Photocopy Shop Kaise Shuru Kare:- फोटोकॉपी जिसे हम ज़ेरोक्स के नाम से भी जानते हैं, केवल आज से ही नही बल्कि कई समय से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। फिर चाहे हमे किसी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी करवानी हो या किसी फाइल की या अन्य किसी सरकारी दस्तावेज की, हम इसके लिए फोटोकॉपी वाली दुकान पर ही जाते हैं। यही कारण हैं (photocopy business in Hindi) कि हर शहर में फोटोकॉपी का बिज़नेस करने वाले कई दुकाने आपको दिख जाएगी खासकर स्कूल, सरकारी कार्यालय व बाजार में।
ऐसे में यदि आपके मन में भी फोटोकॉपी का बिज़नेस करने का विचार आ रहा हैं तो आज हम आपके साथ उसी पर ही चर्चा करने वाले हैं। आज के इस लेख को (photocopy ka business kaise kare) पढ़कर आपको यह जानने को मिलेगा कि कैसे आप अपनी फोटोकॉपी की दुकान खोलकर बहुत ही कम समय में बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि फोटोकॉपी का बिज़नेस करने के साथ साथ आप अन्य क्या क्या बिज़नेस अपनी दुकान पर कर सकते (photocopy ki dukan kaise khole) हैं। आइए जाने फोटोकॉपी की दुकान कैसे खोले।
फोटोकॉपी की दुकान कैसे खोले (Photocopy Shop Kaise Shuru Kare)
अब जब आप फोटोकॉपीकी दुकान खोलने को लेकर इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको कई चीज़ों को ध्यान में रखना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि फोटोकॉपी की दुकान में केवल फोटोकॉपी का ही काम नही होता हैं बल्कि इसमें आप अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए कई अन्य चीज़ों को भी रख सकते हैं जो कि इसी बिज़नेस से ही जुड़ी हुई हैं।
इसके साथ ही फोटोकॉपी की दुकान खोलते समय आपकी उसकी जगह को भी ध्यान से चुनना चाहिए। आपकी फोटोकॉपी की दुकान चलेगी या नही या कितनी तेजी के साथ आगे बढ़ेगी, यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा चुनी गयी जगह पर ही निर्भर करेगी। ऐसी ही बहुत सी चीजों का ध्यान आपको फोटोकॉपी की दुकान खोलते समय रखना पड़ेगा। आइए एक एक करके इन सभी बातों के बारे में जान लेते हैं।
फोटोकॉपी का बिज़नेस करने से पहले बाजार की मांग देखना (photocopy business market research)
अब यदि आप अपने यहाँ फोटोकॉपी की दुकान खोलने जा रहे हैं तो उससे पहले अपने शहर की स्थिति को अवश्य भांप ले। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप फोटोकॉपी की दुकान खोलने में इतनी मेहनत करेंगे लेकिन उसके बाद आपकी सारी मेहनत असफल हो जाए क्योंकि आपकी दुकान पर ग्राहक या तो आ ही नही रहे या बहुत कम आ रहे हैं तो फिर इतनी मेहनत का और पैसे लगाने का क्या ही अर्थ हुआ।
इसलिए यदि आप फोटोकॉपी का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके लिए बाजार की मांग को अवश्य ध्यान में रखे। इसके लिए आप यह देखे कि आपके शहर में पहले से ही कितनी फोटोकॉपी की दुकान हैं और उनका बिज़नेस कैसा चल रहा हैं। क्या वे लोग घाटे में हैं या उनका बिज़नेस लाभ में चल रहा हैं। यदि उनका बिज़नेस लाभ में चल रहा हैं तो वह कितना लाभ में हैं। क्या आप अपने शहर में एक और फोटोकॉपी की दुकान खोलकर पैसा कमा सकते हैं या नही। ऐसी सभी बातों का आंकलन करने के बाद ही यदि आप फोटोकॉपी का बिज़नेस शुरू करेंगे तो बेहतर रहेगा।
फोटोकॉपी का बिज़नेस करने की पूरी प्लानिंग बनाना (photocopy business planning)
इसके लिए आप एक कॉपी पेन ले और उस पर क्रमानुसार एक एक चीज़ लिखे। जैसे कि आप कितने समय में यह बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, इसके लिए आपको किस किस की मदद लेनी पड़ सकती हैं. आप फोटोकॉपी के बिज़नेस की सब जानकारी कहां कहां से जुटाएंगे, इसमें जो मशीन और कच्चा माल आएगा, उसके लिए आप कहां से संपर्क करेंगे या फिर उसकी कहां से व्यवस्था की जाएगी, इन सभी में आपका कितना खर्चा आ जाएगा इत्यादि इत्यादि।
