पासवर्ड कैसे बनाएं? | पासवर्ड बनाने का सही तरीका क्या हैं? | Password kaise banaye

|| पासवर्ड कैसे बनाएं? | Password kaise banaye | पासवर्ड बनाने का सही तरीका क्या हैं? | Create a strong password in Hindi | पासवर्ड में क्या डालते हैं? | पासवर्ड का दूसरा नाम क्या है? ||

Password kaise banaye :– हमें ऑनलाइन किसी भी चीज़ में लॉग इन करना हो तो उसमें हमें अपने यूजर नाम के साथ साथ पासवर्ड डालना होता है और उसके बाद ही हम उस खाते में लॉग इन कर पाते हैं। अब चाहे वह सोशल मीडिया अकाउंट हो या बैंक खाता या अन्य किसी जगह पर लॉग इन करना हो। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी भी वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए हमारा एक यूनिक यूजर नाम होता है और उसके साथ ही हमें अपने द्वारा डाला गया पासवर्ड अंकित करना होता (Create a strong password in Hindi) है।

अब यह पासवर्ड रखना या इसे सुरक्षित बनाना बहुत ही चुनौतीभरा होता है क्योंकि बहुत बार यह देखने में आता है कि लोग अपने द्वारा बनाया गया पासवर्ड ही भूल जाते हैं या सभी जगह एक जैसा ही पासवर्ड रख लेते हैं। ऐसे में हम पासवर्ड बनाने में कई तरह की गलतियाँ कर बैठते हैं और उसका परिणाम यह होता है कि हमारा अकाउंट हैक हो जाता है या हमें पासवर्ड बदलने की जरुरत पड़ती (How to create a strong password in Hindi) है।

ऐसे में आपको पासवर्ड बनाने के सही तरीके के बारे में पता होना चाहिए और इसी के साथ ही पासवर्ड किस तरह से सुरक्षित व सही बनाया जा सकता है, इसका भी पता होना चाहिए। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ सही पासवर्ड बनाने के बारे में ही बातचीत करने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको पासवर्ड कैसे बनाएं या पासवर्ड बनाने का सही तरीका क्या है, इसके बारे में जानकारी (Strong password kaise banaye) मिलेगी।

Contents show

पासवर्ड कैसे बनाएं? (Password kaise banaye)

वैसे तो हर कोई ऑनलाइन काम करता है और तरह तरह के खातों में लॉग इन करता है। अब यह खाते किसी भी तरह के हो सकते हैं, जैसे कि बैंक, सोशल मीडिया, सरकारी वेबसाइट, निजी वेबसाइट, या अन्य कोई वेबसाइट। इन सभी वेबसाइट पर यदि सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी ली जा रही है तो उसके लिए लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन यदि आप इसमें निजी तौर पर अपने खाते की जानकारी लेने जा रहे हैं या उसका एक्सेस चाहते हैं तो आपको वहां लॉग इन करना होता (Password kaise banaye example) है।

Password kaise banaye

अब यदि आपको अपने खाते में लॉग इन करना है तो निश्चित तौर पर ही आपका एक यूजर नाम होगा और उसी के साथ ही आपने उसमें लॉग इन करने के लिए एक पासवर्ड रखा होता है जिसे हम गोपनीय कोड भी कह सकते (Password kaise banaye jate hain) हैं। इस गोपनीय कोड या पासवर्ड को डालने के पश्चात ही आप अपने खाते में लॉग इन कर पाएंगे। ऐसे में सही पासवर्ड बनाने का क्या तरीका हो सकता है, आइये उसके बारे में पता लगा लेते हैं।

  1. एक मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए यह जरुरी है कि उसमें नंबर सहित अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का मिश्रण हो और इसी के साथ ही स्पेशल करैक्टर का भी इस्तेमाल किया जाए।
  2. कहने का अर्थ यह हुआ कि कुछ लोग केवल अक्षर का इस्तेमाल कर पासवर्ड बना लेते हैं तो कुछ केवल नंबर का ही पासवर्ड बना लेते हैं जो कि अनुचित है।
  3. ऐसे में पासवर्ड के अंदर नंबर व अक्षर दोनों का ही मिला जुला संगम होना चाहिए तभी एक मजबूत पासवर्ड बनकर सामने आता है।
  4. तो इसके लिए पहले तो कुछ नंबर अपने पासवर्ड में डालने जरुरी होते हैं जो 0 से लेकर 9 तक के कोई भी अंक हो सकते हैं। यह अंक है 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9.
  5. इसी के साथ ही आपको अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर भी इसमें डालने होते हैं जो A से Z तक के होते हैं। इनकी कुल संख्या 26 होती है अर्थात अंग्रेजी वर्णमाला में A से Z तक के कुल 26 अक्षर होते हैं जो आप अपने पासवर्ड में डाल सकते हैं।
  6. अब इसमें एक और चीज़ का ध्यान रखना है और वह यह है कि आपको इन अक्षरों के कैपिटल व स्माल करैक्टर दोनों को ही अपने पासवर्ड में लिखना चाहिए।
  7. उदाहरण के तौर पर A एक कैपिटल करैक्टर है जबकि a स्माल करैक्टर है। इस तरह से आपको अंग्रेजी वर्णमाला में कैपिटल व स्माल करैक्टर मिलाकर कुल 52 तरह के विकल्प मिलते हैं जो आपके पासवर्ड को और ज्यादा मजबूत रूप देने का काम करते हैं।
  8. अभी तक आपने अपने पासवर्ड में गणित के नंबर सहित अंग्रेजी वर्णमाला के स्माल व कैपिटल अक्षर को डालकर उसे एक मजबूत पासवर्ड का रूप दे दिया है लेकिन इसे अभी और भी अधिक मजबूत रूप दिया जा सकता है और वह दिया जाता है स्पेशल करैक्टर की सहायता से।
  9. तो स्पेशल करैक्टर वे होते हैं जो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में नंबर वाले अंकों के साथ छपे होते हैं और जिन्हें शिफ्ट का बटन दबाकर लिखा जा सकता है। तो यह स्पेशल करैक्टर !, @, #, $, %, ^, &, *, (, ) इत्यादी होते हैं जो आप अपने पासवर्ड में अंकित कर सकते हैं।
  10. इस तरह से पासवर्ड बनाने का सबसे सही तरीका गणित के 0 से लेकर 9 तक के कुल 10 नंबर, अंग्रेजी वर्णमाला के स्माल व कैपिटल करैक्टर के कुल 52 अक्षर व स्पेशल करैक्टर को एक साथ लिखना होता है।

इस तरह से आप अपने पासवर्ड को मजबूत रूप दे सकते हैं। अब यदि आपको इसका एक उदाहरण जानना है तो हम आपके सामने ऊपर दी गयी जानकारी के अनुसार मजबूत पासवर्ड के कुछ उदाहरण रखने जा रहे हैं।

  • gft45Ry%u8##
  • ofY42D^eB587*
  • $%^vbht175HBT
  • 846292bdhsyRTGA$&@
  • bagsf46358CFHIO*(#

इस तरह से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरह का पासवर्ड बना सकते हैं जो आपके लिए सुरक्षित भी हो और आप उसे याद भी कर सकें। बस आपको यह ध्यान रखना है कि उसमें नंबर, अक्षर व स्पेशल करैक्टर का मिलाजुला संगम होना जरुरी है।

पासवर्ड बनाने का सही तरीका (Password banane ka tarika)

अभी तक आपने पासवर्ड बनाने के मजबूत तरीके या पासवर्ड कैसे बनाएं, इसके बारे में जानकारी ले ली है लेकिन इतना ही पर्याप्त नहीं होता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका पासवर्ड एकदम मजबूत बने और उसे कोई हैक नहीं कर पाए या उसमें कोई दिक्कत ना आये तो आपको पासवर्ड बनाते समय कुछ टिप्स का भी ध्यान रखना चाहिए जो आपको पासवर्ड बनाने के सही तरीके को (Strong password ideas in Hindi) बताएगी।

ऐसे में अब हम आपके साथ पासवर्ड बनाने के मजबूत तरीके और उसकी टिप्स को सांझा करने जा रहे हैं। यहाँ हम आपको मजबूत पासवर्ड की कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आने वाली है।

अपनी निजी जानकारी से मिलता जुलता पासवर्ड ना बनाएं

आज के समय में बहुत से लोग ऐसी गलती करते हैं और फिर उनका पासवर्ड आसानी से हैक कर लिया जाता है। ज्यादातर ऐसे लोग जिन्हें इनके बारे में सही से जानकारी नहीं होती है या जो अधेड़ उम्र के लोग होते हैं, वे अपनी निजी जानकारी वाला पासवर्ड रख लेते हैं। उदाहरण के रूप में अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, बच्चों का नाम या उनकी जन्म तिथि, वाहन का नंबर इत्यादि से पासवर्ड को बनाया (Strong password kaise banaye) जाना।

ऐसे में आपको इसका पूरा पूरा ध्यान रखना है कि आपको अपनी निजी जानकारी से मिलता जुलता पासवर्ड नहीं रखना है। यदि आपको फिर भी ऐसा पासवर्ड रखना है तो आप 3 से 4 निजी जानकारी को आपस में मिलकार एक नए तरह का पासवर्ड बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अपनी जन्म तिथि का महिना ले लिया गया तो पिता की जन्म तिथि की दिनांक ले ली गयी और बच्चों की जन्म तिथि का वर्ष ले लिया गया इत्यादि।

सामान्य पासवर्ड ना रखें

बहुत से लोग सामान्य सा दिखने वाला पासवर्ड भी रख लेते हैं और यह भी एक खतरनाक ट्रेंड है क्योंकि इस तरह के पासवर्ड को हैक किया जाना हैकर के लिए बहुत ही सरल होता है। उदाहरण के रूप में सीधे या उलटे क्रम में लिखे गए नंबर जैसे कि 12345, 987654321 इत्यादि। इसी के साथ ही लोग कीवर्ड की सीधी रेखा को भी पासवर्ड के तौर पर रख लेते हैं जैसे कि qwerty, asdfgh, zxcvbn इत्यादि।

ऐसे में आपको सरल से दिखने वाले पासवर्ड भी नहीं रखने चाहिए क्योंकि यह भी कमजोर पासवर्ड की निशानी होते हैं। आपको इसमें चाहे स्पेशल करैक्टर या कुछ और भी डालना हो तो भी इसे सामान्य पासवर्ड का रूप न दें तो ही अच्छा (Strong password kaise banate hain) रहेगा।

पासवर्ड को ऐसा रखें जो याद भी रहे

अब कई लोग यह भी गलती कर लेते हैं कि वे अपना पासवर्ड इतना अधिक कठिन बना लेते हैं कि उन्हें केवल उसी समय वह पासवर्ड याद रहता है लेकिन जब बाद में उन्हें लॉग इन करना पड़ता है तो वे उसे भूल जाते हैं। ऐसा अक्सर तब भी देखा जाता है जब लोग अपने सिस्टम पर पासवर्ड को सेव कर लेते हैं लेकिन जब बाद में कभी कूकीज डिलीट की जाती है या कहीं और लॉग इन करना होता है तो उन्हें अपना पासवर्ड याद ही नहीं रहता है।

ऐसे में आपको पासवर्ड कठिन तो रखना है लेकिन इतना भी कठिन नहीं रखना है कि उसे याद रख पाना स्वयं आपके लिए ही असंभव हो जाए और फिर आपको पासवर्ड रिसेट करना पड़े। ऐसे में आप जो भी पासवर्ड रखने जा रहे हैं उसे मन में बार बार दोहराएं और उसे अच्छे से याद कर लें।

पासवर्ड को कहीं ऑनलाइन सेव ना करें

अब बहुत से लोग यह भी गलती कर लेते हैं कि वे कठिन पासवर्ड को याद रखने के चक्कर में उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं पर लिखकर रख लेते हैं ताकि समय आने पर वहां से पासवर्ड को देखकर उसे टाइप किया जा सके। इसके लिए लोग गूगल डॉक्यूमेंट, MS वर्ड इत्यादि कई तरह की ऑनलाइन फाइल या कागज का सहारा लेते हैं और यह भी बहुत गलत है।

उन गूगल डॉक्यूमेंट या वर्ड फाइल को भी हैक किया जा सकता है और यदि वे हैक हो गयी तो हैकर को वहां पर लिखी हरेक जानकारी और वो भी पासवर्ड सहित मिल जाती है। इसी तरह कभी वह कागज किसी और के हाथ लग गया तो गलत व्यक्ति के हाथ में आपकी जानकारी जा सकती है जो आपके लिए अत्यंत हानिकारक है।

पासवर्ड किसी के सामने शेयर या टाइप ना करें

हम जब भी ऑनलाइन पेमेंट कर रहे होते हैं या सार्वजनिक स्थल पर होते हैं तो हम बिना ध्यान दिए सभी के सामने ही अपना पासवर्ड या पिन टाइप करने लग जाते हैं। अब बहुत से लोगों की भी यह आदत होती है कि जब आप अपना पासवर्ड टाइप कर रहे होते हैं तो वे आपके मोबाइल में ही नज़र गडाए बैठे होते हैं और आप झिझक के मारे उनके सामने ही अपना पासवर्ड जल्दी जल्दी टाइप कर देते हैं लेकिन यह भी गलत ही है।

ऐसे में आपको अपना पासवर्ड किसी के भी सामने टाइप नहीं करना चाहिए। इसी के साथ ही एक बात और जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए कि आप कैमरा या cctv के नीचे खड़े होकर भी अपना पासवर्ड टाइप ना करें। अब यदि आप शॉपिंग मॉल या ऐसी किसी जगह पर हैं और बिलिंग काउंटर पर अपना पासवर्ड टाइप कर रहे हैं तो यह देख लें कि आपकी उँगलियों पर वहां लगे कैमरा की नज़र ना हो क्योंकि इससे भी आपका पासवर्ड हैक किया जा सकता है।

किसी अन्य के सिस्टम में पासवर्ड सेव ना करें

हम हमेशा अपना सिस्टम तो साथ लेकर नहीं चलते हैं और ऐसे में कई बार हमें अपने खाते में लॉग इन करने के लिए किसी अन्य सिस्टम का सहारा लेना पड़ता है। अब बहुत से लोग अनजाने में वहां अपना पासवर्ड डालकर सेव कर देते हैं। ऐसा अक्सर प्रिंट करने वाली दुकानों या स्कैन करने वाली दुकानों में देखने को मिलता है। हालाँकि आपको वहां तो अपना पस्वोर्ड सेव बिल्कुल नहीं करना चाहिए लेकिन अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त के सिस्टम पर भी ऐसा करने से बचना चाहिए।

इसका सबसे बढ़िया तरीका है कि जब भी आप किसी अनजान सिस्टम से अपने खाते में लॉग इन कर रहे हो तो वहां के ब्राउज़र में inrecognito मोड को खोल लें और वहां अपने खाते में लॉग इन करें। इसका मतलब होता है कि आप जो भी उस मोड में काम करेंगे या जो भी डालेंगे वह उसे बंद करते ही खत्म हो जाएगा अर्थात आपकी हिस्ट्री उसके सिस्टम में सेव नहीं होगी।

अपने सिस्टम पर भी गूगल पिन का इस्तेमाल करें

अब कई बार यह भी देखने में आता है कि आपको अपना सिस्टम किसी काम की वजह से दूसरे को देना पड़ता है। अब वह आपका मित्र भी हो सकता है, रिश्तेदार भी या लैपटॉप या कंप्यूटर ठीक करने वाला भैया भी। ऐसे में आप अपने सिस्टम में तो सभी तरह के पासवर्ड ऑटो सेव करके रखते हैं ताकि बस एक ही क्लिक में आप लॉग इन हो जाएं लेकिन तब क्या हो जब आपका यह सिस्टम किसी दूसरे के हाथ में हो।

तो इसके लिए गूगल के द्वारा एक एक्स्ट्रा फीचर दिया जाता है जिसे गूगल पिन के नाम से जाना जाता है। यह चार नंबर का एक कोड होता है जो ऑटो सेव किये गए पासवर्ड को निकालने से पहले यह पिन मांगता है। ऐसे में यदि आपका सिस्टम किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में भी है तो भी उसे पिन डालना होगा।

सभी अकाउंट का एक जैसा पासवर्ड ना रखें

आज के समय में एक जगह ही खाता नहीं होता है बल्कि हमारे कई जगह पर कई तरह के खाते होते हैं। अब इसमें जीमेल, तरह तरह की सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग इत्यादि कई तरह के खाते आ जाते हैं। तो आपको सभी जगह पर एक जैसा पासवर्ड रखने से बचना चाहिए क्योंकि यदि किसी एक जगह का पासवर्ड हैक भी हो जाता है तो कम से कम आपके बाकि खाते तो सुरक्षित रहें।

अब हम यह भी नहीं कह रहे हैं कि आपके 20 खाते हैं तो आप 20 अलग अलग तरह के पासवर्ड बनाएं और उन्हें याद रखें। ऐसा संभव भी नहीं है किन्तु आप अपने पासवर्ड में ही 3 से 4 तरह की श्रेणियां बना सकते हैं। इसमें जो पैसों से जुड़ी या संवेदनशील जानकारी वाले खाते हैं उनमें आप एक जैसा पस्वोर्ड डाल सकते हैं तो अन्य में अलग। इस तरह से आप खातों के अनुसार पासवर्ड का वर्गीकरण कर सकते हैं।

सिक्योरिटी प्रश्न या अन्य सुरक्षा मापदंडों का पालन करें

आज के समय में कितनी ही सुरक्षा दे दी जाए लेकिन वह कम ही पड़ती है और इसी का परिणाम है कि हैकर किसी ना किसी रूप में पासवर्ड को हैक कर ही लेता है या उसके नए नए हथकंडे अपनाता है। ऐसे में सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए आप कई तरह के मापदंडों को अपना सकते हैं जैसे कि लॉग इन करने के लिए सिक्योरिटी प्रश्न का पूछा जाना।

इसी के साथ ही बहुत जगह यह भी विकल्प आ चुका है कि यदि आप किसी नए सिस्टम पर लॉग इन कर रहे हैं तो वह पासवर्ड के साथ साथ आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP भेजेगा और उस कोड को स्क्रीन में डालने के बाद ही खाते में लॉग इन हो पायेगा। ऐसे में आप सुरक्षा के सभी हथकंडों को अपनाएंगे तो ज्यादा सही रहेगा।

ज्यादा लंबा व छोटा पासवर्ड ना रखें

अब बहुत से लोग अपने पासवर्ड को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इसे बहुत लम्बा रख लेते हैं और यह भी सही तरीका नहीं है। ऐसा करने से आपको पासवर्ड डालने में समय लग सकता है या आपको उसे याद रखने में कठिनाई हो सकती है या ऐसी ही कोई अन्य दिक्कत आ सकती है। ऐसे में पासवर्ड की लंबाई 10 से 20 अक्षर की ही होनी चाहिए, इससे ज्यादा नहीं।

इसी के साथ ही आप पासवर्ड की लंबाई को ज्यादा छोटा भी मत रखिये। आप सोच रहे होंगे कि आप इसमें नंबर, अक्षर व स्पेशल कैरेक्टर डालकर इसे 4 से 5 अंकों का ही रख लेते हैं तो यह मजबूत हो गया लेकिन यह भी गलत है। इसे कम से कम 10 अंकों का तो होना ही चाहिए।

पासवर्ड कैसे बनाएं – Related FAQs

प्रश्न: पासवर्ड में क्या डालते हैं?

उत्तर: एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड में नंबर, अक्षर और स्पेशल कैरेक्टर डाले जाते हैं।

प्रश्न: पासवर्ड कितने अंक का बनता है?

उत्तर: पासवर्ड कम से कम 8 अंक का तो होना ही चाहिए।

प्रश्न: पासवर्ड कितने नंबर का होता है?

उत्तर: पासवर्ड में कम से कम 8 नंबर तो होने ही चाहिए।

प्रश्न: पासवर्ड का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर: पासवर्ड के कुटशब्द या पासकोड भी कहा जाता है।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने पासवर्ड बनाने के ऊपर जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि पासवर्ड कैसे बनाते हैं और पासवर्ड बनाने का सही तरीका या टिप्स क्या हैं। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी और अब आप अपना एक मजबूत पासवर्ड बनाने में सफल होगे। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment