पतंजलि फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व आवेदन प्रक्रिया 2024 | Patanjali franchise in Hindi

|| पतंजलि फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व आवेदन प्रक्रिया 2024 | Patanjali franchise in Hindi | Patanjali franchise kaise milegi | Patanjali dealership business scope in Hindi | पतंजलि फ्रैंचाइज़ी के प्रकार | Patanjali franchise types in Hindi | Patanjali franchise lene se pahle market research | Patanjali dealership kaise shuru kare ||

Patanjali franchise in Hindi, कुछ वर्षों पहले तक पतंजलि कंपनी भारत जैसे विशाल देश में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी। उस समय तक इसके कुछ चुनिंदा उत्पाद ही आते थे लेकिन देखते ही देखते इस स्वदेशी कंपनी ने गति पकड़ी। अब यह देश ही नही अपितु विदेशों में भी प्रसिद्ध हो चुकी (Patanjali dealership in Hindi) है। देश की बड़ी बड़ी कंपनियों की जब बात की जाती है तो उसमे पतंजलि का नाम भी प्रमुख तौर पर लिया जाता है। इसकी प्रसिद्धि का आपको अपने शहर में खुले हुए पतंजलि के स्टोर इत्यादि देख कर पता चल गया होगा।

पहले कुछ शहरों में पतंजलि की छोटी सी किराना की दुकान हुआ करती थी तो वहीं आज उसी शहर में 10 से 20 दुकाने हो चुकी (Patanjali franchise kaise milegi) है। और हर किराना स्टोर या अन्य जगह पर पतंजलि के उत्पाद बिकने लगे हैं। इसी के साथ साथ पतंजलि चिकित्सालय व अयोग्य केंद्र भी खुल रहे हैं जहाँ पर लोगों का उपचार कर उन्हें परामर्श देने का कार्य किया जाता है। अब तो हर शहर में पतंजलि के मेगा स्टोर सहित आरोग्य केंद्र व चिकित्सालय खुल चुके हैं।

तो यदि आप भी अपने शहर में पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका काम शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपका स्वागत है। यह एक ऐसा काम होगा जिसमे आपकी उन्नति ही होगी और समाज में नाम भी (Patanjali franchise lene ke liye kya kare) बनेगा। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके साथ पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी कैसे ली जाए या उसके लिए क्या कुछ किया जाए, इसके बारे में ही विचार विमर्श करने वाले हैं। आइए जाने पतंजलि फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में।

Contents show

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? (Patanjali franchise in Hindi)

पतंजलि एक बहुत ही बड़ी कम्पनी है और इसके देशभर में कई आउटलेट काम कर रहे हैं। आपके शहर में भी पतंजलि के कई केंद्र खुल चुके होंगे जिन पर बिक्री समय के साथ बढ़ती ही जा (Patanjali franchise kaise le) रही है। ऐसे में यदि आप भी पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेकर काम शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपको इस लेख में हरेक उस चीज़ के बारे में बताया जाएगा जो पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी होती है।

पतंजलि फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करे लागत, मुनाफा, नियम व आवेदन प्रक्रिया 2024 Patanjali franchise in Hindi

साथ ही आप यह भी जान लें कि पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कोई एक विकल्प नहीं है बल्कि इसमें आपके पास 3 विकल्प होते हैं जिनमे से किसी एक का चुनाव आपको करना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप वाकई में पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि कोई भी जानकारी अधूरी ना रह जाए।

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने का बिज़नेस स्कोप (Patanjali franchise business scope in Hindi)

इसके बारे में शायद ही आपको बताना पड़े क्योंकि पतंजलि कंपनी की प्रसिद्धि किसी से छुपी नहीं है। पहले जिस कंपनी को शुरूआती दौर में अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए इतना परिश्रम करना पड़ा था और उसके लिए अलग से स्टोर खोले गए थे। वही आज के समय में यह हर घर में पाए जाते हैं और हर किराने की दुकान इनके प्रोडक्ट्स को रखती (Patanjali franchise lene ka business scope) है। साथ ही समय के साथ साथ व लोगों की जरुरत को देखते हुए पतंजलि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में वैराइटी भी लाती रहती है।

इसलिए यदि आप पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने में बिज़नेस स्कोप को देख रहे हैं तो इसमें आपको बहुत ही फायदा होने वाला है। लोगों के द्वारा भी पतंजलि के उत्पादों को बहुत पसंद किया जा रहा है और इनकी बिक्री भी पहले की अपेक्षा बहुत अधिक बढ़ (Patanjali dealership business scope in Hindi) चुकी है। ऐसे में आप चाहे पतंजलि का मेगा स्टोर खोले या चिकित्सालय या फिर आरोग्य केंद्र, सभी में आपकी बिक्री बहुत अधिक होगी।

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले मार्केट रिसर्च (Patanjali franchise market research)

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको अपने शहर की स्थिति, पतंजलि के अन्य केंद्र इत्यादि के बारे में सही से मार्केट रिसर्च कर लेनी चाहिए। वह इसलिए क्योंकि मान लीजिए कि आप बिना मार्केट रिसर्च किये ही इस दिशा में आगे बढ़ेंगे और बाद में पता चलेगा कि आपका आवेदन इसलिए निरस्त हो गया क्योंकि आपने पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के सभी पात्रता मापदंडों का पालन नहीं किया है, तो फिर कैसा (Patanjali franchise lene se pahle market research) लगेगा।

इसलिए यदि आपको पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेनी है तो उसके लिए सभी पात्रता मापदंडों के अनुसार मार्केट रिसर्च का किया जाना जरुरी होता है। इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपको किस तरह से पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करना (Patanjali dealership market research) चाहिए। साथ ही यह आपके बिज़नेस को सही दिशा में आगे ले जाने और तेज गति से आगे बढ़ने में भी मदद करेगी।

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के नियम (Patanjali franchise terms and conditions in Hindi)

अब जब आप पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो पतंजलि संस्थान के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए बनाए गए सभी नियमों के बारे में भी समय रहते जान लेना उचित रहता (Patanjali franchise eligibility in Hindi) है। इसलिए ही हमने आपको ऊपर बताया कि यदि आप मार्केट रिसर्च कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। तो यह भी उसी का ही एक भाग होता है जो नियम के रूप में होता है। तो आइए जाने पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी नियमों के बारे में।

  • आप पतंजलि की कोई भी फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं, इस तरह की फ्रैंचाइज़ी आपके शहर में पहले से खुली ही होगी किंतु इसका अर्थ यह नहीं कि आपको उसकी फ्रैंचाइज़ी नही मिलेगी। ऐसे में पतंजलि का नियम है कि आपके द्वारा जो जगह चुनी गयी है वह पहले वाली फ्रैंचाइज़ी से कम से कम 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हो।
  • आपके ऊपर भारतीय कानून के उल्लंघन का आरोप ना लगा हो और ना ही आपके ऊपर न्यायिक रूप से कोई केस चलता हुआ होना चाहिए।
  • यदि आप पतंजलि का मेगा स्टोर या चिकित्सालय खोलने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो यह आपके शहर के मुख्य बाजार या प्राइम लोकेशन पर ही खोलने की अनुमति होगी।
  • आपके फ्रैंचाइज़ी केंद्र पर जो भी वैद्य बैठेगा, उसे आप अपने अनुसार नियुक्त नहीं कर सकते हैं बल्कि उन्हें पतंजलि संस्थान की ओर से ही नियुक्त किया जाएगा।
  • आप पतंजलि के स्टोर पर केवल पतंजलि का ही सामान बेच सकते हैं, किसी अन्य कंपनी का नहीं। यदि आप कभी आगे ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आपके ऊपर एग्रीमेंट का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
  • पतंजलि फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद वहां पर ग्राहकों के बैठने, पानी पीने, पार्किंग, प्रसाधन, डिस्प्ले बोर्ड आदि की व्यवस्था भी की हुई होनी चाहिए।
  • यदि आप नशीले पदार्थों का व्यापार करते हैं या इनकी फ्रैंचाइज़ी ली हुई है या ऐसा ही कुछ, तो आपको किसी भी स्थिति में पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी नहीं मिल पायेगी।

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी के प्रकार (Patanjali franchise types in Hindi)

अभी तक आपने पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में मूलभूत जानकारी ले ली है जिसमे आपने जाना कि उसके नियम क्या है तथा क्यों आपको पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेनी चाहिए। अब हम बात करेंगे पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी के प्रकारों के बारे में जो कि तीन है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए तीन में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा।

हालाँकि यदि आपके पास अधिक पैसा है और आप एक से अधिक फ्रैंचाइज़ी खोलने को इच्छुक है तो आप तीनो के लिए या तीनो में से कोई दो के लिए आवेदन दे सकते हैं। तीनो तरह की फ्रैंचाइज़ी के लिए नियम भी अलग अलग है और उसके अनुसार ही आपको इसके लिए आवेदन करना होता है। आइए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

पतंजलि मेगा स्टोर फ्रैंचाइज़ी  (Patanjali mega store franchise in Hindi)

पतंजलि संस्थान की इस तरह की फ्रैंचाइज़ी में तो आप गए ही होंगे और वहां जाकर घर के लिए जरुरत में पड़ने वाले सामान की खरीदारी की होगी। यह पतंजलि संस्थान की ओर से सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी होती है और इसमें अन्य दो फ्रैंचाइज़ी भी खोली जा सकती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि पतंजलि संस्थान के जो दो अन्य फ्रैंचाइज़ी विकल्प होते हैं उन्हें भी मेगा स्टोर फ्रैंचाइज़ी में रखा जा सकता है।

पतंजलि के मेगा स्टोर पर आपको पतंजलि के दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले हर प्रोडक्ट को खरीदने को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यहाँ आपको शैम्पू, साबुन, पेय पदार्थ, पूजा का सामान, खाने पीने की आइटम, क्रीम, कपड़े धोने का पाउडर, काजल, इत्यादि सब मिलेगा। तो जो जो उत्पाद पतंजलि संस्थान के द्वारा बनाए जाते हैं, वह सब आपको पतंजलि के मेगा स्टोर से खरीदने को मिलेंगे।

पतंजलि मेगा स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए दुकान का क्षेत्रफल (Patanjali mega store land required)

अब जब आप पतंजलि के मेगा स्टोर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उसके लिए प्रस्तावित दुकान का क्षेत्रफल कम से कम दो हज़ार वर्ग फुट का होना चाहिए। तो आपके शहर की प्राइम लोकेशन या मुख्य बाजार में आपके पास दो हज़ार या उससे अधिक वर्ग फुट की जमीन है या आपने उसे लीज पर ले रखा है तो आप पतंजलि मेगा स्टोर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पतंजलि मेगा स्टोर के लिए निवेश पूँजी (Patanjali mega store investment)

अब करते है बात पतंजलि का मेगा स्टोर खोलने के लिए लगने वाली पूँजी के बारे में। तो इसके लिए आपको 50 से 60 लाख रुपए तैयार रखने होंगे क्योंकि यह पतंजलि की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी होती है जो धन मांगती है। इसके लिए दुकान को सेटअप करने के साथ साथ पतंजलि का सब सामान भी मंगवाना होता है जो आप अपनी दुकान पर रख कर बेचा करेंगे। तो इस तरह से पतंजलि मेगा स्टोर खोलने में आपका 50 से 60 लाख रुपए का खर्च होगा। 

पतंजलि चिकित्सालय फ्रैंचाइज़ी (Patanjali ayurved franchise)

आप चाहे तो केवल पतंजलि का चिकित्सालय भी खोल सकते हैं जहाँ उनके द्वारा नियुक्त वैद्य बैठते हैं। इन वैद्य के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य और उनके रोगों से जुड़े परामर्श दिए जाते हैं। एक तरह से कहा जाए तो यह अस्पताल ही होता है लेकिन आयुर्वेद का। हम अपने आसपास जो अपताल देखते हैं वे अंग्रेजी दवाइयों के अर्थात एलोपैथी के डॉक्टर होते (Patanjali chikitsalaya franchise) हैं। जबकि इसमें आयुर्वेदिक डॉक्टर बैठते हैं।

तो यदि आप पतंजलि चिकत्सालय के तहत आयुर्वेद अस्पताल खोलने को इच्छुक है तो उसके लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी क्षेत्रफल व निवेश की जा सकने वाली पूँजी के लिए अलग मापदंड होते हैं। आइए इनके बारे में भी जान लेते हैं।

पतंजलि चिकित्सालय खोलने के लिए दुकान का क्षेत्रफल (Patanjali chikitsalaya land required in Hindi)

अब यदि आप पतंजलि संस्थान के अंतर्गत उनका चिकित्सालय खोलने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने शहर के मुख्य बाजार या प्राइम लोकेशन पर कम से कम 750 वर्ग फुट की जगह की व्यवस्था करनी होगी। इसका अधिकतम आकार कितना भी हो सकता है लेकिन न्यूनतम 750 वर्ग फुट होगा।

पतंजलि चिकित्सालय खोलने के लिए निवेश पूँजी (Patanjali chikitsalaya investment)

पतंजलि का चिकित्सालय खोलने के लिए आपको उसकी जगह के अलावा भी निवेश करना होगा जो 20 से 25 लाख रुपए के बीच में होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि मात्र 20 से 25 लाख रुपए के अंदर आप पतंजलि का चिकित्सालय खोल लेंगे। हालाँकि इसमें जगह की खरीदी और उस पर बनने वाले भवन का खर्चा सम्मिलित नहीं है।

पतंजलि आरोग्य केंद्र फ्रैंचाइज़ी (Patanjali arogya kendra franchise in Hindi)

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने में जो सबसे अंतिम विकल्प होता है वह है पतंजलि का आरोग्य केंद्र। यह एक तरह से पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाइयों का स्टोर होता है। अब जो रोगी या व्यक्ति पतंजलि के चिकित्सालय में जाकर डॉक्टर से परामर्श लेगा तो उसे डॉक्टर की बताई हुई दवाइयां भी तो लेनी होगी। तो वही दवाइयां उसे पतंजलि के आरोग्य केंद्र से मिलेगी।

यहाँ पर केवल रोग से जुड़ी हुई दवाइयां ही नही मिलती है बल्कि अन्य चीज़ों के लिए भी दवाइयां मिलती है जो हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए उत्तम होती है। तो आप उसके लिए भी पतंजलि के आरोग्य केंद्र में जाकर खरीदारी कर सकते हैं।

पतंजलि आरोग्य केंद्र खोलने के लिए दुकान का क्षेत्रफल (Patanjali arogya kendra land required)

अब यदि आप पतंजलि के तहत उसका आरोग्य केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कम से कम 350 वर्ग फुट की जगह होनी जरुरी होती है। तो यदि आपके पास अपने शहर के किसी भी मुख्य स्थल पर या चलती फिरती सड़क पर 350 वर्ग फुट की जगह है तो आप पतंजलि आरोग्य केंद्र की फ्रैंचाइज़ी के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।

पतंजलि आरोग्य केंद्र खोलने के लिए निवेश पूँजी (Patanjali arogya kendra investment)

पतंजलि का आरोग्य केंद्र खोलने के लिए निवेश की जा सकने वाली पूँजी अन्य दो फ्रैंचाइज़ी की तुलना में बहुत कम होती है। इसलिए यदि आप कम निवेश करना चाहते हैं या आपके पास पैसों की कमी है तो आप पतंजलि का आरोग्य केंद्र खोलने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आपको बस 10 से 12 लाख रुपए का ही निवेश करना होगा।

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया (Patanjali franchise registration in Hindi)

अब बात करते है पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में। तो पतंजलि संस्थान के द्वारा इसके लिए तीन विकल्प दिए हुए हैं जिनमे से किसी भी एक विकल्प के द्वारा आप पतंजलि की तीनो में से किसी भी एक या उससे अधिक की फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसमें से एक विकल्प ऑनलाइन है तो दूसरा ऑफलाइन और तीसरा ऑनलाइन ऑफलाइन का मिला जुला रूप है। तो आइए इन तीनो के बारे में ही जान लेते हैं।

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Patanjali franchise online apply in Hindi)

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो वह बहुत सरल है। उसके लिए सबसे पहले तो आपको पतंजलि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://patanjaliayurved.org/ है। इस पर जाते ही आपके सामने पतंजलि की पूरी वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे ऊपर एक मेन्यू दिया हुआ होगा।

इसी मेन्यू में एक विकल्प होगा जिस पर Stores लिखा हुआ होगा। आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए एक फॉर्म (Patanjali franchise lene ke liye online process) खुल जाएगा। हालाँकि यह फॉर्म केवल और केवल पतंजलि का मेगा स्टोर खोलने से संबंधित होगा जिसमे आपसे आपके बारे में कुछ निजी जानकारी सहित अन्य जानकारी मांगी जाएगी।

तो यदि आप पतंजलि का मेगा स्टोर खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप दिए गए फॉर्म को ऑनलाइन भर कर उसे सबमिट कर दे। इसके बाद पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और आगे की प्रक्रिया पतंजलि के अधिकारियों के द्वारा बता दी जाएगी।

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन फॉर्म (Patanjali franchise application form in Hindi)

अब हम बात करते है पतंजलि फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित ऑफलाइन व ऑनलाइन ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में। इसके लिए भी आपको ऊपर बताई गयी प्रक्रिया का ही पालन करना होगा। इसमें जब आप पतंजलि की वेबसाइट पर जाकर स्टोर्स वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो वह ऑनलाइन फॉर्म खुल (Patanjali franchise apply online) जाएगा। अब इसी ऑनलाइन फॉर्म के नीचे पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन फॉर्म हिंदी व अंग्रेजी भाषा में दिया हुआ होगा। आपको इसी आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना होगा।

आप चाहे तो सीधा इस http://patanjaliayurved.org/wp-content/uploads/2022/03/Application_Form_for_-PMS_PC_PAK.pdf लिंक पर क्लिक कर भी पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने वाले आवेदन फॉर्म को देख सकते हैं। इस फॉर्म के जरिये आप पतंजलि की तीनो में से किसी भी फ्रैंचाइज़ी को लेने के लिए आवेदन कर सकते (Patanjali franchise link) हैं। इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाने के बाद आपको इसमें पूछी गयी जानकारी को भरना होगा। साथ ही आपके सामने पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के तीनों विकल्प दिए हुए होंगे, उसमे से आपको उस पर टिक मार्क करना होगा जिसकी फ्रैंचाइज़ी आप लेना चाहते हैं।

अब जब आप इस फॉर्म को भर लेंगे तो आपको इसके साथ अपने आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि भी जोड़नी होगी। अब आप इस फॉर्म को पतंजलि संस्थान को दो तरीके से सबमिट करवा सकते हैं। पहला है ऑफलाइन तरीका, जिसके माध्यम से आप इस आवेदन फॉर्म को डाक्यूमेंट्स के साथ पतंजलि के अधिकृत कार्यालय पर डाक करेंगे। दूसरा है इस फॉर्म को स्कैन करके और डाक्यूमेंट्स को भी स्कैन करके पतंजलि की ईमेल आईडी पर उन्हें मेल करना। आइए दोनों के बारे में जान लेते हैं।

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए मुख्यालय का पता (Patanjali franchise head office address)

अब यदि आप डाक के द्वारा इस आवेदन फॉर्म को पतंजलि के संस्थान भेजना चाहते हैं तो यह विकल्प भी आपके लिए खुला हुआ है। पतंजलि के मुख्यालय का पता है:

स्वदेशी विभाग, दिशा भवन, द्वितीय दल, पतंजलि योग पीठ फेज 1, निकट बहादराबाद, हरिद्वार, उत्तराखंड (249405)

पतंजलि फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए ईमेल आईडी (Patanjali franchise email Id)

अब यदि आप इस आवेदन फॉर्म को भर कर उसे पतंजलि संस्थान को मेल करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते (Patanjali email Id) हैं। पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आधिकारिक ईमेल आईडी patanjalicenters@patanjaliayurved.org है। इसके लिए आपको फॉर्म को अच्छे से स्कैन करना होगा और उसके साथ ही अपने डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि भी सलंग्न करनी होगी।

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलेगी? (Patanjali franchise kaise milegi)

अब जब आप अपना आवेदन फॉर्म पतंजलि संस्थान को मेल करते हैं या डाक करते हैं या उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसके बाद का निर्णय पतंजलि संस्थान का ही (Patanjali ki franchise kaise milegi) होगा। यदि पतंजलि के अधिकारी आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लेते हैं तो उनके द्वारा आपकी जगह का अवलोकन किया जाएगा।

इसके बाद बात बन जाती है तो आपको एग्रीमेंट फाइनल करवाने के लिए जमानत राशि जो कि वापसी योग्य होती है, उसे जमा करवाना (Patanjali ka kaam kaise milega) होगा। यह जमानत राशि दो संस्थाओं के नाम पर अलग अलग जारी की जाएगी और यह तीनो फ्रैंचाइज़ी के लिए भी भिन्न भिन्न होगी।

  • पतंजलि का मेगा स्टोर खोलने के लिए आपको 2.5 लाख का डिमांड ड्राफ्ट दिव्य फार्मेसी के नाम पर बनाना होगा तो 2.5 लाख का ही डिमांड ड्राफ्ट पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के नाम पर बनाना होगा।
  • पतंजलि का चिकित्सालय खोलने के लिए आपको एक लाख का डिमांड ड्राफ्ट दिव्य फार्मेसी के नाम पर बनाना होगा तो एक लाख का ही डिमांड ड्राफ्ट पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के नाम पर बनाना होगा।
  • पतंजलि का आरोग्य केंद्र खोलने के लिए आपको 21 हज़ार का डिमांड ड्राफ्ट दिव्य फार्मेसी के नाम पर बनाना होगा तो 21 हज़ार का ही डिमांड ड्राफ्ट पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के नाम पर बनाना होगा।

पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें – Related FAQs

प्रश्न: पतंजलि की दुकान खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उत्तर: पतंजलि की दुकान खोलने के लिए जो जो भी चीज़े जरुरी है और जो प्रक्रिया होती है, उसके बारे में हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: पतंजलि उत्पादों में लाभ मार्जिन कितना है?

उत्तर: पतंजलि उत्पादों में लाभ मार्जिन 15 से 20 प्रतिशत है।

प्रश्न: पतंजलि के साथ व्यापार कैसे करें?

उत्तर: पतंजलि के साथ व्यापार करना है तो उसके लिए आपको यह लेख पढ़ना होगा क्योंकि इसमें पतंजलि के साथ व्यापार करने के बारे में समूची जानकारी विस्तार से दी हुई है।

प्रश्न: पतंजलि के कितने उत्पाद हैं?

उत्तर: पतंजलि के 500 से भी अधिक उत्पाद हैं।

तो इस तरह से आप पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी लेकर उनके तहत काम करना शुरू कर सकते हैं। आज के इस लेख में आपने जाना कि किस तरह से आप पतंजलि की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उसमे भी आपके पास किस किस तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment