पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे करें? | PDF file me signature kaise kare

|| पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे करें? | PDF file me signature kaise kare | Adobe reader me digital signature kaise kare | पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर करने का तरीका (PDF file me signature kaise kare | वेबसाइट से पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे जोड़ें? ||

PDF file me signature kaise kare :– आज के समय में सब काम ऑनलाइन होने लगा है फिर चाहे वह बैंक से जुड़ा काम हो या किसी चीज़ का बिल भरना हो या कुछ और। अब लोग अपने ऑफिस का काम भी घर बैठकर करने लगे हैं और सभी सरकारी काम के लिए भी ऑनलाइन ही तरह तरह की सुविधाएँ भारत सरकार व राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में ऑनलाइन काम करने की कुछ अलग दिक्कतें होती हैं जिसका आप और हम सामना करते हैं। इसी में एक बड़ी दिक्कत है पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर करने को (PDF file me digital signature kaise kare) लेकर।

बहुत जगह हमें अपने सरकारी डॉक्यूमेंट या अन्य किसी दस्तावेज जैसे कि रिज्यूमे, फाइल, बिल इत्यादि की पीडीएफ फाइल को शेयर करना होता है। अब कई बार उसमे हमें सिग्नेचर करके देने को कहा जाता है तो दिक्कत आ जाती है। जो कागज हमारे पास होता है, उस पर तो हम झट से पेन से सिग्नेचर करके उसे दे देते हैं लेकिन इस पीडीएफ फाइल में किस तरह से सिग्नेचर किये (PDF me digital signature kaise kare) जाएं। एक मौके बहुत लोगों को यह पता होगा कि ऑनलाइन किसी डॉक्यूमेंट में किस तरह से सिग्नेचर किये जाते हैं या जोड़े जाते हैं लेकिन पीडीएफ फाइल का बहुत ही कम लोगों को पता होता है।

ऐसे में आज का यह लेख इसी विषय के ऊपर ही लिखा गया है जिसे पढ़ कर आप यह जान पाने में सक्षम होंगे कि किस प्रक्रिया के तहत आप भी अपने सिग्नेचर को पीडीएफ फाइल में जोड़ सकते (PDF par signature kaise kare) हैं और फिर उस सिग्नेचर की हुई पीडीएफ फाइल को भेज सकते हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह से पीडीएफ में सिग्नेचर जोड़ा जा सकता है।

पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे करें? (PDF file me signature kaise kare)

सबसे पहले तो आप पीडीएफ फाइल का पूरा नाम जान लीजिये और यह होता है पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट अर्थात डॉक्यूमेंट का एक ऐसा फॉर्मेट जो किसी भी सिस्टम में आसानी से और उसी फॉर्मेट में खुल सकता (Adobe reader me digital signature kaise kare) है। अब जो डॉक्यूमेंट होता है वह जरुरी नहीं है कि हर सिस्टम में खुल जाए और खुले भी तो उसी अवस्था में खुले किन्तु पीडीएफ फाइल हर तरह के सिस्टम में एक जैसी ही खुलती है। इसी कारण ही हर जगह पीडीएफ फाइल को भेजने का ही चलन बढ़ रहा है।

पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे करें PDF file me signature kaise kare

अब यदि कोई आपसे पीडीएफ फाइल भेजने को कह रहा है लेकिन वह उसी के साथ ही आपसे उसमे सिग्नेचर करने को कह रहा है और आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं (Online PDF signature in Hindi) है। आज के इस लेख में हम आपको चरण दर चरण पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर करने के ऊपर हरेक जानकारी देंगे।

अब कोई मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करता है तो कोई लैपटॉप या कंप्यूटर का। ऐसे में यदि आप मोबाइल की सहायता से पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर जोड़ना चाह रहे हैं तो आप उसके लिए ऐप की सहायता ले सकते हैं तो वही काम आप लैपटॉप या कंप्यूटर में वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं। इसके अलावा एक और भी तरीका है जिसकी सहायता से आप अपनी पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर को ऐड कर सकते (How to add signature in PDF file in Hindi) हैं। हम आपको तीनो तरह के ही तरीके बताएँगे ताकि आप अपने अनुसार पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर जोड़ सकें।