इस तरह आप एक एक चीज़ का बारीकी से विश्लेषण करके उसे पहले ही नोट करके रख ले। इसमें आप चाहे कितना ही समय ले लेकिन पूरी प्लानिंग करने के पश्चात ही आगे बढ़ेंगे तो बेहतर रहेगा। यह आपके द्वारा खोली जा रही फोटोकॉपी शॉप को एक बेहतर रूप देने और उसे जल्द सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान देगा।
फोटोकॉपी की दुकान कहां खोले (photocopy ki dukan kahan khole)
फोटोकॉपी की दुकान खोलने के लिए एक सही और उत्तम जगह का चुना जाना बहुत ही जरुरी हो जाता हैं। दरअसल फोटोकॉपी कोई सामान तो हैं नही जो लोग पसंद करके लेंगे। अब ग्राहक को इससे कोई अंतर नही पड़ता कि वह फोटोकॉपी किस दुकान से करवा रहा हैं क्योंकि उसके लिए तो सब कॉपी एक जैसी ही होगी। ऐसे में जो दुकान उसके सबसे ज्यादा पास में हैं या जहाँ उसे काम पड़ता हैं, वही से वह अपने कागज की फोटोकॉपी करवाएगा।
तो इसके लिए एक सही जगह का चुना जाना बहुत ही जरुरी होता हैं। यह ज्यादातर कागज का काम होता हैं जिसे लोगों को फोटोकॉपी करवाना होता हैं। तो इस तरह का काम किस जगह ज्यादा चलता होगा? आप खुद ही सोचिये। इस तरह का काम स्कूल, कॉलेज, न्यायालय, सरकारी कार्यालयों, पुलिस मुख्यालय, चालान कार्यालय इत्यादि जगहों पर मुख्य रूप से किया जाता हैं। इसलिए आप अपनी फोटोकॉपी की दुकान खोलने के लिए ऐसी ही किसी जगह का चुनाव करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
फोटोकॉपी की दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना और लाइसेंस लेना (photocopy business licence and registration)
आप जब भी अपनी दुकान खोलने जाए फिर चाहे वह फोटोकॉपी के बिज़नेस से जुड़ी हुई हो या अन्य किसी बिज़नेस से, यदि आपने उसका पंजीकरण नही करवाया हुआ हैं और आप बिना उसके दुकान खोलने जा रहे हैं तो आगे चलकर आपको कई तरह की कानूनी अड्चानो का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में यह बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता हैं कि आप दुकान खोलने से पहले ही सब तरह की कागजी कार्यवाही कर ले ताकि बाद में चलकर किसी तरह की समस्या ना हो।
इसके साथ ही आपको आवश्यक सभी तरह के लाइसेंस भी बनवा लेने चाहिए ताकि आप सुचारू रूप से अपना काम शुरू कर सके। फोटोकॉपी का बिज़नेस करने के लिए आपको GST नंबर, ऑनलाइन बैंकिंग, दुकान के नाम और जगह का पंजीकरण इत्यादि करवाए जाने की जरुरत होती हैं। इसलिए इन सब बातों का पहले से ही ध्यान रखेंगे तो ज्यादा सही रहेगा।
फोटोकॉपी मशीन का लेना (photocopy ki machine lena)
अब फोटोकॉपी की दुकान खोलनी हैं और फोटोकॉपी मशीन ही ना ली जाए तो कैसे ही काम चलेगा। इसलिए आप अपने बिज़नेस को सही और लंबे समय तक चलाने के लिए उत्तम गुणवत्ता वाली फोटोकॉपी की मशीन लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इसके लिए आप बाजार में रिसर्च करें और देखे कि आज के समय में किस तरह की फोटोकॉपी की मशीन चलन में हैं और लोगों का उसके प्रति क्या विचार हैं। आपके शुरू में चाहे ज्यादा पैसे लगे लेकिन एक अच्छी फोटोकॉपी वाली मशीन ना तो जल्दी से ख़राब होगी और लंबे समय तक चलेगी वो अलग।
इसलिए आप पहले इस बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। बदलती तकनीक में हर महीने कोई ना कोई चीज़ आती रहती हैं जो पहले वाली मशीन से ज्यादा आधुनिक और उत्तम होती हैं। इसलिए आपको समय की मांग और बाजार में उपलब्धता के अनुसार यह देखना चाहिए कि आपके लिए किस तरह की फोटोकॉपी वाली मशीन सबसे उत्तम रहेगी।
फोटोकॉपी का सामान खरीदना
अब फोटोकॉपी की मशीन तो आपने ले ली लेकिन उसके लिए आपको सामान भी तो चाहिए होगा जिसे फोटोकॉपी के बिज़नेस का कच्चा माल कहा जाएगा। अब कोई आपसे फोटोकॉपी करवाने आएगा तो उसके लिए आपके पास कागज तो होने ही चाहिए ना। तो आपको सब तरह के कागज जिसे A4 शीट भी कहते हैं वो मंगवा कर रखने होंगे।
इसी के साथ आपको प्रिंट इत्यादि निकलवाने के लिए अन्य तरह का कच्चा माल जैसे कि अलग अलग तरह के कागज, प्रिंटिंग पेपर, कलर, लेमिनेशन शीट इत्यादि की व्यवस्था करनी होगी। तो इस तरह से फोटोकॉपी के बिज़नेस में जो जो कच्चा माल चाहिए होता हैं, उसका भी स्टॉक पहले से ही रख लेंगे तो बेहतर रहेगा।
कंप्यूटर व प्रिंटर भी ले
आज समय पूरी तरह बदल चुका हैं। एक समय था जब इंटरनेट और सॉफ्ट कॉपी का इतना चलन नही था किंतु अब यह बहुत ज्यादा बढ़ चुका हैं। यदि आप फोटोकॉपी का बिज़नेस करने जा रहे हैं और इसके लिए दुकान खोल रहे हैं तो आपको भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही कदम बढ़ाने होंगे तभी आप एक सफल व्यापारी कहला पाएंगे।
तो यहाँ हम यह कहना चाहते हैं कि जहाँ एक ओर लोग अपने पहले से उपलब्ध डॉक्यूमेंट जो कि उनके पास हार्ड कॉपी में हैं, उसकी फोटोकॉपी करवाने आते हैं तो आपके पास ऐसे भी बहुत सारे ग्राहक आएंगे जो सॉफ्ट कॉपी लेकर आपके पास आएंगे और उसकी फोटोकॉपी निकलवाने को कहेंगे। यहाँ सॉफ्ट कॉपी से हमारा अर्थ हुआ जो डॉक्यूमेंट उनके पास मोबाइल में या पेन ड्राइव में हैं और वे इसे कागज के रूप में पाना चाहते हैं। तो इस काम के लिए आपको एक कंप्यूटर और प्रिंटर की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी।
तो हम आपको यह सलाह देंगे कि आप फोटोकॉपी मशीन के साथ साथ अपने लिए एक प्रिंटर व कंप्यूटर भी ले लेंगे तो ज्यादा सही रहेगा। अन्यथा आपके आधे से ज्यादा ग्राहक आपसे छिटक जाएंगे और आपका काम भी ज्यादा नही चल पाएगा।
फोटोकॉपी की दुकान पर अन्य सामान रखना
फोटोकॉपी की दुकान पर तो आप अवश्य ही गए होंगे क्योंकि हर किसी को इसके लिए काम पड़ता ही हैं। तो ऐसे में आपने फोटोकॉपी की दुकान पर क्या देखा? क्या वहां पर केवल फोटोकॉपी का या प्रिंट का ही काम होता हैं या उन दुकानदारो के द्वारा इससे जुड़ा और सामान भी बेचा जाता हैं!! आपका उत्तर होगा कि उनके द्वारा स्टेशनरी का अन्य सामान भी बेचा जाता हैं और यह भी उनकी आय का एक प्रमुख स्रोत होता हैं।
तो आप भी अपनी दुकान पर कॉपी, किताबे, पेन, पेंसिल, रबड़, कार्ड बोर्ड इत्यादि कई सामान रख सकते हैं और उसका बिज़नेस कर सकते हैं। आप यकीन नही करेंगे लेकिन जितनी कमाई आपकी फोटोकॉपी से होगी उतनी ही कमाई आपकी इससे भी होगी। तो आप यह सब सामान अपनी दुकान पर रखना बिल्कुल भी ना भूले।
फोटोकॉपी की दुकान खोलने में कितने पैसे लगेंगे (photocopy business investment)
अब यदि आप फोटोकॉपी का बिज़नेस करने जा रहे हैं और इससे संबंधित अपनी एक दुकान खोलने को इच्छुक हैं तो आपको निवेश भी करना पड़ेगा। इसके लिए आपके द्वारा खरीदी जाने वाली फोटोकॉपी की मशीन की लागत ही 4 से 6 लाख के बीच में होगी। इसके अलावा आपको कंप्यूटर, प्रिंटर तथा अन्य कच्चा सामान व स्टेशनरी के सामान की आवश्यकता पड़ेगी। तो इसमें भी आपको 2 से 3 लाख का खर्चा करना पड़ेगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो यदि आप फोटोकॉपी का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको 10 लाख से लेकर 12 लाख रुपए के आसपास का खर्चा करना पड़ेगा। हालाँकि यह आपके द्वारा खोले जा रहे बिज़नेस या दुकान पर भी निर्भर करेगा कि आप कितना कम या ज्यादा खर्चा करना चाहते हैं।
फोटोग्राफी के बिज़नेस में कमाई (photocopy business me kamai)
अब जब आप फोटोकॉपी की दुकान खोल लेंगे तो आपकी कमाई शुद्ध रूप से आपके द्वारा चुनी गयी जगह पर ही निर्भर करेगी। मान लीजिए आपके मोहल्ले में दो फोटोकॉपी की दुकान (photocopy business benefits in Hindi) हैं और वहां एक स्कूल भी हैं। अब एक दुकान स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर हैं जबकि दूसरी एक किलोमीटर दूर हैं। तो आप ही अनुमान लगाए कि स्कूल के बच्चों को फोटोकॉपी का या अन्य स्टेशनरी के सामान की आवश्यकता पड़ेगी तो वे 100 मीटर दूर वाली दुकान पर जाना पसंद करेंगे या फिर एक किलोमीटर दूर वाली पर?
अवश्य ही आपका उत्तर होगा 100 मीटर दूर वाली पर। एक किलोमीटर दूर वाली पर भी ग्राहक आएंगे लेकिन वही लोग जो वहां से जाते होंगे या जिनका घर या ऑफिस वहां से पास होगा या उनके रास्ते में पड़ता होगा। आपके ज्यादातर ग्राहक जो कि स्कूल के बच्चे होंगे उन्हें तो वही 100 मीटर की दूरी पर स्थित फोटोकॉपी की दुकान वाला खींच लेगा। तो यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा चुनी गयी जगह पर ही निर्भर करेगा कि आपकी कितनी कमाई होगी। हालाँकि एक अनुमान के अनुसार सामान्य तौर पर फोटोकॉपी के बिज़नेस में महीने की 30 से 40 हज़ार रुपए की कमाई हो ही जाती हैं।
फोटोकॉपी की दुकान की मार्केटिंग करना (photocopy business ki marketing and promotion)
अब जब आप अपनी फोटोकॉपी की दुकान खोलेंगे तो उसकी मार्केटिंग की जानी भी बहुत आवश्यक हो जाती हैं। वह इसलिए क्योंकि किसी भी बिज़नेस को शुरूआती तौर पर बूस्ट करने के लिए यदि उसकी सही से मार्केटिंग कर दी जाए और लोगों के दिल में उसकी एक अलग छाप छूट जाए तो अवश्य ही लोग आपकी दुकान पर आने लगेंगे।
इसके लिए सबसे पहली और मुख्य बात जो आपको याद रखनी हैं वह हैं अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के साथ बेहतर संवाद और अच्छा व्यवहार। वह इसलिए क्योंकि यदि आप उनके साथ रूखा व्यवहार करेंगे तो ना तो वे फिर कभी आपकी दुकान पर आएंगे और ना ही किसी अन्य को आपकी दुकान पर आने को कहेंगे। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपकी दुकान सही से चले तो आप अपने यहाँ आने वाले लोगों के साथ अच्छी तरह से पेश आये और उन्हें अच्छा महसूस करवाए।
आपका यह व्यवहार उन्हें आगे से किसी भी फोटोकॉपी से संबंधित काम के लिए आपकी ही दुकान पर आने को विवश कर देगा। इसके साथ ही वे अपने घर में सभी लोगों को और दोस्तों को भी आपकी दुकान से ही काम करवाने को बोलेगा। इसी के साथ साथ आप थोड़ा बहुत सोशल मीडिया पर ऑफलाइन भी प्रचार कर देंगे तो आपका फोटोकॉपी का बिज़नेस चल पड़ेगा।
फोटोकॉपी की दुकान कैसे खोले – Related FAQs
प्रश्न: फोटोकॉपियर का मुख्य कार्य क्या है?
उत्तर: फोटोकॉपियर का मुख्य कार्य पहले से उपब्ध किसी कागज का एक अन्य कागज पर हुबहू छवि अंकित करना होता है।
प्रश्न: फोटोकॉपी क्या होती है?
उत्तर: किसी एक कागज पर जो भी लिखा हुआ हैं या छपा हुआ हैं, उसकी वैसी ही प्रतिलिपि अन्य कागज पर छाप देने को फोटोकॉपी कहा जाता है।
प्रश्न: एक फोटोकॉपी के कितने रुपए लगते हैं?
उत्तर: एक ब्लैक एंड वाइट फोटोकॉपी के 1 से 2 रुपए तो रंगीन फोटोकॉपी के 5 से 10 रुपए लगते है।
प्रश्न: क्या फोटो कॉपी कॉपी से अलग है?
उत्तर: हां, फोटो कॉपी कॉपी से अलग है क्योंकि फोटोकॉपी में तो हुबहू कॉपी मशीन के द्वारा ली जाती हैं जबकि कॉपी में मनुष्य के द्वारा हाथ से उस कॉपी को लिखा जाता है।
तो इस तरह से आप अपना फोटोकॉपी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और एक दुकान खोलकर बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आशा हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको फोटोकॉपी की दुकान खोलने के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी।