|| पेनी स्टॉक क्या होते हैं? | Penny stock in Hindi | What are penny stocks in Hindi | भारतीय पेनी स्टॉक के नाम क्या हैं? | Penny stocks kya hote hai | Small cap shares meaning in Hindi | पेनी स्टॉक में कैसे निवेश करें? ||
Penny stock in Hindi :- आज के समय में हर कोई शेयर बाजार में निवेश कर रहा है। एक तरह से कहा जाए तो हर दूसरे व्यक्ति ने शेयर बाजार में किसी ना किसी कंपनी में निवेश किया हुआ है और लाखों लोगों का इसमें करोड़ो रूपया लगा हुआ है। अब किसी का इसमें कुछ हज़ार रूपया लगा हुआ होता है तो कोई शेयर बाजार में करोड़ो का निवेश भी करके रखता है। ऐसे में हर किसी का उसकी स्थिति के अनुसार अलग अलग हिस्सा होता (What are penny stocks in Hindi) है।
अब इसी तरह से ही किसी शेयर की कीमत तो हजारों में होती है तो वहीं कुछ शेयर्स की कीमत सैकड़ों में तो कुछ 100 रुपये तो वहीं कुछ 10 रुपये से कम के भी होते हैं। एक तरह से देखा जाए तो कोई शेयर एक रुपये से शुरू होकर कई हज़ार रुपये तक का हो सकता है। अब यह व्यक्ति विशेष पर ही निर्भर करता है कि वह किस कंपनी के शेयर को खरीदना चाहता है, कितनी मात्रा में खरीदना चाहता है और कब उसे बेचना चाहता (Penny stock kya hota hai) है।
ऐसे में जो शेयर बहुत कम रुपये के होते हैं या जिन शेयर में हम बिना सोचे समझे ही निवेश कर देते हैं तो उन शेयर को हम पेनी स्टॉक के नाम से जान सकते हैं। ऐसे में यह पेनी स्टॉक क्या होते हैं या पेनी शेयर किन्हें कहा जाता है, इसके बारे में सही से समझा जाना बहुत जरुरी है। इसी के साथ ही क्या आपको पेनी स्टॉक में निवेश करना चाहिए और निवेश करते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, आइये इसके बारे में जान लेते (Penny stocks kya hote hai) हैं।
पेनी स्टॉक क्या होते हैं? (Penny stock in Hindi)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि शेयर बाजार में आपको भांत भांत के शेयर देखने को मिलेंगे जिनमें से कुछ की कीमत तो हजारों में होगी तो वहीं कुछ इतने सस्ते होंगे कि आप उतने पैसे से एक साबुन भी ना खरीद (What is penny stock in Hindi) पाएं। ऐसे में शेयर बाजार में उपलब्ध इन सैकड़ों या हजारों तरह के शेयर अलग अलग श्रेणी में वर्गीकृत किये गए होते हैं। इन्हीं श्रेणी के आधार पर ही इन्हें देखा और ख़रीदा जाता है। तो वह श्रेणियां हैं:
इस लार्ज कैप के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इसमें किस तरह के शेयर आते होंगे। तो लार्ज का अर्थ बड़े से होता है जिसमें सभी तरह के ऐसे शेयर आते हैं जो शेयर बाजार में सबसे ज्यादा मूल्य वाले होते (Penny stocks kya hai) हैं। एक तरह से इन शेयर की कीमत कुछ हज़ार में नहीं बल्कि कई हजारों में होती है जो 25 हज़ार तक के भी हो सकते हैं। ऐसे में जो शेयर सबसे ज्यादा मूल्य वाले होते हैं उन्हें ही हम लार्ज कैप वाले शेयर कहते हैं।
अब इसमें वे सभी शेयर आते हैं, जिनका मूल्य ना तो ज्यादा होता है और ना ही कम। ऐसे में वे शेयर जिनकी कीमत कुछ हज़ार से लेकर सैकड़ा तक में होती है, वे सभी इस मिड कैप शेयर में आते हैं। इन्हें हम मिस कैप स्टॉक भी कह सकते हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से लेकर कुछ हज़ार तक में ही सीमित होती है।
इस तरह के स्टॉक या शेयर में शेयर बाजार के वे सभी शेयर आ जाते हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से कम होती है लेकिन ज्यादा कम नहीं होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि शेयर बाजार में उपलब्ध वे सभी शेयर जिनका मूल्य 10 रुपये से ज्यादा का होता है लेकिन 100 रुपये से कम का होता है, उन्हें हम स्मॉल कैप शेयर कह सकते हैं।
अब इसी स्मॉल कैप की श्रेणी में ही पेनी स्टॉक को रख दिया जाता है लेकिन यह इनसे बहुत अलग होते हैं। तो पेनी स्टॉक तो स्मॉल कैप शेयर से भी बहुत छोटे माने जाते हैं जिनका मूल्य 10 रुपये से भी कम का होता है। तो शेयर बाजार के ऐसे सभी शेयर जिनका वास्तविक मूल्य एक रुपये से लेकर 10 रुपये के बीच का होता है, उन्हें ही हम पेनी स्टॉक के नाम से जानते (Penny stock details in Hindi) हैं। हालाँकि कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिन्हें हम पेनी स्टॉक और स्मॉल कैप स्टॉक दोनों में रख कर देख सकते हैं।
वह इसलिए क्योंकि कुछ कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिनकी कीमत 10 रुपये के आसपास होती है तो वहीं कुछ लोग 20 रूपये से कम कीमत वाले शेयर को भी पेनी स्टॉक में रख लेते हैं। ऐसे में जिन शेयर की कीमत बहुत ही ज्यादा कम होती है और चिल्लर के भाव में होती है, उन शेयर को हम पेनी स्टॉक या पेनी शेयर के नाम से बुला सकते हैं।
पेनी स्टॉक का क्या मतलब है? (Penny stocks meaning in Hindi)
अब आपको हमने ऊपर बताया कि जिन शेयर की कीमत बहुत ही कम होती है या जो एक रुपये से लेकर दस रुपये के बीच में होते हैं उन्हें हम पेनी स्टॉक के नाम से जानते हैं लेकिन यह जरुरी नहीं है। दरअसल कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं जिनका मूल्य एक रुपये से कम का होता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको बाजार में कई ऐसी शेयर कंपनियों के शेयर मिल जाएंगे जिनका मूल्य रुपये में ना होकर पैसों में होता है अर्थात एक रुपये से भी कम। ऐसे में उन कंपनियों के शेयर को भी हम पेनी स्टॉक में ही रखते (Penny stock information in Hindi) हैं।
तो पेनी स्टॉक में पेनी शब्द का अर्थ यही होता है कि ऐसे शेयर जिनका मूल्य बहुत ही कम हो अर्थात जो चिल्लर के भाव में बिके। इसी तरह से हमने आपको बताया कि जिन शेयर का मूल्य 10 रुपये से कम है वे ही पेनी स्टॉक में आते हैं लेकिन बहुत जगह इन्हें 20 रुपये से कम वाले शेयर के बराबर भी रख लिया जाता है। वहीं कुछ जगह तो स्मॉल कैप वाले शेयर को भी पेनी शेयर में रखकर देखा जाता है। तो कुल मिलाकर वे सभी शेयर जिनका मूल्य बहुत ही ज्यादा कम है, उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है।
भारत में पेनी स्टॉक के नाम (Penny stocks in India in Hindi)
अब आपको भारत देश में काम कर रही शेयर कंपनियों में से कुछ ऐसी कंपनियों के नाम जान लेने चाहिए जिनके शेयर को हम पेनी स्टॉक के नाम से जानते हैं। एक तरह से कहा जाए तो इन कंपनियों के शेयर का मूल्य 10 रुपये से भी कम है या चिल्लर के भाव है जिनमें आप निवेश कर सकते हैं या इसके बारे में सोच सकते हैं। तो कुछ पेनी स्टॉक की लिस्ट इस प्रकार है:
- Goenka Diamond & Jewels Ltd
- Antarctica Ltd
- Kavveri Telecom Products Ltd
- Future Enterprises Ltd
- Pressure Sensitive Systems India Ltd
- Goldstar Power Ltd
- AKI India Ltd
- Omkar Speciality Chemicals Ltd
- Integra Garments and Textiles Ltd
- Siti Networks Ltd
तो इस तरह से आपको एक नहीं बल्कि सैकड़ों पेनी स्टॉक मिल जाएंगे जिनका मूल्य 10 रुपये से भी कम का है। वहीं यदि आप 100 रुपये से कम के शेयर के बारे में देखेंगे तो उनकी संख्या तो हजारों में पहुँच जाएगी। इसके लिए आपको शेयर बाजार के चैनल में देखना होगा या फिर स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पता करना होगा क्योंकि शेयर की कीमतों में हर दिन के साथ उतार चढ़ाव आता है।
पेनी स्टॉक में कैसे निवेश करें? (Penny stock investment strategy in Hindi)
अब यदि आप पेनी स्टॉक में निवेश या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आप जैसे अन्य शेयर में निवेश करते हैं ठीक उसी तरह ही आपको इन पेनी स्टॉक में निवेश करना होगा। ऐसे में पहले तो आपको किसी वेबसाइट या ऐप में जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा और वहां पर अपना demat अकाउंट बनवाना होगा।
जब आपका demat खाता खुल जाएगा तो उसके बाद आपके सामने सभी तरह के शेयर की सूची आ जाएगी जिनमें पेनी स्टॉक भी होंगे। आपको बस किसी एक पेनी स्टॉक का चुनाव करना होगा और उसे खरीदने के लिए आगे बढ़ना (Penny stock investment ideas in Hindi) होगा। इसी के साथ ही आपको उन्हें बताना होगा कि आप उस पेनी स्टॉक के कितने शेयर खरीदना चाहते हैं और फिर उसी के अनुसार ही उसका कुल मूल्य आ जाएगा।
उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी पेनी स्टॉक के 10 शेयर खरीदना चाहते हैं और उनमें प्रत्येक शेयर का मूल्य 5 रुपये है तो फिर उस हिसाब से 10 शेयर का कुल मूल्य 50 रुपये होगा। इसी के साथ ही आपको एक दो रुपये उस वेबसाइट या ऐप को टैक्स के रूप में चुकाने होंगे। इस तरह से आप अन्य शेयर की तरह ही पेनी स्टॉक को खरीद सकते हैं।
पेनी स्टॉक में निवेश करने के फायदे (Penny stock investment benefits in Hindi)
अब आप सोच रहे होंगे कि इन पेनी स्टॉक में निवेश करके आपको क्या ही लाभ मिलेगा या फिर लोगों के द्वारा पेनी स्टॉक में किस वजह से निवेश किया जाता है। तो यह छोटे छोटे शेयर जिन्हें हम पेनी स्टॉक कहते हैं, उनमे निवेश करना बड़े शेयर की तुलना में बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि इन शेयर के मूल्य में थोड़ा सा उछाल भी आपके लिए बहुत ज्यादा लाभ का सौदा हो सकता है। अब इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए हम दो शेयर का उदाहरण ले लेते हैं।
मान लीजिये कि एक पेनी स्टॉक है जिसका मूल्य 5 रुपये है तो वहीं दूसरा स्मॉल कैप का शेयर है जिसका मूल्य 100 रुपये है। अब आपके पास निवेश करने के लिए एक हज़ार रुपये है। ऐसे में आप पेनी स्टॉक के कुल 200 शेयर खरीद सकते हैं तो वहीं स्मॉल कैप के 10 शेयर खरीद सकते हैं। तो मान लीजिये कि आज आपने एक हज़ार रुपये में से आधे आधे रुपये दोनों में ही निवेश किये। इस तरह से आपने पेनी स्टॉक के 100 शेयर खरीद लिए तो वहीं स्मॉल कैप के 5 शेयर खरीद (Penny stock benefits in Hindi) लिए।
अब 2 दिन के बाद पेनी स्टॉक का मूल्य 20 पैसे बढ़ जाता है और वह 5.2 रुपये का हो जाता है तो वहीं स्मॉल कैप का शेयर 2 रुपये बढ़ जाता है और वह 102 रुपये का हो जाता है। तो इस तरह से पेनी स्टॉक तो केवल 20 पैसे ही बढ़ा है जबकि स्मॉल कैप का शेयर 2 रुपये बढ़ा है। इस तरह से जब आप उन दोनों को उनकी बढ़ी हुई कीमत पर बेचने जाएंगे तो 5.2 के भाव से वह 100 शेयर आपके लिए 520 रुपये में बिकेंगे तो वहीं 2 रुपये बढ़े हुए वह 5 शेयर आपके 102 के भाव से कुल 510 रुपये में बिकेंगे।
तो इस तरह से आपने अपने रुपयों का दोनों ही शेयर में बराबर बराबर मात्रा में निवेश किया था लेकिन पेनी स्टॉक में हुए छोटे से उछाल ने आपको स्मॉल कैप शेयर की तुलना में बड़ा लाभ कमा कर दिया जो उससे दुगुना था। इस तरह से यदि आप उसमें ही पूरा निवेश करते तो आपका लाभ बढकर 40 रुपये का हो जाता। इसी को देखते हुए ही लोगों के द्वारा पेनी स्टॉक में भी निवेश किया जाता है।
पेनी स्टॉक के नुकसान
अब आपने पेनी स्टॉक में निवेश करने के लाभ के बारे में तो जान लिया है लेकिन इसमें निवेश करने के कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं। यह नुकसान अलग अलग पेनी स्टॉक के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं जिनके बारे में आपको पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद में ही पता चलेगा। ऐसे में जो कारण सामान्य होते हैं या सभी तरह के पेनी स्टॉक में लागू होते हैं, हम उनके बारे में आपको बता देते हैं।
तो पेनी स्टॉक में निवेश करते समय बहुत से लोग इस बात को अनदेखा कर देते हैं कि उनकी कंपनी कैसी है या वह कैसा काम कर रही है। अब जब पेनी स्टॉक के शेयर का मूल्य बहुत ही कम होता है तो लोग उनमे पैसा निवेश करते समय ध्यान नहीं देते हैं और बिना सोचे समझे ही उसमें निवेश कर देते हैं। ऐसे में बिना सोचे समझे किया गया निवेश आपको बहुत बड़ा नुकसान भी करके दे सकता है या आपका भरोसा पेनी स्टॉक से उठ सकता है।
इसी के साथ ही इसमें निवेश करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं। यदि आप इसमें निवेश करते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे तो अवश्य ही आप पेनी स्टॉक में होने वाले नुकसान से बचे रह सकते हैं।
पेनी स्टॉक खरीदते समय सावधानियां
तो आपने ऊपर जाना कि पेनी स्टॉक में निवेश करने के अपने अलग अलग फायदे और नुकसान देखने को मिलते हैं लेकिन यदि आपको इसमें होने वाले नुकसान से बचना है या ज्यादा लाभ अर्जित करना है तो उसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होती है। तो यह बातें क्या क्या हो सकती है, आइये उनके बारे में भी जान लेते हैं।
- यदि आप पेनी स्टॉक में निवेश करने जा रहे हैं तो पहले ऐसे सभी शेयर की एक सूची बना लें जिनमे निवेश करने का आप सोच रहे हैं या आगे चलकर निवेश करने वाले हैं।
- अब आप केवल उन पेनी स्टॉक के मूल्य को देखकर ही उसमें निवेश ना कर दें क्योंकि यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसके लिए पहले आपको उसकी कंपनी का आंकलन करना जरुरी है क्योंकि यही आपको आगे चलकर लाभ देगा।
- ऐसे में भले ही उस पेनी स्टॉक का मूल्य कम हो लेकिन उसकी कंपनी कैसी है या वह किस तरह से कार्य करती आयी है, इसके बारे में पूरी रिसर्च करने के बाद ही निवेश करें।
- अब आपको इस तरह के पेनी स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए जिसमें किसी तरह का सर्किट लगा होता है क्योंकि इनमें निवेश किया जाना नुकसानदायक हो सकता है।
- आप किसी एक ही पेनी स्टॉक में ज्यादा निवेश करने से बचें क्योंकि कल को इसकी कीमत में थोड़ा सा भी उतार आ गया तो यह आपको बड़ा नुकसान देकर जा सकता है।
- जिस प्रकार पेनी स्टॉक में थोड़े से भी उछाल पर आपको एक बड़ा लाभ हो सकता है, ठीक उसी तरह इनकी कीमत में थोड़ी सी भी कमी आने पर आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है।
- इसलिए आपको एक ही पेनी स्टॉक में सारा पैसा निवेश करने की बजाये तरह तरह के पेनी स्टॉक में अलग अलग अनुपात में पैसा निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए।
- पेनी स्टॉक पर लगातार नज़र बनाये रखें क्योंकि बहुत से लोग इन्हें खरीद कर भूल जाते हैं। ऐसे में यदि आप इस पर बराबर नज़र बनाकर रखेंगे तो यह आपको बहुत फायदा करवा कर जाएंगे।
इस तरह से पेनी स्टॉक में निवेश करने के अपने अलग फायदे और नुकसान देखने को तो मिलते ही हैं लेकिन यदि आप उन पर निवेश करते समय सतर्क बने रहेंगे तो आपको बहुत लाभ देखने को मिलेगा। आज के समय में बहुत से लोग इन्हीं पेनी स्टॉक में निवेश करके मालामाल हो चुके हैं तो कुछ लोग बर्बाद भी हुए हैं। तो हम आशा करते हैं कि आप पहले वाली श्रेणी में आयेंगे और इनमें निवेश करके लाभ ही अर्जित करेंगे।
पेनी स्टॉक क्या होते हैं – Related FAQs
प्रश्न: पेनी स्टॉक का मतलब क्या होता है?
उत्तर: जिन शेयर की कीमत बहुत ही कम होती है या जो एक रुपये से लेकर दस रुपये के बीच में होते हैं उन्हें हम पेनी स्टॉक के नाम से जानते हैं।
प्रश्न: पेनी स्टॉक अच्छे क्यों होते हैं?
उत्तर: यह छोटे छोटे शेयर जिन्हें हम पेनी स्टॉक कहते हैं, उनमे निवेश करना बड़े शेयर की तुलना में बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि इन शेयर के मूल्य में थोड़ा सा उछाल भी आपके लिए बहुत ज्यादा लाभ का सौदा हो सकता है।
प्रश्न: किन शेयरों को पेनी स्टॉक कहा जाता है?
उत्तर: जिन शेयर की कीमत बहुत ही कम होती है या जो एक रुपये से लेकर दस रुपये के बीच में होते हैं उन्हें हम पेनी स्टॉक के नाम से जानते हैं।
प्रश्न: भारतीय पेनी स्टॉक के नाम क्या हैं?
उत्तर: कुछ प्रसिद्ध भारतीय पेनी स्टॉक के नाम हमने ऊपर के लेख में दिए हैं जो आपको पढ़ने चाहिए।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने पेनी स्टॉक क्या होते हैं इसके बारे में जानकारी हासिल कर ली है। साथ ही आपने जाना कि पेनी स्टॉक में निवेश कैसे कर सकते हैं पेनी स्टॉक में निवेश करने के फायदे क्या हैं पेनी स्टॉक में निवेश करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।