देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का संचालन किया जा रहा है। PM Kisan Pention Yojana का लाभ सीधे तौर पर देश के लघु और सीमांत किसानों को प्रदान किया जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश में किसानों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है। जिसके कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही देश के किसानों का भविष्य भी सुनिश्चित नहीं है। जिसके कारण उन्हें वृद्धावस्था में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसे छोटे लघु सीमांत कृषकों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से PM Kisan Pention Yojana का गठन किया है।
PM Kisan Pention Yojana के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी किसान आवेदन कर सकता है। ऐसे किसानों को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के पश्चात ₹3000 की प्रतिमा पेंशन प्रदान की जाएगी। किसानों द्वारा जमा किए गए अंशदान के अनुसार यह पेंशन धनराशि ज्यादा भी हो सकती है।
PM Kisan Pention Yojana क्या है। PM Kisan Pention Yojana का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं? किसान पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कैसे आवेदन करना होगा? और किसान पेंशन योजना आवेदन करने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी? इन सभी सवालों का जवाब आप इन हिस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त करेंगे। जिससे आप किसान मानधन योजना में ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर सकेंगे। और आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
PM Kisan Pention Yojana क्या है?
योजना का नाम | प्रधानमंत्री पेंशन योजना |
किसने शुरू की है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
लाभार्थी | देश के छोटे और सीमांत किसान |
सहायता राशि | ₹3000 रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
वेबसाइट | https://maandhan.in |
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना एक बहुउद्देशीय योजना है। प्रधानमंत्री मानधन योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना को देश के किसानों के हित में संचालित किया जा रहा है। देश के अन्नदाता किसान आर्थिक समस्याओं से घिरे रहते हैं। और इनके भविष्य के लिए भी कोई निश्चित तैयारियां नहीं होती हैं। इसलिए देश के प्रधानमंत्री का किसान पेंशन योजना का गठन किया गया है। PM Kisan Pention Yojana के अंतर्गत लघु और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात कम से कम ₹3000 की मासिक पेंशन का भुगतान किया जाएगा। जिसे वह अपनी वृद्धावस्था में उपयोग कर सकेंगे। इससे छोटे किसानों की वृद्धावस्था में आर्थिक समस्याओं से कुछ हद तक सहायता प्राप्त होगी।
किसान पेंशन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप या आर्टिकल पढ़ सकते हैं – प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है? PM Kisan Maandhan Yojana In Hindi
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का लाभ कौन-कौन से नागरिक प्राप्त कर सकते हैं?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना अर्थात किसान पेंशन योजना का लाभ ऐसे सभी किसान प्राप्त कर सकते हैं। जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में है। और भू अभिलेखों के अनुसार उनके पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि है। PM Kisan Pention Yojana की पात्रता मापदंड की गणना 1 अगस्त 2019 से की जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नींद दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक फोटो कॉपी
- नॉमिनी की जानकारी
बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक चाहिए - जमीन की खसरा खतौनी की नकल किसान
- और किसान की पत्नी का नाम एवं जन्मतिथि
PM Kisan Pention Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप किसान पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो किसान सम्मान मानधन योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और PM Kisan Pention Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार द्वारा अब PM Kisan Pention Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। अब आप नजदीकी किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर या अपने आप स्वयं ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं। यदि आप स्वयं ऑनलाइन अप्लाई करना चाहतें हैं तो आप नीचे बताये जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- PM Kisan Pention Yojana में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://maandhan.in पर जाना होगा आप चाहे तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं।
- वेबसाइट पर जाने पर आपको नीचे दिए गए click here to apply बटन पर क्लीक करना होगा।
- जैसे ही आप click here to apply आप्शन पर क्लीक करेगें। आपके सामने एक पेज दिया होगा। जिसमे आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के 2 तरीके दिए गए हैं – सीएससी और सेल्फ एनरोलमेंट । यहाँ पर आपको सेल्फ एनरोलमेंट आप्शन पर क्लीक करें।
- सेल्फ एनरोलमेंट आप्शन पर क्लीक करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लीक करें।
- next स्टेप में आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरें। और GENERATE OTP बटन पर क्लीक करें।
- GENERATE OTP आप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। उसे आपको यहाँ बॉक्स में भरकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- Account में लॉग इन करके आप मेनू में दिए गए एनरोलमेंट आप्शन पर क्लीक करके लास्ट आप्शन PRADHAN MANTRI KISAN MAANDHAN वाले आप्शन पर क्लीक करें।
- जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लीक करेगें आपके सामने प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना फॉर्म ओपन होगा। यहाँ आपको निम्न डिटेल्स भरनी होगी –
प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना 2020 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म –
- Enter Aadhaar Number – अपना आधार नंबर भरें।
- Enter Subscriber Name – अपना नाम भरें।
- Enter Subscriber D।O।B – अपनी जन्म तिथि भरें।
- Select Gender – मेल फीमेल सेलेक्ट करें।
- Enter Mobile Number – अपना वो मोबाइल नंबर भरें जो हमेशा अपने पास रखते हों।
- Enter Email – अपनी ईमेल id भरें।
- Select State from the drop down। – अपना राज्य सेलेक्ट करें।
- Select District from the drop down – अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
- Select Sub District from the drop down – अपने तहसील का नाम सेलेक्ट करें।
- Select Village from the drop down – अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें।
- Enter Pincode – अपने यहाँ का एरिया पिन कोड लिखें।
- Select if the subscriber belong to North Eastern Region (NER) – यदि NER हैं तो YES सेलेक्ट करें। अन्यथा NO सेलेक्ट करें।
- Select the Category from the drop down – आप जिस Category में आते हों वो सेलेक्ट करें।
- Select The Farmer Category – SMF या Non-SMF जिस Category में आते हों वो सेलेक्ट करें।
- Select the Premiums To Be Auto Deducted From PM-KISAN Bank Account – यदि आप चाहतें हैं की आपकी प्रीमियम आटोमेटिक आपके अकाउंट से कट जाये। तो इस आप्शन को सेलेक्ट करें।
- Provide Consent – टर्म और कंडीशन को अग्री करें।
- Click on submit button – और फिर लास्ट में सबमिट बटन पर क्लीक करें।
सबमिट बटन पर क्लीक करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा। और जल्द ही आपका फॉर्म एक्सेप्ट भी हो जायेगा। यदि आपने कोई गलत जानकारी नहीं भरी होगी तो।
इसके साथ ही उपर बताये गए तरीके से अपने अकाउंट में लॉग इन करके अपने फॉर्म के स्टेटस को चेक सकतें हैं।
PM Kisan Pention Yojana
PM Kisan Pention Yojana क्या हैं?
PM Kisan Pention Yojana की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा देश के किसानों वृद्धावस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के प्रति किसानों के लिए मासिक पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी। ताकि वह अपनी वृद्धअवस्था में जरूरतो को पूरा कर सकें
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत दी जाने बाली पेंशन राशि?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के किसानों को उनकी 60 साल की आयु के बाद प्रतिमाह 3000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि पेंशन के रूप में प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत कब की गई
PM Kisan Mandhan Yojana की शुरुआत 9 अगस्त को की गई थी। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने किसानों को उनकी 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमा ₹3000 की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।
PM Kisan Pention Yojana का लाभ किन किसानों को दिया जाएगा?
PM Kisan Pention Yojana का लाभ देश के लघु और सीमांत किसानों को दिया जाएगा।
PM Kisan Pention Yojana में कब आवेदन करना होगा?
PM Kisan Pention Yojana में पात्र किसान अपनी 18 बर्ष की आयु से 40 बर्ष की आयु के बीच आवेदन कर सकते है। फिर आवेदन करने वाले किसानों को उनकी 60 बर्ष की आयु होने पर प्रति माह ₹3000 पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
PM Kisan Pention Yojana में आवेदन कैसे करें?
देश के पात्र किसान https://maandhan.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में ऊपर हमने अपने आर्टिकल में बताया जिसे फॉलो करके आप आसानी से इस योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का पैसा कहां मिलेगा?
आवेदन करने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि वालों के बैंक खाते में प्राप्त होंगी।
तो दोस्तों यह थी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकतें हैं। हम आपकी समस्या को हल करने का प्रयास करेंगें।। धन्यवाद ।।
Tags – kisan mandhan yojana kya hai, kisan mandhan yojana list, kisan mandhan yojana website, kisan mandhan yojana in hindi, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की जानकारी, pm kisan mandhan yojana in hindi, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन|
Madhepur
Rashan kards
Durgaram nayak
13.5.2020
Durgaram nayak