PFMS Scholarship 2024: pfms.nic.in List, Payment Status, Payslip Online

देश में पिछले वर्ग यानी sc, St, obc के दायरे में आने वाले ऐसे कई मेधावी छात्र हैं, जो गरीब होने की वजह से अपनी शिक्षा, अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। ऐसे मेधावी किंतु गरीब छात्रों को कम से कम पैसे की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़नी पड़े, इसके लिए सरकार ने पीएफएमएस (PFMS) यानी पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (public financial management system) विकसित किया है, जिसके तहत उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आज हम इस पोस्ट में आपको PFMS scholarship 2024 के बारे में ही विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

PFMS स्कॉलरशिप क्या है?

दोस्तों, PFMS की फुल फॉर्म हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं। आपको बता दें कि यह एक ऑनलाइन स्कालरशिप पोर्टल है। इसके जरिए ऐसे छात्रों की सहायता की जाती है, जो पढ़ने लिखने में तेज हैं, लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं। आपको बता दें कि इस पोर्टल को आज से करीब 13 साल पूर्व सन 2008 में शुरू किया गया था। उस वक्त इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मध्य प्रदेश, बिहार, पंजा और मिजोरम में चलाया गया था।

PFMS Scholarship 2021: pfms.nic.in List, Payment Status, Payslip Online

PFMS scholarship से जुड़ी खास खास बातें-

  • यह PFMS स्कॉलरशिप ऐसे मेधावी छात्रों की मदद के लिए है, जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े हैं।
  • pfms scholarship का भुगतान dbt के जरिये होता है। इससे राशि सीधे लाभार्थी छात्रों के अकाउंट में पहुंचती है।
  • सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयी शिक्षण संस्थाएं पीएफएमएस के दायरे में आती हैं, ताकि उन में पढ़ने वाले छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकें।
  • इस पोर्टल पर छात्र स्कॉलरशिप के लिए स्वयं आवेदन कर सकते हैं।
  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया है। इससे पूर्व छात्र को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी करनी होती है।
  • छात्र अपने PFMS scholarship स्टेटस को ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।
  • पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ, उद्देश्य, पात्रता, PM Swanidhi scheme

PFMS scholarship 2024 के तहत देय छात्रवृत्तियां-

दोस्तों, अब हम आपको बताएंगे कि पीएफएमएस स्कॉलरशिप के अंतर्गत एससी/ एसटी और ओबीसी के छात्र-छात्राओं को कौन-कौन सी छात्रवृत्तियां मिल सकती हैं। इनका ब्योरा इस प्रकार से है-

  • यूनिवर्सिटी और कालेज छात्रों के लिए पीएफएमएस स्कालरशिप
  • एससी छात्रों के लिए पीएफएमएस पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति।
  • बालिकाओं को सेकेंडरी एजुकेशन के लिए प्रोत्साहन को राष्ट्रीय योजना के तहत पीएफएमएस स्कालरशिप।
  • एससी के लिए शीर्ष कक्षा शिक्षा योजना।
  • ओबीसी के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति।
  • एससी छात्रों के लिए प्री मैट्रिक पीएफएमएस छात्रवृत्ति।
  • एससी छात्रों के मेरिट के उन्नयन के लिए पीएफएमएस स्कालरशिप।
  • नेशनल मींस कम मेरिट पीएफएमएस स्कालरशिप।

PFMS scholarship के लिए आवश्यक पात्रता-

साथियों, आपको बता दें कि पीएफएमएस स्कॉलरशिप सभी छात्र छात्राओं को नहीं मिल सकती। इसके लिए केंद्र सरकार ने कुछ पत्रता ही निर्धारित की हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-

PFMS scholarship आवेदन को आवश्यक दस्तावेज-

मित्रों, पीएफएमएस छात्रवृत्ति हासिल करने के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेज आवेदन करते समय संलग्न करने आवश्यक होंगे। इनके बगैर उसे छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सकेगा। यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आधार कार्ड।
  • शिक्षा प्रमाण पत्र।
  • फीस की रसीद।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र।

PFMS scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

साथियों, पीएफएमएस छात्रवृत्ति से जुड़ी खास खास बातें आपसे साझा करने के बाद अब हम आपको बताएंगे कि आप इस छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बेहद साधारण सी है। आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे, जो कि इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले आपको पीएफएमएस (PFMS) की आधिकारिक वेबसाइट pfmc.nic.in पर जाना होगा। यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
PFMS Scholarship 2021: pfms.nic.in List, Payment Status, Payslip Online
  • इस होम पेज पर आपको PFMS Scholarship Student Registration का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस option पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपको Scholarship to Universities/College Students के विकल्प पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद सर्च के option पर क्लिक करते ही आपका नाम automatically फॉर्म में दर्ज हो जाएगा।
  • अब यहां आपको अपनी कुछ जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अपने दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आपको submit के option पर click करना होगा।
  • इस तरह आपका पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन registration पूरा हो जाएगा।

PFMS की website पर ऐसे login करें-

पीएफएमएस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की जानकारी देने के बाद अब हम आपको बताएंगे कि आप लॉगिन कैसे कर सकते हैं। दोस्तों, इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है, जो कि किस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको पीएफएमएस की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Get Login Details का option दिखाई देगा। आपको इस पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगइन फॉर्म (login form) खुल जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे Login ID, Password आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आप को Login के option पर क्लिक करके आसानी से login कर सकेंगे।
  • [प्रधानमंत्री लोन] PMRY: प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

PFMS scholarship स्टेटस ऐसे चेक करें-

  • आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.pfms.nic.in पर क्लिक करना होगा।
  • आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
  • यहां आपको Know Payment Status का option दिखाई देगा।
  • आपको इस option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फोर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपने बैंक का ब्योरा जैसे बैंक का नाम, अपना खाता संख्या आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा।
  • इतना करने के बाद search के option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर PFMS scholarship का स्टेटस दिखने लगेगा।

PFMS की contact list ऐसे देखें-

दोस्तों, यदि आपको इस सिस्टम को लेकर कोई दिक्कत पेश आती है तो आप contact list यानी संपर्क सूची
में दिए गए नंबरों पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान हासिल कर पा सकते हैं। आप pfms contact list ऐसे देख सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको पीएफएमएस की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको बाईं ओर तीसरे option पर click करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने पूरी contact list खुल जाएगी।
  • यहां आपको Schemewise Contact Listing के option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको Scheme Name, Scheme Group Types, Scheme Type जैसी scholarship से जुड़ी कुछ जानकारी भरनी होगी।
  • इतना करने के बाद आपको Search के option पर क्लिक करना होगा। आपके सामने contact list खुल जाएगी।
  • PM Sasti Ac Yojana क्या है? प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन फॉर्म

NPS payment status ऐसे चेक करें-

  • सबसे पहले आपको पीएफएमएस की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Track NSP Payments का option दिखाई देगा।
  • आपको इस option पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां पूछी गई सभी जानकारी जैसे Bank name, bank account Number, NSP Application ID, Word Verification आदि को सही सही भरें।
  • इसके बाद Search के option पर click कर दें। इस तरह आपके सामने NSP payment का स्टेटस आ जाएगा।

NSP की फुल फॉर्म भी जान लीजिए-

साथियों, ऊपर हमने आपको एनएसपी (NSP) पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? इसकी जानकारी तो दी। लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर एनएसपी (NSP) की फुल फॉर्म क्या है? तो आपको बता दें दोस्तों कि एनएसपी (NSP) की फुल फॉर्म है नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (national scholarship portal) जैसा कि हम आपको बता ही चुके है कि पीएफएमएस एक स्कॉलरशिप पोर्टल ही है।

PFMS scholarship के लिए इन बैंकों को संबद्थता

  • -अबूधाबी कामर्शियल बैंक
  • -इलाहाबाद बैंक
  • -इलाहाबाद ग्रामीण यूपी बैंक
  • -आंध्रा बैंक
  • आंध्रा प्रगति ग्रामीण बैंक
  • -एक्सिस बैंक
  • -बहरीन एंड कुवैत बैंक
  • -बैंक ऑफ बड़ौदा
  • -बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • -बेससिन कैथोलिक कॉपरेटिव बैंक
  • -बांबे मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक
  • -बैंक ऑफ इंडिया
  • -केनरा बैंक
  • -कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड
  • -सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • -सिटी बैंक
  • -सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
  • -डीसीबी बैंक लिमिटेड
  • -देना बैंक
  • -ड्यूडशे बैंक
  • -धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  • एचडीएफसी बैंक
  • -एचएसबीसी बैंक
  • -आईसीआईसीआई बैंक
  • -आईडीबीआई बैंक
  • -इंडियन बैंक
  • -इंडियन ओवरसीज बैंक
  • -इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  • -झारखंड ग्रामीण बैंक
  • -कर्नाटका बैंक
  • -करूर बैंक
  • -कोटक महिंद्रा बैंक
  • -मध्य बिहार ग्रामीण बैंक
  • -मणिपुर राज्य कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  • -न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  • -एनकेजीएसबी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  • -ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • -पंजाब एंड सिंध बैंक
  • -पंजाब नेशनल बैंक
  • -आरबीएल बैंक
  • -साउथ इंडियन बैंक
  • -स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  • -स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • -एसवीसी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  • -सिंडिकेट बैंक
  • -तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
  • -द कॉसमॉस कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  • -द फेडरल बैंक लिमिटेड
  • -जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड
  • -द कालूपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  • -द लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड
  • -विजया बैंक
  • -द सारस्वत कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  • -द थाने जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
  • -यूको बैंक
  • -यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • -यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • -यस बैंक लिमिटेड

PFMS Scholarship 2024 FAQ

क्या सभी निर्धन छात्र PFMS scholarship का लाभ ले सकते हैं?

नहीं, यह PFMS scholarship पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए है।

क्या किसी भी उम्र के छात्र इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं?

नहीं, इस छात्रवृत्ति के लिए लाभार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

क्या इस छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

जी हां, इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में समझाई गई है।

PFMS scholarship का भुगतान कैसे होता है?

इसके लिए DBT यानी direct benefit transfer की व्यवस्था की गई है। पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचता है।

स्कालरशिप में कोई परेशानी आने पर क्या करें?

इसके लिए pfms.nic.in पर दी गई contact list को देखकर संबंधित योजना के जिम्मेदार व्यक्ति से संपर्क साधा जा सकता है। इसका तरीका post में बताया गया है।

अंतिम शब्द

साथियों, पीएफएमएस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों की संख्या कम नहीं है। इसके तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में करोड़ों का ट्रांजैक्शन होता है। पीएफएमएस के पोर्टल पर प्रतिदिन हुए ट्रांजैक्शंस के साथ ही संपूर्ण वित्तीय वर्ष में हुए ट्रांजैक्शन का भी ब्यौरा रहता है। ऐसा इसलिए, ताकि इसमें पूरी तरह पारदर्शिता रहे। मामला छात्रों की स्कॉलरशिप से जुड़ा है, इसलिए विशेष सावधानी बरती जाती है। डीबीटी होने की वजह से छात्रवृत्ति के संबंध में होने वाली अनियमितताओं पर शिकंजा कसा है।

साथियों, यह थी पीएफएमएस स्कॉलरशिप (PFMS scholarship) के संबंध में सारी जानकारी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment