पेटीएम पासवर्ड रिसेट कैसे करें – पेटीएम आप सभी लोग जरूर यूज करते होंगे। यदि आप अभी पेटीएम का उपयोग नहीं कर रहे हैं। तो आपने कभी न कभी पेटीएम एप्प का उपयोग जरूर किया होगा। और आप ने पेटीएम एप्प पर अपना एक अकाउंट बनाया होगा। पेटीएम एक ऐसा वॉलेट है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे – रिचार्ज करना, ट्रेन टिकट बुक करना, फूड ऑर्डर करना, बिजली बिल का भुगतान करना, शॉपिंग करना आदि सभी काम एक जगह कर सकते हैं। आज लगभग सभी ऐसे स्थानों पर पेटीएम द्वारा पेमेंट किया जा सकता है। जहां पर ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा प्राप्त हो।
नोटबंदी के समय में पेटीएम ने नागरिकों की काफी समस्याओं को हल किया। और कैशलेस पेमेंट करने में सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही नोटबंदी के बाद मार्केट में कई सारे ऑनलाइन पेमेंट एप्प की शुरुआत की गई। और साथ ही भारत सरकार के द्वारा भी भीम एप्प जैसे यूपीआई पेमेंट सिस्टम की भी शुरुआत की गई। यदि आपने कभी पेटीएम पर अपना कौन बनाया था। और अब पेटीएम का उपयोग करना चाहतें हैं। लेकिन आप अपना पेटीएम पासवर्ड भूल गए हैं। तो आपको अपना पेटीएम अकाउंट फिर से प्राप्त करने के लिए अपना पेटीएम पासवर्ड रिसेट करना होगा।
जब तक आप अपना पेटीएम पासवर्ड रिसेट नहीं करते हैं। तब तक आप अपने पेटीएम अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाएंगे। और बिना लॉग-इन किए आप अपने पेटीएम वॉलेट का उपयोग नहीं कर सकते। इसलिए यदि आपको अपना पेटीएम पासवर्ड रिसेट करना है। तो यहां पर बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना पेटीएम पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। और अपने पेटीएम अकाउंट को दुबारा प्राप्त कर सकते हैं।
पेटीएम का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें? पेटीएम पासवर्ड रिसेट कैसे करें?
आज हमारे पास इतने अधिक अकाउंट हो चुके हैं। कि सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड याद रखना आसान नहीं है। कहीं पर भी कोई भी ऑनलाइन सुविधा प्राप्त करते हैं। तो आपको एक नया अकाउंट उस वेबसाइट पर बनाना होता है। अकाउंट तो हम बना लेते हैं। लेकिन कुछ समय पश्चात हम पासवर्ड भूल जाते हैं। पेटीएम के मामले में भी अक्सर यही देखा गया है। कि हम कुछ समय पहले पेटीएम पर अकाउंट बनाया था। और अब दोबारा पेटीएम अकाउंट में लॉगइन करना चाहते हैं। या कोई पेमेंट करना चाहते हैं। तो पेटीएम फिर से हमें अपना पासवर्ड डालने के लिए कहता है।
लेकिन हम उस समय के साथ अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। तो इसलिए हमें अपना पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने की जरूरत है। क्योंकि पेटीएम आपके बैंक से जुड़ा है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसलिए पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने को थोड़ा सिक्योर बनाया है। ताकि कोई गलत ब्यक्ति आपके पेटीएम अकाउंट का उपयोग ना कर सके। और आपके वॉलेट का पैसा चुरा ना सके। पेटीएम पासवर्ड रिसेट आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं।
नाम | पेटीएम |
फोकस | पेटीएम पासवर्ड कैसे रिसेट करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://paytm.com/ |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0120 – 3888388 |
पेटीएम पासवर्ड भूल जाने पर नया पेटीएम का पासवर्ड कैसे बनाये? पेटीएम पासवर्ड कैसे बदलें?
किसी के लिए भी पेटीएम पासवर्ड रिसेट करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। आप 2 मिनट में यहां पर बता जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना पेटीएम पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपना पेटीएम एप्प ओपन करें।
- जैसे ही आप अपना पेटीएम एप्प ओपन करेंगे। आपको स्क्रीन पर नया अकाउंट बनाने और अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के विकल्प दिखाई देंगे। आपको पेटीएम में लॉगिन करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप जैसे ही आप पेटीएम में लॉगिन करें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आप अपना पेटीएम नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं। लेकिन यदि आप अपना पासवर्ड भूल चुके हैं। और आप अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। तो आप नीचे दिए गए Trouble logging In पर क्लिक करें
- जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आप के मोबाइल में एक नया स्क्रीन ओपन होगा। यहां पर आपको फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना है।
- फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको पेटीएम नंबर रिसेट करने वाले नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपना पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने के लिए 0120-3888388 पर कॉल करना है।नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल करने के लिए आप इस नंबर पर क्लिक कर सकते हैं। जिसके बाद मोबाइल से कॉल शुरू हो जाएगी।
पेटीएम पासवर्ड रिसेट करते समय ध्यान दें –
यहां पर आपको याद ध्यान देना है कि आपको उसी नंबर से कॉल करना है। जिस नंबर से आपका पेटीएम अकाउंट रजिस्टर्ड है।
- जब तो कॉल करेंगे तो आपको आईवीआर द्वारा कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे। सबसे पहले आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होगी। और फिर पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने के लिए एक दबाना होगा।
- जैसे ही आप कॉल करके आईवीआर इंस्ट्रक्शंस फॉलो करके आप पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने के लिए रिक्वेस्ट करेंगे।
