|| पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज Online, साइड बिज़नेस आइडियाज विथ जॉब, पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया, पार्ट टाइम बिज़नेस इन विलेज, महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस, फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज, कमीशन बिजनेस आइडियाज, 12 महीने चलने वाला बिजनेस ||
बहुत से लोग अपने काम के साथ साथ पार्ट टाइम बिज़नेस करना चाहते हैं ताकि वे अपने परिवार को ज्यादा पैसा कमाकर दे सके। अब कुछ लोग नौकरी करते हैं तो कुछ लोग बिज़नेस करते हैं और उससे उनकी एक (Part time business kaise karen) निश्चित आय होती हैं। ऐसे में ऐसा क्या किया जाए कि आपकी आय बढ़ जाए और आप आर्थिक (Part time business in Hindi) रूप से सक्षम हो जाए। तो उसका उपाय है पार्ट टाइम बिज़नेस करना।
अब यदि आप भी पार्ट टाइम बिज़नेस करने को लेकर इच्छुक हैं और इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ उसी पर (Part time business ideas from home in Hindi) ही चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख में आपको पार्ट टाइम बिज़नेस करने के बारे में सब जानकारी मिलेगी ताकि आप भी उनमे से किसी एक को चुनकर उसमे अपना भविष्य बना सके। आइए जाने पार्ट टाइम बिज़नेस करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी।
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज (Part Time Business Ideas in Hindi)
पार्ट टाइम काम करना बहुत आसान तो होता हैं लेकिन उसके लिए आपको अपना पूरा समय देना होता हैं। साथ ही आपका इसके लिए मेहनती होना आवश्यक है। बिना मेहनत के आप पार्ट टाइम बिज़नेस नही कर पाएंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पार्ट टाइम बिज़नेस आपका सामान्य (Part time business kaise kare) समय से ज्यादा समय मांगेगा। ऐसे में आपको वह समय किसी भी तरह से निकाल कर देना ही होगा।
तो अब आप अपना समय और मेहनत दोनों ही देने और करने को तैयार हैं तो अब आप पार्ट टाइम बिज़नेस करने के लिए तैयार हैं। तो अब बारी आती हैं कि आप किस किस क्षेत्र में या फिर किस किस तरह का पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और उसके जरिये पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको विभिन्न तरह के पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताएँगे जिनमे से आप किसी एक को चुनकर उसमे अपना पार्ट टाइम काम शुरू कर सकते हैं।
#1. दबाव बिंदु दबाने वाला
आजकल आप देखते होंगे की लोगों के शरीर में कई जगह से दर्द उठने लगा हैं या फिर कभी कोई दबाव बिंदु गलत तरीके से दब जाता हैं तो उन्हें शरीर में दर्द होने लगता हैं। तो ऐसे में आप दबाव बिंदु की थेरेपी सीख सकते हैं और अपने घर पर ही इसका सेंटर खोलकर कमाई करना शुरू कर सकते हैं। आपके शहर में भी कई ऐसे लोग होंगे जो यह काम करते हैं और उनके यहाँ लोगों की भीड़ कभी ख़त्म ही नही होती होगी। तो क्यों ना आप भी इसी काम के जरिये अपनी कमाई को बढ़ाएं।
#2. डांस क्लासेज देकर
चाहे किसी की शादी हो या कोई फंक्शन या अन्य किसी उत्सव इत्यादि का कार्यक्रम। हर तरह के फंक्शन या कार्यक्रम में डांस की प्रस्तुतियां होती ही हैं। अब उन्हें डांस करना हैं तो वे इसकी कोचिंग तो कही से लेंगे ही या फिर किसी डांस टीचर से इसे सीखेंगे। तो यदि आपको डांस आता है या आप डांस में अच्छे हैं तो फिर क्यों ना आप इसी पार्ट टाइम बिज़नेस में हाथ आजमाए। आप अपनी डांस क्लास सुबह और शाम 1 से 2 घंटे के लिए रख सकते हैं।
#3. योग टीचर बनकर
