|| पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है? | Paytm postpaid kya hai | पेटीएम पोस्टपेड में कितना चार्ज लगता है? | पेटीएम पोस्टपेड शुरू करने के लिए योग्यता | Paytm postpaid eligibility criteria in Hindi | पेटीएम पोस्टपेड को कैसे शुरू करें? | पेटीएम पोस्टपेड का क्या फायदा है? ||
Paytm postpaid kya hai :- आपने अवश्य ही पेटीएम ऐप का नाम सुन रखा होगा और यह आपके मोबाइल में इनस्टॉल भी होगी। आप ना जाने कितने ही काम इस पेटीएम ऐप के जरिये करते होंगे जैसे कि मोबाइल सिम का रिचार्ज करना हो गया हो या मूवी या ट्रेन बस की टिकट बुक करवाना या किसी बिल का भुगतान किया जाना इत्यादि। ऐसे में यह पेटीएम ऐप हमारे दैनिक जीवन में बहुत काम आती है और हम इसका बेधड़क इस्तेमाल भी करते (Paytm postpaid kya hota hai) हैं।
अब पेटीएम ऐप ने अपने ग्राहकों को लुभाने या एक तरह से उनकी सहायता करने के उद्देश्य से एक नयी सेवा की शरूआत की है जिसे हम पेटीएम पोस्टपेड सेवा के नाम से जानते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है। अभी तक आपने पोस्टपेड का नाम केवल मोबाइल की सिम में ही सुना होगा जिसके अंतर्गत आपको सिम में आये बिल का भुगतान एक समय के बाद करना होता है। किन्तु पेटीएम की पोस्टपेड सेवा इससे बिल्कुल भिन्न (Paytm postpaid means in Hindi) है।
ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ पेटीएम पोस्टपेड सेवा के ऊपर ही बात करने जा रहे हैं। उक्त लेख में आपको पेटीएम पोस्टपेड सेवा के ऊपर हरेक बारीक जानकारी विस्तार से मिलने वाली है। इसी के साथ ही आप इस पेटीएम पोस्टपेड सेवा का उपयोग किस तरह से कर पाते हैं, इसके बारे में भी यहीं पर जानने को मिलेगा। आइये जाने पेटीएम पोस्टपेड सेवा के ऊपर संपूर्ण (Paytm postpaid details in Hindi) जानकारी।
पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है? (Paytm postpaid kya hai)
पेटीएम ऐप के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन अब यह पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है जो इनके द्वारा दी जा रही है। अब जो ऐप आप हर दिन या सामान्य काम के लिए इस्तेमाल करते हैं और उसी ऐप के द्वारा ही आपके काम का एक फीचर या सुविधा दी जा रही है और उसके बारे में आपको पता नहीं है या आप इसका उचित उपयोग नहीं कर पाते हैं तो कैसे ही काम चलेगा। ऐसे में हम पेटीएम ऐप के द्वारा दी जा रही एक बहुत ही बढ़िया सुविधा के बारे में आपको जानकारी देने वाले (What is paytm postpaid service in Hindi) हैं।
तो इस सुविधा का नाम है पेटीएम पोस्टपेड सेवा जिसे हम केवल पेटीएम पोस्टपेड भी कह सकते हैं। तो यह एक तरह से बिना ब्याज के दिया गया उधार होता है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन खरीदारी, बिल का भुगतान या ऐसी कोई भी गतिविधि कर सकते हैं जो ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी हुई होती है। सीधे शब्दों में कहा जाये तो पेटीएम पोस्टपेड एक ऐसी सेवा है जिसमें पेटीएम ऐप आपको एक निश्चित राशि बिना ब्याज के देता है और आप उस राशि का उपयोग पेटीएम ऐप पर ही चीज़ों की खरीदारी या अन्य गतिविधियों के लिए ऑनलाइन भुगतान या पेमेंट में कर सकते (Paytm postpaid kya hai in Hindi) हैं।
अब यह राशि कितनी होगी, यह हर व्यक्ति के अनुसार भिन्न भिन्न होती है जिसे निर्धारित करने का अधिकार पेटीएम ऐप का ही होता है। इसी के साथ ही आप इस राशि को एक निश्चित सीमा तक ही उपयोग में ले सकते हैं और फिर अगले महीने उसका भुगतान कर देना होता है। इसके लिए एक महीने का सर्किल चलता है जिसकी देनदारी अगले महीने की 7 तारीख तक रखी गयी होती (What is paytm postpaid in Hindi) है।
यह एक तरह से छोटा ऋण और वो भी बिना ब्याज का दिया हुआ होता है। एक तरह से आप पेटीएम ऐप से उधार पर पैसे ले रहे होते हैं जिस पर ब्याज नहीं लगता है। यह आपको समय से पहले चीज़ों का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है जिसका इस्तेमाल पेटीएम ऐप का उपयोग कर रहा हरेक व्यक्ति कर सकता है। आइये इसके बारे में अन्य सभी तरह की जानकारी ले लेते (Complete knowledge of paytm postpaid in Hindi) हैं।
पेटीएम पोस्टपेड से क्या कुछ भुगतान हो सकता है?
अब आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस पेटीएम पोस्टपेड सेवा के द्वारा आप किस किस चीज़ का भुगतान कर पाने में सक्षम होते हैं। तो ऐसी कोई भी गतिविधि जो पेटीएम ऐप पर की जाती है और उसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की आवश्यकता होती है, उसमें आप पेटीएम पोस्टपेड का लाभ ले सकते हैं। तो इन गतिविधियों में निम्नलिखित चीजें आ सकती हैं:
- पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन भुगतान
- ऑनलाइन खरीदारी या शॉपिंग
- मेट्रो, रेल या बस का भुगतान या यात्रा का भुगतान
- मूवी टिकट
- बिजली या पानी के बिल या अन्य कोई बिल
- मोबाइल सिम का रिचार्ज
- अन्य लोन की किश्त चुकाना इत्यादि।
इन सभी के अलावा पेटीएम ऐप पर जिसकी भी ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा होती है, उसमें आप भुगतान कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि पेटीएम पोस्टपेड को शरू करने के बाद यह पैसे आपके ही होंगे और आप इनका किसी भी तरह से ऑनलाइन पेमेंट में उपयोग ले सकते हैं लेकिन केवल पेटीएम ऐप पर ही और वो भी ऑनलाइन पेमेंट में ही।
पेटीएम पोस्टपेड शुरू करने के लिए योग्यता (Paytm postpaid eligibility criteria in Hindi)
जैसा कि हमने आपको बताया कि कोई भी व्यक्ति इस पेटीएम पोस्टपेड सेवा का लाभ ले सकता है लेकिन उसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना जरुरी होता (Who is eligible for paytm postpaid in Hindi) है। यदि आप इनका पालन नहीं करते हैं तो आप किसी भी स्थिति में पेटीएम पोस्टपेड सेवा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। तो अपने मोबाइल में पेटीएम पोस्टपेड को शुरू करने के लिए आपके अंदर यह योग्यताएं होनी आवश्यक हैं:
- सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए और भारत में ही निवास करते हुए होने चाहिए।
- आपकी आयु 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इससे कम आयु के व्यक्ति पेटीएम पोस्टपेड सेवा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- आपका पैन कार्ड बना हुआ होना चाहिए और उसे पेटीएम ऐप के साथ लिंक किया हुआ होना चाहिए।
- आपको पेटीएम ऐप पर अपने आधार नंबर या CKYC के आधार पर अपना KYC पूरा करवाया हुआ होना चाहिए।
तो यही चार शर्तें पेटीएम पोस्टपेड सेवा देने के लिए रखी गयी है जिन्हें हम पात्रता मापदंड भी कह सकते हैं। आपको पेटीएम पोस्टपेड लेने के लिए इन चारों ही शर्तों का पालन करना होगा और उसके बाद ही आप इसके लिए अधिकृत माने जाएंगे।
पेटीएम पोस्टपेड को कैसे शुरू करें? (Paytm postpaid ko kaise use kare)
अब जब आप पेटीएम पोस्टपेड के बारे में इतना सब जान चुके हैं तो अवश्य ही आपके मन में इसे शुरू करने की जिज्ञासा हो रही होगी। ऐसे में यदि आपको अपने मोबाइल में पेटीएम पोस्टपेड को शुरू करना है तो उसके लिए जो प्रक्रिया बनायी गयी है वह बहुत ही सरल और कुछ चरणों की (How to get paytm postpaid in Hindi) है। तो आइये एक एक करके इसके बारे में भी जान लेते हैं ताकि आप भी आज ही अपने मोबाइल में पेटीएम पोस्टपेड सेवा को शुरू करवा सकें।
- सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को खोलें और वहां आपको पेटीएम पोस्टपेड का विकल्प दिख जाएग। यदि नहीं दिख रहा है तो जहाँ पर स्कैन या पेमेंट करने के विकल्प आते हैं, उसी में ही विकल्पों को इधर उधर करके देखें और आपको यह विकल्प मिल जाएगा।
- तो आपको पेटीएम पोस्टपेड पर क्लिक करना है और उसके बाद यह आपको अगले पेज पर ले जाएगा जहाँ पर आपको पेटीएम पोस्टपेड सेवा को एक्टिवेट करने को कहा जाएगा।
- इस पेज पर आपसे आपका पैन नंबर, जन्म तिथि और ईमेल आईडी भरने को कहा जाएगा। यह आप बहुत ही ध्यान से भर दें और आगे बढ़ें।
- इसी के नीचे ही पेटीएम पोस्टपेड सेवा की शर्तों को मानने के लिए एक नियम दिया हुआ होगा और उसी के साथ ही चेक बॉक्स होगा, जो या तो पहले से ही क्लिक किया हुआ होगा या आपको स्वयं से करना होगा।
- इसके बाद सबसे नीचे नीले रंग में एक बटन होगा जिस पर Activate Now करके लिखा हुआ होगा। आपको इसी पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना होगा।
- एक्टिवेट नाउ पर क्लिक करते ही यह कुछ सेकंड का समय लेगा और आपके द्वारा भरे गये डाटा और आपके पिछले रिकॉर्ड को चेक करेगा।
- इसके बाद आप कितने तक का लोन या उधार पेटीएम ऐप से प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में आपकी स्क्रीन पर जानकारी दी गयी होगी।
- जैसा कि हमने पहले ही बताया कि यह हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है जो उसके द्वारा पेटीएम ऐप का किये गए इस्तेमाल, उसके वेतन या आर्थिक स्थिति तथा अन्य कई कारकों पर निर्भर करती है।
- तो जैसे ही आपको स्क्रीन पर उधार में दी जाने वाली अधिकतम राशि दिख जाएगी तो उसके नीचे ही Proceed करके एक बटन होगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद यह आपसे KYC जांच पूरी करने के लिए आपको अपनी एक सेल्फी लेने को कहेगा जो आपको अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरा से लेने होगी और आगे बढ़ना होगा।
- अब आपके मोबाइल पर जो कि आधार कार्ड नंबर से पंजीकृत है, उस पर एक कोड आएगा। इस कोड को आपको सामने दिखायी गयी स्क्रीन के बॉक्स में भरना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।
- अब आपके द्वारा भरे गए संपूर्ण विवरण का ब्यौरा आपके सामने होगा जिसे आपको फिर से एक बार चेक कर लेना है और फिर उसे सबमिट कर देना है।
- इस विवरण को सबमिट करते ही आपके मोबाइल में पेटीएम पोस्टपेड सेवा शुरू हो जाएगी। इस तरह से अब आप किसी भी चीज़ के भुगतान के लिए इस पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कर सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड सेवा के तहत मिलने वाली अधिकतम राशि (Paytm postpaid limit in Hindi)
अब आपको यह तो पता चल ही गया है कि हर व्यक्ति के लिए उसकी आर्थिक स्थिति के अनुसार अलग अलग उधार की सुविधा पेटीएम ऐप के द्वारा पेटीएम पोस्टपेड सेवा के तहत दी जाती है किन्तु इसकी भी तो कोई अधिकतम सीमा होगी। तो ऐसे में पेटीएम पोस्टपेड सेवा के तहत किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 60 हज़ार रुपये तक का ही भुगतान करने की या उधार देने की सुविधा होती (Paytm postpaid limit kya hai) है।
तो आपकी आर्थिक स्थिति चाहे कितनी भी मजबूत क्यों ना हो, पेटीएम ऐप आपको एक महीने के लिए अधिकतम 60 हज़ार रुपये की ही राशि को उधार पर देने का काम करेगी। हालाँकि यह सभी को ही 60 हज़ार मिले, यह जरुरी नहीं है क्योंकि यह अधिकतम 60 हज़ार है। ऐसे में किसी को 10 हज़ार ही मिल रहे हैं तो किसी को 30 हज़ार तो किसी किसी को पूरे 60 हज़ार की राशि उधार के रूप मिल सकती है।
पेटीएम पोस्टपेड के तहत पुनर्भुगतान (Paytm postpaid repayment in Hindi)
अब जब आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर पेटीएम पोस्टपेड सेवा के तहत खरीदारी कर रहे हैं या उन पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना भी तो जरुरी हो जाता है कि आप उस राशि का पुनर्भुगतान कब तक और कैसे कर सकते हैं। तो इसके लिए पेटीएम ऐप के द्वारा एक महीने का साइकिल चलाया जाता है। अब आपने अप्रैल महीने में किसी भी समय और किसी भी दिन पेटीएम पोस्टपेड सेवा के तहत पैसों का भुगतान किया हो, उसका बिल अगले महीने अर्थात मई की एक तारीख को generate हो जाएगा।
अब आपने अप्रैल महीने की एक तारीख को इन पैसों का इस्तेमाल किया हो या फिर 30 अप्रैल को लेकिन अप्रैल महीने में उपयोग में ली गयी हर तरह की राशि का योग कर, उसका बिल 1 मई को generate कर दिया जाएगा। अब आपको इस राशि का भुगतान करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा जो कि 7 मई तक का होगा। ऐसे में आपको 1 मई से लेकर 7 मई के बीच में ही उस राशि का भुगतान कर देना होगा और वो भी बिना देरी किये। यदि आप इसमें देरी करते हैं तो आपसे जुर्माना वसूला जाएगा।
इसी के साथ ही आप इन रुपयों का भुगतान ऑनलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते हैं। वह आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट, बैंक से सीधे, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इत्यादि किसी से भी कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करने के सभी तरह के विकल्प आपके पास उपलब्ध होंगे।
पेटीएम पोस्टपेड बिल भुगतान में देरी शुल्क (Paytm postpaid late fee charges in Hindi)
अब यदि आप उक्त महीने के लिए generate किये गए पेटीएम पोस्टपेड के बिल का भुगतान अगले महीने की 7 तारीख तक नहीं करते हैं तो इसमें आपसे जुर्माना वसूला जाएगा। अब यह जुर्माना कितना तक का होगा, यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा खर्च की गयी राशि और देरी के समय के अनुसार ही कैलकुलेट किया जाएगा। यह शुल्क न्यूनतम शुन्य रुपये से शुरू होता है जो अधिकतम 750 रुपये प्रति माह तक का हो सकता है। हालाँकि इसमें अलग से GST भी जोड़ा (Paytm postpaid par kitna charge lagta hai) जायेगा।
जब हमने इस पर पड़ताल की तो पता चला कि यदि आपने 100 रुपये से कम रुपये पेटीएम पोस्टपेड बिल के तहत देने हैं तो उसमें किसी भी तरह का देरी शुल्क आपसे नहीं लिया जाएगा। वहीं उसके बाद यह राशि हर माह के अनुसार बढ़ती चली जाएगी जो कि इस प्रकार हो सकती है:
- 100 रुपये से कम पर 0 रुपये का शुल्क
- 101 रुपये से 250 रुपये तक 10 रुपये का शुल्क
- 251 रुपये से 500 रुपये तक 25 रुपये का शुल्क
- 501 रुपये से 1000 रुपये तक 50 रुपये का शुल्क
- 1001 रुपये से 2000 रुपये तक 100 रुपये का शुल्क
- 2001 रुपये से 5000 रुपये तक 250 रुपये का शुल्क
- 5001 रुपये से 10000 रुपये तक 500 रुपये का शुल्क
- इससे अधिक होने पर 750 रुपये का शुल्क
हालाँकि यह व्यक्ति और परिस्थिति के अनुसार बदल भी सकते हैं या पेटीएम ऐप के द्वारा इसकी समीक्षा कर इसमें बदलाव लाया जा सकता है। यह आप पेटीएम पोस्टपेड सेवा के लिए आवेदन करते समय उनकी सेवा और शर्तों के अंतर्गत पढ़ सकते हैं। हालाँकि यदि आप समय पर अपने द्वारा खर्च की गयी राशि का भुगतान कर देते हैं तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पेटीएम पोस्टपेड के फायदे (Paytm postpaid benefits in Hindi)
अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि पेटीएम ऐप के द्वारा जो यह पेटीएम पोस्टपेड सेवा दी जा रही है, उसके तहत आपको क्या कुछ लाभ देखने को मिलते हैं। वैसे तो अप इसके मुख्य लाभ को तो जान ही गए होंगे जो आपको एक मोटी रकम को बिना ब्याज के उधार के रूप में दिया जा रहा है लेकिन इसके अलावा भी कई तरह के लाभ देखने को मिलते हैं। आइये पेटीएम पोस्टपेड के लाभ जान लेते हैं।
- इसमें आपको पेटीएम ऐप के द्वारा एक मोटी रकम को उधार के रूप में दिया जाता है और वो भी बिना किसी बैंक से लिंक किये हुए। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो लोन पहले आपको बैंक के द्वारा क्रेडिट माध्यम से दिया जाता था, वह अब आप पेटीएम ऐप पर कुछ क्लिक में ही प्राप्त कर सकते हैं।
- पेटीएम पोस्टपेड सेवा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके तहत आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं चुकाना होता है। सामान्य तौर पर आप किसी से उधार लेते हैं तो आपको उन्हें ब्याज के तौर पर एक राशि का भुगतान करना होता है लेकिन पेटीएम पोस्टपेड सेवा में ऐसा कुछ नहीं है।
- अब पेटीएम पोस्टपेड के तहत बिल तो अगले महीने की एक तारीख को generate होता है जिसे आपको उसी महीने की 7 तारीख तक जमा करवाना होता है लेकिन यह उसकी अंतिम तिथि है। आप अपने द्वारा खर्च किये गए रुपये का भुगतान उससे पहले भी किसी भी समय कर सकते हैं।
- पेटीएम पोस्टपेड सेवा के तहत मिले पैसों का इस्तेमाल आप पेटीएम ऐप पर पंजीकृत 2 करोड़ से अधिक आउटलेट की खरीदारी करने या उनकी सेवाओं का लाभ उठाने में कर सकते हैं।
- इसके लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में भी आपसे किसी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है और ना ही इसका कोई वार्षिक शुल्क लगता है।
तो इस तरह से पेटीएम पोस्टपेड सेवा का लाभ ही लाभ देखने को मिलता है जो पेटीएम ऐप के द्वारा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवायी जा रही है। यदि आप अभी तक इसका उपयोग नहीं कर रहे थे और आपको एक माह पहले ही पैसों की आवश्यकता महसूस होती है तो आप बिना झिझक के पेटीएम की इस पेटीएम पोस्टपेड सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है – Related FAQs
प्रश्न: पेटीएम पोस्टपेड में कितना चार्ज लगता है?
उत्तर: पेटीएम पोस्टपेड बिल्कुल फ्री है इसमें किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है बस आपको समय से पहले पैसों का पुनर्भुगतान कर देना होता है।
प्रश्न: मैं पेटीएम पोस्टपेड के लिए पात्र कैसे बन सकता हूं?
उत्तर: पेटीएम पोस्टपेड के लिए पात्र बनने की पूरी जानकारी को हमने इस लेख के माध्यम से बताने का प्रयास किया है।
प्रश्न: क्या पेटीएम पोस्टपेड पर कोई ब्याज लगता है?
उत्तर: नहीं पेटीएम पोस्टपेड पर किसी भी तरह का ब्याज नही लगता है।
प्रश्न: पेटीएम पोस्टपेड का क्या फायदा है?
उत्तर: पेटीएम पोस्टपेड के फायदे हमने ऊपर के लेख में बताए हैं जो आपको पढ़ने चाहिए।
प्रश्न: पेटीएम पोस्टपेड लिमिट क्या है?
उत्तर: पेटीएम पोस्टपेड लिमिट महीने के हिसाब से 60 हजार है।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने पेटीएम पोस्टपेड सेवा के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है इसको आप कैसे शुरू कर सकते हैं इसके तहत आपको अधिकतम कितनी राशि मिल सकती है उन पैसों का पुनर्भुगतान आपको कब तक करना होता है और देरी से पुनर्भुगतान करने पर कितना जुर्माना लगता है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते है।