Photos को Text Files में Convert कैसे करे
Office में work दौरान कभी कभी हमे कुछ Photos को Text Files में Convert करना पड़ता है। ऐसा आप दो तरीके से कर सकते है।
- या तो आप उस image का सारा डाटा टाइप करे
- और या तो आप उस jpg फाइल्स को text में convert कर ले।
अब आप यदि उस फाइल्स को टाइप करने बैठ गए तो आपका अच्छा खासा समय बर्बाद हो सकता है । ऐसे में एक ही सबसे अच्छा option बचाता है कि आप Photos को Text Files में Convert कर ले। यहाँ पर हो सकता है कि आपको कन्वर्शन नहीं आता हो तो काम काफी बढ़ सकता है, इमेज में दिया पूरा कंटेंट आपको टाइप करना पड़ सकता है।
Files Transfer Between Your Smartphone To PC Using WiFi Without Internet
Top 5 SEO Tips For Higher Ranking Your Blog
लेकिन आपको बता दें कि यह फाइल कन्वर्ट बेहद आसान है। आज कल ऐसे कई ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जो आपकी इस काम में मदद कर सकते हैं। वहीं कई ऐसे सॉफ्टवेयर भी हैं जो डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल किए जा सकते हैं। सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल करने से बेहतर काम होता है। क्योंकि आप इसका future में फिर जरूरत पड़ने पर use कर सकते है।
Self Destructive (Automatic Delete) Secret Message Emails Kaise Send Kare
Data Transfer (MBs) From One Sim To Another In Hindi
आज हम आपको ऐसे ही एक software के बारे में बताने जा रहे है। जिससे आप अपना ये काम मिनटो में कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा ।
- इस लिंक पर जाकर सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें । जब आपका सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाता है ।आपको उसे स्क्रीन पर दिए इंस्ट्रक्शन के अनुसार इनस्टॉल करना होगा।
- अब सॉफ्टवेयर को खोलें और इनपुट jPG फाइल को अपलोड करें। आप ऐसा फाइल को इम्पोर्ट कर या कंप्यूटर से स्कैन कर के कर सकते हैं।
- एक बार जब इनपुट फाइल अपलोड हो जाएगी तब आपको आउटपुट का फॉर्मेट सेलेक्ट करना होगा। यदि वर्ड है तो वर्ड सेलेक्ट करें। आपको यहाँ पर अन्य फॉर्मेट जैसे HTML, Text आदि आप्शन मिल जायेगे। आपको जो जरूरत हो उसे select कर ले।
- इसके बाद आपको अपने इनपुट फाइल की भाषा सेलेक्ट करनी होगी
- अब सेव करें जिससे आउटपुट फाइल वर्ड में आ सके।
- बस कुछ मिनट में ही आपकी टेक्स्ट फाइल तैयार हो जायेगी ।
तो दोस्तों अगर आपको भी किसी इमेज को टेक्स्ट में परिवर्तित करना है। तो आप भी इसका use कर सकते है। यदि आपको कोई समस्या आये तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है।