Top 7 Photo Banane Wala Apps Download | फोटो बनाने वाली ऐप्स डाउनलोड करें

|| Photo editor app konsa hai, Photo Banane Wala Apps Download, दो फोटो बनाने वाला ऐप्स, सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स, फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड, फूल में फोटो बनाने वाला ऐप्स, फोटो बनाने के वॉलपेपर, फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स, फोटो बनाने वाला फ्रेम ||

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई यही चाहता है कि वह उस पर अच्छा दिखे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको बाकि लोग (Photo maker app download) कैसे देखेंगे? इसके लिए वे आपको फोटो के जरिये ही आपकी इमेज (Photo banane wala apps chahie) अपने दिमाग में सेट करेंगे। ऐसे में आप यही चाहते होंगे कि आप जो भी फोटो डाले वह बहुत ही अच्छी लगे। अब इसके लिए फोटो बनाने वाली ऐप्स का इस्तेमाल किया जाता है।

लोगों की भारी मांग को देखते हुए कई तरह की फोटो बनाने वाली ऐप्स आजकल चलन में हैं। इनमे से कुछ तो बहुत बढ़िया है तो कुछ एवरेज तो कुछ में और सुधार (Photo banane wala app) की आवश्यकता है। यदि आप भी फोटो बनाने वाली ऐप्स के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आज हम आपको (Photo banane wala apps download karna hai) उसी के बारे में बताने वाले है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आज के इस लेख में आपको फोटो बनाने वाली कई ऐप्स के बारे में जानने को मिलेगा।

फोटो बनाने वाली ऐप क्या होती है? (Photo editor app konsa hai)

अब जब आप फोटो बनाने वाली ऐप के विकल्प जानना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपका यह भी जानना जरुरी हैं कि आखिरकार फोटो बनाने वाली ऐप से क्या मतलब होता है। क्या इसकी सहायता से फोटो बनाई जा सकती हैं या फिर उन्हें एडिट इत्यादि भी किया जा सकता हैं। तो आज (Photo editor app kaun sa hai) हम आपको बता दे कि अलग अलग ऐप में अलग अलग तरह के फीचर होते हैं।

कोई फोटो बनाने वाली किसी चीज़ के लिए फेमस होती है तो कोई ऐप किसी अन्य चीज़ के लिए। जैसे कि कोई ऐप अपने फ़िल्टर के लिए प्रसिद्ध हैं तो कोई ऐप अपने स्लो मोशन के लिए तो कोई अलग तरह के फीचर के लिए। इस तरह हर ऐप के अपने अलग अलग फीचर व विशेषता हो सकती हैं और हर ऐप भी उसी कारण ही प्रसिद्धि प्राप्त करती हैं।

Top 7 Photo Banane Wala Apps Download | फोटो बनाने वाली ऐप्स डाउनलोड करें

फोटो बनाने वाली ऐप कैसे डाउनलोड करे? (Photo making app download)

अब जब आप फोटो बनाने वाली ऐप्स के बारे में जान रहे हैं तो आपको यह भी जानना होगा कि आखिरकार किस तरीके से आप फोटो बनाने वाली ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। तो पहले हम आपको बता दे कि (best Photo editor app konsa hai) इसके लिए आपका मोबाइल एक स्मार्ट फोन होना चाहिए और इसमें एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। बिना इन दोनों के आप फोटो बनाने वाली ऐप को डाउनलोड नही कर पाएंगे।

अब कुछ लोग फोटो बनाने वाली ऐप को गूगल पर जाकर सर्च करते हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है। यदि आप भी ऐसा ही करते हैं तो बचकर रहे क्योंकि यह आपके मोबाइल को वायरस से संक्रमित कर सकता हैं और आपका सब डाटा चुराया जा सकता हैं। इसलिए यदि आप फोटो बनाने वाली ऐप को डाउनलोड ही करना चाहते हैं आज जो भी नाम हम आपको बताएँगे केवल उसे ही डाउनलोड करें।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां हमारे द्वारा बताये गए फोटो बनाने वाली ऐप का नाम लिखकर सर्च करना होगा। उसके बाद वह ऐप आपके सामने होगी और उसे डाउनलोड करने का विकल्प भी। आप उसे डाउनलोड कर लीजिए और उसे इनस्टॉल करने के बाद उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दे।

फोटो बनाने वाली ऐप्स कौन कौन सी है? (Photo banane wala apps)

अब जब आप यह जान चुके हैं कि फोटो बनाने वाली ऐप क्या होती है और उसका किस तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है व साथ ही आप उन्हें अपने मोबाइल में किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं तो अवश्य ही आपके मन यह रह रहकर यह शंका उठ रही होगी कि आपको उन ऐप्स का नाम कब जानने को मिलेगा। तो चिंता मत कीजिए, क्योंकि अब हम आपको वही बताने जा रहे हैं।

अब आपको फोटो बनाने वाली या फोटो को एडिट करने वाली कुछ बेस्ट ऐप्स के नाम व उनके बारे में जानने को मिलेगा। यहाँ पर आपको जो जो भी फोटो बनाने वाली ऐप्स के बारे में बताया जाएगा वह अपने आप में सबसे बेस्ट होगी और शायद ही उनकी तुलना में कोई दूसरी फोटो बनाने वाली ऐप उपलब्ध हो। तो आइए जाने फोटो बनाने वाली बेस्ट ऐप्स के बारे में विस्तार से।

#1. Canva : डिजाईन लोगों और विडियो

फोटो बनाने वाली ऐप के बारे में बात हो रही हैं तो उसमे कैनवा का नाम सबसे ऊपर ही आएगा। एक तरह से यह आज तक की सबसे बेस्ट फोटो बनाने वाली ऐप के नाम से जानी जाती है। हालाँकि इसका इस्तेमाल ज्यादातर ऐसे लोग करते हैं जिन्हें प्रोफेशनल तरीके से फोटो बनानी नही आती हैं या फिर जिन्होंने इसका कोर्स नही किया हुआ होता है।

इसलिए यदि आपको फोटो बनाने वाली ऐप का ही इस्तेमाल करना हैं तो आप कैनवा को बिना सोचे समझे अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप का कुल साइज़ 22 एमबी है और इसे आज तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आज तक अपने फोन पर इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर चुके हैं।

इस ऐप को 90 लाख के आसपास लोगों ने अपनी समीक्षाएं दी हैं जिसका औसत 5 में से 4.5 है। तो यह एक बहुत ही अच्छी फोटो बनाने वाली ऐप कही जा सकती हैं। अब आप यह भी जाना ले कि इस ऐप के द्वारा आप क्या क्या कर सकते हैं:

  • फ्री टेम्पलेटस बनाना
  • फेसबुक पोस्ट बनाना
  • लोगो डिजाईन करना
  • फोटो को एडिट करना
  • मजेदार फ़िल्टर लगाकर फोटो बनाना
  • फोटो पर स्टीकर या इमोजी जोड़ना
  • विडियो को भी एडिट करना
  • प्रेजेंटेशन का निर्माण करना
  • फोटो को विडियो में कन्वर्ट करना
  • फोटो का कोलाज बनाना
  • फोटो विडियो में म्यूजिक जोड़ना इत्यादि।

#2. Collage Maker | Photo Editor

अब यह जरुरी नही कि हर कोई फोटो को शुरुआत से बनाना चाहे। बहुत से लोग पहले की ही फोटो को एडिट करना चाहते हैं या फिर उनका कोलाज बनाना चाहते हैं। यहाँ कोलाज का अर्थ हुआ कई सारी फोटोज का समूह। इसलिए यदि आप कोलाज मेकर या फोटो एडिटर नाम वाली इस ऐप को भी इनस्टॉल कर लेंगे तो भी आपका काम बन जाएगा। इसमें भी आपको कई तरह के विकल्प इस्तेमाल करने को मिल जाएंगे।

कोलाज मेकर ऐप को फोटो एडिटर व कोलाज मेकर के द्वारा ही डिजाईन किया गया है। इस ऐप का कुल साइज़ 13 एमबी है और इसे आज तक 10 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। मतलब यह कैनवा के टक्कर की ही एक ऐप है। साथ ही इसे आज तक 22 लाख से भी ज्यादा लोग अपनी समीक्षाएं दे चुके हैं और इसकी कुल रेटिंग 4.8 है जो कि बहुत ही अधिक है।

अब आप यह भी जानना चाहेंगे कि कोलाज मेकर फोटो एडिटर ऐप का इस्तेमाल करके आप किन किन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आपको क्या कुछ करने को मिलेगा। तो आइए उसके बारे में भी जाने।

  • इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अधिकतम 20 फोटो का कोलाज बना सकते हैं।
  • 100 से भी अधिक लेआउट व फ्रेम्स।
  • बैकग्राउंड, स्टीकर, फॉण्ट को बदलने की सुविधा।
  • फ़िल्टर व टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा।
  • फोटो को पीछे से ब्लर करने की सुविधा।
  • अच्छी गुणवत्ता में फोटो सेव करने की सुविधा।

#3. Picsart फोटो और विडियो एडिटर

यह फोटो बनाने वाली ऐप व उसे एडिट करने वाली ऐप में एक तरह से कैनवा से भी बड़ा नाम कहा जा सकता है। वह इसलिए क्योंकि कैनवा का इस्तेमाल ज्यादातर नयी फोटो को बनाने में किया जाता है जबकि Picsart के द्वारा आप किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं या उसमे सुधार ला सकते हैं।

इस ऐप का कुल साइज़ 41 एमबी हैं और इसे आज तक 50 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। चौंक गए ना आप यह सुनकर लेकिन यही सही है। Picsart आप पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं और लगभग हर देश में इसका इस्तेमाल प्रमुखता के साथ किया जाता है। इसी के साथ इसे अभी तक एक करोड़ से भी अधिक लोग अपनी समीक्षाएं दे चुके हैं और इसे कुल 4.2 रेटिंग मिली हुई हैं।

अब आपको इस ऐप के द्वारा उपलब्ध करवाए गए फीचर के बारे में भी जानना चाहिए ताकि आप इस ऐप का बढ़िया तरीके से इस्तेमाल कर सके। तो आपको इस ऐप में कुछ इस तरह की सुविधाएँ मिलेंगी।

  • तस्वीरों के लिए ट्रेंडिंग फ़िल्टर और लोकप्रिय फोटो इफ़ेक्ट आज़माएं।
  • बैकग्राउंड को मिटाने और बदलने के लिए बैकग्राउंड इरेज़र का उपयोग करें।
  • ऑब्जेक्ट रिमूवल टूल द्वारा तस्वीरों को साफ़ करें और अवांछित वस्तुओं को हटाएँ।
  • लाखों क्यूरेट किए गए, मुफ्त छवियों का उपयोग करें या स्वयं के चित्र एडिट करें।
  • 200+ डिज़ाइनर फ़ॉन्ट के साथ फ़ोटो में टेक्स्ट जोड़ें।
  • हेयर कलर चेंजर, मेकअप स्टिकर्स और बहुत कुछ के साथ सेल्फी को रीटच करें।

#4. Photo Lab फोटो एडिटर एप

यह ऐप भी फोटो एडिट करने में एक बहुत ही बड़ा नाम है और इसका इस्तेमाल भी बहुत लोगों के द्वारा किया जा रहा है। इस ऐप को Linerock Investments LTD के द्वारा डिजाईन किया गया हैं जो कि आज तक कई करोड़ फोटो को एडिट कर चुकी हैं। इस ऐप को आज तक 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर इस्तेमाल कर चुके हैं।

इस ऐप का कुल साइज़ 19 एमबी हैं और इसे 32 लाख से ज्यादा लोग अपनी समीक्षाएं दे चुके हैं। साथ ही इस ऐप कुल 5 में से कुल रेटिंग 4 है जो इसे उत्तम बनाती हैं। अब आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए या इसमें उपलब्ध फीचर के बारे में ही जानना होगा। तो उनकी सूची इस प्रकार हैं:

  • किसी भी फोटो को एक न्यु कला शैली में बनाएं।
  • फोटोज में सुंदर फोटो फ्रेम्स को जोड़े।
  • फोटो में इफेक्ट्स डाले और उसे अलग रूप दे।
  • चेहरे को बदल डाले और किसी की फोटो पर किसी और का चेहरा लगा दे।
  • फोटोज में फ़िल्टर लगाए या उनका कोलाज बनाए।
  • फोटोज में ऑइल पेंटिंग करे।

#5. Photo Editor – Polish

यह ऐप भी कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुई हैं लेकिन इसने अपनी रिलीज़ के बाद से ही फोटो बनाने वाली ऐप्स में तहलका मचा कर रख दिया हैं। तब से लेकर इसे अब तक 10 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और वे इसका इस्तेमाल करके बहुत खुश भी हैं। इस ऐप को InShot Inc के द्वारा डिजाईन किया गया हैं।

अब तक इस ऐप को 31 लाख से भी अधिक लोग अपनी समीक्षा दे चुके हैं जो कि लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब यदि इस ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो वह भी 5 में से 4.6 है। इस ऐप के द्वारा अपने लोगों को एक नही बल्कि कई तरह के विकल्प भी दिए जाते हैं जिसकी सहायता से वे फोटो में कई तरह के एडिट कर सकते हैं। इनमे से कुछ हैं:

  • फेस रिटच
  • सेल्फी ब्यूटी
  • 200 से ज्यादा फ़िल्टर
  • कार्टून बनाने की सुविधा
  • ग्लित्च इफ़ेक्ट
  • ब्लर इफ़ेक्ट
  • फोटो ब्लेंडर
  • लाइट FX
  • बॉडी रिटच
  • फोटो कोलाज मेकर
  • फ्रेम्स

#6. फोटो कोलाज मेकर – फोटो एडिटर और मजेदार फोटो कोलाज

यह ऐप भी फोटो को एडिट करने और उनका कोलाज बनाने के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इस ऐप को भी आप फोटो को बनाने या उनमे कोई बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस ऐप में कई तरह की सुविधा मिल जाएगी जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का कुल साइज़ 47 एमबी हैं और इसे अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

रही इसकी रेटिंग की बात तो वह 5 में से 4 हैं और इसे 12 लाख से भी अधिक लोग अपनी समीक्षा दे चुके हैं। इस ऐप को Lyrebird स्टूडियो के द्वारा डिजाईन किया गया हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करते समय आपको कई तरह की सुविधा मिल जाएँगी जिनमे से कुछ प्रमुख हैं:

  • फोटोज का कोलाज बनाना और उन्हें एक अलग रूप देना।
  • फोटो का लेआउट बनाना।
  • फोटोज में ग्रिड डालना।
  • पिक्चर का फ्रेम बनाना।
  • फोटो में फ़िल्टर व इफेक्ट्स जोड़ना।
  • सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल करना।
  • स्क्रैप बुक बनाना।

#7. Photo Editor

यह फोटो बनाने वाली एक ऐसी ऐप है जो बाकि ऐप से तो थोड़ी कम प्रसिद्ध हैं लेकिन काम की बहुत है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप इसकी कम प्रसिद्धि को देखकर यह मत सोचिये कि यह आपके इतने काम नही आयेगी। दरअसल इसका काम बाकि ऐप की तुलना में कुछ हटकर हैं जो लोगों के द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है। इस ऐप का कुल साइज़ 6.3 एमबी है और इसे अभी तक 5 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है।

साथ ही इसे अभी तक 4 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा समीक्षाएं दी जा चुकी हैं जो इसे कुल 5 में से 4.3 रेटिंग देते है। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो भी इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं वह इसका इस्तेमाल करके बहुत ही खुश है। अब बात करते हैं, इस ऐप में आने वाले फीचर की तो वे इस प्रकार हैं:

  • कलर एडजस्ट करे, इफेक्ट्स जोड़े, फ्रेम, क्लोन और फोटो पर लिखें।
  • कर्व्स इंटरफ़ेस से कलर की फाइन ट्यूनिंग करें।
  • ड्राइंग मोड से फोटो पर टेक्स्ट लिखें।
  • आसान रोटेशन, फोटो क्रॉप या रिसाइज़ करें।
  • आयाम, रेड ऑय सुधार, और बैक लाइट सुधारे।
  • टच और पिंच-टू-ज़ूम इंटरफ़ेस से आसानी से फोटो सुधारे।

इस तरह से आप फोटो बनाने वाली कई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनकी सहायता से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं। वैसे तो ऊपर बताई गयी ऐप ही फोटो बनाने और उन्हें एडिट करने के लिए सबसे प्रसिद्ध ऐप मानी जाती हैं लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसी ऐप्स हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उनमे से कुछ प्रसिद्ध ऐप्स के नाम इस प्रकार हैं:

  • Toon App Cartoon Photo Editor
  • Photo Director
  • Photo Editor Fotor
  • Instasize Pic Editor
  • Photo Studio
  • Photo PIP
  • Pixlr
  • Pic Collage
  • You Cam Perfect
  • Love Collage
  • Prisma Art Effect
  • Square Pic Editor

तो यदि आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर फोटो बनाने वाली ऐप भी सर्च करेंगे तो आपको हमारे द्वारा बताई गयी ऐप ही दिखाई देंगी या फिर इनके अलावा कुछ अन्य ऐप्स। आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनकी सहायता से फोटो को एक नया रंग दे सकते हैं।

फोटो बनाने वाली ऐप से Related FAQs

प्रश्न: फोटो बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

उत्तर: फोटो बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप कैनवा है।

प्रश्न: फोटो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना चाहिए?

उत्तर: फोटो बनाने के लिए कैनवा या Picsart ऐप डाउनलोड करना चाहिए।

प्रश्न: फोटो सजाने वाला ऐप का नाम क्या है?

उत्तर: फोटो सजाने वाला ऐप का नाम फोटो लैब एडिटर है।

प्रश्न: फोटो बनाने का कैसे डाउनलोड करते हैं?

उत्तर: फोटो बनाने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर फोटो बनाने वाली ऐप सर्च करें और फिर उनमे से किसी एक ऐप को डाउनलोड कर ले।

तो आज आपने जाना कि किस तरह से आप मोबाइल में फोटो बनाने वाली या फोटो को एडिट करने वाली कई तरह की ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, किस तरह से उनको डाउनलोड कर उसे इनस्टॉल कर सकते हैं, उसके लिए मोबाइल में कितना स्पेस होना चाहिए तथा इनमे से कुछ प्रसिद्ध फोटो बनाने वाली ऐप्स कौन कौन सी हैं इत्यादि।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment