PM Sasti Ac Yojana क्या है? प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन फॉर्म

PM Air Conditioner Yojana in Hindi – Hello Friends एक बार फिर आपका स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट yojanavani.in पर आज हम इस पोस्ट में भारत सरकार के द्वार शुरू की गयी सस्ती AC योजना के बारे में जानेंगे, कि प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना क्या है? PM Sasti Ac Yojana का लाभ आप कैसे ले सकते है, और Cheap AC Scheme 2024 का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ,इसके साथ ही आप प्रधानमंत्री सस्ती Air Conditioner के लिए कैसे आवेदन कर सकते है? इसकी पूरी जानकारी आज की इस पोस्ट में मिलेगी। सो अगर आप AC लगाने का सपना देख रहे है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी है पोस्ट को अंत तक पूरा ज़रूर पड़े।

PM Sasti Ac Yojana क्या है? प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन फॉर्म

प्रधानमंत्री एयर कंडीशनर (एसी) योजना 2024

जैसा कि हम सभी जानते है की आज AC उच्च श्रेणी के लोग ही अपने घरों में AC लगवा पाते है। मतलब की अभी बाजार में जो एयर कंडीशनर है वो काफी महंगी है। जिस कारण उसे ग़रीब वर्ग के लोग नहीं ख़रीद पाते है। सिर्फ उच्च श्रेणी के लोग इसका लाभ ले पाते है। लेकिन अब ऐसा नही है, अब बाजार में मौजूद AC को ग़रीब वर्ग के भी लोग ख़रीद सकेंगे। जी हाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस गर्मी को देखते हुए और ग़रीब लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री AC सस्ती योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत अब अमीर हो या ग़रीब सभी लोग AC (Air Conditioner) को कम दामों में ख़रीद कर अपने घरों में लगा सकते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री सस्ती Air Conditioner योजना को शुरू करने का ठेका भारत सरकार ने EESL कंपनी को दिया है। अब इस कंपनी के द्वारा सस्ती और अच्छी AC का निर्माण किया जाएगा है। जो की इस समय बाजार में उपलब्ध AC से 20% सस्ती और और अच्छी होगी। PM Sasti Ac Yojana काफी लाभकारी योजना है, और अब इस योजना के अंतर्गत शहर के अलावा विलेज में रहने वाले लोग भी इस AC को सस्ते दामों में ख़रीद कर AC का मज़ा ले सकते है।

लेकिन अब ये सवाल आता है कि आखिर हम इसका लाभ कैसे ले सकते है? इसके लिए हमारे पास क्या पात्रता होनी चाहिए, या इसके लिए हम आवेदन कैसे कर सकते है, तो हम आपको बता दे कि इसके लिए आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नही है नीचे हमने इसके बारे विस्तार से जानकारी दी है- आप हमारी दी गयी जानकारी को फॉलो करके PM Sasti Ac Yojana के बारे में सब जान सकते है तो चलिए जानते है-

प्रधानमंत्री AC सस्ती योजना क्या है –

EESL एक ऐसी कम्पनी जो भारत सरकार के साथ मिलकर काफी समय से काम कर रही है। भारत सरकार ने इसी कंपनी के जरिये उज्वल योजना, LED बल्ब जैसी योजनाओं को शुरू करके लोगो को सस्ते दामो पर LED बल्ब मुहैया कराए थे,और अब भारत सरकार ने इसी कंपनी को AC को ठेका देते हुए प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के अंतर्गत अब अमीर गरीब सभी सस्ते दामो में AC लगवाने के सपना सच कर सकते है। आपको बता दे कि अभी तक बाजार में 5 स्टार एयर कंडीशनर होता था जो काफी महंगा है। लेकिन अब EESL कंपनी इससे अच्छा Air Conditioner  जो के 5.5 रेटेड का निर्माण कर market में सस्ते दामों पर AC उपलब्ध कराएगी।

इसके साथ ही योजना की शुरुआत करते समय प्रधानमंत्री मोदी जी ने बताया है कि अभी बाजार में उपलब्ध एयर कंडीशनर के मुकाबले PM Sasti Ac Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली AC से लगभग 30% बिजली की खपत होगी। इसका सीधा मतलब है की इस योजना के अंतर्गत बनाई जाने वाली AC का निर्माण इस तरह किया जाएगा। जिसे बिजली की बचत की जा सके। ताकि लोगो को एयर कंडीशनर का उपयोग करने पर ज्यादा बिजली बिल का सामना ना करना पड़े। मतलब हम कहे सकते है कि PM Sasti Ac Yojana लोगो के हित में बेहद लाभकारी सिद्ध होगी।

योजना का नाम प्रधानमंत्री एयर कंडीशनर (एसी) योजना
कब शुरू की गई वर्ष 2021
योजना का लाभ देश के सभी नागरिक
योजना की शुरुआत भारत सरकार
उद्देश्य देश के सभी नागरिको को AC प्रदान करना

PM Sasti Ac Yojana के लिए पात्रता क्या है –

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना का लाभ लेने के लिए आपके नाम बिजली कनेक्शन होने के साथ पहचान पत्र के रूप में कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है तभी आप PM Sasti Ac Yojana का लाभ ले सकेंगे चलिए जानते है –

  1. भारत का निवासी हो
  2. इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति के नाम बिजली कनेक्शन होना अनिवार्य है।
  3. बिजली का बिल

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड

PM Sasti Ac Yojana Online Apply In Hindi

मिली जानकारी के प्रधानमंत्री सस्ती योजना के अंतर्गत AC के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिस तरह से हम शॉपिंग साइट फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, से शॉपिंग करते है ठीक इसी तरह से हम सस्ती योजना AC को ऑनलाइन घर से आर्डर कर सकते है। कुछ ही दिन बाद एयर कंडीशनर आपके द्वारा दिये गए पते पर आपके घर पहुंच जाएगा। अच्छी बात यह है कि यह एयर कंडीशनर आपको कम्पनी की तरफ से भेजे गए इंजीनियर के द्वारा इनस्टॉल करके भी दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के लिए आवेदन कैसे करे –

उम्मीद करते है कि आपको प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के बारे में दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी हो होगी। लेकिन अब बात आती है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए हम इसमे कैसे आवेदन कर सकते है। तो इसके लिए भी हमने नीचे स्टेप By स्टेप जानकारी दे है, आवेदन करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के अंतर्गत AC के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले EESL की वेबसाइट www.eeslmart.in पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं।
  • वेब साइट पर विजिट करते ही यहाँ सबसे ऊपर आपको AC दिखेंगी।
  • यहां से आप अपने अनुसार जिस AC को लेना चाहते है उसे चुन लें।
  • Now AC का जो भी पेमेंट है उतना पेमेंट कर दे।
  • पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड,एटीएम कार्ड, बैंकिंग आदि के माध्यम से कर सकते है।
  • 72 घंटो में AC आपके घर कम्पनी का इंजीनियर लेकर आ जायेगा। साथ ही उसे आपके घर मे लगाकर भी जाएगा।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के फायदे –

देश के प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना के द्वारा AC लेने पर आपको निम्न फायदा होगें –

  • सस्ते दामों पर उपलब्ध
  • ऑनलाइन के बाद 72 घंटो में उपलब्ध
  • फ्री में घर मे इनस्टॉल किया जाएगा
  • बिजली की बचत
  • 5 साल की गारंटी
  • खराब होने पर इंजीनियर द्वारा बदल दिया जाएगा

नोट:– प्रधानमंत्री सस्ती AC के लिए ऑनलाइन करते समय अपने बिजली बिल की रशीद और अपने जरूरी दस्तावेज़ अपने पास रखे, इनकी आवश्यकता पड़ सकती है.

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना से सम्बंधित सवाल जवाब

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना क्या है?

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना देश की सरकार द्वारा नागरिको के लिए कम दामों पर AC प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है.

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना का लाभ किस्से प्रदान किया जायेगा?

इस योजना का लाभ देश में निवास करने वाले सभी आमिर और गरीब नागरिको के लिए प्रदान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के तहत AC पर कितनी छूट प्रदान की जाती है?

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के तहत दी जाने वाली AC पर 20% छूट प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नागरिको को कम दामों पर AC उपलब्ध कराना है. ताकि लोग गर्मियों में AC का मजा ले सके.

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना 2121 क्या है? PM Sasti Ac Yojana का लाभ कैसे ले सकते है, इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिये? और इसमे कैसे आवेदन करें। आशा करता हूँ कि आपको आज की हमारी इस पोस्ट में प्रधानमंत्री सस्ती AC योजना के बारे में उचित जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको इस पोस्ट कुछ समझ नही आया या फिर आवेदन करने में कोई परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते है। हमारी टीम आपसे जुड़कर जल्द आपकी सहायता करेगी।। धन्यवाद ।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

Leave a Comment