मोबाइल में पीडीएफ में सिग्नेचर कैसे करें? (Mobile se PDF file me signature kaise kare)

अब अधिकतर लोग आज के समय में मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं और लगभग सभी के पास ही स्मार्ट फोन है। वे मोबाइल से ही सब काम करते हैं और किसी को पीडीएफ फाइल भेजनी हो तो वह भी मोबाइल की सहायता से ही हो पाती है। ऐसे में यदि आपको अपने मोबाइल में उपलब्ध किसी पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर करने को बोला गया है तो आज हम आपको उसका माध्यम भी बता देते (Mobile se PDF file me signature kaise dale) हैं।

तो पीडीएफ फाइल को हैंडल करने का सबसे अच्छा तरीका है एडोब सॉफ्टवेयर या ऐप। लगभग हर पीडीएफ फाइल को इसी एडोब के द्वारा ही हैंडल व नियंत्रित किया जाता है। इनकी वेबसाइट भी होती है, सॉफ्टवेयर भी और साथ में मोबाइल के लिए ऐप (How to add signature in PDF in Hindi) भी। इसे यदि हम अंग्रेजी में लिखना चाहें तो एडोब की स्पेलिंग Adobe होगी। ऐसे में आप किस प्रकार से एडोब ऐप की मदद से मोबाइल में पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर डाल पाएंगे, आइये जान लेते हैं।

  • सबसे पहले तो अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां जाकर Adobe ऐप को सर्च करके उसे डाउनलोड करें। जब यह डाउनलोड हो जाए तो साथ के साथ इसे इनस्टॉल भी कर लें।
  • अब जब एडोब ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाएगी तो पहले यह आपसे कुछ तरह की अनुमतियाँ मांगेगी जो आपको देनी होगी।
  • इसके साथ ही आपको इसमें लॉग इन करने को कहा जाएगा तो यदि आपका पहले से ही एडोब में खाता है तो सीधा लॉग इन करें अन्यथा पहले उसमे खुद को रजिस्टर करवाएं।
  • जब आप एडोब ऐप में अपने आप को रजिस्टर करवा लेंगे तो वहां आपको एक प्लस सिम्बल दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर एक लंबी चौड़ी सूची आपके सामने आ जाएगी।
पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे करें  PDF file me signature kaise kare
  • अब इस सूची में से आपको Open File वाले विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद जिस भी पीडीएफ फाइल में आप सिग्नेचर जोड़ना चाहते हैं, उसे चुन लें।
  • इस पीडीएफ फाइल को एडोब में खोलने के बाद आपको दाएं कोने में नीचे की ओर एक पेंसिल का निशान दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। यह उस पीडीएफ फाइल को एडिट करने का विकल्प होता है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से कुछ विकल्पों की सूची आ जाएगी जिसमें से आपको Fill & Sign वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा क्योंकि यही सिग्नेचर करने का विकल्प है।
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प होंगे जिनमे से आपको पहले वाले अर्थात Create Signature वाले पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही सिग्नेचर जोड़ने का कॉलम आपके सामने खुल जाएगा लेकिन इसमें भी आपके सामने तीन तरह के विकल्प होंगे जिनके माध्यम से आप उस पीडीएफ फाइल में अपना सिग्नेचर जोड़ सकते हैं।
  • तो पहले वाले विकल्प में Draw लिखा होगा जिसका अर्थ होता है डिजिटली रूप से उस पीडीएफ फाइल में उसी समय सिग्नेचर करना। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप इस ड्रॉ वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर ही ऊँगली से अपना सिग्नेचर करना होगा जो उस पीडीएफ फाइल में ऐड हो जाएगा।
  • इसमें दूसरे विकल्प में इमेज लिखा होगा अर्थात मोबाइल में पहले से डली हुई सिग्नेचर वाली इमेज को उस पीडीएफ फाइल में डालना। अब यदि आपने अपने सिग्नेचर की इमेज को पहले ही ले रखा है तो आप इस विकल्प की सहायता से उसे उस पीडीएफ फाइल में जोड़ सकते हैं।
  • तीसरे विकल्प में कैमरा लिखा होगा अर्थात अपने सिग्नेचर की फोटो खींचना। अब इसके लिए आप एक सफेद कागज पर अपना सिग्नेचर कर सकते हैं और फिर इस विकल्प पर क्लिक कर उस सिग्नेचर की फोटो अपने मोबाइल से लेकर पीडीएफ फाइल में ऐड कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह से आप एडोब ऐप की सहायता से उस पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर को जोड़ पाएंगे। अब आपको उसी ऐप में ही ऊपर शेयर करने का विकल्प मिल जाएगा। ऐसे में आप उस पीडीएफ फाइल को जिस भी व्यक्ति को शेयर करना चाहते हैं वह आप उसे कर सकते हैं या फिर उसे सेव कर सकते हैं।

वेबसाइट से पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे जोड़ें? (Website se PDF file me signature kaise kare)

बहुत से लोग सिस्टम पर अर्थात कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करते हैं। अब यदि आप भी सिस्टम में ही पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर को जोड़ना चाह रहे हैं तो उसमे भी आपकी सहायता इसी एडोब से ही हो पायेगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि सिस्टम में आप बिना ऐप इनस्टॉल किये या बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किये सीधे एडोब की वेबसाइट पर जाकर अपनी पीडीएफ फाइल को अपडेट, एडिट कर सकते हैं।

हालाँकि यह कुछ समय तक के लिए ही होगा क्योंकि उसके बाद एडोब का इस्तेमाल करने के लिए पैसों का भुगतान किया जाना आवश्यक होता है। तो आप इसके फ्री ट्रायल के तहत अपनी पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर जोड़ सकते हैं। तो एडोब की वेबसाइट का लिंक https://www.adobe.com/in/acrobat/online/sign-pdf.html है। यह हमने आपको सीधा एडोब की वेबसाइट में पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर ऐड करने का ही लिंक दिया है ताकि आपको ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े, आइये जाने इसकी प्रक्रिया के बारे में।

  • तो सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए एडोब की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा और पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर जोड़ने के पेज पर पहुँच जाना होगा।
  • हालाँकि पहले आपको एडोब में लॉग इन या रजिस्टर करने को कहा जाएगा क्योंकि बिना इसके आप एडोब वेबसाइट या सॉफ्टवेयर या ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  • जब आप एडोब की वेबसाइट में खुद को लॉग इन कर लें तो वहां आपको स्क्रीन के बीचों बीच Select File करके एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सिस्टम के मेन्यु खुल जाएंगे।
पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे करें PDF file me signature kaise kare 1
  • अब आपने अपने सिस्टम में जहाँ भी उस पीडीएफ फाइल को सेव करके रखा हुआ है, वहां जाएं और उस पीडीएफ फाइल को इस एडोब की वेबसाइट पर ओपन करें।
  • अब इसमें पीडीएफ फाइल खुल जाएगी और आपके सामने सिग्नेचर ऐड करने के फिर से तीन तरह के विकल्प होंगे लेकिन इसमें कैमरा की जगह टाइप का विकल्प होगा।
  • अब इसमें टाइप वाले विकल्प का अर्थ होता है कि आपको बस अपना नाम टाइप करना होगा और उसके बाद यह उसको क्रिएटिव वे में एक सिग्नेचर का रूप दे देगा जो आप उस पीडीएफ फाइल में जोड़ सकते हैं।
  • हालाँकि यदि आप अपने असली वाले सिग्नेचर का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए या तो आपको ड्रॉ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसमे आपको अपने कर्सर से सिग्नेचर को ड्रॉ करना होगा या फिर इमेज वाले विकल्प पर क्लिक कर सिग्नेचर की फोटो को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद वह सिग्नेचर आपकी पीडीएफ फाइल में सेव हो जाएगा और काम पूरा हो जाएगा।

पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर करने का तरीका (PDF file me signature kaise kare)

अब जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि आज आपको एक या दो नहीं बल्कि तीन तरीके मिलेंगे जिनकी सहायता से आप अपनी पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर को जोड़ सकते हैं। तो तीसरा तरीका है डॉक्यूमेंट में सिग्नेचर को ऐड करना और फिर उसे पीडीएफ फाइल में सेव कर लेना। आपके मोबाइल या सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट का डॉक्यूमेंट हो या गूगल का डॉक्यूमेंट, आप दोनों की ही सहायता से सिग्नेचर को जोड़कर उसे पीडीएफ फाइल में सेव कर सकते (PDF file me digital signature kaise kare) हैं।

सबसे पहले तो आपको डॉक्यूमेंट को खोल कर उसमे अपलोड वाले सेक्शन में जाना है और वहां से सिग्नेचर की इमेज को अपलोड कर देना है। अब आप उस इमेज के साइज़ व पोजीशन को अपने हिसाब से डॉक्यूमेंट में सेट कर लें और उसके बाद ही आगे का काम करें। तो डॉक्यूमेंट में सिग्नेचर की इमेज को अपलोड करना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको किसी ऐप, सॉफ्टवेयर या वेबसाइट की जरुरत नहीं है क्योंकि डॉक्यूमेंट को कभी भी और कैसे भी एडिट या अपडेट किया जा सकता है।

तो जब आप डॉक्यूमेंट को एडिट कर उसमे अपने सिग्नेचर की इमेज को अपलोड कर लें तो ऊपर दिख रहे मेन्यु में से फाइल वाले विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद फाइल की ड्रॉप डाउन सूची में Save As वाले विकल्प को चुने। उसमे आपसे यह पूछा जाएगा कि आप उक्त फाइल को किस फॉर्मेट में सेव करना पसंद करेंगे तो आप उसके लिए पीडीएफ फॉर्मेट को चुने और उसके बाद उस फाइल को सेव कर लें।

तो इस तरह से वह डॉक्यूमेंट फाइल पीडीएफ फाइल में सेव हो जाएगी और वो भी आपके सिग्नेचर के साथ। तो है ना आसान डॉक्यूमेंट फाइल से पीडीएफ फाइल को सिग्नेचर के साथ सेव करना। बहुत से लोग इस तरीके का भी उपयोग करते हैं, इसलिए हमने साथ के साथ आपको यह भी बता दिया।

पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर कैसे करें – Related FAQs 

प्रश्न: पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: पीडीएफ का फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है।

प्रश्न: क्या मैं पीडीएफ पर लिख सकता हूं?

उत्तर: अगर आपको पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर करने है तो वह आप ऑनलाइन एडोब की सहायता से कर सकते हो जिसकी प्रक्रिया को हमने ऊपर के लेख में बताने का प्रयास किया है।

प्रश्न: पीडीएफ में डिजिटल सिग्नेचर कैसे ऐड करें?

उत्तर: पीडीएफ में सिग्नेचर ऐड करने की पूरी जानकारी को हमने इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: PDF फाइल में सिग्नेचर कैसे करे?

उत्तर: PDF फाइल में सिग्नेचर करने के लिए आप मोबाइल में एडोब ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि अगर आपको पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर करना है तो वह आप कैसे कर सकते हैं। हमने आपको इस लेख में तीन तरीके बताए जिनके माध्यम से आप पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर ऐड कर सकते हो। आप को जो भी तरीका सही लगे वह तरीका आप अपना सकते हो। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment