पास के जिम कहां है? कैसे पता करें? | Pass ke gym kahan hai

|| पास के जिम कहां है? | Pass ke gym kahan hai | पास के जिम कैसे पता करें? | Pass ke gym centre | जिम जाने से पहले क्या करें? | Gym near me | पास के जिम कैसे पता करें? ||

Pass ke gym kahan hai :- पहले के समय में अखाड़े हुआ करते थे और पहलवान वहां जाया करते थे। सामान्य तौर पर पुरुष शारीरिक कार्य ज्यादा करता था और इसके अलावा व्यायाम व योग किया करता था। इससे वह शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से सही रहता था किन्तु आज के समय में इसका चलन बहुत ही अलग हो चुका है। अब लोगों को बॉडी बनाने के लिए जिम में जाना पसंद है और इसके लिए हर शहर व गाँव में तरह तरह की जिम भी खुल चुकी (Pass ki gym kahan hai) है।

ऐसे में चाहे वह शहर छोटा हो या बड़ा या फिर वह कोई गाँव या तहसील ही क्यों ना हो, हर जगह छोटी से लेकर बड़ी जिम खुल चुकी है। किसी जिम की फीस 2 हज़ार होती है तो किसी किसी में 500 रुपये भी लिए जाते हैं। ऐसे में बहुत लोग जिम जाना शुरू करते हैं लेकिन उसमे टिके रहना महत्वपूर्ण होता है जो अधिकतर लोगों के बस की बात नहीं होती (Pass ke gym centre) है।

तो ऐसे में यदि आपके अंदर भी जिम जाने की आशा हो रही है और आप अपने आसपास की जिम का पता लगाने का सोच रहे हैं तो आज हम आपकी इसमें सहायता करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह भलीभांति समझ पाएंगे कि आपके आसपास की जिम का कैसे पता लगाया जा सकता है और उसके क्या कुछ उपाय होते हैं। इसी के साथ ही अपने पास की किसी भी जिम को चुनने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह भी जानने को (Pass ki gym kaun si hai) मिलेगा।

पास के जिम कहां है? (Pass ke gym kahan hai)

जिम में जाना और वहां जाकर कठिन परिश्रम कर बॉडी बनाना बहुत जनों का सपना होता है। इसके लिए हर कोई चाहता है कि वह अपने घर के आसपास की किसी अच्छी सी जिम में ज्वाइन करे और वहां जाकर खूब मेहनत करे। किन्तु इसके लिए आपको अपने पास की किसी एक अच्छी जिम के बारे में पता तो होना चाहिए। यदि आपको जिम का ही नहीं पता होगा तो कैसे ही आप वहां जा पाएंगे और कैसे ही उससे जुड़ (Pass ki gym batao) पाएंगे।

