PepsiCo Distributorship in Hindi:- आज के समय में आप चाहे किसी भी किराने की दुकान पर चले जाए फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी, या फिर आप किसी शॉपिंग माल में बिग बाजार, रिलायंस ट्रेंड इत्यादि जगहों पर शॉपिंग कर ले या फिर आप ऑनलाइन शॉपिंग करें, आपको कोई भी एक जगह ऐसी दिखाई नही देगी जहाँ पर आपको PepsiCo से जुड़े प्रोडक्ट्स दिखाई नही (PepsiCo ki distributorship kaise le) देंगे। यहाँ तक कि इसके बनाए प्रोडक्ट्स इस कदर प्रसिद्ध हैं कि भारत के हर व्यक्ति ने इसके बनाए प्रोडक्ट्स अवश्य खाए होंगे और बहुत के तो घर में भी यह प्रोडक्ट्स होंगे।
यही कारण हैं कि भारत के हर शहर से लेकर छोटे से छोटे गाँव तक इसके प्रोडक्ट्स की मांग बनी रहती हैं। लोगों के द्वारा भी इसे बहुत ख़रीदा जाता हैं फिर चाहे वह किसी पार्टी के लिए हो या दैनिक जीवन में खाने के लिए। तो यहाँ हम आपको पहले ही स्पष्ट कर (pepsi distributorship in India in Hindi) दे कि PepsiCo कंपनी के द्वारा डिब्बाबंद खाने की आइटम का निर्माण किया जाता हैं। इसमें खाने और पीने दोनों तरह की ही आइटम आती हैं।
तो यदि आप भी अपने शहर में PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का सोच रहे हैं और इसके जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो आज आपको इस लेख के माध्यम से PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के बारे में ही जानने को मिलेगा। साथ ही आपको PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना होगा और क्या क्या व्यवस्था करनी होगी, यह सब जानकारी भी मिलेगी। आइए जाने PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आपको क्या क्या करना होगा।
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले? (PepsiCo Distributorship in Hindi)
तो अब यदि आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं और उसके लिए अपनी तैयारी शुरू करना चाहते हैं तो आप पहले से ही सब जान ले। वह इसलिए क्योंकि PepsiCo एक बहुत ही बड़ी कंपनी हैं जो आज से नही बल्कि पिछले 100 से भी अधिक वर्षों से बिज़नेस कर रही हैं और लोगों के लिए प्रोडक्ट्स का निर्माण कर रही हैं। तो अपने शहर में इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले आपको अपनी तैयारी भी वैसी ही रखनी होगी।
ऐसे में आपको PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले जिन जिन चीज़ों की व्यवस्था करनी होगी और जिन जिन बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना होगा, उसके बारे में अब हम आपको जानकारी देंगे। इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि कोई भी जानकारी रहने ना पाए जो आगे चलकर आपके लिए समस्या उत्पन्न करे।
PepsiCo कंपनी के बारे में जानकारी (PepsiCo company details in Hindi)
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले यदि आप PepsiCo कंपनी के बारे में कुछ जानकारी ले लेंगे तो आपको इनके साथ काम करने में आसानी होगी। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक अमेरिकी कंपनी हैं जिसकी स्थापना आज से लगभग 124 वर्ष पहले सन 1898 में हुई थी। तब से लेकर आज तक इस कंपनी ने बहुत नाम कमाया हैं और अमेरिका सहित पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुकी हैं।
इस कंपनी के अंतर्गत लगभग 2 लाख 67 हज़ार कर्मचारी काम करते हैं। यदि इसके द्वारा होने वाले रेवेन्यु की बात की जाए तो वह 70 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं। तो इसी बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह कंपनी किंतनी बड़ी हैं और इसके साथ बिज़नेस करने से आपको कितना लाभ हो सकता हैं।
PepsiCo कंपनी के प्रोडक्ट्स (PepsiCo company products list in India)
अब यदि आप सोचते हैं कि PepsiCo कंपनी के द्वारा केवल पेप्सी का ही निर्माण किया जाता हैं तो आप गलत हैं। दरअसल बहुत से लोग PepsiCo कंपनी के नाम को पढ़कर यह अनुमान लगा लेते हैं कि इसके द्वारा केवल और केवल पेप्सी का ही निर्माण किया जाता हैं जबकि ऐसा नही हैं। आपको विश्वास नही हिगा लेकिन जो खाने की आइटम आप सामान्य तौर पर खाते हैं या खाते आये हैं, उनका निर्माण भी इसी कंपनी के द्वारा ही किया जाता हैं।
तो ऐसे में जब आप अपने शहर में PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का सोच रहे हैं तो PepsiCo कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स के नाम भी आपको पता होने चाहिए क्योंकि इन्हीं सामान को तो आप दुकानों पर डिलीवर किया करेंगे। तो PepsiCo कंपनी के द्वारा जिन जिन प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता हैं, उसकी सूची इस प्रकार हैं:
- पेप्सी
- स्लाइस
- Lays
- 7up
- Doritos
- Cheetos
- Gatorade
- Kurkure
- Lipton Ice Tea
- Mirinda
- Mountain Dew
- Quaker
- Uncle Chipps
- Aquafina
- Diet Pepsi
- Tropicana
- Sting Energy
अब आप PepsiCo के द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स के नाम पढ़कर समझ ही गए होंगे कि इसके बनाए हर तरह के प्रोडक्ट्स इतने ज्यादा सामान्य और बिकने वाले हैं कि यह आपको हर किराने की दुकान पर आसानी से मिल जाएंगे।
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्यों ले? (PepsiCo distributorship kyu le)
इसका अनुमान तो आपको ऊपर PepsiCo के प्रोडक्ट्स के नाम पढ़कर ही लग गया होगा कि आपको PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्यों लेनी चाहिए। दरअसल PepsiCo कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की प्रसिद्धि इतनी ज्यादा हैं कि हर कोई व्यक्ति इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना पसंद करेगा। वह इसलिए क्योंकि PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के बाद काम की कभी कमी नही रहती हैं। अब जब काम की कमी नही हैं तो फिर कमाई भी तो उतनी ही होगी ना।
तो ऐसे में यदि आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का सोच ही रहे हैं तो आज ही पक्का निर्णय ले ले क्योंकि शुभ काम में देरी ही क्यों की जाए। PepsiCo के साथ काम करना और अपने शहर में इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर काम करना बहुत ही सफल बिज़नेस की निशानी कहा जाएगा। वह इसलिए क्योंकि इसमें आप चारों ओर से लाभ में ही रहने वाले हैं।
PepsiCo के प्रोडक्ट्स की आपके शहर में मांग (PepsiCo market demand)
अब आपने PepsiCo की प्रसिद्धि का तो अनुमान लगा लिया लेकिन इसके साथ साथ यदि अपने शहर की स्थिति का आंकलन कर लिया जाए तो बेहतर रहता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि जरुरी नही कि PepsiCo के बनाए प्रोडक्ट्स हर शहर में उसी तरह बिकते हो जैसे ये अन्य शहरों में बिकते हैं। किसी किसी शहर या गाँव में लोग स्थानीय उत्पादों को ज्यादा महत्ता देते हैं, बजाए कि इसके वे किसी विदेशी कंपनी के उत्पाद ख़रीदे।
इसलिए आप अपने शहर की स्थिति का पता करें। आप जहाँ भी इसका काम शुरू करने जा रहे हैं, वहां के दुकानदारों से संपर्क करे और उनके यहाँ PepsiCo के प्रोडक्ट्स की खपत का पता करें। दुकानदारों से बात करके आपको इसके बारे में सही सही अनुमान हो जाएगा क्योंकि PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के बाद आप इन्हें ही अपने प्रोडक्ट्स को बेचा करेंगे और पैसे कमाया करेंगे।
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने से पहले पूरी तैयारी करना (PepsiCo distributorship preparation)
आपके शहर में पहले से ही किसी ना किसी व्यक्ति के पास या डीलर के पास PepsiCo कंपनी का काम होगा और वह इसका माल विभिन्न दुकानों पर सप्लाई करता भी होगा। ऐसे में PepsiCo कंपनी उसी शहर में किसी अन्य व्यक्ति को अपने साथ काम करने की अनुमति देगी या नही, इसके बारे में पता कर लेंगे तो बेहतर रहेगा। साथ ही यदि वह देगी तो उसके लिए आपकी क्या तैयारी हैं और आप उसके लिए किस तरह से आवेदन करने जा रहे हैं।
तो यदि आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के प्रति गंभीर हैं और इसके साथ काम करना चाहते हैं तो आप अपनी तैयारी भी पूरी रखें। इसमें स्टोर रूम की व्यवस्था, विभिन्न दुकानदारों से संपर्क स्थापित करना, अच्छे संपर्क बनाना, वाहन की व्यवस्था करना इत्यादि सब चीज़े आपको ही देखनी होगी। तो यदि आप अपनी तैयारी पहले से ही मजबूत रखेंगे तो आगे चलकर काम करने में दिक्कत नही आएगी।
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए गोदाम की व्यवस्था (PepsiCo distributorship godown)
अब जब आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले लेंगे तो आपको उनके द्वारा भेजा गया सामान रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था भी तो करनी होगी। तो यह गोदाम आप कहां बनाने जा रहे हैं और उसका आकार क्या होगा। उसमे साफ सफाई कैसी हैं और क्या वहां पर चूहे या अन्य जानवर तो नही हैं जो आपके सामान को ख़राब कर दे। तो ऐसी ही सब बातों को आपको ध्यान में रखकर चलना होगा। सामान रखना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता हैं और इसे किसी भी स्थिति में हल्के में नही लिया जा सकता हैं।
वह इसलिए क्योंकि आपके शहर में या जितने भी क्षेत्र का उत्तरदायित्व आपको मिला हुआ हैं, वहां समय पर और ऑर्डर के अनुसार PepsiCo के प्रोडक्ट्स पहुँचाना आपका ही काम होगा। तो उसी के अनुसार ही आपको PepsiCo के प्रोडक्ट्स भी मंगवाने होंगे ताकि आप उन्हें संबंधित जगह पर पहुंचा सके। अब इन प्रोडक्ट्स को मंगवाने के बाद इन्हें रखने के लिए एक प्रॉपर गोदाम की भी जरुरत होगी जिसकी व्यवस्था आपको पहले से ही करके रखनी होगी।
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने में आने वाली लागत (PepsiCo distributorship investment)
इतने बड़े ब्रांड के साथ काम करने के लिए खर्चा भी मोटा ही करना पड़ता हैं। इसमें आपको PepsiCo कंपनी को भी कुछ रुपए सिक्यूरिटी के रूप में जमा करवाने होंगे। इसी के साथ आपको सभी तरह का सामान लेने के लिए भुगतान करना होगा। अब यह सामान आपको तो ज्यादा मात्रा में मंगवाना होगा क्योनी आप ही सभी दुकानों पर इसकी डिलीवरी करने का जिम्मा लेंगे।
तो ऐसे में यदि आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 3 से 4 लाख रुपए का खर्चा तो करना ही पड़ेगा। अब बाकि सब खर्चा आपके शहर की स्थिति, वहां पर PepsiCo के प्रोडक्ट्स की मांग और खपत इत्यादि पर निर्भर करेगी। वैसे यदि PepsiCo के बनाए प्रोडक्ट्स ज्यादा मात्रा में बिकेंगे तो इस लाभ तो आपका ही होगा।
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए लगने वाले कागजात (PepsiCo distributorship documents)
PepsiCo कंपनी के द्वारा आपसे कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगे ताकि वह आपको अपना काम देने से पहले आपकी पहचान तथा अन्य चीज़ों का सत्यापन कर सके। इसके लिए आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को पहले से ही तैयार करवा लेना चाहिए ताकि समय आने पर आप उन्हें दिखा सके और आसानी से PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सके। तो इस स्थिति में आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को दिखाने को कहा जा सकता हैं:
- गोदाम के दस्तावेज
- स्थानीय पता और उसके दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- डिलीवरी बॉय की जानकारी
- वाहन की जानकारी
- बिज़नेस लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंकिंग खाते की जानकारी इत्यादि।
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने की प्रक्रिया (PepsiCo distributorship apply)
PepsiCo कंपनी के द्वारा अपनी डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के लिए किसी तरह का अलग से आवेदन फॉर्म या लिंक नही दिया गया हैं। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यह कंपनी बहुत पुरानी हैं और लगभग हर शहर में इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप पहले से किसी व्यक्ति के पास (PepsiCo distributorship apply online) हैं ही। तो ऐसे में आपको इसका काम लेने के लिए उन्हें अलग से संपर्क करना होगा या फिर इनकी वेबसाइट पर जाकर अलग से आवेदन करना होगा।
तो यदि आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना ही चाहते हैं तो सबसे पहले तो अप इसकी भारतीय वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक http://www.PepsiCoindia.co.in/ हैं। अब जैसे ही आप इसकी वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो आपको नीचे की ओर Contact Us का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर कई तरह के प्रश्न के तहत उनसे कांटेक्ट करने को कहा जाएगा। तो इसमें से आप General Question पर क्लिक करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ जाए।
फिर आपसे आपकी कुछ निजी जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर इत्यादि। उसे भरे और आगे बढ़ें। अब आप उन्हें यह बताये कि आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं और उसकी सब जानकारी मैसेज में लिखकर उन्हें भेज दे। यदि PepsiCo कंपनी को लगता हैं कि वह आपके शहर में अपना काम आपको दे सकती हैं तो वह अपने आप ही आपसे संपर्क कर लेगी। तो इस तरह से आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
PepsiCo कंपनी से कांटेक्ट कैसे करे? (PepsiCo distributorship contact number)
अब यदि आप PepsiCo कंपनी से फोन पर बात करना चाहते हैं और उनसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप उनके अधिकृत मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके लिए PepsiCo कंपनी ने 1800224020 नंबर जारी किया हुआ हैं जिस पर कॉल कर आप कुछ भी पूछ सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के फायदे (PepsiCo distributorship benefits in Hindi)
अंत में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेते हैं तो आपको किस तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं। तो इसके बारे में थोड़ा बहुत तो हमने आपको ऊपर ही जानकारी दे दी थी कि यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी हैं। इसका नाम ना केवल अमेरिका या भारत देश में बल्कि विश्व के हर देश में प्रसिद्ध हैं। यही कारण हैं कि हर वर्ष इसकी कमाई बढ़ते ही जा रही हैं। साथ ही ग्राहकों को अपने साथ बांधे रखने के लिए इसके द्वारा समय समय पर कोई ना कोई नया प्रोडक्ट या फ्लेवर लांच कर ही दिया जाता हैं।
तो ऐसे में यदि आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले लेते हैं तो आपके पास अपने आप ही ऑर्डर आ जाया करेंगे। वह इसलिए क्योंकि लोग दुकानों से इसके बनाए उत्पाद खरीदते रहेंगे और जब उन दुकान पर PepsiCo के किसी प्रोडक्ट की कमी होगी तो वे आपसे ही संपर्क करेंगे। आपको तो बस उनकी मांग के अनुसार उस समय में PepsiCo के उन प्रोडक्ट्स को वहां डिलीवर करना होगा और अपना कमीशन बनाना होगा। तो आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर हर तरह से फायदे ही फायदे में रहने वाले हैं.
PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: पेप्सी की एजेंसी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
उत्तर: पेप्सी की एजेंसी लेने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
प्रश्न: पेप्सीको से होलसेल कैसे खरीदें?
उत्तर: पेप्सीको से होलसेल में माल खरीदने के लिए आपको उनके डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा।
प्रश्न: पेप्सी वितरक बनने में कितना खर्च आता है?
उत्तर: पेप्सी वितरक बनने में 3 से 4 लाख रुपए का खर्च आता है।
प्रश्न: PepsiCo कंपनी का मुख्यालय कहां है?
उत्तर: PepsiCo कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं।
तो इस तरह से आज अपने जाना कि किस तरह से आप अपने शहर में PepsiCo कंपनी का काम कर सकते हैं और उनके बनाए उत्पादों को अलग अलग दुकानों पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं। तो क्या अब आप PepsiCo की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए तैयार हैं? यदि हां, तो नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताएं।
Yes pepsico ki distributorship lene k liye ready h
Jaankari ke liye dhanyavad.
Ji yes me dealership lena chahata hun.
आप बताएंगे तरीके से डीलरशिप ले सकते हैं साथ ही को भी अमाउंट ऑनलाइन किसी को ना भेजें ऑनलाइन ठगों से भी सावधान रहें । धन्यवाद