|| Photo se text kaise copy kare, फोटो में से टेक्स्ट कैसे निकाले? Photo से Text कैसे Copy करें? Photo में से Text कैसे निकाले कैसे कॉपी करें ऑनलाइन ||
हम में से बहुत से लोग ना जाने कितनी ही फोटो को दिनभर में देखते होंगे और उसको देखकर खुश भी होते होंगे। आप जब भी (Photo se text kaise copy kare online) किसी सोशल मीडिया पर चले जाए जैसे कि फेसबुक, Instagram, व्हाट्सऐप या कुछ और, आपको वहां अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के द्वारा डाली गयी कई (Image se text kaise nikale) फोटोज देखने को मिलेगी। ऐसे में आपके मन में कभी यह आया होगा कि आखिरकार किसी फोटो में से टेक्स्ट को कैसे कॉपी करें।
यदि आप भी फोटो में से टेक्स्ट को कॉपी करने या निकालने का तरीका ढूँढ रहे (Image se text kaise copy kare) हैं और इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज हम आपको किसी भी इमेज में से टेक्स्ट को कॉपी करने का सबसे सही और सरल तरीका बताएँगे।
इसके साथ ही आपको यह (How to convert image to text in mobile) तरीका दोनों के लिए अर्थात अपने कंप्यूटर व मोबाइल के लिए मिलेगा। आइए जाने फोटो में से टेक्स्ट कॉपी करने का तरीका।
फोटो में से टेक्स्ट कैसे निकाले? (Photo se text kaise copy kare)
फोटो में से टेक्स्ट निकालने के एक नही बल्कि कई तरीके होते हैं। दरअसल आज के समय में इसके लिए दर्जनों (Photo me se text kaise nikale) वेबसाइट व ऐप उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप किसी भी फोटो में से टेक्स्ट को निकालने की आवश्यकता पड़ती हैं। लेकिन सोचने वाली बात हैं कि आखिरकार किसी फोटो में से से टेक्स्ट को निकालने की जरुरत ही क्यों पड़ती हैं।
आइए पहले इसके बारे में जान लेते हैं कि किसी फोटो में से टेक्स्ट निकालने के लिए क्यों ही इतनी मेहनत करनी पड़ती हैं। दरअसल इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे कि:
- आपको सोशल मीडिया पर किसी की फोटो पर लिखा टेक्स्ट इतना पसंद आया कि आप उसे कॉपी करना चाहते हैं लेकिन कैसे यह नही जानते। ऐसे में आपको उसे निकालने की आवश्यकता पड़ती हैं।
- कभी कभार हमें कोई महत्वपूर्ण जानकारी इमेज या फोटो के जरिये भेजी जाती हैं। अब उसी फोटो पर ही सब जानकारी होती हैं लेकिन हमें यह जानकरी टेक्स्ट फॉर्मेट में चाहिए होती हैं। ऐसी स्थिति में भी फोटो से टेक्स्ट को एक्सट्रेक्ट किया जाता हैं।
- बहुत बार ऐसा भी देखने को मिलता हैं कि एक फोटो में बहुत कुछ लिखा होता हैं और आपको उसमे से कुछ कंटेंट या टेक्स्ट ही चाहिए होता हैं। ऐसे में आप उस टेक्स्ट को निकालने के लिए इस तरीके को अपनाते हैं।
- कई बार हम अपने नोट्स या स्कूल में पढ़ाया हुआ लिख नही पाते। ऐसे में आप उसकी फोटो ओरो से मंगवाते हैं। ऐसे में यह पूरा लिखने की बजाए आप उसका टेक्स्ट निकल वाना पसंद करते हैं।
- कई बार हम जहाँ काम करते हैं तो वहां की बहुत सी जानकारी नोट्स बनाने के लिए चाहिए होती हैं जो हमें इमेज के माध्यम से मिलती हैं। ऐसे में आप यह सब खुद से टाइप करने की बजाए इसका सीधे टेक्स्ट निकलवाना पसंद करते हैं।
फोटो में से टेक्स्ट कैसे कॉपी करें (Photo se text kaise copy kare online)
चलिए अब बात करते हैं कि फोटो में से टेक्स्ट कैसे कॉपी किया जाए या इसके लिए क्या उपाय है। आज हम आपको मोबाइल से फोटो में स टेक्स्ट निकालना और कंप्यूटर में से फोटो में से टेक्स्ट निकालना दोनों के बारे में बताएँगे। ताकि आगे से आपको कहीं भी कोई भी इमेज दिखे तो आप उसमे से आसानी से किसी भी टेक्स्ट को कॉपी कर सके।
मोबाइल में फोटो में से टेक्स्ट कैसे निकाले (Mobile me image se text kaise nikale)
यदि आप अपने मोबाइल में किसी फोटो में से टेक्स्ट निकालना चाहते हैं तो इसका सबसे सरल व आसान तरीका हैं कैम स्कैनर ऐप को डाउनलोड करना। आपने शायद इस ऐप का नाम तो सुना (Photo to text converter Hindi) ही होगा। दरअसल इस ऐप का इस्तेमाल किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने और उसकी एक कॉपी बनाने को किया जाता हैं।
उदाहरण के तौर पर आप अपने मोबाइल से तो किसी चीज़ की या डॉक्यूमेंट की केवल फोटो खींच सकते हैं जबकि आप Cam Scanner से उसकी फोटो लेंगे या स्कैन करेंगे तो वह एक फोटो नही होगी बल्कि उस डॉक्यूमेंट की एक स्कैन कॉपी होगी। अब आप उस कॉपी को पीडीएफ फाइल में किसी अन्य फाइल में सेव कर सकते हैं।
इसलिए अब आप इस ऐप का इस्तेमाल किसी भी फोटो में से टेक्स्ट को निकालने या उसे स्कैन करने में भी कर सकते हैं। फिर चाहे वह इमेज किसी भी फॉर्मेट में हो जैसे कि .jpg, .jpeg, .png या कुछ और। आइए स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में जाने।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और वहां जाकर Cam Scanner टाइप करें और सर्च करें।
- अब आपके सामने सर्च रिजल्ट में कई तरह के विकल्प आ जाएंगे जिनमे काम स्कैनर में भी कई तरह के विकल्प होंगे। इन्हें देखकर आप उलझन में मत पड़ जाइए क्योंकि इनमे से कई ऐप उसकी डुप्लीकेट कॉपी हैं जिन्हें आपको इनस्टॉल नही करना हैं।
- असली काम स्कैनर का पूरा नाम Document Scanner – (Made in India) PDF Creator हैं। इसका साइज़ 35 एमबी का होगा और इसे Lufick के द्वारा लांच किया गया (Image to text converter app) हैं। साथ ही इस ऐप को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 7 लाख से ज्यादा लोग इसकी समीक्षाएं दी चुके हैं। इसकी अभी तक की कुल रेटिंग 5 में से 4.5 हैं।
- इसलिए आप बिना किसी और ऐप को देखे इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करें और फिर इसमें अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरे।
- इनस्टॉल होने के बाद यह ऐप आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगेगी जैसे कि आपके कैमरा का एक्सेस, फोटोज व विडियो का एक्सेस इत्यादि। तो आप इसे वह सब अनुमतियाँ दे दे और आगे बढ़ें।
- अब आपको जो भी फोटो में से टेक्स्ट को निकलवाना हो उसे पहले अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर ले। ध्यान रखें यदि फोटो पहले से सेव नही हैं तो उसे अभी कर ले क्योंकि बिना फोटो सेव किये आप उसमे से टेक्स्ट को नहीं निकाल पाएंगे।
- इस ऐप को खोले और उसमे आपको Image To Text का विकल्प आसानी से मिल जाएगा। इस पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
- जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो आपको एक विकल्प दिखाई देगा Import From Gallery जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
- अब आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो यह आपके सामने आपके मोबाइल की पूरी गैलरी को खोल देगा। इसमें आपको सभी तरह की फोटोज देखने को मिल जाएगी।
- अब आपको जिस भी फोटो में से टेक्स्ट को निकालना हो उसे बस सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें।
- ध्यान रखे यह ऐप आपको संपूर्ण फोटो का टेक्स्ट निकालने के साथ साथ उस फोटो में से कुछ चुनिंदा टेक्स्ट निकालने की भी सुविधा देती हैं।
- इसलिए जैसे ही आप फोटो सेल्क्ट कर आगे बढ़ेंगे तब आपके सामने उस ऐप में वह फोटो बड़े साइज़ में खुल जाएगी और उसमे से कुछ सेलेक्ट करने को कहा जाएगा।
- यह एक बॉक्स होगा और उसे अप फोटो में कहीं भी लेकर जा सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आपको उस फोटो में से जो भी टेक्स्ट निकलवाना हो केवल उसी भाग को सेलेक्ट कर ले और फिर आगे बढ़ें।
- जैसे ही आप फोटो के भाग को सेलेक्ट करके आगे बढ़ेंगे तो वह ऐप उसे प्रोसेस करने में कुछ समय लेगी। यदि टेक्स्ट ज्यादा हैं तो यह समय कुछ ज्यादा हो सकता हैं जबकि कम टेक्स्ट होने पर इसमें चंद सेकंड ही लगेंगे।
- अब आप देखेंगे कि आपके सामने वह टेक्स्ट आ गया हैं जो आपने उस फोटो में से चुना था। आप इसे आसानी से कॉपी कर सकते हैं और जहाँ पेस्ट करना हैं या जिसको भी भेजना है उसे भेज सकते हैं।
बस इतना सा काम था जो आप इस ऐप की सहायता से कर सकते हैं और अपना काम निकलवा सकते हैं। एक तरह से इस ऐप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने (Image to text converter in Hindi) के बाद आप कभी भी किसी भी फोटो में से टेक्स्ट निकालने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंप्यूटर से फोटो में से टेक्स्ट कैसे कॉपी करे (Computer me photo se text kaise copy kare)
अब यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो उसमे से भी फोटो में से टेक्स्ट को कॉपी करना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए आपको हमारे बताये गए कुछ चरणों का पालन करना (Image to text converter website) होगा और उसके अनुसार आप किसी भी फोटो में से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं। आइए जाने फोटो में से टेक्स्ट को कॉपी करने का तरीका।
- सबसे पहले तो अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र या किसी भी अन्य ब्राउज़र में गूगल को खोले। वेब वहां सर्च करें Image To Text Converter. जैसे ही आप यह लिखेंगे तो आपके सामने कई तरह की वेबसाइट के लिंक आ जाएंगे।
- इसमें आप किसी भी वेबसाइट को खोल सकते हैं लेकिन हम आपको बताये तो आप https://www.textcustomizer.com/ इस वेबसाइट को खोल लीजिए।
- अब यहाँ पर आपको एक फाइल चुनने को कहा जाएगा अर्थात आपको वह फोटो सेलेक्ट करनी हैं जिसका टेक्स्ट आपको निकालना हैं।
- आप choose file वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉप अप खुल जाएगा। अब आप उसमे से अपनी फोटो को चुने और ओके कर दीजिए।
- इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना हैं और कुछ देर प्रतीक्षा करनी हैं।
- जैसे ही वह वेबसाइट फोटो का सारा टेक्स्ट निकाल लेगी या कॉपी कर लेगी तो जहाँ से अपने फाइल को चुना हैं उसके नीचे ही एक खाली बॉक्स में उस फोटो का सारा टेक्स्ट आ जाएगा।
- अब आप उस टेक्स्ट में से अपनी पसंद का कोई भी टेक्स्ट या फिर पूरा का पूरा टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं और कहीं भी सेव कर सकते हैं या किसी को भेज सकते हैं।
तो कैसा लगा आपको जानकर कि किसी फोटो में से टेक्स्ट को कैसे कॉपी किया जा सकता हैं। दरअसल किसी भी फोटो में से टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए केवल यही एक ऐप या वेबसाइट नही हैं, बल्कि इसके लिए कई वेबसाइट व ऐप उपलब्ध हैं। इसलिए आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी वेबसाइट या ऐप को चुन सकते हैं जिनसे आप फोटो में से टेक्स्ट को निकाल सके।
फोटो में से टेक्स्ट कैसे निकाले – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: मैं चित्र से पाठ कैसे पकड़ सकता हूं?
उत्तर: आपको चित्र से पाठ पकड़ने के लिए Cam Scanner ऐप का उपयोग करना चाहिए।
प्रश्न: मैं आईफोन पर फोटो से टेक्स्ट कैसे निकालूं?
उत्तर: आईफोन में से किसी फोटो का टेक्स्ट कॉपी करने के लिए आप फोटो ऐप का इस्तेमाल करें और उस फोटो पर ;लॉन्ग प्रेस करके रखें।
प्रश्न: क्या आप किसी इमेज से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं?
उत्तर: आप किसी इमेज से टेक्स्ट को आसानी से कॉपी कर सकते हैं और इसके लिए कई तरह की ऐप्स व वेबसाइट भी उपलब्ध है।
तो आज आपने जाना कि आप कैसे किसी फोटो में से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं या फिर कैसे किसी फोटो में से टेक्स्ट को निकाल सकते हैं और उसका इस्तेमाल कही ओर कर सकते हैं। साथ ही आपने (Image to text converter online Hindi) यह भी जाना कि आप किसी भी फोटो में से टेक्स्ट को निकालने के लिए ऐप व वेबसाइट दोनों की सहायता ले सकते हैं।