- आपके मोबाइल नंबर पर और आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने का लिंक प्रदान किया जाएगा। यह लिंक केवल 10 मिनट तक की वैलिड रहती है। यदि आप 10 मिनट के अंदर पेटीएम पासवर्ड रिसेट नहीं करते हैं। तो लिंक एक्सपायर हो जाएगी। और आपको फिर से रिक्वेस्ट करना होगा।
- अब आपको अपना पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको नीचे दिए गए ऑप्शन Forget Your पासवर्ड पर क्लिक करना होगा। और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात अब आपके सामने एक नया स्क्रीन होगा। यहां पर आपको अपना नया सुरक्षित पासवर्ड डालना है। और नीचे कंफर्म पासवर्ड में भी आपको वही पासवर्ड डालना है। जो आपने ऊपर भरा है। और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
Paytm password Example In Hindi –
पेटीएम जैसे वॉलेट एप्प में आपको पासवर्ड बनाने में सावधानी बरतनी चाहिए। आपको साधारण पासवर्ड यूज नहीं करना चाहिए। बल्कि आपको एक ऐसा पासवर्ड यूज करना चाहिए। जिसे आसानी से कोई hack ना कर सके और ना ही कोई गेस कर सके। पासवर्ड बनाते समय आपको कम से कम एक कैपिटल लेटर (जैसे – ABCD), एक स्माल लेटर (जैसे – abcd) एक नंबर (जैसे – 1234) और एक सिंबल (जैसे – @#$/) का उपयोग करना चाहिए। स्ट्रांग पासवर्ड बनाने की और अधिक जानकारी आप यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
- जैसे ही आप दोनों में Same पासवर्ड भरेंगे। और प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपका पेटीएम पासवर्ड रिसेट हो जाएगा। और इसकी जानकारी आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर भी Show होगी। और अब आप अपना नया पासवर्ड यूज़ करके अपने अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं।
पेटीएम यूज करते समय ध्यान दें – Pay attention when using Paytm
यदि आप आप पेटीएम वॉलेट एप्प अथवा किसी भी ऑनलाइन वॉलेट एप्प का उपयोग करते हैं। तो आप नीचे बताई गई बातों का हमेशा ध्यान रखें –
- कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी लॉगइन डीटेल्स शेयर ना करें।
- कोई भी पेमेंट आदि करना हो तो आप स्वयं ही करें। और यदि किसी और के मोबाइल लॉग आउट करना कभी ना भूले।
- किसी कारणवश आप को किसी व्यक्ति के साथ अपना लॉगइन डिटेल्स शेयर करने की जरूरत पड़ती है। तो आप कुछ समय पश्चात तुरंत ही अपना पासवर्ड चेंज कर दें। ताकि आपके अकाउंट का कोई गलत उपयोग ना कर सके।
- आपका अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा मोबाइल किसी और व्यक्ति को ना दें। क्योंकि मोबाइल शेयर करने से आपकी बैंक से जुड़े किसी भी वॉलेट एप्प आदि का पासवर्ड रिसेट करके पेमेंट किया जा सकता है।
- कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ अपना वन टाइम पासवर्ड शेयर ना करें। वन टाइम पासवर्ड शेयर करने से भी आपको ठगा जा सकता है।
- पेटीएम अथवा कोई भी बैंक या वॉलेट कंपनी कभी भी आपको कॉल करके आपका पासवर्ड, लॉगइन डीटेल्स, वन टाइम पासवर्ड आदि कभी भी नहीं पूछती है।
- इसलिए यदि आपके पास कभी भी ऐसी कोई कॉल या एसएमएस आए तो उनका रिप्लाई ना करें। बल्कि तुरंत किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर ऐसे नंबर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं।
पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने की आवश्यकता क्यों होती है?
किसी कारन अगर हम अपने पासवर्ड को भूल जाते है तो ऐसी स्थिती में हमें पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने की आवश्यकता होती है।
पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने के लिए हम किस नंबर पर कॉल करना होता है?
पेटीएम पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आपको 0120 – 3888388 पर कॉल करना होता है।
ऑनलाइन पेटीएम पासवर्ड कैसे रिसेट कैसे करें?
अगर आप पेटीएम पासवर्ड को रिसेट करना चाहते है तो बहुत आसानी से ऊपर लेख में बतायी जानकारी को फॉलो करके रिसेट कर सकते है।
क्या पेटीएम पासवर्ड को रिसेट करने के लिए हमारे पास पेटीएम रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है?
जी हाँ ! पेटीएम पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आपके पास पेटीएम अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।
पेटीएम पासवर्ड को कितनई स्टेप्स में रिसेट किया जाता है?
पेटीएम पासवर्ड को रोसेट करने की कई स्टेप्स है जिन सभी के बारे में ऊपर विस्तार से बतया गया है।
पेटीएम कांटेक्ट डिटेल्स
कभी भी किसी भी हेल्प के लिए आप – 011-3377-6677 नंबर पर कॉल करके किसी भी प्रकार की हेल्प ले सकतें हैं।
तो दोस्तों यह थी पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने के बारे में कुछ आवश्यक जानकारी। यदि आपको पेटीएम पासवर्ड रिसेट कैसे करें? 2 मिनट में पेटीएम पासवर्ड कैसे बदलें? पेटीएम पासवर्ड फॉरगेट कैसे करें? जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
My paytm account kyc incomplete h tho wo puri kesy kro
aapko najdiki KYC center visit karna hoga.
Sir mai apna paytm password bhul Gaya hu to ye kaise thik hoga login kr raha hu to password mang raha hai but mai apna password bhul Gaya hu to Kya karu please tell me something in Hindi please sir I’m waiting for your reply
Apne registered mobile number se 0120-4888488 pr call kare. Aur ivr dvara diye gaye steps ko follow kare jiske bad udhr se aapke pass paytm password reset karne ka link bheja jayega. Jisase aap apna password reset kar skte hai.
Very nice & useful post