|| पासपोर्ट नवीनीकरण कैसे करें? | Passport renewal process in Hindi | पासपोर्ट नवीनीकरण का शुल्क कितना है? | पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए क्या करना पड़ता है? | पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है? | पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है? ||
Passport renewal process in Hindi :- आज के समय में दुनिया बहुत छोटी हो गयी है और हम लोगों के द्वारा अपने दश से दूसरे देश में जाना बहुत ही सरल माध्यम बन गया है। अब लोग विदेश में कई कारण से जाते हैं जिसमें घूमना, शिक्षा ग्रहण करना और काम करने जाना प्रमुख है। इसके अलावा विदेश जाने के सभी के अपने अलग अलग कारण हो सकते हैं लेकिन यह संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। अब विदेश जाना है तो हमारे पास एक डॉक्यूमेंट का होना बहुत ही जरुरी होता है जिसे हम सभी पासपोर्ट के नाम से जानते (Passport renewal process and fees in Hindi) हैं।
जिस प्रकार अपने देश में तरह तरह के काम करने के लिए अलग अलग पहचान पत्र की जरुरत होती है जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस प्रमुख है तो उसी तरह ही जब आपको विदेश जाना होता है तो आपकी मुख्य पहचान आपका पासपोर्ट ही होता है। ऐसे में जब आप विदेश की धरती पर उतरते हैं या पुनः भारत देश आते हैं तो आपसे आपका पासपोर्ट दिखाने को ही कहा जाता (Passport renewal process step by step in Hindi) है।
ऐसे में यदि आपने अपना पासपोर्ट बनवाया हुआ है लेकिन अब वह expire हो चुका है तो अब उसका नवीनीकरण करवाया जाना बहुत जरुरी हो जाता है। वह इसलिए क्योंकि पासपोर्ट की भी एक एक्सपायरी डेट होती है और उसके बाद उसका फिर से नवीनीकरण करवाए जाने की जरुरत होती है। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ पासपोर्ट नवीनीकरण के ऊपर ही बात करने वाले हैं। तो आइये जाने किस तरह से आप अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवा सकते (Passport renewal process in India in Hindi) हैं।
कई वर्षों पहले जब आपने अपना पासपोर्ट बनवाया होगा तो उस समय की जटिल प्रक्रिया का सामना आप सभी ने ही किया होगा। उस समय पासपोर्ट को बनवाया जाना बहुत ही लंबी और जटिल प्रक्रिया थी और इसके लिए हमें कई तरह के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे और जगह जगह जाकर धक्के खाने पड़ते थे। किन्तु आज के समय में इसमें थोड़ा सरलीकरण किया गया है ताकि आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो। हालाँकि आज के समय में भी यह प्रक्रिया अन्य दस्तावेज बनाने की तुलना में लंबी और जटिल है क्योंकि पासपोर्ट कोई साधारण डॉक्यूमेंट नहीं बल्कि दुनियाभर में आपकी मुख्य पहचान होता (Passport renewal ka kya process hai) है।
ऐसे में इसमें बरती गयी जरा सी लापरवाही ना केवल आपका नाम ख़राब करती है बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में भारत सरकार के द्वारा पासपोर्ट बनाने में या उसका नवीनीकरण करने में किसी तरह की ढील नहीं बरती जाती है और इसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन करना होता है। तो यदि आपको अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाना है या उसे Reissue करवाना है तो उसके लिए आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी एक अपॉइंटमेंट फिक्स करवानी होगी और उसके बाद ही आगे का काम होगा।
इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाना होता है और फिर आपको अपने शहर के अनुसार राज्य के पासपोर्ट सेवा ऑफिस में अपॉइंटमेंट लेनी होती है और फिर उसके बाद आगे का काम किया जाता है। तो आइये जाने किस तरह से आप अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवा सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले तो आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink?request_locale=hi_IN&language=hi_IN है।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद पासपोर्ट बनाने वाली आधिकारिक वेबसाइट आपके सामने खुल जाती है जहाँ पर आपको लॉग इन करना होगा।
- यदि आपने पहले इसमें लॉग इन नहीं किया हुआ है या कभी पंजीकरण नहीं करवाया है तो फिर आपको अपना पंजीकरण करवाना होगा।
- उसके लिए आपको बायीं और दिख रहे मेन्यु में से “नया उपयोगकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
- उसके बाद आपको दिए गये फॉर्म में हरेक जानकारी को सावधानीपूर्वक भर देगा होगा और आगे बढ़ना होगा।
- जब आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग इन कर लेंगे तो आपको वहां पर नया पासपोर्ट बनवाने या अभी के पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाने या उसे Reissue करवाने का विकल्प मिल जाएगा।
- आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी हरेक जानकारी को सावधानीपूर्वक भर देना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।
- जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक कोड या लिंक आएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही या दिए गए कोड को स्क्रीन पर भरते ही आप अपॉइंटमेंट वाले पेज पर पहुँच जाएंगे।
- अब आपके यहाँ से जो भी शहर पासपोर्ट सेवा ऑफिस के सबसे पास है, वहां पर खाली स्लॉट के अनुसार अपॉइंटमेंट की डेट आ जाएगी। आपको दी गयी डेट या तिथि में से किसी भी एक समय को अपॉइंटमेंट के लिए चुनना होगा और उसे कन्फर्म करना होगा।
- इसी के साथ ही आपको पासपोर्ट Reissue करवाने के लिए जो शुल्क देना होता है, उसे चुकाना होगा। भुगतान का विकल्प वहीं पर दिया होगा जिसे आप किसी भी माध्यम से करने में सक्षम होंगे। यह अलग अलग तरह का हो सकता है जिसके बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे।
- इसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट फिक्स हो जाएगी और आपको दिए गए समय और तिथि के अनुसार निर्धारित स्थान पर एक घंटा पहले ही पहुँच जाना होगा।
- वहां मीटिंग से पहले आपको क्या कुछ तैयारी करनी है और किन किन डाक्यूमेंट्स को लेकर जाना है यह सब उस अपॉइंटमेंट लेटर में लिखा हुआ होगा।
- साथ ही आप उस अपॉइंटमेंट लेटर की एक फोटोकॉपी भी निकलवा लेंगे तो बेहतर रहेगा। इसी के साथ ही अपना पुराना पासपोर्ट ले जाना भी ना भूलें।
- जब आप पासपोर्ट कार्यालय पहुँच जाएंगे तो वहां तय schedule के अनुसार आपकी मीटिंग पासपोर्ट सेवा अधिकारी से करवा दी जाएगी।
- वह आपसे तरह तरह के प्रश्न पूछेगा और आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स की सघन जांच करेगा। इसी के साथ ही वह आपको कई तरह के डाक्यूमेंट्स पर हस्ताक्षर करने को कहेगा।
- मीटिंग खत्म होने के बाद आपके पासपोर्ट नवीनीकरण पर काम आगे बढ़ा दिया जाएगा और उसके बाद आपको अपने घर आ जाना होगा।
- इसके बाद आपके घर पर पुलिस भी आ सकती है जो आपकी जांच करेगी या फिर पासपोर्ट कार्यालय से आपके यहाँ के लोकल पुलिस थाने से आपका रिकॉर्ड मंगवाया जाएगा।
- यदि सब कुछ सही रहता है और पासपोर्ट सेवा अधिकारी को आपके पासपोर्ट को Reissue करने में कोई कमी नज़र नहीं आती है तो वह इस पर अंतिम मुहर लगा देगा।
- फिर भारत के विदेश मंत्रालय की और से आपके घर पर एक नया पासपोर्ट भिजवा दिया जाएगा और अब आप इसका इस्तेमाल अगले 10 वर्षों के लिए कर पाएंगे।
इस तरह से आप एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना पासपोर्ट नवीनीकरण का काम करवा पाएंगे। इस बात का ध्यान रखें कि पासपोर्ट Reissue का काम कोई सरल कार्य नहीं है और इसके लिए आपको एक लंबी चौड़ी प्रक्रिया से होकर ही गुजरना पड़ता है। हालाँकि एक बार आपका पासपोर्ट नवीनीकरण का काम हो गया तो अब आपको अगले 10 वर्षों तक इस पर काम करने की कोई जरुरत नहीं होगी।
पासपोर्ट की वैलिडिटी क्या है? (Passport validity period in Hindi)
अब यदि आप पासपोर्ट बनवाने के बाद वह कितने दिन तक वैलिड रहता है या कब तक चलता है या उसकी एक्सपायरी डेट क्या होती है, इसके बारे में जानना चाहते हैं तो वह भी आप आज इस लेख के माध्यम से जान लें। दरअसल भारतीय सरकार के द्वारा बच्चों से लेकर बालिग व्यक्ति हर किसी का पासपोर्ट जारी किया जाता है। ऐसे में नाबालिग और बालिग व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट की वैलिडिटी की समय सीमा अलग अलग रखी गयी (Passport validity time in Hindi) है।
जहाँ एक और बालिग व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट की वैलिडिटी की अधिकतम सीमा 10 वर्ष है तो वहीं नाबालिग के लिए इसे 5 वर्ष का रखा गया है। तो यदि आप अभी 20 वर्ष के हैं और आप अपना पासपोर्ट बनवाते हैं तो यह आपके 30 वर्ष का होने तक वैलिड रहेगा। वहीं यदि आपकी आयु 15 वर्ष है और आप अपना पासपोर्ट बनवाते हैं तो यह आपके 20 वर्ष की उम्र होने तक ही वैलिड रहने वाला है।
अब जब आप पासपोर्ट ऑफिस में जाकर अपने पासपोर्ट नवीनीकरण का काम कर रहे होंगे तो वहां आपसे तरह तरह के डाक्यूमेंट्स को दिखाने को कहा जाएगा और साथ ही उनकी फोटोकॉपी भी सबमिट करवाने को कहा जाएगा। तो यदि आपकी तैयारी पहले से ही मजबूत होगी तो आपका काम पहली मीटिंग में ही बन जाएगा अन्यथा आपको इस पूरी प्रक्रिया को फिर से दोहराना (Passport renewal documents need in Hindi) होगा।
दरअसल पासपोर्ट को बनवाने या इसे Reissue करवाने की प्रक्रिया बहुत ही कठोर होती है और इस दौरान आपके किसी भी डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह की कमी पायी जाती है या आपका एक भी डॉक्यूमेंट नहीं होता है तो फिर आपका पासपोर्ट नवीनीकरण का आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है और आपको फिर से मीटिंग लेकर आने को कहा जाता है। ऐसे में आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स पूरी तरह से अपडेटेड और तैयार होने चाहिए:
- पुराना पासपोर्ट
- बैंक खाता
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- दो गारंटर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- काम करने की स्थिति
- पासपोर्ट साइज़ फोटो इत्यादि।
तो आप इन सभी डाक्यूमेंट्स को तो तैयार करके ही रखें और इसी के साथ ही अन्य डाक्यूमेंट्स को भी माँगा जा सकता है जैसे कि आपका जन्म प्रमाण पत्र, काम का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन का रिकॉर्ड, दसवीं या बारहवीं का प्रमाण पत्र इत्यादि। इसलिए आप इन सभी को पूरी तरह से तैयार करवा कर रखेंगे तो बेहतर रहेगा।
ऊपर जब आप पासपोर्ट नवीनीकरण की प्रक्रिया के बारे में जान रहे थे तो वहां आपने जाना कि यदि आपको अपना पासपोर्ट Reissue करवाना है तो आपको फिर से उसके लिए कुछ रुपये शुल्क के तौर पर चुकाने होते हैं अन्यथा आपकी पासपोर्ट सेवा अधिकारी के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स नहीं होती (Passport renewal process fees in India in Hindi) है। ऐसे में यह शुल्क अलग अलग स्थितियों में अलग अलग हो सकता है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
- यदि आपको 36 पेज वाली पासपोर्ट कॉपी चाहिए अर्थात जिस पासपोर्ट में 36 पेज होते हैं तो उसके लिए आपको 1500 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।
- वहीं यदि आप ज्यादा विदेश यात्रायें करते हैं और आपको ज्यादा पेज की जरुरत है तो 36 पेज के बाद वाला विकल्प 60 पेज वाला है जिसके लिए आपको कुल 2 हज़ार रुपये का भुगतान करना होगा।
- वहीं यदि आप नाबालिग हैं तो आपके लिए केवल 36 पेज वाले पासपोर्ट कॉपी का ही विकल्प होगा जिसके लिए आपको कुल एक हज़ार रुपये शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे।
- यदि आपको तत्काल प्रभाव से पासपोर्ट चाहिए तो उसके लिए भी केवल 36 पेज वाली पासपोर्ट बुक ही उपलब्ध होगी जिसके लिए आपको कुल 3500 रुपयों का भुगतान करना होगा।
- यदि आपको एक एक्स्ट्रा बुकलेट चाहिए क्योंकि आपके वीजा बहुत अधिक है तो आप पासपोर्ट के साथ ही एक एडिशनल बुकलेट की मांग कर सकते हैं जिसमें 36 पेज वाली के लिए 1500 रुपये तो वहीं 60 पेज वाली बुकलेट के लिए दो हज़ार रुपये लिए जाएंगे।
इस तरह से आप तरह तरह के चार्जेस के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं या उसका नवीनीकरण करवा सकते हैं। ज्यादातर लोगों के द्वारा 1500 वाली बुकलेट का ही उपयोग किया जाता है बाकि यह आपकी स्थिति पर निर्भर करता है।
अब यदि आप सोच रहे हैं कि आपका तो पासपोर्ट बना ही हुआ है तो इसके Reissue करवाने की क्या ही जरुरत है। तो हर चीज़ की एक एक्सपायरी डेट होती है। जिस प्रकार आप घर के खाने के सामान को उसकी अंतिम तिथि या एक्स्पोरी डेट देखकर फेंक देते हैं क्योंकि वह ख़राब हो चुका है तो उसी तरह पासपोर्ट की भी एक अंतिम तिथि होती है। जब पासपोर्ट एक्सपायरी डेट को पार कर जाता है तो वह केवल एक कागज का टुकड़ा बन कर रह जाता है और उसका कहीं भी उपयोग नहीं लिया जा सकता है।
ऐसे में आप उसे भारत में भी सामान्य कामकाज में या पहचान पत्र के रूप में उपयोग में नहीं ले सकते हैं तो विदेश जाने का तो प्रश्न ही नहीं उठता है। ऐसे में आपको यदि विदेश जाना है या भारत में ही इसे काम में लेना है तो उसके लिए इसे Reissue करवाना ही होगा। इसी के साथ ही 10 वर्षों में बहुत कुछ बदल जाता है और इस दौरान व्यक्ति के द्वारा क्या कुछ किया गया है और विदेशों में वह गया है तो उस पर क्या कुछ कार्यवाही हुई है या उसका 10 वर्षों का कैसा रिकॉर्ड रहा है, इत्यादि को ध्यान में रखकर ही पासपोर्ट नवीनीकरण का काम किया जाता है।
पासपोर्ट नवीनीकरण कैसे करें – Related FAQs
प्रश्न: पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए क्या करना पड़ता है?
उत्तर: पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए आप https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink?request_locale=hi_IN&language=hi_IN इस लिंक पर क्लिक कर प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे बढ़ सकते हो।
प्रश्न: पासपोर्ट रिनुअल करने में कितना पैसा लगता है?
उत्तर: पासपोर्ट रिनुअल में आपके 1500 रुपए के आस पास लग सकते हैं।
प्रश्न: पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है?
उत्तर: बालिग व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट की वैलिडिटी की अधिकतम सीमा 10 वर्ष है तो वहीं नाबालिग के लिए इसे 5 वर्ष का रखा गया है
उत्तर: हां, पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने पर उसका नवीनीकरण किया जा सकता है जिसके बारे में जानकारी आपको ऊपर का लेख पढ़ कर मिल जायेगी।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने पासपोर्ट नवीनीकरण अर्थात renewal कैसे करना है इसके बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या हैं पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए शुल्क कितना है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।