पिछले कुछ समय से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरूक हो गए हैं और इसी क्रम में उन्हें योग का महत्व भी समझ में आने लगा हैं। अब बच्चे से लेकर बूढ़े सभी योग करते हैं और इसी में ही अपनी भलाई भी समझते हैं। तो यदि आप भी योग टीचर बनकर इस क्षेत्र में पार्ट टाइम काम शुरू कर देते हैं तो इससे आपको बहुत ही लाभ मिलेगा। इसके लिए आपको अलग से भी कुछ करने की आवश्यकता नही हैं और आप अपने घर के ही किसी कमरे या आँगन में योग को सिखा सकते हैं।
#4. कैब बिज़नेस करके
यदि आप किसी ऐसे शहर में रहते हैं जहाँ पर ओला या उबर की ऐप काम करती हैं और वहां उनके जरिये टैक्सी चलती हैं तो क्यों ना आप भी इसी बिज़नेस के जरिये पार्ट टाइम का काम करे। इसके लिए आपके पास एक कार होनी चाहिए या फिर आप किसी से उसकी कार किराये पर ले सकते हैं।
हालाँकि यदि आपके पास खुद की कार हैं तो यह तो बहुत अच्छी बात होगी। इसके जरिये आप कुछ ही समय में बहुत पैसा कमाने लग जाएंगे और शायद आप अपना अभी का काम छोड़कर इसी बिज़नेस में ही फुल टाइम काम करने लग जाए।
#5. फ़ूड कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय बनकर
ऑनलाइन फ़ूड कंपनी जैसे कि स्विग्गी या ज़ोमाटो के द्वारा प्रतिदिन लाखों खाने के ऑर्डर दिए जाते हैं। यह ऑर्डर आपके शहर में ही तरह तरह के रेस्टोरेंट या कैफ़े के द्वारा दिए जाते हैं और उनके लिए लाखों फ़ूड डिलीवरी बॉय काम करते हैं। हर डिलीवरी के लिए उन्हें अपना कमीशन मिलता हैं और वे इसके जरिये अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर पाते हैं। तो यदि आप भी चाहते हैं कि आप पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में एक अच्छा काम करे तो आप फ़ूड डिलीवरी का काम कर सकते हैं।
#6. डिजिटल मार्केटिंग
आज के समय में जब सब कुछ ऑनलाइन हो गया हैं तो फिर वहां पर काम करने की संभावनाएं भी बहुत खुल चुकी हैं। उसी में एक काम है डिजिटल मार्केटिंग का काम करना। आप भी यह काम करके बहुत पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको कंपनियों की प्रोफाइल को दिगोतल प्लेटफार्म पर संभालनी होगी और बदले में वे आपको पैसा दिया करेगी। यह काम फुल टाइम नही होगा और आपको पार्ट टाइम के बेसिस पर यह काम मिलेगा। क्यों हैं ना बहुत ही आसान तरीका।
#7. इवेंट मैनेजमेंट का काम
हर संस्था, व्यक्ति या कंपनी के द्वारा समय समय पर कोई ना कोई इवेंट आयोजित करवाया जाता है। अब उन्हें यह इवेंट मैनेज करवाने के लिए एक इवेंट मैनेजर की आवश्यकता होती हैं। इसके लिए वे मुहं मांगे पैसे भी देने को तैयार रहती हैं। तो यदि आपको लगता हैं कि आप पार्ट टाइम के तौर पर किसी इवेंट को मैनेज करने का काम कर सकते हैं तो यह भी एक अच्छा काम होगा। यदि आपके द्वारा मैनेज किया गाया इवेंट सही जाता हैं तो फिर इससे भी आपकी अच्छी कमाई होने लग जाएगी।
#8. नेटवर्क मार्केटिंग का काम
आपने चैन सिस्टम का नाम तो सुना ही होगा जिसमें एक से नीचे एक व्यक्ति को जोड़कर अपना पैसा कमाना होता हैं। इसे नेटवर्क मार्केटिंग का काम कहा जाता हैं। यह लोग शुरुआत तो पार्ट टाइम के तौर पर करते हैं लेकिन देखते ही देखते वे इस काम में अपने एक्चुअल काम से बहुत ज्यादा पैसा कमाने लग जाते हैं। तो यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग के काम में अपना भविष्य देखते हैं तो अवश्य ही इसमें जाए और बहुत जल्दी लखपति या करोड़पति बन जाए।
#9. बीमा एजेंट बनकर
क्या आपने सुना हैं कि जो बीमा एजेंट होते हैं वे इस काम को अपनी दुकान चलाने के साथ साथ करना ही पसंद करते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप दुकानदार हैं और किसी चीज़ का व्यापार करते हैं और फिर भी आप बीमा एजेंट का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नही हैं। आप बहुत ही आसानी के साथ यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। बीमा कंपनी के द्वारा भी आपका इसमें पूर्ण सहयोग किया जाएगा। देखते ही देखते अप इस तरह के बिज़नेस में बहुत पैसा कमाने लगेंगे।
#10. प्रॉपर्टी डीलर बनकर
क्या आपको लगता हैं कि जो लोग भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं वे सभी अपना सब काम छोड़कर 24 घंटे यही काम करते होंगे। दरअसल उनका काम तो असल में कुछ और होता हैं लेकिन वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनके द्वारा लोगों को घर दिलवाने या उसकी डील करके उसमे कमीशन के तौर पर मोटा पैसा कमाया जाता हैं। तो आप भी प्रॉपर्टी डीलिंग के बिज़नेस में पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में शुरुआत कर सकते हैं।
#11. कंसल्टेशन बिज़नेस
आप लोगों को उनके करियर के बारे में गाइड करके भी पार्ट टाइम बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने यहाँ कि किसी कंसल्टिंग फर्म में जाकर आवेदन कर सकते हैं और उनके यहाँ बतौर कंसलटेंट बनकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। यह बिज़नेस करने में आपका ज्यादा समय नही जाएगा और आपको हर दिन 2 से 3 घंटे के लिए ही काम करना होगा। तो यह भी पार्ट टाइम बिज़नेस करने के लिए एक बढ़िया क्षेत्र हैं।
#12. कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़कर
आजकल लाखों नही करोड़ो छात्र तरह तरह की सरकारी व निजी कॉलेज, नौकरी, इत्यादि में प्रवेश कपाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। हर तरह के शहर में ही आपको लाखों छात्र ऐसे मिल जाएंगे जो अपने यहाँ के विभिन्न कोचिंग इंस्टिट्यूट संस्थानों से इसकी तैयारी कर रहे होंगे।
तो यदि आपको उस कोचिंग एम् पढ़ाया जाने वाला किसी भी विषय के बारे में अच्छी जानकारी हैं और आप उसे सही से पढ़ा सकते हैं तो फिर क्यों ना आप इसी क्षेत्र में पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर दे। यह भी एक बहुत ही बढ़िया काम होगा जिसके तहत आप बहुत पैसा कमा पाएंगे।
#13. दूध को बेचकर
क्या आपके पास पर्याप्त मात्रा में जमीन हैं और अप वहां पर कुछ गाय व भैंस पालने के लिए रख सकते हैं। यदि हां तो इससे बढ़िया पार्ट टाइम बिज़नेस और क्या ही होगा। अआप अपनी खाली पड़ी जमीन पर दुधारू गाय व भैंस को पालने के लिए रखे।
अब आप उनका प्रतिदिन दूध निकाले और उसे बेचकर पैसे कमाए। इसे करने के लिए आप रोजाना सुबह व शाम का एक एक घंटा चुन सकते हैं। आप अपनी जगह पर भी दूध को बेच सकते हैं जहाँ पर लोग आपसे दूध लेने आएंगे या फिर आप लोगों के घर घर जाकर भी यह काम कर सकते हैं।
#14. अख़बार डिलीवरी का काम
आपने सुबह सुबह शायद ही कभी अख़बार वाले को देखा होगा क्योंकि वह आपके सुबह उठने से पहले ही आपके घर में अख़बार देकर चला जाता है। यह कम भी बस एक से दो घंटे का होता हैं और इसके लिए कंपनी पैसा भी बहुत दे देती हैं। तो यदि आपको लगता हैं कि आप भी यह काम पार्ट टाइम के रूप में शुरू कर सकते हैं तो बहुत बढ़िया। साथ ही हर शहर में कुछ लोकल अख़बार भी होते हैं जो शाम के समय में आते हैं। आप उसकी डिलीवरी का काम भी पकड़ सकते हैं।
#15. बच्चों की देखभाल करना
यह काम विदेशों में ज्यादा हुआ करता था लेकिन बदलते परिवेश में यह काम भारत देश में भी बहुत होने लगा हैं। अब पहले सभी के संयुक्त परिवार हुआ करते थे तो पति पत्नी कही बाहर जाते थे तो उनके बच्चों को संभालने का उत्तरदायित्व घर के बाकि सदस्य निभा लेते थे लेकिन आज के समय एकल परिवार होने लगे हैं। ऐसे में हर जगह बच्चों को अपने साथ ले जाना संभव नही हो पाता हैं। तो इसके लिए उन्हें कुछ समय के लिए एक केयर टेकर की आवश्यकता होती हैं तो वह काम आप कर सकते हैं।
#16. कुत्तों को संभालना
आज के समय में यदि हम लोगों के घरो को देखेंगे तो हर चौथे घर में एक कुत्ता मिल जाएगा। यह कुत्ते अपनी नस्ल के अनुसार अलग अलग होते हैं लेकिन ये उस परिवार का एक अहम हिस्सा होते हैं। तो अब दिक्कत यह होती हैं कि जब परिवार के सदस्य कही बाहर जाते हैं तो उनके पीछे से उस कुत्ते की जिम्मेदारी कौन लेगा, यह सबसे बड़ी दुविधा बनकर उनके सामने आती हैं। तो क्यों ना आप पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में लोगों के कुत्ते संभाल कर पैसे कमाना शुरू कर दे।
#17. जिम ट्रेनर का काम
अब जिम लोग किस समय जाना पसंद करते हैं? या तो उसके लिए सुबह का समय होगा या फिर शाम का समय। यानि देखा जाये तो जिम में काम बस केवल सुबह व शाम के समय ही होता हैं। तो इसके लिए यह भी जरुरी नही कि आप सुबह व शाम जिम में काम करने के लिए जाए।
आप अपनी सहूलियत के अनुसार इनमे से किसी एक समय को चुन सकते हैं और केवल उसी समय के लिए ही जिम में काम कर सकते हैं। यह काम करके आपको बहुत ही लाभ होगा क्योंकि आपका स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा और पैसे भी मिला करेंगे।
#18. टाइपिंग का काम करके
कुछ लोग टाइपिंग करने में बहुत फ़ास्ट होते हैं और वे बिना गलती के बहुत जल्दी टाइप कर सकते हैं। तो क्यों ना आप टाइपिंग को पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में इस्तेमाल करके पैसे कमाएं। एक तरह से आप यह बिज़नेस चाहे तो फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम के लिए कर सकते हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप कितने लोगों का काम पकड़ते हैं और कितना काम पकड़ते हैं। इस तरह से यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करेगा कि आप टाइपिंग के बिज़नेस में कितना कमाएंगे।
#19. कंप्यूटर कोचिंग देकर
आज के समय में जो चीज़ सीखनी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गयी हैं वह है कंप्यूटर कोचिंग का काम। यह एक ऐसा काम हैं जो हर व्यक्ति के लिए लाभदायक होगा। ऐसे में यदि आप अपना कंप्यूटर कोचिंग का बिज़नेस चलाना चाहते हैं तो चाहे तो आप इसे अपने घर पर या किसी खाली पड़ी जगह पर शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो लोगों को उनके घर पर जाकर भी कंप्यूटर की क्लास दे सकते हैं। यह बिज़नेस आपके पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया के लिए बहुत ही उत्तम विचार माना जाएगा।
#20. वाहन वाशिंग शॉप का बिज़नेस
हर व्यक्ति के पास या यूँ कहे कि हर घर में कार लेना आजकल चलन सा हो गया हैं। जिस भी घर में कार नही हैं वे जल्द से जल्द इसे लेना चाहते हैं या इसको लेने के प्रयास कर रहे हैं। तो अब हर घर में कार हैं तो इसको धुलाने का जिम्मा भी तो किसी ना किसी पर होना ही चाहिए।
तो आप देखेंगे तो पाएंगे कि आपके शहर में कई लॉग इन के द्वारा कार वाशिंग शॉप खोली जा चुकी होगी। तो क्यों ना आप भी इसी बिज़नेस में हाथ आजमाए और कार वाशिंग शॉप खोलकर एक बढ़िया पार्ट टाइम बिज़नेस खोले। इस बिज़नेस में आपकी दिन की 3 से 5 हज़ार की कमाई भी हो जाया करेगी।
पार्ट टाइम बिज़नेस करने के फायदे (Part time business benefits in Hindi)
अब यदि आप पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने ही जा रहे हैं तो उसको शुरू करते समय आपको यह भी जान लेना चाहिए कि उसके जरिये आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं। इसके जरिये आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि यदि आप पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करते हैं तो आप किस किस तरह से फायदे में रहने वाले हैं।
- इसका सबसे पहला फायदा तो यह होगा कि आप अभी जितना भी कमा रहे हैं, उससे ज्यादा ही कमाएंगे। पार्ट टाइम बिज़नेस आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का ही काम करेगा।
- अब यदि आप पार्ट टाइम बिज़नेस कर रहे हैं तो इससे दूसरा बड़ा फायदा यह होगा कि आप इसे अपने समय के अनुसार कर सकते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि इस पर समय की कोई पाबंदी नही हैं और इसे आप अपने समय के अनुसार कर सकते हैं।
- अब यदि आपको अपने द्वारा शुरू किया गया पार्ट टाइम बिज़नेस पसंद नही आता हैं या फिर इसमें आपका ज्यादा पैसा नही बनता हैं तो फिर आप इसे किसी भी समय में बंद भी कर सकते हैं। इससे भी आपको कोई नुकसान नही होगा।
- आप एक साथ कई तरह के पार्ट टाइम बिज़नेस बिज़नेस कर सकते हैं और अपना लाभ बढ़ा सकते हैं। एक तरह से यह आप पर निर्भर करेगा कि आप एक साथ कितनी तरह के पार्ट टाइम बिज़नेस संभाल सकते हैं।
- अब यदि आपको लगता हैं कि आपके द्वारा शुरू किया गया पार्ट टाइम बिज़नेस अच्छा चल पड़ा हैं और आप इसमें ज्यादा कमा रहे हैं तो आप अपना अभी का काम छोड़कर इसी को ही फुल टाइम बिज़नेस में बदल सकते है।
- अपने पार्ट टाइम बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आप अपने बीचे कुछ लोगों को भी रख सकते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि आप अपना खुद का काम कर सकते हैं और उन व्यक्तियों के द्वारा पार्ट टाइम बिज़नेस को चला सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
- पार्ट टाइम बिज़नेस का एक मुख्य फायदा यह हैं कि इसके लिए आप किसी के भी प्रति उत्तरदायी नही होते हैं और ना ही आपको किसी को रिपोर्ट करना पड़ता हैं और ना ही आपको छुट्टी लेने के लिए किसी से पूछना होता हैं। एक तरह से इस तरह के बिज़नेस में आप पूर्ण रूप से अपने मालिक खुद होते हैं।
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस कंप्यूटर की कोचिंग देना या किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाना होता है।
प्रश्न: पार्ट टाइम बिजनेस कैसे शुरू करें?
उत्तर: पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के लिए पहले आप एक क्षेत्र चुने कि आप किस चीज़ में पार्ट टाइम बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं। फिर उसके तहत एक प्लानिंग करें और उसी के अनुसार ही आगे बढ़ें।
प्रश्न: घर पर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
उत्तर: घर पर आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का या कुछ नया सीखाने का बिज़नेस कर सकते हैं।
प्रश्न: कम लागत में अच्छा बिजनेस कौन सा है?
उत्तर: कम लागत में अच्छा बिजनेस सोशल मीडिया पर अपना करियर बनाना होता है।
प्रश्न: फ्री में कौन सा बिजनेस करें?
उत्तर: यदि आप फ्री में बिज़नेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपना एक कुकिंग चैनल शुरू कर सकते हैं।
तो यह थे कुछ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज जिन्हें आप अपना सकते हैं। यह सभी आइडियाज बहुत ही यूनिक है और साथ ही यदि आप इनमे से किसी को भी शुरू करेंगे तो बहुत ही पैसा कमाएंगे। हमें नीचे कमेंट करके यह अवश्य बताइयेगा कि आपको कौन सा पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया पसंद आया और क्यों।
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।