पास के जिम कहां है कैसे पता करें Pass ke gym kahan hai

ऐसे में यदि आपको अपने पास की जिम के बारे में पता करना है तो उसके कुछ उपाय आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले (Pass ka gym kidhar hai) हैं। आइये जाने किस तरह से आप अपने पास की जिम का पता लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले तो आप गूगल खोलिए। अब आप जिस भी डिवाइस पर गूगल को खोलने जा रहे हैं फिर चाहे वह मोबाइल हो या लैपटॉप या कंप्यूटर। उस पर आपको पहले अपनी लोकेशन को ऑन कर देना होगा ताकि गूगल को आपके स्थान का एक्सेस करने की अनुमति मिल जाए।
  • जब यह कार्य हो जाए तो आपको गूगल पर टाइप करना है पास की जिम या पास के जिम या फिर Gym near me और बस उसे सर्च कर लेना है। इसके बाद आपके पास की जितनी भी जिम गूगल में लिस्टेड है, उनकी संपूर्ण सूची आपके सामने होगी। इसके साथ ही उन जिम की कुछ अन्य जानकारी भी इसमें दी गयी होगी जो आप ले सकते हैं।
  • अब यदि आपको जिम के साथ साथ उसका पता या एड्रेस के बारे में भी जानना है तो उसके लिए आपको गूगल की ही एक अन्य सुविधा या ऐप गूगल मैप्स पर जाना होगा और वहां जाकर ऊपर दिए गए सर्च बार में जिम टाइप करना होगा।
  • इसे टाइप करते ही आपके इलाके के पास की जितनी भी जिम है, उनकी संपूर्ण सूची आपके सामने होगी। अब आप आसानी से किसी भी जिम की अपने घर या स्थान से दूरी का पता लगा सकते हैं और इतना ही नहीं उस जिम तक कैसे पहुंचा जाए, इसके बारे में भी जान सकते हैं। इस तरह से आप गूगल मैप्स की सहायता से उस जिम तक आसानी से पहुँच सकते हैं।
  • अब यदि आपके घर के आसपास या कोई पड़ोसी या उसी शहर में रहने वाला कोई मित्र या रिश्तेदार जिम में जाता है या पहले जाता था, तो आप उनसे भी तो अपने पास की जिम के बारे में पता कर सकते हैं। उनसे भी आपको आसपास के जिम की बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • इतना ही नहीं आपके घर में जो अन्य सदस्य हैं जैसे कि आपके माता या पिता या कोई अन्य पारिवारिक सदस्य, आप उनके किसी संपर्क से भी तो जानकारी ले सकते हैं। एक तरह से किसी अपने से आस पास के किसी जिम की जानकारी मिल जाए तो यह आपके लिए ही बेहतर रहेगा।
  • अब आखिरी विकल्प के रूप में आप खुद अपने घर से बाहर निकल कर आसपास टहलने निकलें और लोगों से पूछें। इससे भी आपको पास की जिम के बारे में पता लग सकता है या फिर वह जिम बड़ी हुई तो उस तक तो आप आसानी से पहुँच जाएंगे।

तो ऊपर दिए गए विकल्पों की सहायता से आप अपने पास की किसी भी जिम तक पहुँच सकते हैं और वहां जाकर बॉडी बनाना शुरू कर सकते (OK google pass ki gym kahan hai) हैं। इस तरह से आपके पास पास की जिम के कई तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे जिनमे से आपको किसी एक विकल्प को चुन कर उस दिशा में आगे बढ़ना होगा।

जिम जाने से पहले क्या करें?

अब जब आपने ऊपर बताये गए विकल्पों के माध्यम से अपने पास की जिम पता कर ली है तो हमें पक्का यकीन है कि आपके पास अपने पास की जिम की सूची आ गयी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि आज के भारत में हर जिले, शहर इत्यादि में एक ही इलाके में कई तरह की जिम खुल चुकी है। एक तरह से यह पैसा कमाने का एक नया जरिया बन चुका है और देखते ही देखते पिछले कुछ वर्षों में नयी जिम खोलने में बहुत वृद्धि देखने को मिली है।

तो यदि आपके पास भी अपने पास की जिम की एक सूची आ गयी है और अब आप उनमे से किसी एक जिम को चुनने के लिए शंकाग्रस्त है तो हम साथ के साथ आपकी इसमें भी सहायता कर देते हैं। अब हम आपको अपने पास की किसी एक जिम को चुनने में अपनाई जाने वाली कुछ टिप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

