पेमेंट और ई कॉमर्स कंपनी पेमेंट Paytm ने अपना Paytm Payments बैंक शुरू कर दिया है. पेटीएम भारत का पहला ऐसा पेमेंट बैंक होगा. जहां पर ग्राहकों को कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. और अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की भी कोई सेवाशर्त शामिल नहीं है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह लोगों को अपने पैसे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल इको सिस्टम से जोड़ें. इस मिशन के अंतर्गत Paytm भारतीय आधे अरब लोगों को अपने पेमेंट बैंक से जोड़ने का लक्ष्य बनाया है.
1. Paytm Payments बैंक क्या है ?
पेटीएम ने अपने डिजिटल वॉलेट के लिए आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त कर लिया है. जिसके बाद पेटीएम ने अपना Paytm Payments बैंक लॉन्च किया है. Paytm Payments में ग्राहकों को लोन और एडवांस देने जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं है. पेटीएम पेमेंट यूजर्स को चेक बुक, डेबिट कार्ड जारी कर सकते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकते हैं. Paytm Payments मैं ग्राहक केवल 100000 रुपए तक जमा कर सकता है.
2. आपके पेटीएम वॉलेट का क्या होगा ?
सभी Paytm वॉलेट स्कोर Paytm Payments बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. साथ ही आप के जितने भी पैसे वालट में जमा हैं. उन सभी को पेमेंट बैंक ट्रान्सफर कर दिया जायेगा .
3. क्या आपका ऑटोमैटिकली Paytm Payments बैंक अकाउंट ओपन हो जाएगा –
आपका ऑटोमैटिकली Paytm Payments बैंक अकाउंट ओपन नहीं होगा. इसके लिए आपको एक अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा. तभी आपको अपने पैसों पर ब्याज मिलेगा.
4. आप Paytm वॉलेट को पेटीएम Paytm Payments में ट्रांसफर नहीं करना चाहते-
यदि आप अपने Paytm वॉलेट को Paytm पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं करना चाहते हैं. तो आप help@paytm.com पर मेल भेजकर आप बता सकते हैं. कि आप पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं इससे आपका पैसा पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा .
5. अपना पैसा Paytm वॉलेट से कैसे निकाले –
यदि आप अपना पेमेंट वालट को पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ जारी नहीं रखना चाहते हैं. तो आप अपने पेटीएम वॉलेट में जमा पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने अकाउंट से जुड़ी सारी डिटेल्स जैसे खाता धारक का नाम अकाउंट नंबर IFSC कोड वगैरा भरकर रेडमी कर देना है. जिसके बाद आपके Paytm वॉलेट में जमा राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
6. Paytm पेमेंट्स बैंक का पहले अपने कर्मचारियों के साथ बेटा टेस्ट किया जाएगा –
Paytm अपने पेमेंट बैंक को ग्राहकों को देने से पहले अपने कर्मचारियों और सहयोगियों के साथ पेमेंट बैंक आपकी टेस्टिंग करेगी. साथ ही यदि कोई ग्राहक इस टेस्टिंग का हिस्सा बनना चाहता है तो वह PayTM एप्प या www.PaytmPaymentsBank.com पर जाकर अनुरोध कर सकता है .
इसे भी पढ़े –
- एंड्राइड मोबाइल में पहले से कनेक्ट WiFi Password कैसे निकाले ?
- व्हाट्सएप्प स्कैम से कैसे बचें ?
- JIO FI राऊटर का WiFi पासवर्ड और एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड कैसे चेंज करे ?
- Education Loan कैसे ले ? Education Loan प्राप्त करने की पूरी जानकारी |
- Vahan Loan , Car , Auto , Bike Loan कैसे ले | पूरी जानकारी
7. कंपनी केवाईसी केंद्रों की स्थापना करेगी –
Paytm कंपनी पूरे भारत में अपने ग्राहकों के हो केवाईसी को पूरा करने के लिए केवाईसी केंद्रों का स्थापना करेगी. ताकि ग्राहकों को पेटीएम पेमेंट बैंक उपयोग करने के लिए दिया जा सके.
8. ग्राहकों को मिलेगा कैशबैक ऑफर-
Paytm अपने पेमेंट बैंक के लॉन्च होने पर अपने पहले 1000000 कस्टमर को पेटीएम बैंक अकाउंट खोलने पर और ₹25000 की जमा राशि पर 250 रुपए कैशबैक देगी. पेटीएम पेमेंट बैंक में आप जीरो अकाउंट मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं.
9. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का नहीं देना होगा सेवा चार्ज –
पेटीएम पेमेंट बैंक में आपको किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मैं किसी भी प्रकार का सेवा करने देना होगा. पेटीएम पेमेंट बैंक मे आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस के लिए भी किसी भी प्रकार का सेवा कर नहीं देना होगा.
10. पेटीएम पेमेंट बैंक में कितने प्रतिशत ब्याज मिलेगा –
पेटीएम पेमेंट बैंक में सभी ग्राहकों को ब्याज भी दिया जाएगा. पेटीम आपने ग्राहकों के सेविका अकाउंट पर 4% प्रतिवर्ष का इंटरेस्ट देगी. जबकि एयरटेल पेमेंट बैंक 7.5 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है.
तो दोस्तो ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको पेटीएम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अवगत कराया हैं। आज हमने आपको Paytm Payments बैंक क्या है ? A To Z फुल इनफार्मेशन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया है मैं उम्मीद करता हूं। कि दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।
विजय शेखर शर्मा द्वारा संस्थापित Paytm से आज लाखो लोग लाभ उठा रहे हैं लेकिन अभी बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें Paytm Payment Bank की जानकारी नही है । आप के पोस्ट से सबको बहुत मदद मिलेगी । धन्यवाद अनूप जी इस महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करने के लिए ।
dhyanyvad babita ji
super please keep it up
Thanks brother
Paytm Mai a c open karna chahta hun to kya karu please any reply me
paytm KYC karaiye uske bad aap paytm acoount open kar sakenge
Hum chahtey Hai paytm payment bank me 1 carore Rupy rakhna to kya rakh saktey hai
Kitna bhi rakha skate hai bas aapki aadhar kyc aur pan card update hona chahiye
Paytm wallet bank
Paytm wallet bank मुझे चालू कर से