फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा व फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए कोर्स (Photography Business Plan in Hindi)

Photography Business Plan in Hind:- फोटोग्राफी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जो हर किसी को रास आता हैं और इसकी मांग हमेशा बनी रहती हैं। फिर चाहे शादी ब्याह का मौसम हो या कोई फंक्शन या कोई अन्य उत्सवी कार्यक्रम इत्यादि। हर जगह एक अच्छे फोटोग्राफर की (Photography ka business kaise kare) मांग रहती हैं ताकि वह उन पलों को अपने कैमरा में कैद कर सके और उनकी अच्छी सी फोटोज निकाल कर उन्हें दे सके। इसी कारण आज के समय में फोटोग्राफी का बिज़नेस बहुत तेजी के साथ अपनी जेड फैला रहा हैं।

ऐसे में यदि आप भी फोटोग्राफी का बिज़नेस करना चाहते हैं और इसमें अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं तो आज हम आपको उसी के बारे में ही (Photo studio kaise khole) बताने वाले हैं। आज के इस लेख को पढ़कर आप जान पाएंगे कि किस तरह से आप अपना फोटोग्राफी बिज़नेस या स्टूडियो खोल सकते हैं और उसके जरिये बहुत सारा (Photo studio business plan in India in Hindi) पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। आइए जाने फोटोग्राफी बिज़नेस करने के बारे में सब जानकारी शुरू से लेकर अंत तक।

Contents show

फोटोग्राफी बिज़नेस क्या होता है (Photography kya hoti hai)

सबसे पहले फोटोग्राफी या फोटोग्राफी बिज़नेस के बारे में ही बात कर ली जाए ताकि आपको इसके बारे में सही से आईडिया हो जाए। आप यदि इस फोटोग्राफी के बारे में सही से जान गए तो अवश्य ही इसमें सही नाम कमा लेंगे और आसानी से इस बिज़नेस की शुरुआत कर पाएंगे। तो फोटोग्राफ्स का मतलब तो आप सभी को पता ही होगा। आप भी अपने मोबाइल से बहुत सारी फोटोज लेते होंगे और कई लोग आपकी फोटोज लेते होंगे।

फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें लागत मुनाफा व फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए कोर्स

शायद तक आपके पास कोई कैमरा भी हो या फिर आप कही जाते हो तो अपने साथ कैमरा लेकर जाते होंगे और वहां के दृश्यों की मनमोहक चित्र लेते होंगे। तो अब वही काम प्रोफेशनल तरीके से किया जाए और बाकि लोगों के लिए पैसों में किया जाए तो उसे फोटोग्राफी का बिज़नेस कहा जाता हैं। जिस प्रकार शादी ब्याज के मौकों पर या अन्य किसी बड़े या छोटे कार्यक्रम में फोटोग्राफर को बुलाया जाता हैं जो अपने कैमरा से फोटो खींचता हैं और बाद में उसे एल्बम के रूप में देता हैं तो उसे ही फोटोग्राफी का बिज़नेस करने वाला कहा जा सकता हैं।

फोटोग्राफी के बिज़नेस में संबंधित व्यक्ति के द्वारा एक स्टूडियो खोला जाता हैं जहाँ पर फोटोज से जुड़ा हुआ हर काम होता हैं। अर्थात जो फोटोज उसके या उसके कर्मचारियों द्वारा खिंची गयी हैं, उनको एडिट करना, उनका कोलाज बनाना, उनमे फ़िल्टर लगाना इत्यादि करके उनका प्रिंट निकलवाना और उसे देना इत्यादि। तो एक तरह से इस स्टूडियो के जरिये जो काम हो रहा हैं उसे ही फोटोग्राफी का बिज़नेस कहा जाएगा।

फोटोग्राफी बिज़नेस कैसे करें (Photography Business Plan in Hindi)

तो अब यदि आप फोटोग्राफी का बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको पहले अपने आप को फोटोग्राफी में पारंगत करना पड़ेगा और उसमे पूरा दक्ष बनना पड़ेगा। यदि आप स्वयं से फोटोज नही लेना चाहते हैं और केवल इसका बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ अच्छे फोटोग्राफर ढूंढने होंगे जिनसे आप सहायता ले सके।

तो ऐसे में आप फोटोग्राफी का बिज़नेस करना ही चाहते हैं तो आपको इसके बवरे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी का होना भी आवश्यक हैं। इसका बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको इसकी पूरी कार्य योजना बनाने और उस पर चलने की भी आवश्यकता हैं। आप इसके लिए क्या कुछ करेंगे और कहां से पैसे लायेंगे तथा कहां से अपने क्लाइंट बनायेंगे, इन सभी चीज़ों का मंथन किया जाना भी उतना ही आवश्यक हैं। तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गए चरण बद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे तो ज्यादा सही रहेगा।

फोटोग्राफी का कोर्स करना (Photography ka course karna)

फोटोग्राफी का बिज़नेस करना हैं और फोटोग्राफी ही नही आती या उसमे आपका हाथ कच्चा हैं तो फिर कैसे ही काम चल पाएगा। तो इसके लिए फोटोग्राफी का कोर्स किया जाना बहुत आवश्यक हो जाता हैं। यदि आप स्वयं से फोटोज लेने का काम नही करेंगे और इसके लिए किसी फोटोग्राफर को रखेंगे तो भी आपको फोटोग्राफी के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए। यह आपके बिज़नेस को आगे ले जाने में बहुत सहायक सिद्ध होगी।

तो आज के समय में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन कई तरीकों से फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी शिक्षण संस्थान या अकादमी से भी जुड़ सकते हैं और वहां फोटोग्राफी करना सीख सकते हैं। इस कोर्स को करने की अवधि अलग अलग हो सकती हैं जैसे कि कोई अकादमी इसे 3 महीने में सीखाएंगी तो कोई 6 महीने में। इसी के अनुसार इनकी लगने वाली फीस भी अलग अलग होगी। तो यह आप पर ही निर्भर करेगा कि आप कहां से और किस तरह का फोटोग्राफी का कोर्स करना चाहते हैं।

ऐसे में आप यह बात गांठ बाँध ले कि यदि आप फोटोग्राफी के बिज़नेस में जानना चाहते हैं तो चाहे आप फोटोग्राफी करे या ना करे, यह मायने नही रखता हैं लेकिन आपका फोटोग्राफी का कोर्स करना बहुत जरुरी हैं क्योंकि यह आपको इस बिज़नेस को बारीकी से समझने में सहायता करेगा। साथ ही इसकी रणनीति बनाने में भी बहुत सहायक सिद्ध होगा।

फोटोग्राफी का स्टूडियो खोलना (Photo studio kaise khole)

अब जब आप फोटोग्राफी बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको इसका एक स्टूडियो भी खोलना पड़ेगा। हालाँकि आप यह स्टूडियो कही भी खोल सकते हैं और इसके लिए जगह की कोई बाध्यता नही होती हैं। बस यह किसी अत्यधिक सुनसान या असुरक्षित जगह पर ना हो अन्यथा आपको ही काम मिलने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसलिए आप अपने फोटोग्राफी स्टूडियो के लिए एक अच्छी सी जगह का चुनाव करें और उसके अनुसार आगे बढ़ें।

यह जगह ज्यादा बड़ी हो या बहुत ज्यादा महँगी हो, यह भी आवश्यक नही होता हैं। आपको बस अपने स्टूडियो में एक ऑफिस के लिए स्पेस बनाना होता हैं और इसके अलावा अंदर अच्छे से सब लाइटिंग और बाकि व्यवस्था करनी होती हैं ताकि कोई आपके स्टूडियो में फोटो खिंचवाने आये तो उसके लिए पर्याप्त जगह व व्यवस्था हो। इसके लिए आप अन्य स्टूडियो को देख सकते हैं या उनका उदाहरण ले सकते हैं कि उन्होंने अपने यहाँ किस किस तरह की व्यवस्था की हुई हैं। फिर आप भी अपने स्टूडियो में कुछ वैसी ही व्यवस्था कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

फोटोग्राफी स्टूडियो का नाम रखना

जब आप अपना स्टूडियो खोल लेंगे तो उसका एक नाम दिया जाना भी आवश्यक होता हैं। इसी नाम से ही आपके स्टूडियो या फोटोग्राफी बिज़नेस की पहचान बनेगी और लोग इसी नाम से ही आपको याद रखेंगे। इसलिए यदि आप फोटोग्राफी स्टूडियो खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए एक अच्छा सा नाम सोचे और वही नाम रखे।

अपने स्टूडियो का नाम रखते समय इस बात का ध्यान रखे कि वह फोटोग्राफी से मिलता जुलता नाम हो। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यह ना हो कि आप कर तो फोटोग्राफी का बिज़नेस रहे हैं लेकिन आपने उसका नाम किसी अन्य क्षेत्र से जुड़ा हुआ रख लिया। इसलिए नाम ऐसा ही रखे जो फोटोग्राफी के क्षेत्र से जुड़ा हुआ नाम हो।

फोटोग्राफी बिज़नेस को रजिस्टर करवाना

जब भी आप कोई नया बिज़नेस शुरू करने जा रहे होते हैं तो पहले उसके नाम को और उस बिज़नेस को पंजीकृत करवाया जाना आवश्यक होता हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति उस नाम का गलत इस्तेमाल ना कर सके और आपका उस पर एकाधिकार स्थापित हो सके। अन्यथा आज के समय में किसी के नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों की कोई कमी नही होती हैं।

इसलिए फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू करने से पहले सबसे पहले उसका पंजीकरण करवाया जाना अति आवश्यक हो जाता हैं। जब आप अपना बिज़नेस रजिस्टर करवा ले तो अपने ऑफिशियल विसिटिंग कार्ड भी बनवाए जिसमें आपके फोटोग्राफी बिज़नेस की जानकारी, उसका पता और संपर्क जानकारी लिखी गयी हो। साथ ही आप क्या क्या सुविधाएँ उपलब्ध करवाते हो उसके बारे में भी सीमित शब्दों में लिखा गया हो। यह विसिटिंग कार्ड आप लोगों को दे सकते हैं ताकि वे जरुरत पड़ने पर आपसे संपर्क स्थापित कर सके।

फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए जरुरी सामान

आपने स्टूडियो तो खोल लिया लेकिन उस स्टूडियो में क्या क्या सामान रखा जाएगा, इसके बारे में भी पहले से ही योजना का बना लेना आवश्यक होता हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप अपने स्टूडियो में क्या कुछ रखने जा रहे हैं और क्या नही, यह भी बहुत मायने रखता हैं। एक आदर्श स्टूडियो में फोटोग्राफी से जुड़े सभी उपकरण होने चाहिए जैसे कि एक अच्छा कैमरा, विडियो कैमरा, लाइट्स, पर्दे, कंप्यूटर, अन्य सजावटी सामान, स्टैंड, प्रिंटर, इत्यादि।

ऊपर बताये गए सामान की सहायता से ही तो आप फोटोग्राफी का बिज़नेस कर पाएंगे और उसमे अपना नाम कमा पाएंगे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण आपके द्वारा ख़रीदा गया कैमरा होता हैं क्योंकि वही आपका बिज़नेस चलाने में मदद करेगा। इसी कैमरा से ही आप दूसरों की फोटो खींच कर उन्हें देंगे। इसलिए आप यदि फोटोग्राफी का बिज़नेस लंबे समय तक और बढ़िया तरीके से चलाना चाहते हैं तो उसके लिए एक उच्च गुणवत्ता वाला कैमरा अवश्य ले ले।

फोटोग्राफी बिज़नेस के लिए फोटोग्राफर की आवश्यकता

चाहे आप स्वयं से फोटोज ले रहे हो या नही लेकिन आपको अपने साथ कुछ हेल्पर की जरुरत पड़ेगी ही पड़ेगी। मान लीजिए आपको किसी शादी ब्याज के मौके पर फोटोज क्लिक करने के लिए बुलाया गया हैं तो आप क्या सोचते हैं कि पूरी शादी की फोटोज को आप अकेले ही प्रबंधित कर लेंगे? नही ना!! साथ ही क्या आपने ऐसी कोई भी शादी देखी हैं जहाँ पर केवल एक ही फोटोग्राफर आया हुआ हो? यदि शादी का आयोजन छोटा भी हैं तो भी वहां पर दो फोटोग्राफर आये होते हैं जिनमे से एक फोटो खींचता हैं तो दूसरा विडियो बनाता हैं।

वैसे ही यदि आयोजन बड़ा हैं तो उसमे तो 3 से 7 फोटोग्राफर तक होते हैं। तो आप भी अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने साथ कुछ फोटोग्राफर या हेल्पर अवश्य रखें जो आपके इस बिज़नेस को चलाने में आपकी सहायता कर सके। किसी भी व्यक्ति को अपने यहाँ काम पर रखने से पहले उसकी दक्षता को अच्छे से परख अवश्य ले ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

फोटोग्राफी बिज़नेस में निवेश करना

आप चाहे फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू करे या कोई और, हर बिज़नेस में आपकी और से सही निवेश किया जाना आवश्यक होता हैं। ऐसे में यदि आप इसकी प्लानिंग पहले से ही कर लेंगे और किस क्षेत्र में कितना निवेश हो सकता हैं या उस क्षेत्र में कितना निवेश किया जाना चाहिए, यह यदि आप पहले से ही सोच लेंगे तो आगे चलकर आपको इसमें समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

एक अनुमान के अनुसार यदि आप सामान्य तौर पर फोटोग्राफी बिज़नेस या स्टूडियो शुरू करने जा रहे हैं तो इसमें आपका 4 से 5 लाख रुपए का खर्चा हो सकता हैं। हालाँकि इसमें जगह की खरीद का खर्चा सम्मिलित नही हैं। इसके अलावा आपका कैमरा, उपकरणों तथा जगह की सजावट का खर्चा कुल मिलाकर 4 से 5 लाख रुपए का हो सकता हैं। इसमें आपका कैमरा ही 2 से 3 लाख रुपए में आ जाएगा।

फोटोग्राफी का काम लेना (Photography ka kam karna)

अब जब आप फोटोग्राफी बिज़नेस की शुरुआत कर देंगे तो आपको फोटोग्राफी का काम भी पकड़ना होगा। इसके लिए आप शुरुआत चाहे धीमे करे लेकिन करे तो सही। आप अपने जानने वालों और मित्रों के छोटे मोटे फंक्शन में फोटो खींचने से शुरुआत कर सकते हैं। फिर ऐसे ही आपका काम ओरों की नजर में आने लगेगा और वे अपने फंक्शन या प्रोग्राम में आपको बुलाने लगेंगे। इसी तरह से आपका काम बढ़ता चला जाएगा।

आपको शुरुआत में अपना रेट कम करके रखना होगा या फिर फ्री में ही काम करके देना होगा ताकि इसे प्रसिद्धि मिल सके। इसके लिए आप फंक्शन की सबसे बेस्ट फोटोज खींचे और फिर उन्हें अच्छे से फ्रेम करके दे। इसके लिए आप फ्रेम और एल्बम भी अच्छी गुणवत्ता वाली ही इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। आपके द्वारा खिंची गयी फोटोज की गुणवत्ता और  फिर उसकी फ्रेम ही बहुत मायने रखेगी जो आपको आगे चलकर बेहतर काम दिलवाएगी।

फोटोग्राफी बिज़नेस की मार्केटिंग करना (Photo studio ki marketing)

फोटोग्राफी बिज़नेस का काम शुरू करने के बाद उसकी सही से मार्केटिंग की जानी भी आवश्यक होती हैं। यदि आपने यह काम सही से कर लिया तो अवश्य ही आपके पास काम की कमी नही होगी। आज के समय में देखे तो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने बिज़नेस की मार्केटिंग और प्रमोशन में करते हैं। वही यदि बिज़नेस ही फोटोग्राफी का हैं तो उसके लिए तो सोशल मीडिया बहुत ही उपयोगी होती हैं। तरह तरह के फोटोग्राफर अपने काम के लिए यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं।

तो आप भी सभी प्रसिद्ध सोशल मीडिया चैनल्स पर अपने फोटोग्राफी बिज़नेस का एक पेज या चैनल बना ले। वहां पर आप अपने द्वारा खिंची गयी फोटोज या बनाई गयी वीडियोस को डाले ताकि बाकि लोग इसे देख सके। इससे सभी लोग आपके द्वारा खिंची गयी फोटोज को देखकर आपको काम करने के लिए बुलाएँगे। इसी के साथ साथ आप अपने स्टूडियो की डिजाइनिंग भी अच्छे से करेंगे तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे। तो आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग और प्रमोशन करने में कोई भी कसर बाकि ना रह जाने दे।

फोटोग्राफी बिज़नेस में काम करने के फायदे (Photography Business ke fayde)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि फोटोग्राफी एक ऐसा बिज़नेस होता हैं जिसकी मांग धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही हैं। आजकल हर कोई अपने छोटे बड़े पल को सेलिब्रेट करने लगा हैं और हर कोई यही चाहता हैं कि वह इन यादो को संजो कर रखें ताकि बाद में यह देखने के काम आये। तो इसके लिए उनके द्वारा फोटोग्राफर को ही बुलाया जाता हैं ताकि वह उस कार्यक्रम की सबसे बेहतर तस्वीरे ले सके। और इस काम के लिए वे मुहं माँगा पैसा देने को भी तैयार रहते हैं।

तो यदि आप इस समय में फोटोग्राफी का बिज़नेस शुरू करेंगे तो यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होने वाला हैं। इसमें आपको भी मुहं माँगा पैसा मिलेगा लेकिन आपको अपना काम भी बहुत ही बेहतर तरीके से करके देना होगा। यदि आपके द्वारा किया गया काम लोगों को पसंद आता हैं तो वे अवश्य ही आगे से आपको ही बुलाएँगे और उनके जानने वाले लोग भी आपको ही बुलाया करेंगे। इस तरह से आपकी कमाई दिन रात बढ़ती ही चली जाएगी।

फोटोग्राफी बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: फोटो स्टूडियो कैसे खोले?

उत्तर: फोटो स्टूडियो खोलने के लिए आप एक अच्छी गुणवत्ता वाला कैमरा खरीदें और फोटोग्राफी का कोर्स करके काम शुरू करें।

प्रश्न: फोटोग्राफी क्यों जरूरी है?

उत्तर: किसी भी कार्यक्रम या फंक्शन के पलों को बेहतर तरीके से संजो कर रखने के लिए उसकी फोटोग्राफी करना आवश्यक होता है।

प्रश्न: फोटोग्राफी स्टूडियो कितना पैसा कमाते हैं?

उत्तर: फोटोग्राफी स्टूडियो महीने के एक से दो लाख रुपए तक कमा लेते हैं।

प्रश्न: भारत में फोटोग्राफी स्टूडियो शुरू करने में कितना खर्च आता है?

उत्तर: भारत में फोटोग्राफी स्टूडियो शुरू करने में 4 से 5 लाख रुपए तक का खर्च आता है।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि फोटोग्राफी का बिज़नेस क्या होता हैं और इसे किस तरह से किया जाता हैं। आज आपको फोटोग्राफी का बिज़नेस करने के बारे में सब जानकारी मिल चुकी हैं। आशा हैं कि अब आप भी अपना एक फोटो स्टूडियो खोल पाएंगे और उसे खोलकर बहुत पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment