फोन के बार-बार स्विच ऑफ होने पर क्या करें? | Phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare

|| फोन के बार-बार स्विच ऑफ होने पर क्या करें? | Phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare | Phone bar bar switch off kyon hota hai | Phone bar bar switch off kyu ho jata hai | Phone ka bar bar switch off hona | Mobile bar bar band ho raha hai kaise thik kare ||

Phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare :- हर किसी के पास अपना अपना स्मार्ट फोन होता है और हम सभी तरह तरह के काम के लिए उसका इस्तेमाल भी करते हैं। पहले के समय में मोबाइल से केवल फोन करने या मेसेज भेजने का ही काम किया जाता था लेकिन आज के समय में हमारे छोटे मोटे काम से लेकर हर जरुरी काम इस पर होने लगे हैं। यहाँ तक कि यह हमारे लिए एक अलग ही डिवाइस बन गया है जिस पर हम सब काम आसानी से और जल्दी कर सकते (Phone bar bar switch off kyon hota hai) हैं।

अब इन सभी कामों को करने के लिए हम अपने मोबाइल में तरह तरह की ऐप्स को इनस्टॉल करते हैं या वेबसाइट को खोलते हैं। इनके अलावा भी कई तरह की फाइल्स हमारे मोबाइल में होती है जिनका उपयोग हम करते रहते हैं। अब कई बार यह देखने में आता है कि लोगों के मोबाइल में बैटरी होने के बाद भी वह बार बार स्विच ऑफ हो जा रहा है और इसका कारण उन्हें समझ नहीं आता (Phone bar bar switch off kyu ho jata hai) है।

ऐसे में यदि आपका फोन भी बार बार स्विच ऑफ हो रहा है या बैटरी चार्ज होने के बाद भी बंद हो जा रहा है या फिर रीस्टार्ट हो जा रहा है तो अवश्य ही यह बहुत बड़ी दुविधा वाली बात है। किन्तु आप यह मत सोचें कि आपको तुरंत ही उसे दिखाए जाने की जरुरत है क्योंकि आज के इस लेख में हम मोबाइल को घर पर ही ठीक करने के कुछ उपाए बताएँगे, आइये (Phone bar bar switch off kyon ho raha hai) जाने।

फोन के बार-बार स्विच ऑफ होने पर क्या करें? (Phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare)

अब किसी का मोबाइल हर कुछ मिनट में अपने आप स्विच ऑफ हो जाता है या कई देर तक बंद ही रहता है या फिर किसी किसी का मोबाइल तो अपने आप ही रीस्टार्ट हो जाता है, तो ऐसे में आपका परेशान होना तो स्वाभाविक है। ऐसी स्थिति में आप क्या कुछ कर सकते हैं और इस स्थिति से किस तरह से बच सकते हैं, इसका जानना जरुरी हो जाता (Phone bar bar switch off ho raha hai) है।

फोन के बार-बार स्विच ऑफ होने पर क्या करें Phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare

तो आज के इस लेख में हम आपको फोन के बार बार बंद हो जाने के कारणों सहित, आप उसके लिए क्या कुछ उपाय कर सकते हैं, इसके बारे में जानकरी (Phone ka bar bar switch off hona) देंगे। आइये जाने फोन के बार बार स्विच ऑफ होने पर क्या कुछ किया जा सकता है।

फोन की बैटरी का ख़राब होना

यदि आपके फोन में बैटरी बची हुई है और फिर भी वह बार बार स्विच ऑफ हो जा रहा है तो उसका सबसे बड़ा कारण जो हो सकता है वह है फोन की बैटरी का ख़राब हो जाना। अब यदि आपको फोन को लिए हुए ज्यादा समय हो गया है या उसकी बैटरी फूलने लगी है या ऐसा ही कुछ देखने में आ रहा है तो समझ जाइये कि उसकी बैटरी या तो ख़राब होने वाली है या आधी ख़राब हो चुकी (Mobile ka bar bar switch off hona) है।

फोन के बार-बार स्विच ऑफ होने पर क्या करें  Phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare

इसके लिए आपको अपने मोबाइल कंपनी से संपर्क करना होगा और उसकी बैटरी को बदलवाना होगा क्योंकि इसके अलावा आप खुद से कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको बिना देरी किये अपने फोन की बैटरी को बदलवा लेना चाहिए ताकि बाकि फोन को ख़राब होने से बचाया जा सके।

फोन की मेमोरी का भर जाना

अब फोन के बार बार स्विच ऑफ होने का एक कारण उसका आवश्यकता से अधिक भरा हुआ होना भी होता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने फोन को एकदम भरके रखते हैं। उनके द्वारा फोन में अनावश्यक ऐप्स, फाइल्स, फोटोज, वीडियोज इत्यादि सामान रखा जाता है। इससे फोन की मेमोरी फुल होने लगती है और वह सही से काम नहीं कर पाता है या हैंग होने लगता (Mobile bar bar band ho raha hai kaise thik kare) है।

अब यदि आपका फोन भी हैंग होता है या अटक अटक कर चलता है और किसी ऐप या फाइल को एकदम से खोले जाने पर बंद हो जाता है तो समझ जाइये कि आपको अपने फोन का स्पेस खाली करने की जरुरत है। यदि आपने यह नहीं किया तो जल्दी ही आपका फोन कबाड़ हो जाएगा और यह पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। इसलिए जल्द से जल्द अपने फोन से अनावश्यक चीज़ों को डिलीट कर दें।

फोन का अत्यधिक गर्म हो जाना

अब कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने फोन पर घंटों तक कॉल पर बात करते रहते हैं या हैवी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं या गेम्स खेलते रहते हैं। ऐसे में कुछ महाशय ऐसे भी होते हैं जो अपने फोन को रात को सोते समय तकिये के नीचे दबा देते हैं या उसे गर्म जगह पर रख देते हैं। ऐसी स्थिति में फोन की तरंगें सही से बाहर नहीं निकल पाती है या उसका अंदर का प्रोसेसर लगातार काम करते रहने से गर्म हो जाता (Mobile bar bar switch off kyu hota hai) है।

इस स्थिति में फोन स्विच ऑफ होने लगता है या अपने आप ही बंद हो जाता है ताकि वह ठंडा हो सके। किन्तु आपको इसका बहुत ही ध्यान रखना होगा क्योंकि यदि फोन सही समय पर स्विच ऑफ नहीं हुआ तो वह फट भी सकता है और आपको जीवनभर का दुःख देकर जा सकता है। इसलिए एक समय सीमा तक ही अपने फोन का इस्तेमाल करने की आदत अपनाये।

फोन का हैक हो जाना

आज के समय में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का हैक हो जाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है क्योंकि जिस तेजी के साथ तकनीक बढ़ रही है, उतनी तेजी के साथ मनुष्य नहीं बढ़ पायेगा। ऐसे में यदि आपका फोन हैक हो गया तो भी यह इसके बंद होने की प्रमुख वजह हो सकती है। अब यह हैक आपके ब्लूटूथ ऑन होने या अनजान वाई फाई से कनेक्ट होने या अन्य किसी कारण से हो सकता (Mobile bar bar switch off ho raha hai) है।

जो फोन हैक हो गया है उस फोन में आपको कई अनावश्यक ऐप्स, या बेवजह स्पेस का भरा हुआ होना या ऐसी ही कुछ अजीब चीज़ें देखने को मिल सकती है। तो आपको बिना देरी किये तुरंत अपने फोन को रिसेट करने और अनावश्यक चीज़ों को बंद करने की जरुरत होगी। उदाहरण के रूप में आपको अपना ब्लूटूथ बंद करना होगा और यदि आप इतने समय से किसी अनजान वाई फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे डिसकनेक्ट करना होगा।

फोन में वायरस होना

फोन का हैक हो जाना ही उसके बार बार स्विच ऑफ होने का एकमात्र कारण नहीं होता है बल्कि यह आपकी अपनी गलती के कारण भी हो सकता है जिस कारण फोन में वायरस का प्रवेश हो जाता है। अब यह वायरस शब्द तो आपने बहुत पहले से ही सुन रखा होगा क्योंकि पहले के समय में कंप्यूटर में एंटीवायरस रखना अनिवार्य होता था। अब फोन में वायरस घातक सिद्ध हो सकता है और उसे पूरी तरह से ख़राब करने की क्षमता रखता (Mobile bar bar switch off kyon hota hai) है।

ऐसे में आपको अपने फोन में अच्छी गुणवत्ता का एंटीवायरस इनस्टॉल कर लेना चाहिए। वैसे आज के नए नए स्मार्ट फोन में यह एंटीवायरस पहले से ही दिया गया होता है किन्तु आप अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो एंटीवायरस भी रख सकते हैं। अब यदि आपके फोन का एंटीवायरस ही इतना प्रभावी है तो दूसरा एंटीवायरस रखने की कोई जरुरत नहीं है।

फोन में पुरानी ऐप्स का होना

कई बार यह देखने में आता है कि हम किसी किसी ऐप का इस्तेमाल करना बहुत पहले ही बंद कर चुके होते हैं और उन्हें खोलते तक नहीं हैं। ऐसे में ना तो हम उन ऐप को हटाते हैं और ना ही उन्हें अपडेट करते हैं। कंपनी भी आपको उसके बारे में सूचना देना बंद कर देती है और यह आपके फोन के बार बार स्विच ऑफ होने का एक कारण हो सकता है। क्योंकि इस तरह की ऐप्स फोन को खराब कर रही होती (Mobile bar bar switch off ho raha hai to kya kare) है।

ऐसे में या तो आपको उन ऐप्स को हमेशा के लिए अपने फोन से हटा देना चाहिए या फिर उनका अपडेटेड वर्जन इनस्टॉल कर लेना चाहिए ताकि फोन को सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही जिन भी ऐप का इस्तेमाल आप सामान्य तौर पर करते हैं, उनका अपडेटेड वर्जन भी देख लेंगे तो बेहतर रहेगा। आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर इसके लिए ऑटो अपडेट भी शुरू कर सकते हैं।

फोन का अपडेटेड नहीं होना

फोन की एप्लीकेशन तो आप अपडेट कर लेंगे लेकिन तब क्या होगा जब आपका फोन ही समय के अनुसार अपडेट नहीं हुआ होगा। तो इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाकर उसका अपडेटेड वर्जन भी चेक कर लेना चाहिए। यदि फोन का पुराना वर्जन आपके मोबाइल में चल रहा है तो इससे भी फोन के बार बार बंद होने की समस्या हो सकती (Mobile bar bar switch off hone ka karan) है।

ऐसे में आपको फोन की सेटिंग में जाकर वहां सॉफ्टवेयर वाले बटन पर क्लिक कर फोन का अपडेटेड वर्जन चेक करना होगा। यदि कंपनी ने नया वर्जन निकाल दिया है और आपने अभी तक उसे इनस्टॉल नहीं किया है तो अभी के अभी कर लीजिये। इसके बाद निश्चित रूप से आपके फोन के बार बार स्विच ऑफ होने की समस्या समाप्त हो जाएगी।

फोन की सेटिंग में गड़बड़ी होना

किसी कारणवश आपके फोन की सेटिंग में भी कुछ गड़बड़ी हो सकती है और आपने अनजाने में इसमें परिवर्तन कर दिया हो सकता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि क्या पता आपने या किसी और ने फोन की सेटिंग में जाकर यह विकल्प ऑन कर दिया हो कि यदि फोन को एक घंटे से ज्यादा समय तक लगातार इस्तेमाल में लाया जाए या ना लाया जाए तो वह बंद हो जाए।

ऐसे में आपको जाकर अपनी सेटिंग चेक करनी होगी और इसके लिए फोन की बैटरी वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। वहां यदि ऐसी कोई सेटिंग की हुई है तो उसे तुरंत बदल दें ताकि आपका फोन बार बार स्विच ऑफ होने से बच (Mobile bar bar switch off kyu ho jata hai) जाए।

फोन को रिसेट करना

अब यदि आपने सेटिंग भी चेक कर ली है, सॉफ्टवेयर व अन्य ऐप्स भी अपडेट कर ली है और फिर भी फोन बार बार स्विच ऑफ हो रहा है तो इसके बाद खुद से आखिरी विकल्प होता है फोन को ही रिसेट कर देना। फोन को रिसेट करने का मतलब होता है फोन की सब सेटिंग, एप्लीकेशन, कॉन्टेक्ट्स, मेसेज, हिस्ट्री इत्यादि सब उड़ा देना।

एक तरह से जब आपने नया फोन लिया था, तब यह जैसा आपको मिला था, पुनः यह वैसा ही हो जाएगा। हालाँकि ऐसा करने से पहले आपको ऑनलाइन अपना डाटा सेव कर लेना चाहिए और उसके बाद ही फोन को रिसेट करना चाहिए।

फोन की जांच करवाना

अब यदि ऊपर बताये गए सभी तरीके आपने अपना लिए हैं और फोन फिर भी बार बार स्विच ऑफ हो रहा है और कुछ भी करके ठीक नहीं हो रहा है तो अंतिम विकल्प के रूप में आप अपने फोन को लेकर किसी मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकान पर जाएं और उन्हें सब समस्या बताएं। उन्हें आप अच्छे से एक्सप्लेन करें कि आपके मोबाइल में यह दिक्कत कब से और कितनी आ रही है तथा आपने उसे ठीक करने के लिए क्या कुछ कर लिया है।

इसके बाद वह व्यक्ति या ऑपरेटर मोबाइल को चेक करेगा और उसमे दिक्कत ढूंढने का प्रयास करेगा। साथ ही यदि वह मोबाइल ठीक हो सकता है तो वह उसका शुल्क आपको बता देगा और उसके बाद आपका मोबाइल ठीक करके आपको दे देगा। तो कुछ इस तरह से आप अपना मोबाइल ठीक करवा सकते हैं और उसके बार बार स्विच ऑफ होने की आदत से पीछा छुड़ा सकते हैं।

फोन के बार-बार स्विच ऑफ होने पर क्या करें – Related FAQs 

प्रश्न: फोन बार बार स्विच ऑफ हो तो क्या करें?

उत्तर: फोन बार बार स्विच ऑफ हो तो आप अपने फोन की बैटरी बदल कर देख सकते हैं।

प्रश्न: बार बार फोन स्विच ऑफ क्यों हो रहा है?

उत्तर: बार बार फोन स्विच ऑफ हो रहा है तो हो सकता है कि आपके फोन की बैटरी या तो खराब होने वाली है या खराब हो चुकी है।

प्रश्न: फोन क्यों स्विच ऑफ हो जाता है?

उत्तर: फोन अगर चार्ज ना हो तो वह ऑफ हो जाता है पर अगर वह बार बार बेवजह ऑफ हो रहा है तो हो सकता है कि आपका फोन अपडेटेड नहीं है।

प्रश्न: मेरा एंड्रॉइड फोन अचानक बंद क्यों हो जाता है?

उत्तर: अगर आपका एंड्रॉइड फोन बार बार बंद हो रहा है तो हो सकता है कि आपके फोन में वायरस हो।

प्रश्न: मेरा फोन अपने आप बंद क्यों हो जाता है?

उत्तर: आपका फोन अपने आप बंद हो जाता है तो हो सकता है कि आपका फोन हैक हो चुका हो।

तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि अगर आपका फोन बार बार स्विच ऑफ हो रहा है तो उसको सही करने के लिए आप क्या कुछ कर सकते हो। हमने आपको इस लेख में जो उपाय बताए वह आप अपना कर अपने फोन को बार बार स्विच ऑफ होने से बचा सकते हो। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दिए गए उपाय फायदेमंद लगे होंगे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment