौकरी डिप्लोमा के समान ही मिलती है।
पैरामेडिकल में डिग्री बेस्ड कोर्स (Paramedical degree courses list in Hindi)
पैरामेडिकल कोर्स में जो उच्च स्तर का कोर्स माना जाता है वह यह डिग्री आधारित कोर्स होता है जिसे हम बैचलर डिग्री या स्नातक की डिग्री भी कह सकते हैं। इसके लिए (Paramedical course name in Hindi) आपको पहले अपनी बारहवीं कक्षा को पास करना जरुरी होता है और वो भी मेडिकल लाइन से। इसे करने में 3 से 4 वर्ष का समय लगता है और इसमें लगने वाली फीस 2 से 3 लाख रुपए के आस पास होती है। इसे करने के बाद पैरामेडिकल स्टाफ में उच्च पद प्राप्त किया जा सकता है।
पैरामेडिकल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन करना (Postgraduate paramedic degree)
अब यदि आप पैरामेडिकल स्टाफ के अंतर्गत हायर पोस्ट पाना चाहते हैं या डॉक्टर के एकदम करीब रह कर काम करना चाहते हैं जिन्हें सैलरी भी अच्छी मिलती है तो आप पैरामेडिकल कोर्स में अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं। इसे करने में सामान्य तौर पर 2 वर्ष का समय लगता है और खर्चा भी 1 से 3 लाख के बीच में होता है।
पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए पात्रता मापदंड (Paramedical course eligibility criteria in Hindi)
यह क्षेत्र मेडिकल से जुड़ा हो गया है जो सीधे तौर पर लोगों के जीवन को प्रभावित करता है। ऐसे में इसके लिए पात्रता मापदंड भी उच्च रखे गए हैं और उनका पालन किया जाना हर किसी के लिए आवश्यक होता है, फिर चाहे वह डॉक्टर हो या पैरामेडिकल स्टाफ या फिर फार्मा की डिग्री लेने वाले। तो यदि आप भी पैरामेडिकल बनने को इच्छुक है और उसके लिए पैरामेडिकल कोर्स करने जा रहे हैं तो उसकी पात्रता यह है:
- यदि आप पैरामेडिकल कोर्स में डिप्लोमा की डिग्री लेने जा रहे हैं तो आपकी दसवीं कक्षा की बायोलॉजी के विषय में अच्छे अंक आने जरुरी है। साथ ही दसवीं की अंक तालिका में भी 50 प्रतिशत से अधिक अंक आने अनिवार्य होते हैं। इसके अलावा डिप्लोमा करने के लिए कोई अन्य मापदंड नहीं बनाया गया है।
- यदि आप दसवीं कक्षा को करने के बाद पैरामेडिकल कोर्स में सर्टिफिकेट करने को इच्छुक है तो उसके लिए भी आपके बायोलॉजी के विषय में अच्छे अंक आने और दसवीं कक्षा में कुल 50 प्रतिशत से अधिक आने आवश्यक होते हैं।
- यदि आप बारहवीं के बाद पैरामेडिकल में सर्टिफिकेट लेने जा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास अनिवार्य रूप से 11 वीं व 12 वीं कक्षा में मेडिकल स्ट्रीम से पढ़ा हुआ होना जरुरी है। इसी के साथ आपके बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशक अंक आने चाहिए।
- यदि आप पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत डिग्री लेने अर्थात बैचलर का कोर्स करने का सोच रहे हैं तो उसका भी यही क्राइटेरिया है लेकिन आपको न्यूनतम अंक अधिक लाने होंगे। उसके लिए आपके पास 11 वीं व 12 वीं कक्षा में मेडिकल विषय तो होना ही चाहिए।
- यदि आपने मेडिकल से पढ़ाई नहीं की है तो आप नॉन मेडिकल के छात्र होने चाहिए लेकिन एक्स्ट्रा विषय के रूप में आपके पास बायोलॉजी होनी चाहिए। तभी आपका पैरामेडिकल के ग्रेजुएशन वाले कोर्स में चयन हो पाएगा।
- इसी के साथ साथ आपका बारहवीं के अंदर कम से कम 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है। हालाँकि कुछ कॉलेज में इसके लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने का क्राइटेरिया रखा गया है लेकिन यदि आपको पैरामेडिकल के अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाना है तो आपको कम से कम 55 प्रतिशत अंक स्कोर करने ही पड़ेंगे।
पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट (Paramedical diploma courses after 10th)
तो अब जब आपने पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए क्या क्या योग्यता है और उसमे डिप्लोमा करने के लिए क्या योग्यता बनाई गयी है, इसके बारे में जानकारी ले ली है तो अब बारी है उसके बाद किये जा सकने वाले डिप्लोमा कोर्स की सूची को जानने की। तो यदि आप दसवीं कक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपके पास पैरामेडिकल कोर्स करने के डिप्लोमा के तहत कई तरह के विकल्प होंगे जिनमे से कुछ है:
- डिप्लोमा इन Optometry
- डिप्लोमा इन Hearing Language and Speech
- डिप्लोमा इन Venereology
- डिप्लोमा इन Operation Theatre Technology
- डिप्लोमा इन Medical Laboratory Technology
- डिप्लोमा इन X-Ray Technology
- डिप्लोमा इन Clinical Research
- डिप्लोमा इन Leprosy
- डिप्लोमा इन Dermatology
- डिप्लोमा इन Ophthalmic Technology
- डिप्लोमा इन Medical Imaging Technology
- Diploma is ECG Technology
- डिप्लोमा इन Physiotherapy
- डिप्लोमा इन OT Technician
- डिप्लोमा इन Radiography and Medical Imaging
- डिप्लोमा इन Anaesthesia Technology
- डिप्लोमा इन Dialysis Technology
- डिप्लोमा इन Nursing Care Assistance
- डिप्लोमा इन Medical Record Technology
- डिप्लोमा इन Sanitary Inspection
- डिप्लोमा इन Ophthalmology
तो मेडिकल लाइन में पैरामेडिकल कोर्स के तहत डिप्लोमा कोर्स करने के इतने विकल्प आपके पास होते हैं। आपका जो भी रुचि का क्षेत्र हो उसमे से आप किसी एक कोर्स का चुनाव डिप्लोमा करने के लिए कर सकते हैं। हलांकि हर कोर्स के लिए पात्रता मापदंड भिन्न भिन्न हो सकते हैं।
पैरामेडिकल में सर्टिफिकेट कोर्स करने की लिस्ट (Paramedical certificate courses after 10th)
अभी तक आपने पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स की सूची के बारे में जान लिया है तो अब बारी आती है इसमें किये जा सकने वाले सर्टिफिकेट कोर्स की सूची को जानने की। तो इसमें भी कई तरह के कोर्स आप (Paramedical certificate courses in India) कर सकते हैं जिनके बारे में आपका जानना जरुरी है। तो पैरामेडिकल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स की सूची है:
- सर्टिफिकेट इन X Ray Technician
- सर्टिफिकेट इन MRI Technician
- सर्टिफिकेट इन HIV and Family Education
- सर्टिफिकेट इन Medical Laboratory Assistant
- सर्टिफिकेट इन Dialysis Technician Operation
- सर्टिफिकेट इन Operation Theatre Assistant
- सर्टिफिकेट इन Radiology Assistant
- सर्टिफिकेट इन Lab Assistant
- सर्टिफिकेट इन Rural Health Care
- सर्टिफिकेट इन Theater Assistant
- सर्टिफिकेट इन CT Scan
- सर्टिफिकेट इन Nursing Care Assistant
- सर्टिफिकेट इन Dental Assistant
- सर्टिफिकेट इन Nutrition and Childcare
- सर्टिफिकेट इन ECG Assistant
- सर्टिफिकेट इन Home Based Health Care
- सर्टिफिकेट इन Ophthalmic Assistant
- सर्टिफिकेट इन Research Methodology Technician
पैरामेडिकल में बैचलर डिग्री के लिए कोर्सेज की लिस्ट (Paramedical Bsc courses list in Hindi)
अब बारी आती है पैरामेडिकल में किये जा सकने वाले डिग्री कोर्स की जो कि 3 से 4 वर्ष के लिए होते हैं। हालाँकि इनमे से ज्यादातर कोर्स 3 वर्ष की अवधि के लिए ही होते हैं लेकिन उसमे नौकरी पाते पाते 4 वर्ष लग ही जाते हैं क्योंकि आपको सीधे ही लोगों के स्वास्थ्य जांच में लगाने की बजाए उसमे ट्रेनिंग करवाई जाती है। आइए जाने पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत करवाए जाने वाले डिग्री या बैचलर कोर्स की सूची के बारे में:
- बीएससी इन Optometry
- बीएससी इन Operation Theater Technology
- बीएससी इन Medical Record Technology
- बीएससी इन Audiology and speech therapy
- बीएससी इन X Ray Technology
- बीएससी इन Anesthesia Technology
- बीएससी इन Audiology
- बीएससी इन Dialysis Technology
- बीएससी इन Medical Laboratory Technology
- बीएससी इन Speech Therapy
- बीएससी इन Radiography and Medical Imaging
- बीएससी इन Ophthalmic Technology
क्या पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए NEET जरुरी है?
पैरामेडिकल कोर्स को करने की यही खूबसूरती होती है कि इसके लिए NEET का किया जाना जरुरी नहीं होता है और आप बिना NEET का एग्जाम दिए ही पैरामेडिकल के किसी भी कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं। NEET एक ऐसा एग्जाम होता है जो मेडिकल फील्ड में डॉक्टर या अन्य क्षेत्र में जाने के लिए मुख्य रूप से मान्य होता है। यदि आप डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं और उसके लिए भारत सरकार के सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने को इच्छुक है तो उसके लिए तो NEET के एग्जाम में बैठना बहुत जरुरी होता है।
वही यदि आपको पैरामेडिकल का कोर्स करना है तो उसके लिए NEET का एग्जाम देना जरुरी नहीं होता है। हालाँकि देश के जो टॉप के पैरामेडिकल के कॉलेज है उनके लिए NEET का स्कोर बहुत मायने रखता है। वह इसलिए क्योंकि NEET परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले लोगों को ऐसे कॉलेज के द्वारा प्राथमिकता दी जाती है। तो यदि आप अच्छा पैरामेडिकल कॉलेज पाने को इच्छुक है तो आपको उसके लिए NEET की परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा।
पैरामेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Paramedical Msc courses list in Hindi)
आप चाहे तो पैरामेडिकल में ग्रेजुएशन करने के बाद उसमे पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी कर सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पैरामेडिकल स्टाफ में उच्च पद पर काम करना होता है। तो यदि उच्च पद पर काम करना है तो उसके लिए पढ़ना भी जरुरी होता है और उसमे उच्च स्नातक की डिग्री लेनी जरुरी होती है। जिनके पास पैरामेडिकल कोर्स में उच्च स्नातक की डिग्री होती है उन्हें डॉक्टर के आसपास ही माना जाता है क्योंकि उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत जानकारी ले ली होती है।
तो जिन जिन कोर्स में आपने अपनी बीएससी की पढ़ाई की है, उन सभी में ही आप एमएससी की पढ़ाई कर सकते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि पैरामेडिकल कोर्स में 3 वर्ष की बीएससी को करने के बाद आप उसमे 2 वर्ष की एमएससी भी कर सकते हैं या फिर बीएससी में प्रवेश लेते समय आप दोनों को एक साथ चुन सकते हैं जिसकी वजह से शायद आपको एक वर्ष की कम पढ़ाई करनी पड़े और आपकी बीएससी व एमएससी दोनों 4 वर्ष में ही पूरी हो जाए। तो आपके पास पैरामेडिकल कोर्स में एमएससी करने के यह विकल्प होंगे:
- एमएससी इन Optometry
- एमएससी इन Operation Theater Technology
- एमएससी इन Medical Record Technology
- एमएससी इन Audiology and speech therapy
- एमएससी इन X Ray Technology
- एमएससी इन Anesthesia Technology
- एमएससी इन Audiology
- एमएससी इन Dialysis Technology
- एमएससी इन Medical Laboratory Technology
- एमएससी इन Speech Therapy
- एमएससी इन Radiography and Medical Imaging
- एमएससी इन Ophthalmic Technology
पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद नौकरी (Paramedical career options in Hindi)
आपको साथ के साथ यह भी जानना होगा कि यदि आप पैरामेडिकल कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आपकी क्या क्या नौकरी लग सकती है। तो आपने जिस भी क्षेत्र में पैरामेडिकल का कोर्स किया है, आपकी नौकरी भी उसी के अनुसार ही तय होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपने तकनीशियन का कोर्स किया है तो आपकी आगे चल कर तकनीशियन के तौर पर ही नौकरी लगेगी।
इसलिए आप आगे चल कर पैरामेडिकल स्टाफ में जिस पद पर या जिस क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं या जिसमे आपकी रुचि है, आपको उसी के (paramedic career path) अनुसार ही उसके कोर्स का चुनाव करना होगा। इसमें मुख्य रूप से आपकी इन क्षेत्रों में नौकरी लग सकती है:
- नर्स
- असिस्टेंट
- तकनीशियन
- लैब असिस्टेंट
- रेडियोलाजिस्ट
- ऑडियोलाजिस्ट
- स्पीच थेरेपिस्ट
- एम्बुलेंस असिस्टेंट
- फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
- ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
- रिहैबिलिटेशन वर्कर इत्यादि।
पैरामेडिकल स्टाफ की सैलरी (Paramedical salary per month in India)
पैरामेडिकल कोर्स का कोर्स करने के बाद आपकी उस क्षेत्र में सैलरी क्या होगी और आप महीने का या वर्ष का कितना कमा लेंगे यह पूर्ण रूप से आपके काम करने के क्षेत्र व पद पर निर्भर करेगा। सामान्य तौर पर पैरामेडिकल स्टाफ की सैलरी शुरूआती तौर पर 10 हज़ार से लेकर 50 हज़ार के बीच में होती है। अब यह उस पर निर्भर करेगा कि आपने पैरामेडिकल कोर्स में किस तरह का कोर्स किया है।
अब यदि आपने पैरामेडिकल कोर्स में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोर्स दसवीं कक्षा के बाद किया है तो आपकी शुरूआती सैलरी 10 से 20 हज़ार के बीच में होगी। वही यदि आपने बारहवीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स में सर्टिफिकेट लिया है तो आपकी सैलरी 15 से 30 हज़ार के बीच में होगी और वही यदि आपने इसमें स्नातक की डिग्री ली है तो आपको 30 से 50 हज़ार रुपए के बीच की सैलरी मिलेगी। अब यदि आपने पैरामेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की हुई है तो आपकी शुरूआती सैलरी 40 से 70 हज़ार के बीच हो सकती है।
पैरामेडिकल क्या होता है – Related FAQs
प्रश्न: पैरामेडिकल कोर्स में कौन कौन से कोर्स होते हैं?
उत्तर: पैरामेडिकल कोर्स में बहुत से कोर्स होते हैं जिनकी सूची हमने आपको इस लेख में दी है।
प्रश्न: पैरामेडिकल कोर्स करने से क्या होता है?
उत्तर: पैरामेडिकल कोर्स करने से आप मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर के सहायक के तौर पर काम करते हैं।
प्रश्न: पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
उत्तर: पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स नर्स का होता है।
प्रश्न: पैरामेडिकल में कितने साल होते हैं?
उत्तर: पैरामेडिकल में 1 से 5 साल होते हैं जो अपने कोर्स के आधार पर भिन्न भिन्न अवधि के होते हैं।
आज के लेख में आपने यह जाना कि यदि आप पैरामेडिकल कोर्स को करते हैं तो आप उसमे किस किस तरह के कोर्स को और किस आयु में अर्थात किस कक्षा को पास करने के बाद कर सकते हैं। साथ ही पैरामेडिकल कोर्स को करने के बाद आप उसमे किस किस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं और उसमे आपकी सैलरी क्या होगी।