  • सबसे पहले तो आप जिस भी जिम में जाने का सोच रहे हैं या आपने 2 से 3 जिम को चुना है तो आप उनकी फीस के बारे में पता करें, आज के समय में कोई जिम 200 रुपये भी ले रही होती है तो किसी किसी की महीने की फीस 2 हज़ार तक भी होती है। तो आपको अपने बजट के अनुसार ही जिम का चुनाव करना चाहिए और अनावश्यक पैसे देने से बचना चाहिए।
  • अब जब आपने जिम की मासिक फीस जान ली है तो बात यहीं खत्म नहीं हो जाती है। वह इसलिए क्योंकि हर जिम के द्वारा लॉन्ग टर्म तक ज्वाइन करने वाले लोगो से कम पैसा लिया जाता है। उदाहरण के तौर पर आपके इलाके में एक जिम महीने का 1500 लेती है और दूसरी जिम एक महीने का दो हज़ार लेती है।
  • अब यदि आप 3 महीने का प्लान लेते हैं तो पहली वाली जिम 3 महीने का 4 हज़ार ले रही है जबकि दूसरी जिम 3 महीने का एक साथ भुगतान करने पर केवल 3500 ही ले रही है तो इस हिसाब से दूसरी जिम ज्यादा सही रहेगी बेशक यदि आप तीन महीने के लिए भुगतान करना चाहते हो तो।
  • इसी तरह आपको जिम की टाइमिंग के बारे में भी पता कर लेना चाहिए क्योंकि कई बार यह देखने में आता है कि किसी किसी जिम में ज्यादा भीड़ रहती है तो उस समय के लिए वह टाइम स्लॉट खाली नहीं होता है। ऐसे में आप अपने समय के अनुसार जिम में availability के बारे में पहले ही पता कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
  • इसी के साथ ही यदि आपका कोई जानकार या रिश्तेदार या मित्र उस जिम में लगा हुआ है या पहले लग चुका है तो आप उससे उस जिम के अनुभव के बारे में अवश्य पूछ लें। इससे आपको बहुत ही सहायता मिल जाएगी और आपको उस जिम से जुड़ना चाहिए या नहीं, इसके बारे में भी पता चलेगा।
  • इसके साथ ही उस जिम में ट्रेनर किस तरह के हैं, उनका अनुभव क्या है, वे किस तरह से आपको ट्रेन करते हैं इत्यादि के बारे में भी जानकारी ले लेंगे तो बेहतर रहेगा।
  • जिम में व्यायाम के अलावा और क्या कुछ करवाया जाता है, इसकी जानकारी भी पहले ही ले लें। उदाहरण के तौर पर आज के समय में लोगों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिम में भी ध्यान व योग करवाया जाता है तो यह एक अच्छी बात है।
  • जिम घर से कितनी दूर है और क्या वह आपके लिए सही रहेगा। क्या वह एक सही स्थान पर स्थित है, क्या वहां पर वाहन खड़ा करने के लिए जगह है, क्या वहां ग्राहकों पर अच्छे से ध्यान दिया जाता है, क्या उनकी परेशानियों को सुना जाता है और उन पर ध्यान दिया जाता है, इत्यादि बातों के बारे में भी पहले ही पता कर लें।

तो इस तरह से आप अपने घर के पास की जिस भी जिम में जाने का प्लान कर रहे हैं या जो भी आपने सोचा है, आप पहले ऊपर बताई गयी बातों को ध्यान में रखते हुए उस जिम के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी ले लेंगे तो यह आपके लिए ही सही रहने वाला है। इस तरह से आप अपने पास की सबसे बेस्ट जिम में जा सकते हैं और बॉडी बना सकते हैं।

पास के जिम कहां है – Related FAQs 

प्रश्न: पास के जिम कैसे पता करें?

उतर: पास के जिम पता करने के लिए आप गूगल मैप्स का सहारा ले सकते हैं।

प्रश्न: सुबह जिम जाने से पहले क्या खाएं?

उतर: सुबह जिम जाने से पहले आप अंकुरित चने, बादाम, किशमिश इत्यादि खाएं।

प्रश्न: सुबह जिम जाना बेहतर है या रात में?

उतर: सुबह जिम जाना रात में जाने की बजाय ज्यादा बेहतर है।

प्रश्न: जिम जाने की फीस कितनी होती है?

उतर: हर जिम की अपनी अलग फीस होती है जो 1000 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक हो सकती है।

तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि अगर आपको जिम ज्वाइन करनी हुई तो उसके लिए अपने घर के पास के जिम का आप कैसे पता लगा सकते हो। साथ ही इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि जिम ज्वाइन करने से पहले आपको जिम में क्या क्या क्वालिटी देखनी चाहिए। आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment